Home Blog Page 104

चेहरे के पिम्पल्स हटाने का तरीका क्या है ?

0

पिंपल्स की समस्या महिला और पुरुषों दोनों को रहती है। पिंपल्स की वजह से आपका चेहरा खराब दिखने लगता है। और उसमें कील मुहासे और दाग धब्बे हो जाते हैं। पिंपल्स से संबंधित कई सारे सवाल लोगों के दिमाग में होते हैं जैसे कि पिंपल्स किस वजह से होते हैं? इन्हें कैसे हटाए? और इसे क्या घरेलू नुस्खे आज़माए जिनकी वजह से आपके पिंपल्स  हमेशा के लिए खत्म हो जाए? आपका चेहरा बेदाग और निखरा हुआ दीखें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने पिंपल्स को हटा सकते हो। और आपका चेहरा सुंदर बना सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से पहले तो हम यह जानेंगे की पिंपल्स के कारण क्या है। उसके बाद उन से छुटकारा पाने के लिए कैसे आप घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हो।

 चेहरे पर पिम्पल्स आने के कारण क्या है ?

चेहरे पर पिम्पल्स
चेहरे पर पिम्पल्स

पिंपल्स का मुख्य कारण होता है चेहरे पर ज्यादा मात्रा में तेल का प्रमाण होना। उसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो जाती है। और चेहरे की सुंदरता हो खो जाती है। पिंपल्स को हटाने के लिए आपको अपने चेहरे के बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि प्रदूषण के कारण चेहरे पर धूल मिट्टी बैठती हैं।

यह मुख्य कारण है पिंपल होने का पिंपल्स की समस्या होने के कारण लोग बहुत परेशान रहते हैं। वह यह सोचने लगती है कि कैसे इन पिंपल्स को हटाए ? इसके के लिए सौंदर्य प्रसाधन, फेशियल क्रीम का इस्तेमाल करके लोग यह समझते हैं, कि उनके पिंपल्स कम हो जाएंगे। यह आना बंद हो जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं होता है।

हारमोंस में बदलाव के कारण :

हारमोंस में बदलाव के कारण
हारमोंस में बदलाव के कारण

पिंपल्स सभी प्रकार की त्वचा वाली लोगों को होती है। ज्यादातर पिंपल की समस्या जवान लोगों में दिखाई देती है। क्योंकि जब इंसान बालपन अवस्था से जवान होने लगता है।

जैसे कि 18 साल का हो जाता है। या उसके बाद लड़का या लड़की दोनों में पिंपल्स की समस्या होने लगती है। यह इसलिए होता है क्योंकि आपके शरीर में हारमोंस तेजी से बदलने लगते हैं इस प्रक्रिया में आपके शरीर से टॉक्सिंस निकलते हैं। और यह पिंपल्स के रूप में आपके चेहरे पर होने लगते हैं। जिसकी वजह से आपके चेहरे की रंगत चली जाती है। और आपके चेहरे पर दाग धब्बे होने लगते है। हारमोंस में गति से बदलाव होने के कारण पिंपल्स की समस्या होती है।

सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करने से :

सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल
सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल

अपने चेहरे पर अलग-अलग तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करके भी आपका चेहरा खराब हो सकता है। क्योंकि कई सारे सौंदर्य प्रसाधनों में केमिकल का समावेश होता है। जो आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं है। उनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर पिंपल्स होने लगते हैं।

अनुवांशिकता के कारण :

अनुवांशिकता के कारण
अनुवांशिकता के कारण

कई लोगों में आनुवंशिकता की वजह से है पिंपल्स होते हैं। अनुवांशिक समस्या पर आपको अपने पूर्वजों की देन रहती है। अनुवांशिकता आपको आपके पूर्वजों से या अपने मां-बाप से मिले हैं। इसकी भी वजह से आपके शरीर पर पिंपल्स होने लगते हैं।

हम सोचते हैं कि अपने आप कम हो जाएंगे लेकिन  कुछ भी अपने आप नहीं होता है। इसके लिए आपको सावधानी बरतनी पड़ती है और अपने चेहरे का ध्यान रखना पड़ता है।

तेलवाले यानी कि ऑयली पदार्थ खाने के कारण :

ऑयली पदार्थ खाने के कारण
ऑयली पदार्थ खाने के कारण

आजकल की लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि हम अपने खुद का और अपने खाने पीने का ध्यान नहीं रखते है। गड़बड़ी में हम बाहर की तली हुई चीजें खा लेते हैं। और फास्ट फूड खाते हैं जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर पिंपल से आने लगते हैं। और दाग धब्बे हो जाते हैं। इसके लिए आपको बाहर की तली हुई पदार्थ खाना बंद करना होगा।

प्रदूषण के कारण :

प्रदूषण के कारण
प्रदूषण के कारण

आजकल वातावरण में बहुत ज्यादा प्रमाण सामान में  प्रदूषण होने के कारण हमारे चेहरे पर धूल मिट्टी के रूप में बैठ जाती है। और हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।

जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं। इसके लिए ज्यादातर जब भी आप बाहर धूप में निकलते हो तो अपना चेहरा किसी को कॉटन कपड़े से ढक के रखिए।

चेहरे को साफ ना रखने के कारण :

चेहरे को साफ ना होने के कारण
चेहरे को साफ ना होने के कारण

जब भी हम अपने चेहरे पर कोई भी मेकअप का सामान ज्यादा प्रमाण में लगाते हैं। तो इससे भी हमारी त्वचा पर पिंपल्स आने लगते हैं।

जब कभी भी आप बाहर से घर आते हो तो आपको अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लेना चाहिए। क्योंकि बाहर के वातावरण से हमारे चेहरे पर धूल मिट्टी जमा हो जाती है। और वह हमारे चेहरे पर पिंपल्स का कारण बन जाती है। इसके लिए हमेशा अपने चेहरे को साफ रखना जरूरी है |

ज्यादा करके यह पिंपल्स की समस्या का कारण है। इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए इन कारनो की वजह से आपके चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। और दाग धब्बे की वजह से आपके चेहरे की सुंदरता चली जाती है।

पिंपल्स की वजह से आपके चेहरे की रंगत चली जाती है। और आपका चेहरा काला दिखने लगता है। इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कैसे आप पिंपल से छुटकारा पा सकते है। और अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाकर उसे निखार सकते हो।

पिंपल्स से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे :

पिंपल्स से छुटकारा
पिंपल्स से छुटकारा

आपको अपने चेहरे से पिंपल हटाने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका आपके चेहरे पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। और आपका चेहरा सुंदर हो जाता है। सौंदर्य प्रसाधनों और फेशियल क्रीम दोनों का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को उल्टा ज्यादा खराब कर लेते हैं। क्योंकि इन में ऐसे केमिकल  होते हैं जो आपकी त्वचा को और ज्यादा खराब कर देते हैं।

इसलिए आपको घरेलु नुस्खे सबसे फायदेमंद माने गए है |

बर्फ का इस्तेमाल करके पिंपल्स को हटाये :

बर्फ का इस्तेमाल करके पिंपल्स को हटाये
बर्फ का इस्तेमाल करके पिंपल्स को हटाये

बर्फ के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के पिंपल हटा सकते है। आप बर्फ को अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाना है यह प्रयोग आप रोज कर सकते हो। इससे आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी और पिंपल्स आना कम हो जाएंगे।

नीम के पत्ते का इस्तेमाल करके पिंपल्स को दूर करे और अपना चेहरा गोरा बनाए :

नीम के पत्ते का इस्तेमाल करके पिंपल्स को दूर करे
नीम के पत्ते का इस्तेमाल करके पिंपल्स को दूर करे

नीम के पत्तों में कई सारे आयुर्वेदिक गुणधर्म है। जो आपके पिंपल्स को कम करने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको नीम के पत्ते को पीसकर उसमें थोड़ा गुलाब जल और एलोवेरा मिलाकर उसे अपने चेहरे पर लगा लेना है।

20 से 30 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लेना है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो। इससे आपको एक ही महीने में फर्क नजर आएगा। और आपके पिंपल्स कम होकर आपका चेहरा सुंदर दिखने लगेगा।

शहद का इस्तेमाल करके चेहरे के पिम्पल्स को हटाने का तरीका :

शहद का इस्तेमाल करके पिंपल्स को हटाने
शहद का इस्तेमाल करके पिंपल्स को हटाने

एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण को आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है। और 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है। इस फेस पैक की मदद से आप अपने चेहरे के पिंपल्स आसानी से हटा पाओगे।

पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करके पिंपल से छुटकारा :

पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करके पिंपल से छुटकारा
पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करके पिंपल से छुटकारा

पुदीने के पत्ते का रस निकालकर उसमें थोड़ा एलोवेरा जेल डालकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लीजिए। 20 से 30 मिनट बाद जब आपका पैक सुख जाएगा तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

पानी पीकर पिंपल्स हमेशा के लिए हटाने का तरीका :

 पानी पीकर पिंपल्स हमेशा के लिए हटाये
पानी पीकर चेहरे के पिम्पल्स हमेशा के लिए हटाये

पिंपल्स हटाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना होगा।  यह आपकी शरीर को हाइड्रेट रखेगा। ओर आपके शरीर को तंदुरुस्त रखेगा।

गरम पानी की भाप का उपयोग करके पिंपल्स से छुटकारा पाएं :

भाप लेने से पिंपल्स से छुटकारा
भाप लेने से चेहरे के पिम्पल्स से छुटकारा

गरम पानी को उबाल के उसमें आधा नींबू निचोड़ कर अपने चेहरे पर रुमाल डालके आपको इस पानी से भाप लेनी है। इस घरेलू नुस्खे से आपके पिंपल्स कम हो जाएंगे। आपका चेहरे से गंदगी हट जाएगी। और आपका चेहरा नीखर जाएगा।

यह घरेलू नुस्खा हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते है। नींबू में विटामिन सी होता है। जो आपके त्वचा के लिए बहुत ही उपयुक्त है। यह आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में आपकी मदद करेगा।

पपीता का इस्तेमाल करके करें अपने पिंपल्स को हमेशा के लिए दूर :

पपीता का इस्तेमाल से पिम्पल्स को दूर करे
पपीता का इस्तेमाल से चेहरे के पिम्पल्स को दूर करे

पपीता में कई सारे विटामिंस होते है। पपीता को मिक्सर में पेस्ट बनाकर इसमें दो से तीन बूंद विटामिन ई कैप्सूल के डाल के इस फेस पैक को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा दीजिए। और 20 से 30 मिनिट तक अपने चेहरे पर लगाने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए।इ स फेस पैक का आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन सभ के साथ-साथ आपको अपने चेहरे का ध्यान रखने के लिए आपके चेहरे को गुनगुने पानी से रोज बाहर से आने के बाद साफ करना है। अगर आप स्मोकिंग करते हो तो आपको उससे कम करना होगा। और अपने खानपान पर आप ध्यान रखना होगा।

विटामिन और खनिज वाले फलों का सेवन करें। आयुर्वेदिक फेस वॉश का इस्तेमाल करें क्योंकि बाजार में मिलने वाले कई सारे फेस वॉश मे केमिकल्स का प्रमाण आता है  जिससे वह आपकी त्वचा को हानिकारक हो सकता है। और आपकी त्वचा की समस्याओं को ज्यादा बढ़ा सकता है।

कैसे पहचाने अपनी त्वचा के प्रकार ?

0

कैसे पहचाने कौन से प्रकार की है आपकी त्वचा ? त्वचा के विविध रूप होते हैं  जैसे कि सामान्य त्वचा, रूखी त्वचा, तैलीय त्वचा, मिश्रित त्वचा, संवेदनशील त्वचा इत्यादि प्रकार होते हैं। इस प्रकार त्वचा 5 तरह की होती है। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे पहचाने आपकी त्वचा जो कि बहुत जरूरी है उस हिसाब से फिर आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हो।

त्वचा इंसान के शरीर की एक मूल्यवान आवरण है जिसकी वजह से त्वचा इंसान को बाहर के वातावरण से संरक्षण करती है। इसीलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है, कि कैसे आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं। इसके लिए आपको यह पता होना बहुत जरूरी है, की आपकी त्वचा कौन से प्रकार की है।

यदि आपको आपकी त्वचा के प्रकार के बारे में नहीं पता है तो आप उसकी सही तरह से सुरक्षा नहीं कर सकते।

त्वचा के प्रकार क्या होते है ?

त्वचा के प्रकार
त्वचा के प्रकार

अपनी त्वचा को सुंदर दिखने के लिए बहुत लोग सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग करते हैं। जो कि बाजार में उपलब्ध है लेकिन हर एक सुंदर प्रसाधन प्रत्येक व्यक्ति को गुण कारक हो यह जरूरी नहीं क्योंकि यदि आपको यह पता ही नहीं है, कि आपकी त्वचा का प्रकार कौन सा है उसके बिना आप कैसे अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हो ? इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपके त्वचा का प्रकार कौन सा है आज हम आपको इस लेख में आपकी त्वचा के प्रकार को कैसे पहचाने यह बताएंगे सामान्य तौर पर 5 तरह की त्वचा होती है।

सामान्य त्वचा :

सामान्य त्वचा
सामान्य त्वचा

सामान्य त्वचा वाले इंसान बहुत ज्यादा नसीब वाले रहते हैं, क्योंकि उनकी त्वचा के ज्यादातर कुछ प्रॉब्लम नहीं होते हैं। उनकी स्क्रीन ना तो ज्यादा रूखी होती है, ना ही उनको तैलीय त्वचा की परेशानी होती है।

सामान्य त्वचा वाले लोगों को ज्यादातर त्वचा की समस्या नहीं होती है। सामान्य त्वचा वाले इंसान को भी त्वचा की परेशानी होती है सामान्य तौर पर इनकी त्वचा चमकीली होती है। और रूखापन नहीं नजर आता है। यह त्वचा की देखभाल बहुत आसानी से कर सकते हैं।

इस त्वचा की खास बात यह है कि यह त्वचा आकर्षित और चमकीली होती है। और इस पर कोई भी रूखापन या पिंपल नहीं होता। सामान्य त्वचा के गुणधर्म है। कि वह चमकीली और दाग रहित और गोरी होती है।

ऑयली त्वचा :

ऑयली त्वचा
ऑयली त्वचा

तैलिया त्वचा पूरे साल तैलिय रहती है। गर्मी में भी और ठंडी में भी चिपचिपा पन पूरे चेहरे पर दिखाई देता है। और इसमें बहुत ज्यादा पसीना भी आता है।

सबसे ज्यादा तैलिय त्वचा वालों को त्वचा की समस्या रहती है क्योंकि, तैलिय त्वचा होने के कारण त्वचा में ब्लैक एड्स, पिंपल्स इत्यादि का प्रमाण ज्यादा होता है।

तैलीय त्वचा वाले इंसान को अपनी त्वचा का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि तेलीय त्वचा होने के कारण चेहरे पर हमेशा तेलिय आवरण रहता है। जिसकी वजह से धूल मिट्टी चेहरे पर आसानी से असर करती है।

तेलीय त्वचा वाले इंसानों को दाग मुहासे  ज्यादा  प्रमाण में होते हैं। साधारण: गुनधर्म है कि इस पर चिपचिपा पन और धूल मिट्टी ज्यादा बेटी है जिससे त्वचा में नमी दिखाई देती है।

रूखी त्वचा :

रूखी त्वचा
रूखी त्वचा (त्वचा के प्रकार)

रूखी त्वचा ज्यादातर खिंचाव महसूस होता है, और यह त्वचा सर्दियों में बहुत ज्यादा रुखी पड़ जाती है। रूखी त्वचा की चमक भी चली जाती है। और इसमें रुखा पन होने की वजह से जलन भी महसूस होती है। त्वचा की नमी भी चली जाती है।

इसतरह की त्वचा का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ज्यादा करके सर्दियों में रूखी त्वचा वाले इंसानों को ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि त्वचा में  रूखापन पहले से ही होने के कारण सर्दियों में यह रूखापन और बढ़ जाता है, और उसकी वजह से त्वचा में खिंचाव महसूस होता है फिर जलन होने लगती है।

मिश्रित त्वचा :

मिश्रित त्वचा
मिश्रित त्वचा (त्वचा के प्रकार)

मिश्रित त्वचा का मतलब है, कि यह सब त्वचा के मिश्रण के तरह है। जैसे कि यह त्वचा में रूखी त्वचा तैलीय त्वचा का मिश्रण होता है। यह त्वचा वाले लोगों को सूखापन और तैलीय आवरण चेहरे पर हमेशा रहता है। इस प्रकार यह त्वचा के लोगों को दाग धब्बे और मुंहासे की समस्या ज्यादा रहती है।

मिश्रित त्वचा का आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। इस तरह की त्वचा आपके चेहरे पर बाकी जगह पर तैलिय और बाकी जगह पर रूखापन दिखाई पड़ता है।

संवेदनशील त्वचा :

संवेदनशील त्वचा है त्वचा के प्रकार
संवेदनशील त्वचा है त्वचा के प्रकार

इस तरह की त्वचा के लोगों को अपनी त्वचा का बहुत ज्यादा प्रमाण में ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि यह त्वचा पर कुछ भी सौंदर्य प्रसाधन लगाने से आपको हानी पहुंच सकती हैं। या आपकी त्वचा और ज्यादा खराब हो सकती है। इस तरह की त्वचा पर धूल मिट्टी ज्यादा प्रमाण में दिखाई देती है।

अगर इसका अपने अच्छे से ध्यान नहीं रखा तो तुरंत इस पर दाग धब्बे और मुंहासे होने लगते हैं। इस तरह के पचा वाले इंसान को अपनी त्वचा की सुरक्षा धूल मिट्टी से करनी चाहिए और दिन में तीन चार बार धोनी चाहिए |

केवल 30 दिनों में डंबल के सहारे शोल्डर कैसे बनाएं ?

0

नमस्ते दोस्तों आज हम डंबल के सहारे शोल्डर कैसे बनाए ? इस बारे में जानकरी देने वाले है क्योंकि शोल्डर हमारी बॉडी का एक अहम हिस्सा है, जिसपर हमारे बॉडी की सुंदरता निर्भर है। देखा जाए तो हमारे बॉडी की कदकाठी शोल्डर से नापी जाती है।

डेली रूटीन में किए वाले जाने वाले काम ज्यादातर शोल्डर के मदद से ही होते है; क्योंकि शोल्डर हमारे बॉडी का सबसे ताकतवर हिस्सा है।

डंबल के सहारे शोल्डर कैसे बनाते है ?

शोल्डर कैसे बनाते है
शोल्डर कैसे बनाते है

हमारे शोल्डर हड्डियों और मस्कुलर से बने होते है। शोल्डर में तीन तरह के मस्कुलर प्रकार होते हैं। जैसे कि अन्तेरियल डेल्ट, मिड्ल डेल्ट, रियल डेल्ट। यह तीनों मस्कुलर प्रकार के वजह से हमारे हाथ शोल्डर से जुड़े हुए होते हैं।

तो आइए बिना वक्त गवाये हम लोग जानते है, इन तीनों मस्कुलर प्रकार के बारे में; कैसे इन्हें बढाते है। और किस प्रकार के वर्क आउट करने पड़ेंगे इन्हें बढ़ाने के लिए ?

फ्रंट डेल्ट (पहला डेल्ट) :

यह फ्रंट मस्कुलर पार्ट है; इस पार्ट को बढ़ाने के लिए और मजबूत करने के लिए में कुछ एक्सरसाइज के प्रकार आपको बताने जा रहा हूं।

डंबल शोल्डर प्रेस :

डंबल शोल्डर प्रेस
डंबल शोल्डर प्रेस

यह वर्कआउट (व्यायाम) डंबल के सहारे किया जाता है और बैठकर या खड़े होकर किया जाता है। जैसे दोनों हाथ में डंबल लेकर कंधों के पास रखना है,फिर दोनों डंबल को हाथों के सहारे उठाना और नीचे लाना है।  यह वर्कआउट आराम से और धीरे-धीरे करिए इसमें डंबल आपके मुंह पर लगने का खतरा होता है।

शोल्डर फ्रंट रेज :

शोल्डर फ्रंट रेज
शोल्डर फ्रंट रेज

यह भी वर्कआउट डंबल के सहारे किया जाता है, और जैसे कि इसे बैठकर या खड़े होकर डंबल को दोनों हाथों में पकड़ के सामने की ओर उठाना है। और फिर नीचे लेकर जाना है, इसकी शुरुआती पोजीशन में डंबल को दोनों पैरों के साइड में रखना है। फिर उठाते वक्त चेस्ट के समांतर लाइन में उठाइए। और वापस उसे पैरों के साइड में लेकर जाइए।

शोल्डर पुश अप्स और हिंदू पुशअप्स :

शोल्डर पुश अप्स और हिंदू पुशअप्स
हिंदू पुशअप्स

यह वर्कआउट जमीन पर किया जाता है। दोनों हाथ और पांव जमीन पर रखते हुए हाथ और पांव के बीच में 3 या चार फीट की दूरी बनाते हुए आप पोजीशन ले ले। शरीर को ट्रायंगुलर शेप में रखते हुए हाथो के सहारे जमीन की ओर झुकिए। और फिर ऊपर उठीये इस वर्कआउट को करते वक्त शोल्डर्स में तनाव महसूस होता है। जिसके कारण हमारे मसल्स मजबूत होते है। और आकार लेना शुरू कर देते हैं यह वर्कआउट घर पर भी कर सकते हैं।

मिडिल डेल्ट (दूसरा डेल्ट) :

यह शोल्डर के तीन मस्कुलर पार्ट में से मध्यम मस्कुलर पार्ट है। इसको बढ़ाने के लिए मैं आपको दो वर्कआउट बताने जा रहा हूं।

शोल्डर लेटरल साइड :

शोल्डर लेटरल साइड
शोल्डर लेटरल साइड

इस वर्कआउट में आपको टेबल पर बैठना है, और फिर डंबल को दोनों हाथों में पकड़ कर कंधों की समांतर लाइन तक उठाना है, और फिर नीचे ले जाना है। इससे आपके शोल्डर के मिडिल मस्कुलर पार्ट में तनाव और खिंचाव महसूस होता है; और मीडल मस्कुलर आकार लेना शुरू कर देता है।

बॉडी वेट साइड लेटरल रेज (वेट) :

बॉडी वेट साइड लेटरल रेज
बॉडी वेट साइड लेटरल रेज

इस वर्कआउट को आपको हाथों के सहारे करना है। पहले जमीन पर पेट के बल लेट जाए फिर पैरो के टो और हाथों के एल्बोज कोहनीयो पर अपने शरीर को उठा ले। फिर आपने शरीर को एक कोहनी के सहारे 90 डिग्री में उठा ले।

इसमें आपका शरीर पैरों से लेकर शोल्डर तक ट्विस्ट होनी चाहिए; मानो पैरों से कमर तक का भाग सीधा हो और शोल्डर छाती का भाग 90 डिग्री में ऊपर उठा हुआ होगा। यानी शरीर का सारा वजन एक हाथ की कोहनी पर और शोल्डर पर आ जाएगा। और एक हाथ ऊपर की और रहेगा, फिर से शरीर को नीचे की ओर ले जाईये और फिर दूसरे हाथ के जरिए शरीर को ऊपर उठाइए। यह वर्कआउट आप घर भर भी कर सकते हो इस वर्कआउट को करने से आपके शोल्डर का मध्यम मसल्स बढ़ेंगे।

रियर डेल्ट (तीसरा डेल्ट) :

यह शोल्डर का तीसरा और अंतिम मस्क्युलर पार्ट है, यह पीछे के साइड से आकार लेता है।

बेंड ओवर रेज डंबल :

बेंड ओवर रेज डंबल
बेंड ओवर रेज डंबल

इस वर्कआउट में पहले सीधा खड़े हो जाइए, थोड़ा पैरों को फैलाते हुए घुटनों में से मोड़ दे नीचे झुकते हुए शोल्डर और छाती का भाग आगे की ओर 45 डिग्री बेंड करें। फिर हाथों में डंबल उठाइए और उन्हें घुटनों को आगे की ओर रखिए। फिर दोनों हाथों से डंबल को साइड में उठाइए कंधो के समांतर लाइन तक और फिर नीचे ले जाइए।

यह वर्कआउट करते वक्त पूरा ध्यान रखिए नीचे ले जाते वक्त डंबल आपके घुटनो को लगने की संभावना होती है। यह वर्कआउट करते समय यह ध्यान रखें कि दोनों हाथ साथ में ही ऊपर जाए और नीचे आए।

इंक्लाइंड बेंच फ्लाई डंबल से शोल्डर बनाएं :

बेंड ओवर रेज डंबल
बेंड ओवर रेज डंबल

इस वर्कआउट में आपको एक इंक्लाइंड बेंच का इस्तेमाल करना होगा; जिस पर आप पेट के बल उस बेंच पर इंक्लाइंड पोजीशन में सो जाइए अब दोनों हाथों में डंबल पकड़कर नीचे से ऊपर तक साइड से होते हुए उठाइए। और फिर नीचे ले जाइए नीचे जाते वक्त डंबल को को धीरे धीरे से नीचे ले जाइए। इन सभी वर्कआउट में आपको डंबल के वेट (वजन) को कंट्रोल में रखना जरूरी है। यानी एकदम से झटके में ना ऊपर उठाई और ना एकदम से नीचे ले जाइए।

साइड टू साइड पुशअप्स :

साइड टू साइड पुशअप्स
साइड टू साइड पुशअप्स

यह एक जमीन पर लेट कर किया जाने वाला वर्कआउट है। जैसे पहले तो जमीन पर पेट के बल सो जाइए दोनों हाथों के तलवे का सहारा लेते हुए शरीर को ऊपर उठाइए; इसमें हाथों के तलवे की दिशा बाहर की ओर रहेगी जैसे की तस्वीर में दिख रहा है।

अब पोजीशन में आने के बाद शरीर को नीचे झुकाइये नीचे जाते वक्त शरीर को एक बार दाये साइड ले जाइए फिर ऊपर आते वक्त और नीचे जाते वक्त बाये साइड झुकिए। यह वर्कआउट घर पर भी कर सकते हो।

टिप्पणी :-

ऊपर दिए गए सभी वर्कआउट को सेट बनाकर करिए। जैसे कि एक सेट में 15 बार हमें वर्कआउट करना है। फिर 20 से 40 सेकंड का ब्रेक लेकर दूसरा सेट करना है। और यह वर्कआउट करने के लिए आपको जिम जाने की कोई जरूरत नहीं है यह आप घर पर भी कर सकते है |

जानिए –

एक महीने में सिक्स पैक बनाने का आसान तरीका

चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी

1

आज हम चेहरे को निखारने के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम के बारे में जानकारी देने वाले है |हर कोई अपने चेहरे को गोरा, मुलायम और सुंदर दिखने के लिए अनेक सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करते हैं। बाजार में ऐसे कई सारे नामाँकित कंपनियों के प्रसाधन उपलब्ध है। लोग कंपनियों के नाम से यानी की ब्रांड से फेशियल क्रीम खरीदते हैं। और यह समझ लेते है, कि वह क्रीम उनके चेहरे के लिए बहुत ही गुणकारी और अच्छी होगी। लेकिन दोस्तों क्या आपको यह पता है की फेशियल क्रीम में कई सारे ऐसे केमिकल होते हैं। जो आपके त्वचा को नुकसानदायक होते हैं।

बदलते समय के साथ-साथ आजकल के लोगो मैं त्वचा की समस्याएं बढ़ गई है। हर कोई चाहता है कि वह बहुत सुंदर दिखे और ज्यादातर लोगों की ख़्वाहिश होती है। कि वह गोरे देखें इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कौन सी ऐसे फेशियल क्रीम से जो आपके चेहरे के लिए उपयुक्त साबित हो सकते है। और जिनमें केमिकल का प्रमाण कम है, या नहीं है। जो क्रीम आयुर्वेदिक गुण-धर्मों से परिपूर्ण है।

पहले के जमाने में लोग किसी भी तरह की फेशियल क्रीम या कोई भी सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल नहीं करते थे। फिर भी वह बहुत सुंदर और गोरे दिखते थे। क्योंकि पहले वातावरण इतना दूषित नहीं था। और लोग अपने खान-पान पर अच्छे से ध्यान रखते थे। आजकल मेट्रो सिरीज़ में लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि लोग अपने खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ना ही खाने-पीने का ध्यान रखते हैं।

प्रदूषण की वजह से चेहरे पर धूल मिट्टी बैठने से आपके चेहरे की रौनक चली जाती है। और आपका चेहरा काला हो जाता है। इसके लिए लोग सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हैं, कि जिसकी वजह से उनका चेहरा गोरा दिखने लगे, और दाग धब्बे भी मिट जाए। जब कभी भी आप कोई भी फेशियल क्रीम बाजार से लेते समय क्या इस चीज का ध्यान रखते हैं। कि उस क्रीम में कौन से प्रकार की सामग्री है। और वह कितने हद तक आपकी त्वचा के लिए फ़ायदेमंद या नुकसान कारक हो सकती है।

सबसे बढ़िया आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी :

आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी
आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी

फेशियल क्रीम मे बहुत सारी कंपनियां मिथाईन और टॉक्सिंस इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से आपको त्वचा की कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है। इसलिए आपको सिर्फ आयुर्वेदिक फेसिअल क्रीम का ही इस्तमाल करना चाहिए | 

खादी हर्बल एंटी ब्लैमिश क्रीम (Khadi Herbal Anti blemish Cream) :

खादी हर्बल एंटी ब्लैमिश क्रीम
खादी हर्बल एंटी ब्लैमिश क्रीम

 यह क्रीम आप सभी त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। यह क्रीम आपका पिगमेंटेशन हटाने में मदद करेगी और आपकी त्वचा सुंदर और गोरी बनाएगी। यह क्रीम 100% आयुर्वेदिक है। इस क्रीम से आप चेहरे के दाग धब्बे हटा सकते हैं। और यह क्रीम आपको कभी भी डिस्काउंट रेट में नहीं मिलेगी।

अन्य क्रीम की तुलना में यह क्रीम आपको थोड़ी मेहंगी मिलेगी। परंतु यह आपके त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है। यह क्रीम के मदद से आप अपने डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन और त्वचा का रूखापन सब हटा सकते हो। क्योंकि इस क्रीम में सभी सामग्री आयुर्वेदिक है इसके लिए इसका इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। और यह आपके त्वचा के लिए गुणकारी साबित होगी।

जस्ट हब्र्स आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम (Just Herbs Cream) :

जस्ट हब्र्स आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम
जस्ट हब्र्स आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम

यह फेस क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए गुणकारी है इस क्रीम में उपयोग किए जाने वाले सामग्री से आपको किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचती है। और यह क्रीम से आपका चेहरा सुंदर हो जाएगा। इसे आप रोजाना लगा सकते हो। यह सेटिस्फाइड ऑर्गेनिक क्रीम है। 92% यह क्रीम आयुर्वेदिक है।

यह क्रीम आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल ना होने के कारण यह आपके त्वचा को नुकसान नहीं करती है। तो इसे आप बिना झिझक इस्तेमाल कर सकते हो। 

मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस (Mama earth bye bye Blemisis cream ) :

मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस
मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस

यह क्रीम रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए बहुत उपयुक्त हैं। इससे त्वचा मुलायम होने में और दाग धब्बे झुर्रियां हटाने में आपकी मदद करती हैं। इसमें पाई जाने वाली सामग्री पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। आपकी त्वचा को किसी भी तरह के हानि नहीं पहुंचती है।

यह क्रीम की मदद से आपके त्वचा सुंदर और निकली दिखने लगेगी। इसको आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। और रूखी त्वचा वाले इंसानों के अलावा यह किसी भी तरह की त्वचा के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सोल ट्री आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम (Soul Tree Cream) :

सोल ट्री आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम
सोल ट्री आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम

यह क्रीम किसी भी तरह की त्वचा के लोगों के लिए फ़ायदेमंद साबित होती है। इस क्रीम में पूरी तरह से आयुर्वेदिक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको बहुत बेहतरीन रिजल्ट देती है।

उसको आप अपने चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा सुंदर और गोरी दिखने लग जाएगी। इसका आप रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हो इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

 बायोटिक एडवांस आयुर्वेदा व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम ( Biotitique advance Ayruveda Whitening and brightening cream) :

बायोटिक एडवांस आयुर्वेदा व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम
बायोटिक एडवांस आयुर्वेदा व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम

यह क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है। इससे आपको किसी भी तरह नुकसान नहीं होता है। क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए गुणकारी साबित होती है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा गोरी और दाग रहित हो जाएगी।

यह क्रीम पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है। इसके लिए यह आपके त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी औषधि के रूप में काम करती है। और आपकी त्वचा को निखार के इसे सुंदर बनाने में आपकी मदद करती है या क्रीम को आप रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हो।

दोस्तो यह थी चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी | अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें निचे कमेन्ट में लिखकर पूछ सकते है |

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक से चेहरे को गोरा करे

0

सदियों से मुल्तानी मिट्टी औषधि के रूप में आपके बालों और चेहरे के लिए एक गुणकारी औषधि के रूप में साबित हुई है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे कई सारी औषधीय गुण धर्म है जिसकी वजह से यह आपके चेहरे और बालों के लिए बहुत उपयुक्त हैं। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक इस्तेमाल से आपका चेहरा बेदाग और सुंदर दिखाइए देता है। यह आपके चेहरे को मुलायम और जवान बनाने में भी आपकी मदद करती है।

मुल्तानी मिट्टी कई सारे सौंदर्य प्रसाधनों में भी इस्तेमाल होती है। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। मुल्तानी मिट्टी में बहुत ज्यादा प्रमाण में खनिज, मैग्निशियम, कैल्शियम, आयरन और कई सारे उपयुक्त खनिज मौजूद होते हैं। जिसकी सहायता से यह आपकी त्वचा को निखारने में आपकी मदद करती हैं। हर कोई मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने की सलाह देते हैं। लेकिन पूरी तरह से मुल्तानी मिट्टी के गुणधर्मा और उसमें मिलने वाले औषधीय गुणधर्म कोई नहीं बताता है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये घरेलू नुस्खा आजमा के अपनी त्वचा को बेदाग निखरा और दमदार बना सकते है। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किसी भी त्वचा के लिए कर सकते हैं। इसका कोई भी साइड इफेक्ट या आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। इसके लिए आप इसका बेझिझक होके अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिए जानते हैं, कैसे यह आपके चेहरे के लिए फायदेमंद है। और इसके क्या फायदे हैं और और कैसे अपने चेहरे पर आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करके आप के चेहरे को सुंदर बना सकते हो।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे :

मुल्तानी मिट्टी के फायदे
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
  • मुल्तानी मिट्टी में ऐसे कई सारे औषधीय गुणधर्म है। जिनमें से एक हे उसमें मौजूद खनिज उसकी वजह से आपकी त्वचा निखारती है। उसमे सिलिका, लोहा कैल्शियम, आयरन जैसे आयुर्वेदिक गुण-धर्मों होने के कारण आपके बालों और चेहरे के लिए उपयुक्त है।
  • मुल्तानी मिट्टी के रोजाना इस्तेमाल से यह आपकी त्वचा को जवा करने में आपकी सहायता करके आपकी त्वचा को निखरती है।
  • पिंपल्स की वजह से होने वाले दाग धब्बे को भी यह ठीक करने का काम करती है। और इसकी मदद से आपका चेहरा गोरा हो जाता है।
  • मुल्तानी मिट्टी एक एंटीसेप्टिक एजेंट भी है। इसमें मॉइस्चराइजिंग का भी गुणधर्म है। इसकी मदद से आपकी त्वचा मॉइश्चराइज हो जाती है।
  • यह चेहरे की त्वचा को बेदाग निखरा और स्वस्थ बनाने में आपकी सहायता करता है।
  • यह आपके चेहरे पर होने वाले झुर्रियों को मिटाने में भी आपकी सहायता करती हैं।
  • तैलीय त्वचा पर यह एक औषध के रूप में काम करती हैं। तैलीय त्वचा पर प्रदूषण की वजह से बहुत ज्यादा धूल मिट्टी बैठने के वजह से चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स हो जाते हैं। इसके वजह से चेहरे पर झुरिया आ जाती है और पिंपल्स हो जाती है।
  • माइक्रोसीएम क्लोराइड होने की वजह से यह एक क्लीनझर के रूप में काम करता है। यह आपके हाथ पैर और चेहरे को सुंदर बनाने में आपकी मदद करती है। त्वचा में होने वाली जलन और बैक्टीरिया को दूर करने में आपकी मदद करता है। इसे आपके हाथ पैर और मुंह पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है।
  • मुल्तानी मिट्टी में आयुर्वेदिक गुण-धर्म होने के कारण प्राकृतिक रूप से आपके चेहरे को निखारने के लिए आपकी मदद करती है। और इसके किसी भी तरह के नुकसान नहीं है।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वच्छ और सुंदर बनी रहती है।
  • आपके त्वचा को गोरा और सुंदर करने के साथ-साथ आपके शरीर में रक्त प्रवाह भी अच्छे से करती है।

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के तरीके :

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी के कई सारे फायदे हैं और इसका अलग-अलग तरह से आप फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे अलग-अलग तरह के फेस पैक बनाकर आप अपने चेहरे पर इसका इस्तेमाल कर सकते हो। और आपके चेहरे को बेदाग और निखार सकते हो। मुल्तानी मिट्टी आप घर पर अपने हाथों से बनाए क्योंकि बाहर बाजार में मिलने वाली मुल्तानी मिट्टी में कई सारे अलग तत्वों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जो आपके चेहरे के लिए नुकसान कारक हो सकता है।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाए :

अगर आपको 100 % विश्वास है कि बाजार में मिलने वाली कोई भी नहीं है या मिट्टी का पैकेट पूरी तरह से हर्बल याकी नैसर्गिक है। तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।

घर पर मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से पीस लें। पाउडर बना ले यह पूरी तरह से नैसर्गिक रूप से बनी हुई मिट्टी हो जाएगी।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को अच्छे से घोल लीजिए। नींबू ब्लीचिंग के रूप में काम करता है। यह आपके चेहरे के काले बालों को सुनहरा बनाकर आपके चेहरे को गोरा बनाने का काम करता है।

इसमें ब्लीचिंग गुणधर्म होता है इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनिट तक रखिए। और उसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लीजिए।

ककड़ी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

ककड़ी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
ककड़ी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

कुकुंबर का रस निकालकर मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर इसका मिश्रण अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक रखिए। उसके बाद फेक सूखने के बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। यह गर्मियों के दिनों में बहुत ज्यादा फ़ायदेमंद होगा यह आपकी त्वचा को निखार के दमदार बनाएगा।

आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी
आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में आलू के रस को मिलाकर इसका फेस पैक आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखीये ।

उसके बाद ठंडे पानी से धो लीजिए आलू के रस से आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर होकर आपका चेहरा गोरा हो जाएगा ।

कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी
कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध मिलाकर इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर लगाए। पैक सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए।

कच्चे दूध में बहुत सारे पोषक तत्वों होने की वजह से यह आपकी त्वचा को व्हाइटनिंग देने का काम करता है। और आपकी त्वचा को गोरा बनाने में मदद करता है।

टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी
टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस मिकालकर आप इसका मिश्रण अपने चेहरे पर लगा लीजिए। और यह पैक सूखने के बाद अपना चेहरा करने पानी से धो लीजिए टमाटर आपके चेहरे को चमकीला करने का काम करता है। आपके चेहरे से दाग धब्बे हट आता है।

दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी में एक से दो चम्मच दही डाल के इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके यह पैक अपने चेहरे पर लगा लीजिए। 15 मिनट मे जब यह सुख जाएगा तो इसे ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए।

यह आपके चेहरे में नीखारकर आप की झुरिया खत्म कर देगा। आपके चेहरे को मॉइस्चराइजिंग करेगा।

पपीते का पेस्ट और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक :

पपीते का पेस्ट और मुल्तानी मिट्टी
पपीते का पेस्ट और मुल्तानी मिट्टी

पपीता का पेस्ट बनाकर इसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर और उसमें थोड़ा गुलाब जल मिला लीजिए। और इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा दीजिए। और पैक सूख जाने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए।

इस पैक की मदद से आपके पिंपल्स कम होने लगेंगे। और आपके चेहरे पर पिंपल की वजह से जो दाग धब्बे हुए हैं वह भी कम हो जाएंगे।

इस तरह मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की रंगत वापस दिलाती है । और आपका चेहरा चमकीला और बेदाग बनाती है। कई सारे सौंदर्य प्रसाधन में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग होता है। मुल्तानी मिट्टी के यह फेस पैक आप रूखी तेलीय और मिश्रित त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। इसका किसी भी तरह से आपकी त्वचा पर नुकसान नहीं होगा।

यह फेस पैक आपके चेहरे को निखार कर बेदाग बनायेगा और आपकी पहले से ज्यादा सुंदर और चमकीली दिखने लग जाएगी।

जानिए –

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे

विटामिन ई कैप्सूल के फायदे / नुकसान और इस्तेमाल करने का तरीका

6

नमस्ते दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँग, विटामिन ई कैप्सूल के फायदे नुकसान और उसको इस्तेमाल करते समय किस चीज ध्यान रखें। विटामिन ई कैप्सूल इस्तेमाल होता है बालों के लिए, त्वचा के लिए और ऑर्गन मजबूत बनाने के लिए और सौंदर्य प्रसाधनों में भी इसका इस्तेमाल होता है।

विटामिन ई का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते हैं। परंतु इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी है। आपको यह टेबलेट किन चीजों में लेना चाहिए और किन चीजों में नहीं इसका आपको ध्यान रखना है। कई लोग सोचते हैं कि हम इसको रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं? इंसान के शरीर में दो प्रकार के विटामिन ई होते हैं।

एक है वॉटर सॉल्युबल और फाट सॉल्युबल अभी महत्वपूर्ण बात यह है, कि आपको पता कैसे चलेगा कि आपके शरीर में विटामिन ई की कमी है। जब भी आपके शरीर में विटामिन ई की कमी होती है उसकी वजह से आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। आपकी संवेदनशीलता और आपकी पचनशक्ती कम होना यह सारी बीमारी आपको विटामिन ई की कमी होने के कारण हो सकती है।

बाजार में Evion नामक Merck कंपनी की कैप्सूल आपको मिल जायेगी। यह 200, 400 और 600 के प्रमाण में होती है 200 पावरवाली लाल रंग की ओर 400 पावरवाली हरे रंग की और 600 पावरवाली पीले रंग की होती हैं।

यह कैप्सूल विटामिन ई की कमी के कारण इस्तेमाल होने वाली दवा है। और कई लोग इसे सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। और कई सारी कंपनियां अपने सौंदर्य प्रसाधन में विटामिन ई का इस्तेमाल करते हैं।

खास करके एंटी एजिंग क्रीम और लोशन मे इसका इस्तेमाल होता है। इसके अलावा हार्ड डिसीज, आंखों के इलाज के लिए और कैंसर से भी बचने के लिए किसका इसका इस्तेमाल किया जाता है। सौंदर्य प्रसाधन में इसलिए इसका इस्तेमाल होता है, क्योंकि यह एक एंटी ऑक्सीजन और एक अच्छा मॉइश्चराइजर है।

विटामिन ई के फायदे :

विटामिन ई के फायदे
विटामिन ई के फायदे
  • विटामिन ई आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल का बैलेंस करने का काम करती है। अच्छा कैल्ट्रॉल अपनी शरीर के लिए बहुत जरूरी है केलोस्ट्रोल लीवर में बनता है।
  • अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बराबर प्रमाण में है तो ही आपका शरीर तंदुरुस्त रह सकता है। विटामिन ई आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के प्रमाण को संतुलित करके आपके शरीर मे और मसल्स मे रक्त का प्रवाह संतुलित प्रमाण में करती है। और इसकी मदत से अपना शरीर तंदुरुस्त रहता है।
  • विटामिन ई कैप्सूल बीमारियों को दूर रखने का काम करती है।
  • विटामिन ईकी कमी के कारण आपको दिखना कम हो सकता है। विटामिन ई के उपयोग से आपकी आंखों की रोशनी लंबे समय तक रह सकती हैं।
  • विटामिन ई के कैप्सूल अगर घाव पर लगाएंगे तो घाव जल्दी से भरता है।
  • विज्ञान के अनुसार विटामिन ई सूर्य के किरणों से होने वाले अल्ट्रावायलेट किरणों से आपके त्वचा को बचाता है और कैंसर होने से भी बचाता है।
  • जब किसी कारणवश आपको एलर्जी या खुजली होने लगे तो यह गुणकारी साबित होती है। सोरायसिस, फंगल इन्फेक्शन, रूखी त्वचा में बहुत ज्यादा प्रमाण में खुजली होती है। उसके लिए विटामिन ई उपयुक्त साबित होता है।
  • रूखी त्वचा के लिए यह गुणकारी औषधि के रूप में उपयुक्त है। रूखी त्वचा वाले  जब भी धूप में आ जाते तो उनको खुजली होती है। तो जब भी आप धूप में बाहर निकलते हो तब अपने सन क्रीम  में विटामिन ई लगाकर बाहर निकलना चाहिए इसके इस्तेमाल से उनको खुजली की परेशानी कम होगी।
  • जिन लोगों की चमड़ी नाखूनों की जगह पर निकलती रहती है। और जिन लोगों के नाखून पीले पढ़ते हैं, वे विटामिन ई का तेल रात में सोते समय लगा कर रखें इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

विटामिन ई के नुकसान :

विटामिन ई के नुकसान
विटामिन ई के नुकसान
  • दोस्तों अगर आपको विटामिन ई कैप्सूल खाना है, तो यह आप डॉक्टर की सलाह से खाएं। क्योंकि विटामिन ई अगर आपके शरीर में ज्यादा मात्रा में हो गया तो इससे कई सारी बीमारियां उत्पन्न हो सकती है, जैसे कि शरीर में खून की कमी, डायरियाँ, पेट में दर्द  इत्यादि परेशानी हो सकते हैं।
  • विटामिन ई कैप्सूल कुछ लोगों को सूट नहीं करती है। इसके लिए विटामिन ई का उपयोग करने से पहले आप इस कैप्सूल को अपने गर्दन के जगह पर थोड़ा लगा लीजिए रात भर लगा रहने दीजिए। अगर आपको इससे जलन होती है तो समझ लीजिए कि आपको इससे एलर्जी है और आपको इसको इस्तेमाल नहीं करना है।

विटामिन ई का उपयोग :

विटामिन ई का उपयोग
विटामिन ई का उपयोग
  1. विटामिन ई कैप्सूल के दो से तीन बूंद आप अपने मॉइश्चराइजर क्रीम में रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। इससे आपके चेहरे पर बहुत ही जल्द रिजल्ट आएगा और आपका चेहरा निखर जाएगा और सुंदर दिखने लगेगा।
  2. बालों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल होता है। आपको अपने नारियल तेल को बालों में लगाने से पहले एक विटामिन ई की कैप्सूल तेल में मिक्स करके अच्छे से घोल के अपने बालों में लगाना है। इससे आपके बाल मुलायम हो जाएंगे और बालों की समस्याएं जैसे कि बाल झड़ना रूखे होना डेंड्रफ होना यादी कम हो जाएंगे।
  3. विटामिन ई के कैप्सूल को अपने चेहरे पर लगाकर आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा। सूरज की किरणों की वजह से हमारा चेहरा अपनी चमक खो देता है। इसके अंदर ऐसे मिनिरल्स पाए जाते हैं, जिसकी सहायता से आपकी त्वचा में पिंपल्स को हटा देता है। और डार्क सर्कल को कम करता है इसके लिए आपको लेना है एक चम्मच गुलाब जल और उसमें एक विटामिन ई की कैप्सूल डालकर अपने चेहरे पर अच्छे से मालिश करनी है। और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। बाद में ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लीजिए।
  4. अपने ओठों के लिए भी आप विटामिन ई कैप्सूल को इस्तेमाल कर सकते हो। इससे आपके ओठ गुलाबी हो जाएंगे इसके लिए आपको एक विटामिन टेबलेट को अपने होठों पर लगाना है और इसे आप रात भर लगा रहने दे इससे आपको बहुत बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा।
  5. कई लोगों के आंखों के नीचे की त्वचा काली हो जाती है। यानी कि डार्क सर्कल्स इसके लिए विटामिन ई के तेल बहुत फायदेमंद है। इस तेल के 1-2 बूंद आपको आपकी आंखों की नीचे लगाना है। और हल्के हाथों से मसाज करके रहने देना है। इससे आपके डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे।
  6. पिंपल्स की वजह से हुए हुए दाग को हटाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए आपको लेना है एक चम्मच एलोवेरा जेल और उसमें दो से तीन बूंद आपको विटामिन ई कैप्सूल के डालने हैं और अपने चेहरे पर लगाना है। इसे आप रात में इस्तेमाल कर सकते हो।

इसतरह आप अपने चेहरे पर और अपने बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन ई हमारे शरीर में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाता है।

आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि विटामिन ई की कमी की वजह से कहीं आपके शरीर को नुकसान ना पहुंचे। और आपके बाल या आपका चेहरा खराब ना हो। इसके इस्तेमाल से आप अपने बाल और चेहरे को निखार सकते हैं और सुंदर बना सकते हैं।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे

0

तैलीय त्वचा वाले लोगों को बहुत ज्यादा त्वचा की समस्याएं होती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कैसे ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। आजकल के प्रदूषित वातावरण की वजह से त्वचा पर धूल मिट्टी जमा हो के आपके चेहरे को खराब करती है। आपके चेहरे पर पिंपल्स, झुरिया, दाग-धब्बे और रोमछिद्र आते हैं। इसकी वजह से आपका चेहरा खराब दिखने लगता है। और आपके चेहरे की नमी चली जाती हैं।

ऐसे कई सारे घरेलू नुस्खे हैं, जो आजमांके आप अपने तैलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते हो। या उससे जुड़ी समस्या कम हो जाएगी। आपका चेहरा सुंदर और सतेज दिखने लगेगा। तैलीय त्वचा वालों लोगों की त्वचा हमेशा के तैलीय दिखती है। और उनके चेहरे पर हमेशा पसीना रहता है । इसकी वजह से उनके चेहरे पर धूल मिट्टी आसानी से बेठ जाती है। इसीलिए उनको त्वचा की समस्या अधिक प्रमाण में रहती है। तेल  त्वचा के लिए अच्छा रहता है। लेकिन हदसे ज्यादा तेल भी नुकसान कारक होता है। अच्छा इसलिए होता है क्योंकि यह आपके त्वचा को सुकने नहीं देता है, और रुकी होना से बचाता है।

त्वचा पर ज्यादा तेल की परत होने के कारण त्वचा पर धूल मिट्टी ज्यादा बेढती है। इसकी वजह से आपका चेहरा और त्वचा खराब होने लगती है। और बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन होने लगता है। आपके चेहरे पर पिंपल्स दाग और झुरिया भी आने लगती है।

तैलीय त्वचा की परेशानी ज्यादातर जवानी में जैसे कि 18 से 30 के उम्र के बीच में ज्यादा होने लगती है। पहले जानते हैं, कि क्यों आपकी त्वचा तैलिय हो जाती है। शरीर में हारमोंस की कमी के कारण, या यदि आप हॉरमोन से संबंधित किसी भी तरह का उपचार कर रहे होते हो तो आपको तैलीय त्वचा की परेशानी होने लगती है। जिसकी वजह से आपकी त्वचा खराब होने लगती है।

जिन लोगों की तेलीय त्वचा होती है। वह लोग अलग-अलग तरह के सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करके और ज्यादा अपनी त्वचा ख़राब कर लेते हैं। बार-बार अपना चेहरा धोते हैं। तैलीय त्वचा वालों लोगों को यह बात की विशेष ध्यान रखनी है। कि उनको अपना चेहरा बार-बार कोई भी साबुन से नहीं धोना है। आपको सिर्फ जेंटल साबुन का इस्तेमाल करना है। और उससे दिन में ज्यादा से ज्यादा दो बार अपना चेहरा साबुन से धोना है।

तैलीय त्वचा / ऑयली स्किन के लिए क्या सावधानी बरतें :

ऑयली स्किन के लिए क्या सावधानी
ऑयली स्किन के लिए क्या सावधानी

तैलीय त्वचा होने के कारण आपकी त्वचा पहले से ही मुलायम होते हैं। इसके लिए आपको किसी भी सौंदर्य प्रसाधन, या रुमाल से अपने त्वचा को रगड़ना या जोर से मसाज नहीं करनी चाहिए। इससे आपके चेहरे पर ज्यादा जलन हो सकती है। और त्वचा की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।

तैलिया त्वचा वाले लोगों को अपने खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। अपने खाने में क्या खाएं और क्या ना खाएं इसका आपको ध्यान रखना होगा। तेलीय त्वचा वाले लोग दूध से बनाए गऐ पदार्थों को ज्यादा ना खाए। किसी भी प्रकार की तले हुऐ चीजें आपको नहीं खानी है। तेलिय त्वचा को कम करने के लिए आप अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगा सकते हो।

नारियल का तेल लगाने से आपके चेहरे की  तेल की परत कम होने लगेगी पहले कुछ दिनों के लिए आपको आपकी त्वचा पहले से ज्यादा तैलीय नजर आएगी परंतु कुछ दिनों के बाद आपकी त्वचा सामान्य हो जाएगी। बिना किसी जानकारी के कोई भी सौंदर्य प्रसाधन अपने त्वचा पर ना लगाएँ।

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय :

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

घरेलू उपाय का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की सुंदरता को निखार सकते हैं। तैलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं। यह पूरी तरह से आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार में से कोई भी महंगे सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह सारी चीजें आपको आपकी किचन में आसानी से मिल जाएगी। जिसकी मदद से आपके चेहरे को सुंदर बना सकते हो।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए पानी पीना है जरुरी :

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए पानी पीना
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए पानी पीना

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आपको दिन में 8 से 9 ग्लास पानी पीना है। इससे आपके शरीर में से टॉक्सिंस बाहर निकल कर आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में आपकी मदद करेगा।

हल्दी से चेहरा साफ करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा :

हल्दी से चेहरा साफ करने
हल्दी से चेहरा साफ करने

दो से तीन चम्मच हल्दी आपको तवे पर थोड़ा सा गर्म करके, उसमें से आधे चम्मच हल्दी में आधा चम्मच शहद मिलाकर इस मिश्रण को आपको अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करना है। और इसे 30 मिनट तक ऐसे ही रहने देना है। उसके बाद ठंडे पानी से आपको अपना चेहरा धो लेना है। यह आप हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हो।

बेसन से पाए ऑयली स्किन से छुटकारा :

बेसन से पाए ऑयली स्किन से छुटकारा
बेसन से पाए ऑयली स्किन से छुटकारा

एक चम्मच बेसन में आपको आधा चम्मच नारियल तेल डालना है। और थोड़ा सा गुलाब जल और कच्चा दूध आधा चम्मच डालकर इस मिश्रण को अच्छे से बोल कर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करना है। और  20 से 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने देना है। और उसके बाद इसे धो लेना है। यह हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो।

गुलाब जल का इस्तेमाल करें :

गुलाब जल का इस्तेमाल करें
गुलाब जल का इस्तेमाल करें

तैलीय त्वचा से  छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल अपने चेहरे रोज रात को सोने से पहले एक कॉटन से आपको अपने चेहरे पर गुलाब जल का पानी लगा लेना है। जिससे आपकी त्वचा की तेल की परत कम होने में आपकी सहायता करेगी, और अपकी त्वचा पहले से ज्यादा सुंदर और गोरी हो जाएगी।

मसूर की दाल से तैलीय त्वचा से छुटकारा :

मसूर की दाल से तैलीय त्वचा से छुटकारा
मसूर की दाल से तैलीय त्वचा से छुटकारा

मसूर की दाल के आटे में एक चम्मच एक चम्मच कच्चा दूध दाल के इस मिश्रण को अच्छे से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दीजिए। और उसके बाद ठंडे पानी से धो लीजिए।

मसूर की दाल और दूध में कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा को निखरता है, और उससे तेल की परत को कम भी करता है।

आलू का इस्तेमाल से तैलीय त्वचा से राहत :

आलू का इस्तेमाल से तैलीय त्वचा से राहत
आलू का इस्तेमाल से तैलीय त्वचा से राहत

आलू का मिक्सर में पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर मसाज करके लगा लीजिए, और 20 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। इसकी मदद से पिंपल्स से हुए दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। और पिंपल्स आना बंद हो जाएगा।

दही से पाए ऑयली स्किन से छुटकारा :

दही बचाए ऑयली स्किन से
दही बचाए ऑयली स्किन से

एक चम्मच दही लेकर इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करके 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। और उसके बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए।

इससे आपके चेहरे की तेल की परत कम होने में आपकी मदद होगी। कुछ ही दिनों में आप तेलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते हो।

जानिए –

चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय की जानकारी

सिर्फ 3 दिनो मे स्विमिंग करना सिखे ? आसान तरीके से

0

नमस्ते दोस्तो आज का टॉपिक बोहोत ही इंटरेस्टिंग है और जरूरी है। आज हम कुछ ही दिनो मे स्विमिंग करना सिखने का तरीका यानी की स्विमिंग कैसे सीखी जाती है यह बताने वाले है | क्योकी चलते दिनो आप देख ही रहे हो की भारी बरसात के कारण बोहोत सी जगह पर बाढ आना पानी, भर जाना ऐसे हालातो से लोग झुंज रहे है। इसी कारण स्विमिंग आना बोहोत जरूरी है। अगर आपको स्विमिंग आती हो तो आप खुद की जान बचा सकते हो और लोगों की जान भी बचा सकते हैं। आप यह ब्लॉग अच्छे पढोगे तो आप 3 दिनो मे स्विमिंग करना सिख जाएंगे।

पानी मे खेलना कुदना किसे अच्छा नहीं लगता, इनदिनो तो लोग पानी मे खेलने कुदने के लीये, हर छुटटी पर अपने परिवार के साथ रिसॉर्ट या वाटरपार्क या काही बीच, नदी, तालाब पर वीकेंड मनाने जाते है।

पर हमेशा ये देखा गया है की कई लोग स्विमिंग ना आने के कारण डूब कर मर गये है। बहुत ही दुःख की बात है, मगर आज से ये नाही होगा अगर आप हमारा लेख पढोगे तो आप केवल 3 दिनो मे स्विमिंग करना सिख लोगे।

स्विमिंग करने के टिप्स :

स्विमिंग करने के टिप्स
स्विमिंग करने के टिप्स

पहले तो कुछ बेसिक सुचनाओ की तर्फ गौर करेंगे। जैसे की –

  • स्विमिंग को जाते वक्त किसीं साथी को साथ रखे, जो अच्छी तरच स्विमिंग जानता हो। ऐसा कोई दोस्त ना हो तो ट्रेनर लगा ले, या लाईव्ह गार्ड की मदत ले।
  • स्थिर पानी मे ही स्विमिंग करना सिखे, बहाव वाले पानी मे स्विमिंग सिखना टाल दे।
  • स्विमिंग पूल मे उतरने से पेहेले अपने शरीर को थंडे पानी से भिगो ले क्यू की हमारा शरीर गर्म रेहता है और अचानक से थंडे पानी मे जाने के कारण हार्ट स्ट्रोक या चक्कर भी आ शकते है
  • स्विमिंग करने से पहले पानी की गेहराई माप ले जितना आप कंफोर्टबल हो सको उतने ही पानी मे जाये।
  • पॅनिक ना होये, घाबरये नही।
  • हमेशा स्विमिंग करते वक्त स्विमिंग कीट जरूरी है जैसे कि स्विमिंग कॅप, गॉगल, इयर प्लग और हाल्फ और फुल स्विमिंग कपडे जो की पोलीस्टर के कपडे से बने होते है।
  • स्विमिंग करते वक्त बिल्कुल भी ना घबराए और ना ही हडबढ़डाएं और ना ही पॅनिक हो।
  • अगर आप थक गए हो और आपका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। तो पानी में हाथ पैर ना मारे केवल पानी के ऊपर पीठ के बल फ्लोट करें जब तक आपका मानसिक संतुलन वापस ना आ जाए पानी के बहाव के साथ बढ़ते रहिए।
  • हमेशा ड्राइविंग करते वक्त आप का संतुलन बना कर रखिए |
  • स्विमिंग करते वक्त अपने शरीर को बारी बारी से पानी के बाहर निकालते रहिए ताकी आप सांस ले सके।

सिर्फ कुछ ही दिनो मे स्विमिंग करना सीखने के लिए : 

स्विमिंग करना सिखने के लिये फ्लोटिंग और बॉडी पोजीशन का इस्तमाल करे :

स्विमिंग करना सीखने के लिए फ्लोटिंग और बॉडी पोजीशन
स्विमिंग करना सीखने के लिए फ्लोटिंग और बॉडी पोजीशन

सबसे पहले तो आप पानी का डर अपने दिमाग से निकाल ले जब तक आप पानी का डर दिल और दिमाग से नहीं निकाल लोगे तब तक आप स्विमिंग सिख नहि पाओगे। पानी मे उतरने के बाद अपने आप को शांत रखे।

यदी आपका पहला दिन हो स्विमिंग सिखने का तो, फ्लोट या तो लाईव्ह जॅकेट पहन कर उतरे। इससे आपको पानी पर फ्लोटिंग करने मे असानी हो। फ्लोटिंग करना याने अपने शरीर को ढिला कर दे और पानी की सतेह पर शरीर को होरीझोनटल पोसिशन मे लाये (या पानी की सतेह पर शरीर को सुलाये) और अपने मूह को पानी के की सतंह के उपर रखे जीससे आपको ब्रेथिग याने सांस लेने मे असानी हो।

फ्लोटिंग करने के लीये आप किसीं भी चीज का सहारा ले सकते है, जेसे की पूल की दिवरो को पकडकर, या फिर किसीं दोस्त या ट्रेनर के कंधे पर हात रखकर, या फिर फ्लोटिंग पॅड लेकरं ऊसपर हात रखकर। आप ऐसे करने से जलदी ही फ्लोटिंग करना सिख जाआयोगे।

इस दौरान आप सांस लेकर पानी में अंदर जाकर के थोड़ी देर रुके इससे आपका ब्रेथिंग सिस्टम का स्टेमिना बढ़ेगा आप जितना ब्रेथिंग पर कंट्रोल ज्यादा कर पाओगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा स्विमिंग करते वक्त। ब्रेथिंग का मतलब है सांस लेकर पानी में ज्यादा देर तक बिना सांस के रुकना ऐसी प्रक्रिया जो व्यक्ति ज्यादा देर तक कर सकता है उसे स्विमिंग करते हो ज्यादा थकावट महसूस नहीं होती है।

स्विमिंग करते समय पानी में करे  किक और लेग्स का इस्तमाल :

स्विमिंग करते समय पानी में करे  किक और लेग्स का इस्तमाल
स्विमिंग करते समय पानी में करे  किक और लेग्स का इस्तमाल

किक यह प्रक्रिया फ्लोटिंग के बाद आती है, जब हम पूरी तरह पानी की सतह पर फ्लोट करते हैं। तो हम किस करने के लिए रेडी हो जाते है। फिर पैरो को उपडाऊन करे घुटने मे से फोल्ड करके पानी मे किक मारे।

ज्यादा तर लोग किक मारना याने सिर्फ पानी के सतेह पर पैरो को पटकते है, जिसके कारण सिर्फ पानी उचलता है। और कुछ नाही होता ऐसा करने से आप कभी स्विमिंग नहीं सिखेंगे। और सीख भी गए तो जल्दी आप थक जाओगे और ज्यादा देर तक स्विम नहीं कर पाओगे। इसकी सही प्रक्रिया ऐसी है पैरो को थोडा पानी के अंदर ही रखे और पुरा उपर ना उठाए, अंदर ही अंदर 10 15 सेंटीमीटर तक पैरोंको अपडाऊन करे। इसके कारण आपको आगे जाने मे फोर्स मिलता है। यह तो हो गई आगे जाने के लिए उर्जा उत्पन्न करने की तकनीक।

पानी में शोल्डर, आर्म स्ट्रोक और ब्रेथिंग का ख्याल रखे :

शोल्डर, आर्म स्ट्रोक और ब्रेथिंग का
शोल्डर, आर्म स्ट्रोक और ब्रेथिंग का

यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसमें हम हाथों का सहारा लेकर के पानी में तैर सकते हैं; जैसे कि जब हम पानी में फ्लोट करते हैं, तो हमारा एक हाथ ऊपर और एक हात पानी में रहता है। इन दोनों हाथों को बारी बारी से पानी में गोल राउंड रोटेशन में घूमायेगे जैसे कि दाया हाथ पानी मे है, तो उसे घुमाते हुए ऊपर की लाइये। फिर अपना बाया हाथ पानी में जाएगा। यह प्रक्रिया हमें पानी में तैरते वक्त बार-बार दोहरानी चाहीये।

यह प्रक्रिया बारी बारी और धीरे-धीरे से करे। अगर आप इस प्रक्रिया को जोरों से करोगे तो आप जल्दी थक जाओगे जिससे आपके फेफड़े फुलने लगेंगे और आप सांस लेने की कोशिश करोगे। इसके कारण पानी आपके नाक आपके फेफड़ों में जा सकता है।

अब आते हैं दूसरी प्रक्रिया के ओर दूसरी प्रक्रिया मे आप पानी में दोनों हाथों को आगे की तरफ सीधा रखें और बारी-बारी से दोनों को साइड में ले जाए। यानि अपने मूह के सामने आने वाला पानी साईड मे करने की कोशीष करे; और शरीर को आगे की ओर खींचे, पानी को पीछे की ओर दबाइये इसी प्रक्रिया से हम पानी में दिशा भी चेंज करते सकते हैं। जैसे कि दाएं जाना, बाए जाना, ऊपर जाना है नीचे जाना।

वॉटर स्टैंडिंग ( पानी में खड़े रहना सीखे ) :

वॉटर स्टैंडिंग
वॉटर स्टैंडिंग

पानी में खड़े होने की प्रक्रिया सीखना बहुत ही जरूरी है। यह प्रक्रिया तब की जाती है जब आप तैर कर थक जाते हो तो कुछ देर के लिए थकावट दूर करने के लिए आप पानी में खड़े रह सकते।
पानी में कैसे खड़े रहेंगे?

पहले तो आप पानी के गहराई में जाइए फिर सीधा पोजीशन में आ जाइए खड़े रहने के लिए आपको पैरों से पानी में आपको सायकलिंग करना है। यानी पैरो को उपर नीचे करते रहना है; और हाथो को उपर से नीचे करते राहिये। ऐसा करने से आपका शरीर पानी के ऊपर ही रहेगा।

दोस्तों ऊपर बताए गए तकनीक अगर आप 3 दिन प्रैक्टिस करोगे तो आप 3 दिनो मे स्विमिंग करना सीख जाओगे।

जानिए –

एक महीने में सिक्स पैक बनाने का आसान तरीका

बालों की समस्या से छुटकारा कैसे पाए घर पर ही

0

आजकल तो बालों की समस्या हर  किसी को रहती है। जैसे कि बालों का झड़ना ,डैंड्रफ बालों का सफेद होना, दो मुहे बाल। हम बालों को खूबसूरत करने के चक्कर में बालों को कुछ ऐसे सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करते हैं, जिससे कि हमारे बाल बहुत ज्यादा प्रमाण में झडने लगते हैं।

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हम अपना और अपने बालों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। जब कि बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है। अगर आपके बाल मुलायम घने और सुंदर काले हैं, तो आप बहुत सुंदर दिखते हैं।

अगर आपके बाल रूखे सफेद और पतले हैं तो यह आपके सुंदरता पर परिणाम करता है। हर कोई चाहता है, कि उसकी बाल काले घने और सुंदर दिखे इसके लिए हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे अपने बालों का ध्यान रखें कैसे। घरेलू नुस्खों का उपयोग करके आप अपने बालों को घना और मुलायम बनाएं।

बालों की समस्या पुरुषों और महिलाओं में दोनों में पाई जाती है। ज्यादा कर महिलाओं में बालों की समस्या रहती है बालों की समस्या के कई कारण है। जैसे कि आपका खान-पान आप आपकी दैनिक दिनचर्या ऐसे अनेक कारण है जिसकी वजह से आपकी बाल खराब हो सकते हैं, या हो रहे हैं। इसके लिए आप को डरने की जरूरत नहीं है, ऐसे कई सारे घरेलू नुस्खे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को खूबसूरत और मुलायम बना सकते हो। और झडने से भी रोक सकते हो।

बाजार में ऐसे कई सारे बालों के लिए तेल और शैंपू उपलब्ध है। पर कई ऐसे तेल, शैंपू और साबन है जीसमे बहुत सारे केमिकल की मिलावट होती है। उस वजह से आपके बाल बेजान हो जाते हैं। और उनकी नमी भी चली जाती है। और रूखे हो जाते हैं आजकल बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसके लिए कई सारे लोग उपाय ढूंढते हैं, कि कैसे अपने बालों को सुरक्षित किया जाए और क्या ऐसा नुस्खा आजमाएं कि वह अपने बालों का अच्छे से ध्यान रख सके। कई लोगों को नुस्खा तो पता रहता है, लेकिन उसका सही मायने में कैसे उपयोग करना है, और उसका क्या फायदा है। यह लोगों को पता नहीं होता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे और कौन सा नुस्खा आपके बालों के लिए उपयुक्त है। कैसे आपको इसका इस्तेमाल करना है।

बालों की समस्या दूर करने के उपाय :

बालों की समस्या
बालों की समस्या

100 में से 99% लोग बालों की समस्या से परेशान है इसलिए हम आपको यह लेख में बताएंगे कि कैसे अपने बालों को सुरक्षित करें, और झड़ने से बचाएं। यह घरेलू नुस्खे उपयोग करोगे तो आपके बाल हमेशा सलामत रहेंगे। आइए तो जानते है केसे आप अपने बालों की सुरक्षा कर सकते हो।

बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि बालों में पोषण का कमी अपने खान-पान में विटामिंस की कमी और कई पोषक तत्व की कमी, शरीर में खून की कमी की वजह से, बालों की जड़े कमजोर होने के कारण, यौन रोग के कारण, बाहर निकलते समय सिर का खुला रहना की वजह से इन कारणों की वजह से बालों की कई सारी समस्याएं उत्पन्न होती है। जैसे कि बालों का झड़ना, बाल रूखे होना, बालों में डैंड्रफ होना बालों मे नमी ना होना।

जानिए बालों की समस्या से बचने के लिए क्या करे ?

बालों को तेल से मसाज करके बाल झड़ने से बचे :

बालों को तेल से मसाज करे और भागाइये बालों की समस्या को
बालों को तेल से मसाज करे और भागाइये बालों की समस्या को

अगर आप नियमित रूप से अपने बालों की तेल से मसाज करोगे तो आपके बाल मुलायम घने और काले हमेशा रहेंगे। याद रखिए आपको सिर्फ नारियल तेल से अपने बालों में चंपी करनी है। और अपने बालों में तेल से मसाज करने के बाद उसे 9 से 10 घंटे तक लगा रहने दें। बेहतरीन परिणाम के लिए इसके लिए आप अपने बालों में तेल रात में ही लगाएं और सुबह धो लीजिए।

बालों की समस्या के लिए आप घर पर आयल बना सकते हो। इसके लिए आपको 100 ग्राम ऑयल में एक आंवला काट के डाल देना है। और वह तेल को अच्छे से उबालना है जब तेल अच्छे से उबल जाएगा तो उसको  छान के ठंडा होने के बाद आप उससे मसाज कर सकते हो। यह बहुत उपयुक्त घरेलू नुस्खा है। यह आपके बालों की समस्या को दूर करेगा।

सफ़ेद बालों को काला कर सकते है :

सफ़ेद बालों को काला
सफ़ेद बालों को काला

सफेद बालों को काला करने का बहुत ही आसान घरेलू नुस्खा है। आपको सिर्फ लेना है आंवले का पाउडर एक चम्मच और काले तिल का पाउडर एक चम्मच भृंगराज का पाउडर इन तीनों को आपको 1 महीने तक रोज खाना है।

बालों का झड़ने से रोकने के लिए आजमाए घरेलु नुस्खे :

बालों का झड़ने से रोकने के लिए
बालों का झड़ने से रोकने के लिए

बालों का झड़ना रोकने के लिए आपको लेना है एक चम्मच दालचीनी पाउडर चम्मच हनी यानी कि शहद एक चम्मच एलोवेरा जेल और इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके अपने बालों पर लगाना है। इसको आपको 15 मिनट तक लगे रहे ना देना है।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए और बालों को काला बनाने के लिए हम आपको एक आसान घरेलू नुस्खा बनाएंगे। जिसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना और सफेद बाल काले हो जाएंगे आपको लेना है प्याज जिसमें सलफर होता है बहुत ही मूल्यवान मिनिरल है जो आपके बालों की समस्या को दूर करेगा आपको प्याज का अच्छे से मिक्सर में पेस्ट बनाना है। उसको अपने बालों में लगा लेना है। आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लेना है। यह आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो। एक ही महीने में आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

अपने बाल मुलायम करे :

बालों की समस्या से बचने के लिए बाल मुलायम करे
बालों की समस्या से बचने के लिए बाल मुलायम करे

कैसे करें अपने बालों को मुलायम? उसके लिए बहुत ही आसान घरेलू नुस्खा है। आपको लेना है एलोवेरा जेल और अपने बालों पर अच्छे से मसाज करके लगा लेना है इसको आपको 30 से 40 मिनट तक लगा रहने देना है उसके बाद आपको अपने बाल धो लेने हैं।

बालों को मुलायम और घना करने के लिए आपको एक केला लेना है उसका आपको अच्छे से पेस्ट बना लेना है। और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर इसको अच्छे से मिक्स करके अपने बालों में लगा लेना है। और बाल धोते समय आपको अपने शैंपू में थोड़ा एलोवेरा जेल डालकर अपने बाल धोना है। इससे आपके बाल मुलायम हो जाएंगे

बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए :

बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए
बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए

कैसे करें डैंड्रफ को दूर ? इसके लिए आपको अपने बालों की जड़ों में दही लगाना है। और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दे। उसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लीजिए। इसका बेहतरीन रिजल्ट चाहिए तो यह आप हफ्ते में एक बार कर सकते है।

बाल अच्छे से बढ़ने के लिए क्या करे ?

बाल अच्छे से बढ़ने के लिए
बाल अच्छे से बढ़ने के लिए
  • बालों को बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खा आपको लेना है नारियल तेल उसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच अदरक का पेस्ट उसको आपको अपने बालों में लगाना है। यह नुस्खे से आपके बाल जल्दी बढना शुरू हो जाएंगे।
  • सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा है भोजन अगर आपका भोजन सात्विक नहीं है। या अच्छा नहीं है जैसे कि विटामिन युक्त नहीं है तो वह आपके बालों ही नही पर बल्कि पूरे शरीर पर हावी होगा। जिससे आपको कई सारी समस्या हो सकती है। इसके लिए आपको आपके खाने  में सिर्फ हरी सब्जियां का सेवन करना है। और बाहर के फास्ट फूड को बंद करना है।

एक महीने में सिक्स पैक बनाने का आसान तरीका

0

आजकल के युवा वो को सिक्स पैक रखना या बनाना मानो अपने जीवन का एक जरूरी हिस्सा है। हर कोई चाहता है, मेरे अच्छे खासे सिक्स पैक एब्स बने और वो भी जल्द से जल्द। तो आइए जानते है एक महीने में सिक्स पैक बनाने का आसान तरीका क्या है ?

दुनिया में बढ़ती हुई तेज गति वाली ज़िन्दगी में लोगो को अक्सर टाइम नही मिल पाता अपने शरीर की और ध्यान देंने के लिए। बहोत से युवा वर्ग और प्रौढ़ व्यक्ति चाहते है, कि ब्रूसली की तरह बॉडी या सिक्स पैक बनाये।

ब्रूसली को तो आप जानते ही होंगे, फिर भी मैं जिक्र कर देता हूं ब्रूसली यह बोहोत ही महान शाओलिन कुंफ़ू मास्टर थे जिनकी जिंदगी की कड़ी मेहनत के बारे में आप पढोगे तो दंग रह जाओगे। खैर छोड़ो वो उनके ज़िन्दगी का पेशा था । हमारा पेशा अलग है। मैं आपको आसान तरीके बता देता हूं, की घर पर ही कैसे सिक्स पैक एब्स बनाये?

आम इंसान के सिक्स पैक क्यों नहीं बनते है ?

सिक्स पैक क्यों नहीं बनते है
सिक्स पैक क्यों नहीं बनते है

एक सामान्य व्यक्ति के जीवन मे आनी वाली रुकावट पर हम थोड़ा गौर करेंगे कि क्यों वह व्यक्ति सिक्स पैक एब्स या बॉडी नही बना पाता।

  •  जैसे कि आज के युवा और बैचलर व्यक्ति अपने भारी बिजी दिनचर्या के वजह से वो टाइम नही निकाल पाते।
  • आज के जगत में युवा वर्ग का बढ़ता हुआ एजुकेशन ओर पढ़ाई को मध्य नजर रखते हुए वह युवा उस पढ़ाई को करते करते ही थक जाते है।
  • दूसरी बड़ी चीज बहोत से लोगो के मन मे यह बात जड़ बनकर बैठी है कि सिक्स पैक एब्स और बॉडी बनाने को ढेर सारा पैसा लगता है, जैसे कि जिम की फीस, ट्रेनर की फीस बहोत सारा प्रोटीन से भरा हुआ आहार के लिए लगने वाले पैसे इत्यादि
  • कई तो ऐसे भी है, कि उनके पेट के मोटापे के वजह से वो उम्मीद खो चुके है। बोहोत से लोग बढ़ा हुआ वजन या मोटापा की वजह से शांत हो जाते है।
  • बाकी लोग तो की जाने वाली कसरत से डर जाते है। दोस्तो भारी कसरत वह बॉडी बिल्डिंग वाले लोग करते है जिनको बॉडी बिल्डिंग में अपना पेशा बनाना रहता है।
  • काफी लोगो को तो आलस ने घेर लिया है।

सिक्स पैक एब्स क्यों बनाते है लोग ?

सिक्स पैक एब्स क्यों बनाते है
सिक्स पैक एब्स क्यों बनाते है

साइंस के हिसाब से देखा जाए तो ! :

हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है पेट, तो भाइयो आवो जानते है क्या फायदा है सिक्स पैक एब्स का। सिक्स पैक एब्स हमारे पेट की आंते मजबूत करता है। (आंते मतलब पेट का इंटेस्टाइन) पेट की चर्बी को कंट्रोल में रखता है।

पाचन क्रिया को सक्रिय करता है। हमारे पेट मे दूषित गैसेस को यह उत्पन्न नही होने देता, पेट के मसल्स मजबूत करता है। इत्यादि

स्टाइल और पर्सनालिटी का एक हिस्सा :

आज के दौर में सिक्स पैक एब्स इंसान के शरीर का एक भाग है, लोगो की ऐसी परिभाषा है कि जिसके सिक्स पैक एब्स वह बंधा या बंधी फिट है। ऐसे लोग दूसरों को जल्दी ही पसंद आते।

आजके कलयुग में दोस्तो जिसकी पर्सनालिटी अच्छी हो उसे कही पर भी कोई परेशानी उठानी नही पड़ती क्यों कि लोग 10% नॉलेज देखते है। और 90% उसकी पर्सनालिटी। सबको लगता है कि मेरी भी बॉडी बने सिक्स एब्स बने।

लडकियों को पसंद है इसलिए –

है मेरे युवा दोस्तो सर्वे के अनुसार देखा गया है, कि आज जिनके सिक्स पैक एब्स है वह लड़के लड़कियों को अक्सर पसंद आते है।
तो आवो देर किस बात की जल्द से जल्द सिक्स पैक एब्स बनाकर एक अच्छी लड़की पटाकर ज़िन्दगी सेट कर ले।

एक महीने में सिक्स पैक कैसे बनाये ?

एक महीने में सिक्स पैक
एक महीने में सिक्स पैक

क्या आपको सिर्फ एक ही महीने में अपने पेट को सिक्स पैक का रूप देना है ? तो यह उपाय आप आजमा सकते हो , इअसे आपके सिक्स पैक बनेंगे की नहीं यह आपके शरीर की बनावट पर निर्भर करता है | लेकिन फिर भी आप इस एक्सरसाइज से ६ महीनो के अन्दर एब्स बना सकते हो |

बिना जिम जाए कैसे बनते है सिक्स पैक एब्स औऱ कैसे बनाये 1 महिने के अंदर,

रनिंग करने से बढ़ेंगे 30 दिनों में सिक्स पैक एब्स :

रनिंग करने से बढ़ेंगे 30 दिनों में सिक्स पैक एब्स
रनिंग करने से बढ़ेंगे 30 दिनों में सिक्स पैक एब्स

जो लोग रोजाना रनिंग करते है, उनका पेट हमेशा पतला रहता है मानो रनिंग से किसी भी प्रकार की चर्बी और मोटापा नही बढ़ता।

रनिंग से कैसे बनाये सिक्स पैक एब्स?

दोस्तो जब हम भागते है तो एक एरिया तय कर ले कि हमे यहां तक भागना है, फिर आप स्प्रिंट मारना शुरू करे जैसे कि भागते समय पेट की और झुककर भागना और तेज रफ्तार से भागना जिससे अपने पेट की मासपेशियो पर तनाव निर्माण होता है। और मसल्स अपने आप आकर लेना शुरू कर देते है।

स्विमिंग (तैरना) करे सिर्फ 1 घंटा और पाए सिक्स पैक एब्स :

स्विमिंग से पाए सिक्स पैक एब्स
स्विमिंग से पाए सिक्स पैक एब्स

आप आसानी से जहा कहिपर बार तैर सकते है वहां यह एक्सरसाइज करें। पहले तो आप अपना स्विमिंग का स्टैमिना बढ़ा ले, और ज्यादातर अंडर वाटर (पानी की सतह के नीचे) ही स्विमिंग करे जिससे आप अपने सास पर काबू पा सकते है, इससे होता यह है कि पेट पूरी तरह हवा से भरकर पानी के अन्दर खाली होता है, जिससे पेट के अंदर से आंते खीचने लगती है, और जब आप बाहर आते है तो भारी मात्रा में सांस लेते है, तो उससे पेट अंदर से फूलता इस कारण मासपेशियो को अंदर से व्यायाम होता है और आपके सिक्स पैक एब्स बनाना शुरु हो जाता है |
आप स्विमिंग के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हो तो रोजाना 15 मिनट बटरफ्लाई स्विमिंग करे।

साइकिलिंग करके बनाये एक महीने में सिक्स पैक :

साइकिलिंग से बनाए एक महीने में सिक्स पैक
साइकिलिंग से बनाए एक महीने में सिक्स पैक

साइकिलिंग करे सिर्फ 10 15 किलोमीटर रोजाना। सिक्स पैक एब्स बनना ही बनना तय है।
बस थोड़ा आगे की और झुककर के चलाये, उससे पेट पर तनाव आता है और साइकिलिंग करते वक्त हमारे पाव पेडल मारते वक्त ऊपर नीचे होते है।

साइकिलिंग करने से हमारा पेट का हिस्सा दो भागों में बट जाता है। और पैरों के ऊपर नीचे होने के वजहसे दोनों हिस्से ऊपर नीचे होते है। उससे सिक्स पैक एब्स अपना आकार लेना शुरू कर देते है।

सीट यप और क्रंचेस रोजाना करे सिर्फ 15 मिनट और पाए एब्स : (एक्सरसाइज )

सीट यप और क्रंचेस से एक महीने में सिक्स पैक
सीट यप और क्रंचेस से एक महीने में सिक्स पैक

यह एक्सरसाइज आप कहिपर भी कर सकते हो जैसे कि घर बैठे, आफिस या कहिपर भी जहा आप को खुद को पिट के बल सोने इतनी जगह मिल जाये । बस आपको ये करना है कि पिट के बल सो जाना है और पैरों को घुटनो में से मोड़ कर पाव जमीन पर रखने है।

दोनों हात सिर के नीचे और बिना सपोर्ट के उठना है, सिर्फ आधा उठकर के फिर से सोने वाली पोज़िशन में और फिर से ऊपर। यह क्रिया आप गिनकर भी कर सकते है ,और टाइम लगाकर भी। मेरी सलाह है, टाइम लगा कर करे जैसे कि 20 सेकंड आप ये करे फिर 10 सेकंड ब्रेक ले रेस्ट करे और फिर 20 सेकंड करे ऐसे आपको पांच बार करना है। रोजाना और अपने क्षमता के हिसाब से बढ़ाते हुए जाना है।

क्रॉस लेग क्रंचेस करके एक महीने में सिक्स पैक बनाए : (एक्सरसाइज )

क्रॉस लेग क्रंचेस से एक महीने में सिक्स पैक
क्रॉस लेग क्रंचेस से एक महीने में सिक्स पैक

यह एक्सरसाइज आपको ऊपर बताये गए उपदेश के अनुसार करना है। बस इसमे आपको बॉडी को सीधा रखना है और जब आप सर् के बल उठोगे तो आपका एक बार दाया पैर ऊपर उठना है और मुह के ओर लाना है और अपना मुंह उस पाव की ओर करना है। फिर दूसरा पाव उठाकर सेम तरीके से करना है।
ऐसा करने से आपके सिक्स पैक एब्स को चारों दिशा से शेप मिलेगा और वह उस प्रकार अपना आकार बनाएंगे।

टिप्पणी:-

  • हर आदमी का शरीर अलग अलग होता है। तो ऐसा नही है कि केवल सिक्स पैक एब्स ही बने
    क्यो की किसीके 4 पैक बनते है तो किसीके 6 या किसीके 8। तो ज्यादा सोचे नही इसके बारे में आप अपनी एक्सरसाइज करते रहे।
  • दोस्तो बताई गई सूचना के अनुसार अगर आप एक्सरसाइज करते हो तो आपके सिक्स पैक एब्स बढ़ने से कोई नही रोक पायेगा।
  • लेकिन ऊपर दी गयी एक्सरसाइज को करते वक्त कुछ तकलीफ हो तो कपङे डॉक्टर से उसका उपदेश ले।
  • और एक ही दिन में ज्यादा एक्सरसाइज करने का प्रयास ना करे, धीरे धीरे करे तो अपने आप एब्स बनना शुरू हो जायँगे।