Home Beauty Tips चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी

चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी

1

आज हम चेहरे को निखारने के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम के बारे में जानकारी देने वाले है |हर कोई अपने चेहरे को गोरा, मुलायम और सुंदर दिखने के लिए अनेक सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करते हैं। बाजार में ऐसे कई सारे नामाँकित कंपनियों के प्रसाधन उपलब्ध है। लोग कंपनियों के नाम से यानी की ब्रांड से फेशियल क्रीम खरीदते हैं। और यह समझ लेते है, कि वह क्रीम उनके चेहरे के लिए बहुत ही गुणकारी और अच्छी होगी। लेकिन दोस्तों क्या आपको यह पता है की फेशियल क्रीम में कई सारे ऐसे केमिकल होते हैं। जो आपके त्वचा को नुकसानदायक होते हैं।

बदलते समय के साथ-साथ आजकल के लोगो मैं त्वचा की समस्याएं बढ़ गई है। हर कोई चाहता है कि वह बहुत सुंदर दिखे और ज्यादातर लोगों की ख़्वाहिश होती है। कि वह गोरे देखें इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कौन सी ऐसे फेशियल क्रीम से जो आपके चेहरे के लिए उपयुक्त साबित हो सकते है। और जिनमें केमिकल का प्रमाण कम है, या नहीं है। जो क्रीम आयुर्वेदिक गुण-धर्मों से परिपूर्ण है।

पहले के जमाने में लोग किसी भी तरह की फेशियल क्रीम या कोई भी सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल नहीं करते थे। फिर भी वह बहुत सुंदर और गोरे दिखते थे। क्योंकि पहले वातावरण इतना दूषित नहीं था। और लोग अपने खान-पान पर अच्छे से ध्यान रखते थे। आजकल मेट्रो सिरीज़ में लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि लोग अपने खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ना ही खाने-पीने का ध्यान रखते हैं।

प्रदूषण की वजह से चेहरे पर धूल मिट्टी बैठने से आपके चेहरे की रौनक चली जाती है। और आपका चेहरा काला हो जाता है। इसके लिए लोग सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हैं, कि जिसकी वजह से उनका चेहरा गोरा दिखने लगे, और दाग धब्बे भी मिट जाए। जब कभी भी आप कोई भी फेशियल क्रीम बाजार से लेते समय क्या इस चीज का ध्यान रखते हैं। कि उस क्रीम में कौन से प्रकार की सामग्री है। और वह कितने हद तक आपकी त्वचा के लिए फ़ायदेमंद या नुकसान कारक हो सकती है।

सबसे बढ़िया आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी :

आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी
आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी

फेशियल क्रीम मे बहुत सारी कंपनियां मिथाईन और टॉक्सिंस इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से आपको त्वचा की कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है। इसलिए आपको सिर्फ आयुर्वेदिक फेसिअल क्रीम का ही इस्तमाल करना चाहिए | 

खादी हर्बल एंटी ब्लैमिश क्रीम (Khadi Herbal Anti blemish Cream) :

खादी हर्बल एंटी ब्लैमिश क्रीम
खादी हर्बल एंटी ब्लैमिश क्रीम

 यह क्रीम आप सभी त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। यह क्रीम आपका पिगमेंटेशन हटाने में मदद करेगी और आपकी त्वचा सुंदर और गोरी बनाएगी। यह क्रीम 100% आयुर्वेदिक है। इस क्रीम से आप चेहरे के दाग धब्बे हटा सकते हैं। और यह क्रीम आपको कभी भी डिस्काउंट रेट में नहीं मिलेगी।

अन्य क्रीम की तुलना में यह क्रीम आपको थोड़ी मेहंगी मिलेगी। परंतु यह आपके त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है। यह क्रीम के मदद से आप अपने डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन और त्वचा का रूखापन सब हटा सकते हो। क्योंकि इस क्रीम में सभी सामग्री आयुर्वेदिक है इसके लिए इसका इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। और यह आपके त्वचा के लिए गुणकारी साबित होगी।

जस्ट हब्र्स आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम (Just Herbs Cream) :

जस्ट हब्र्स आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम
जस्ट हब्र्स आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम

यह फेस क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए गुणकारी है इस क्रीम में उपयोग किए जाने वाले सामग्री से आपको किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचती है। और यह क्रीम से आपका चेहरा सुंदर हो जाएगा। इसे आप रोजाना लगा सकते हो। यह सेटिस्फाइड ऑर्गेनिक क्रीम है। 92% यह क्रीम आयुर्वेदिक है।

यह क्रीम आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल ना होने के कारण यह आपके त्वचा को नुकसान नहीं करती है। तो इसे आप बिना झिझक इस्तेमाल कर सकते हो। 

मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस (Mama earth bye bye Blemisis cream ) :

मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस
मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस

यह क्रीम रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए बहुत उपयुक्त हैं। इससे त्वचा मुलायम होने में और दाग धब्बे झुर्रियां हटाने में आपकी मदद करती हैं। इसमें पाई जाने वाली सामग्री पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। आपकी त्वचा को किसी भी तरह के हानि नहीं पहुंचती है।

यह क्रीम की मदद से आपके त्वचा सुंदर और निकली दिखने लगेगी। इसको आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। और रूखी त्वचा वाले इंसानों के अलावा यह किसी भी तरह की त्वचा के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सोल ट्री आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम (Soul Tree Cream) :

सोल ट्री आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम
सोल ट्री आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम

यह क्रीम किसी भी तरह की त्वचा के लोगों के लिए फ़ायदेमंद साबित होती है। इस क्रीम में पूरी तरह से आयुर्वेदिक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको बहुत बेहतरीन रिजल्ट देती है।

उसको आप अपने चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा सुंदर और गोरी दिखने लग जाएगी। इसका आप रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हो इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

 बायोटिक एडवांस आयुर्वेदा व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम ( Biotitique advance Ayruveda Whitening and brightening cream) :

बायोटिक एडवांस आयुर्वेदा व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम
बायोटिक एडवांस आयुर्वेदा व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम

यह क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है। इससे आपको किसी भी तरह नुकसान नहीं होता है। क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए गुणकारी साबित होती है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा गोरी और दाग रहित हो जाएगी।

यह क्रीम पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है। इसके लिए यह आपके त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी औषधि के रूप में काम करती है। और आपकी त्वचा को निखार के इसे सुंदर बनाने में आपकी मदद करती है या क्रीम को आप रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हो।

दोस्तो यह थी चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेशियल क्रीम की जानकारी | अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें निचे कमेन्ट में लिखकर पूछ सकते है |

1 COMMENT

  1. चेहरे के लिए आयुर्वेदिक फेशियल की काफी अच्छी जानकारी आपकी इस पोस्ट में है। ऐसी ही शानदार जानकारी के लिए हम आपके साथ जुड़े रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here