Home Blog Page 103

घर पर चेस्ट कैसे बनाएं ? आसान तरीके से बनाए अपनी छाती को चौड़ी

0

नमस्ते दोस्तो आज हम घर पर चेस्ट कैसे बनाएं ? इस विषय के बारेमे बात करने वाले है क्योंकि चेस्ट याने हमारे शरीर का बहुत ही खूबसूरत और ताकतवर अंग है। चेस्ट हमारे दिल का रक्षा कवच है। अगर रक्षा कवच ही कमजोर हुआ तो कैसे चलेगा। आइये आज में कुछ आसान तकनीक बता देता हूं कि,

कैसे जल्द से जल्द चेस्ट बनाये ?

जल्द से जल्द चेस्ट बनाये
जल्द से जल्द चेस्ट बनाये

बढ़िया चेस्ट से लोगो की पर्सनल्टी अच्छी दिखाई देती है। बोहोत से लोग अपने चेस्ट के साइज से और कमजोरि के कारण परेशान है; कि कैसे छाती को चौड़ी बनाकर और कैसे खुद की पर्सनालिटी को और सुंदर बनाए।

दोस्तो हमारी चेस्ट (छाती) हड्डिया और मसल्स से बनी होती है। जिसके कारण हमें मजबूती मिलती है। हमारे लंग्स भी चेस्ट के अंदर के दाये साइड में होते है। जिससे हम सांस लेकर के बाहर छोड़ते है। और दिल बाये साइड के अंदर होता है। तो आइये जल्द ही चेस्ट बनाने के तरीके जान ले।
चेस्ट बनाने के वर्कआउट ।

सबसे पहले तो वर्कआउट करने से पहले थोड़े पुशअप्स करने है, इससे आपका शरीर फ्लेक्सिबल और थोड़ा गर्म हो जाएगा याने आपको वर्कआउट करने में ज्यादा तनाव न आये।

1. बारबेल बेंच प्रेस :-

बारबेल बेंच प्रेस चेस्ट के लिए
बारबेल बेंच प्रेस चेस्ट के लिए

दोस्तो पहले तो ये जान ले कि बारबेल प्रेस होता क्या है; सरल और सीधी भाषा मे बताऊ तो आपको बेंच पर सोकर आपको भारी भरकम वेट उठाना है। जैसा जिसका सामर्थ्य उसी हिसाब से वजन का अंदाजा लेकर उठाना है। क्यों कि इसमें शुरुवाती दौर में आप आसानी से वजन या वेट को उठा लेते है, और बाद में जब आप तक जाते हो तब आप वेट उठा नही पाते। और वजन छाती पर गिरकर मरने की सम्भावना होती है। और यह बात तो जहन से निकाल दो की ज्यादा वेट उठाने से ही बॉडी बनती है; या चेस्ट बनती है। यह आजकल के युवा में गलतफहमी है। की भारी वेट उठाने से ही बॉडी बनती है। ऐसा बिल्कुल भी नही है।

आईये जान ले इसवर्कआउट की जानकारी की कैसे करे ?

  • तो आपको सबसे पहले एक बेंच लेना है जिसपर आप सिर्फ पीठ के बल सो पाए और हाथो को कोई सपोर्ट न मिले। इस तरीके से आपको उस बेच पर सोना है।
  • फिर सोने के बाद आपको दोनों हाथों के सहारे वेट उठाना है। वह वेट चेस्ट के समांतर लाइन में ऊपर की ओर उठा होना चाइये। और पैरो को जमीन पर स्थिर रखगे जैसा तस्वीर में दिखाया है।
  • फिर वेट को धीरे धुरे नीचे लेकर फिर से ऊपर उठना है। वेट उठाते वक्त दोनों हाथ सही तरीके से और सही स्थिति के एकसाथ ऊपर हो इसका ध्यान रखना होगा।
  • अगर एक वेट ऊपर एक नीचे ऐसा करोगे तो वह गलत तरीके है। ऊपर उठाने के बाद फिर से नीचे लेकर ऊपर ले जाना है। ऐसे आपको इसके दस दस के पांच सेट बनाकर कर करने है।

2. फ़्लैट डंबेल फ्लाई :

फ़्लैट डंबेल फ्लाई
फ़्लैट डंबेल फ्लाई
  • यह वर्कआउट भी आपको बेंच के सहारे करना है। जैसे कि बेंच पर पीठ के बल सोकर पैरो को जमीन पर स्थिर रखने है। फिर दोनों हाथों में डंबल लेकर ऊपर उठना है।
  • इसके बाद आपको उन्ही दोनों हाथों में के डंबल को साइड में धीरे धीरे नीचे लेकर जाना है। और फिर से उन्हें साइड से ही ऊपर लेकर आना है। जैसे तस्वीर में दिखाया है वैसे।
  • ऐसा करने से आपके चेस्ट के मसल्स पर तनाव पैदा होकर वह बढ़ना शुरू होते है। और मजबूत भी होते है।
  • ऐसा आपको दस-दस के सेट बनाकर पांच सेट करने है। हर एक सेट होने के बाद आपको आपके शरीर के मुताबिक बरेअक लेकर दूसरा सेट करने है।

बहोत ही सिंपल तरीका है फ्लैट डंबल फ्लाई का। जैसे पंछी हवा में उड़ते है वैसा आपको सिर्फ वजन उठाकर उसे उड़ाना है।

3. पैक डेक फ्लाई मशीन वर्कआउट :

पैक डेक फ्लाई मशीन वर्कआउट
पैक डेक फ्लाई मशीन वर्कआउट

पैक डेक फ्लाई मशीन आपको हर जिम में मिल जाएगी। जिम में इसे इस्तेमाल कैसे करे? यह में आपको आज बताने वाला हु।

काफी लोगो को इसके फायदे अभीतक पता नही है। यह मशीन के वर्कआउट की तस्वीर में तुम्हें दिखाने हज वाला हु इस वर्कआउट के जरिये।

तो आइए जाने कैसे करे यह एक्सरसाइज ?

  • पहले तो आपको मशीन की ओर पीठ कर के सामने की बेंच पर बैठ जाना है।
  • फिर आपको आपके ताकत के अनुसार वेट सेट कर लेना है, जितना आप थकने के बाद भी उठा सको उतना।
  • फिर आपको मशीन के दोनों साइड में दिए गए हैंडल को दोनों हाथों से पकड़ना है; फिर उसे अपने हाथों की ताकत से सामने की ओर लाना है, जैसे तस्वीर में दिखाया है।
  • फिर उसे धीरे धीरे पीछे ले जाना है। और फिरसे उसी वेट को साइड से सामने लाना है दोनों हाथ एक ही समय एकसाथ सामने आए इसका ध्यान रखिये। इसे साइड फ्लाई भी कहते है। क्यों कि यह साइड से आगे की ओर किया जाने वाला वर्कआउट है इससे आपके चेस्ट के मसल्स पर साइड से तनाव आकर साइड से शेप मिलता है, जो कि स्क्वायर होता है या डाइमोंड जो भी आप चाहो।
  • इस वर्कआउट को आपने दस दस का सेट बनाकर सात से आठ सेट मारने है। वर्कआउट करते वक्त आपकी गर्दन बिल्कुल सीधी रहे और पीठ भी बिल्कुल स्ट्रेट रखिये और बॉडी को झटके न मारे वर्कआउट करते वक्त इन्ही चीज़ो का ध्यान रखे।

4. पैरेलल बार डिप्स :

पैरेलल बार डिप्स छाती बढाने के लिए
पैरेलल बार डिप्स छाती बढाने के लिए

यह थोड़ा अलग वर्कआउट है मगर बोहोत ही इजी है आपको इसे करने में मजा आएगा ही आएगा। हर जिम में पैरेलल बार डिप्स का सेटअप होता है जैसे तस्वीर में दिखाया है।

अब तस्वीर में देखने के बाद आप तो समझ ही गए होंगे कि कैसे करना है। फिर भी में आपको बतादु ताकि आप गलत न करे कुछ।

तो आइए कैसे करे ?

  • पहले तो आपको उस पैरेलल सेटअप पर हाथोक सहारा लेकर सीधा खड़े हो जाना है सारे शरीर का भार हाथो पर होना चाइये।
  • फिर आपको आपका शरीर नीचे ले जाना है कोहनियां मोड़कर, कोहनियां पीछे की ओर मुड़ेगी और आपकी चेस्ट का भाग थोडासा आगे की ओर झुकेगा।
  • आपको अपने शरीर को ऊपर उठना है, इससे आपके हाथों पर तनाव आकर चेस्ट के नीचे वाले मसल्स पर भी तनाव आता है।
  • और चेस्ट को नीचे की ओर से शेप मिलना शुरू हो जाता है। इस वर्कआउट के आपको आठ-आठ के सेट बनाकर चार से पांच सेट मारने है।

5. डंबेल प्रेस वर्कआउट :

डंबेल प्रेस वर्कआउट चेस्ट बनाने के लिए
डंबेल प्रेस वर्कआउट चेस्ट बनाने के लिए
  • दोस्तो यह वर्कआउट आपको बेंच पर पीठ के बल सीधा सोतेहुये हुए करना है। जैसे कि तस्वीर में दिखाया है।
  • सोने के बाद इसमें आपको डंबल को दोनों हाथों के उठाना है। और उसे चेस्ट के दोनों साइड में रखे।
  • आप कम्फर्ट होने के बाद आपको डंबल को ऊपर स्ट्रैट उठाना है, दोनों हाथों के डंबल एक्सट ही ऊपर या नीचे हो इसका ध्यान रखना आवश्यक है।
  • फिर उठाने के बाद उसे धीरे धीरे नीचे लाना है। और फिर से ऊपर उठना है। इसमें और एक चीज़ का ध्यान रखिये जैसे कि डंबल उठाते वक्त, गर्दन को सीधा रखना है शरीर और ओरेरो को बिल्कुल ही न हिलाये और आसानी से करे ज्यादा वेट न उठाएं। इसके 1दस – दस के चार सेट बनाकर करना है।

इंक्लिंएड डंबल प्रेस और इंक्लिंएड बारबेल बेंच प्रेस और इंक्लाइड डंबल फ्लाई :

दोस्तो ऊपर दिए गए 3 वर्कआउट थोड़े से एक जैसे ही रहेंगे जैसे मेने आपको बताया है, बारबेल बेंच प्रेस वर्कआउट में, और डंबल फ्लाई वर्कआउट में और डंबल प्रेस वर्कआउट में। वेसे ही आपको करना है; बस फर्क इतना हैं की इसम आपको बेच थोडा इंक्लाइड करना है और उसपर इंक्लाइड पोजीशन में सोकर यह तीनों वर्कआउट आपको करने है। जैसे तस्वीर के दिखाया है।

जानिए –

एक महीने में सिक्स पैक बनाने का आसान तरीका

घर पर ही चेहरे का स्क्रब करने के तरीका जानिए

0

महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर में अलग तरह की ट्रीटमेंट कराती है। जैसे कि फेशियल, फेशियल स्क्रब, व्हाइटनिंग, ब्लीचिंग इत्यादि ब्यूटी ट्रीटमेंट कराती है। स्क्रबिंग के मदद से आप अपने चेहरे की गंदगी साफ कर सकते हैं। और आपके चेहरे पिंपल्स दाग धब्बे यह भी कम कर सकते हैं।

चेहरे पर स्क्रब करने करने से आपके चेहरे पर से दाग धब्बे झाइयां और रूखी त्वचा कम हो जाती है। और आपका चेहरा निखरा हुआ और सुंदर दिखाई देता है। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा मुलायम और जवान दिखने लगता है। आजकल के भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने चेहरे का ध्यान नहीं रख पाते हैं। और धूल मिट्टी की बैठने की वजह से आपकी त्वचा बहुत काली होने लगती है। और रूखी दिखने लगती है। स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की सभी समस्या दूर हो जाएगी। और आपका चेहरा सुंदर दिखने लगेगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि घर पर ही आप कैसे स्क्रब बना सकते है। जो कि आपकी त्वचा को नुकसानदाई ना हो, और स्क्रब करने के बेहतरीन फायदे और स्क्रब करने की विधि भी हम आपको उस लेख के माध्यम से बताएँगे।

तो चलिए जानते हैं किस तरफ करने के क्या फायदे होते हैं और स्क्रब करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

स्क्रब करते समय किन चीजों का ध्यान रखें :

स्क्रब करते समय
स्क्रब करते समय
  • स्क्रब करते समय अपने चेहरे को ज्यादा जोर जोर से ना रगडे। स्क्रब करते समय स्क्रब को गोल गोल हाथ घुमाके अपनी चेहरे पर मसाज करनी चाहिए।
  • जब भी आप स्क्रब करें तो किसी भी कंपनी का स्क्रब लेने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स यानी कि उसमें कीन चीजों का समावेश है। इसका ध्यान जरूर रखें क्योंकि यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है।
  • इसके अलावा आप घर पर भी स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह भी बताएँगे कि आप घर पर कैसे स्क्रब बना पाओगे। जिससे कि आपके त्वचा को कोई भी हानि न पहुंचे। और प्राकृतिक तरीके से आप अपने चेहरे पर स्क्रब कर पाए।
  • स्क्रब कभी भी दानेदार होना चाहिए क्योंकि इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी बाहर आती है। और आपकी त्वचा निखर जाती है।
  • स्क्रब आपको कभी भी शाम के समय में या रात को सोने से पहले करना चाहिए। क्योंकि स्क्रब के बाद आपकी त्वचा धुल मिट्टी के संपर्क में नहीं आनी चाहिए। यह रात में करने से इसका बेहतरीन रिजल्ट आपको मिलेगा।

चेहरे का स्क्रब करने के फायदे :

चेहरे का स्क्रब करने के फायदे
चेहरे का स्क्रब करने के फायदे

स्क्रब करने के बाद आपकी त्वचा एकदम खिल जाती है। क्योंकि स्क्रब के मदद से आप अपने चेहरे की गंदगी दूर कर पाते है। और डेड स्किन यानी कि रूखी त्वचा या जो भी कालापन आपके चेहरे पर नजर आता है वह चला जाएगा। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकीला हो जाता है। और एक अलग ही निखार आपके चेहरे पर आ जाता है। धूल मिट्टी से हुई खराब चेहरे को भी यह साफ करता है। और आपके चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते है।

स्क्रबिंग की मदद से आप अपने चेहरे की झाइयां कम कर सकते हैं। स्क्रब करने से आपका रंग निखर जाता है। और गोरा हो जाता है। स्क्रब के इस्तेमाल से आपका चेहरा मुलायम और सुंदर दिखने लगता है। स्क्रब के ऐसे कई सारे फायदे आपको देखने मिलेंगे। यह आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो यह आप हफ्ते में एक बार करिए अगर आप पार्लर में जाकर करते हैं तो इसको आपको महीने में एक बार या दो बार कर सकते हैं। अगर आप घर पर करते हैं तो आपकी त्वचा पर इसका कोई भी नुकसान नहीं होता है। इसकेलिए आप घर पर इसे महीने में 4 से 5 पर आराम से कर सकते हैं।

घर पर ही स्क्रब बनाने के तरीके :

घर पर ही स्क्रब बनाने के तरीके
घर पर ही स्क्रब बनाने के तरीके

शक्कर और शहद का चेहरे का स्क्रब :

शक्कर और शहद का चेहरे का स्क्रब
शक्कर और शहद का चेहरे का स्क्रब

दो चम्मच शक्कर में एक चम्मच शहद डालकर इसे 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। और इसे अच्छे से मिक्स कर ले उसके बाद इसे आप हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करें।

शहद और शक्कर आपके चेहरे को गोरा बना कर मुलायम करने में आपकी मदद करेगा। और आपकी चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाएगी।

चावल और कच्चे दूध का चेहरे का स्क्रब :

चावल और कच्चे दूध को चेहरे का स्क्रब
चावल और कच्चे दूध को चेहरे का स्क्रब

दो से तीन चम्मच चावल को कच्चे दूध में 2 से 3 घंटे के लिए भिगो कर रखें। और इसको मिक्सर में पीस लें। इस मिश्रण को आप स्क्रब के तौर पर अपने चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

चावल और दूध आपकी त्वचा को मुलायम और गोरा बनाने में आपकी मदद करेगा। यह बहुत ही उपायकारक नुस्खा है। अगर आपको अपनी त्वचा को गोरा बनाना है तो।

केले और शक्कर का चेहरे का स्क्रब :

केले और शक्कर का चेहरे का स्क्रब
केले और शक्कर का चेहरे का स्क्रब

आधे से भी कम केले को अच्छे से पेस्ट बनाकर उसमें एक चम्मच शक्कर डालकर और थोड़ा सा बदाम का तेल डालिए। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करिए।

इसे आप स्क्रब के तौर पर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को जवां और खूबसूरत दिखने में आपकी मदद करेगा।

कॉफी शक्कर और नींबू का चेहरे का स्क्रब :

कॉफी शक्कर और नींबू का चेहरे का स्क्रब
कॉफी शक्कर और नींबू का चेहरे का स्क्रब

एक चम्मच कॉपी में एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ासा ऑलिव ऑयल यानी कि जैतून का तेल डालिए।

इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके आप इसे स्क्रब के तौर पर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बादाम गुलाब जल और शहद का चेहरे का स्क्रब :

बादाम गुलाब जल और शहद का चेहरे का स्क्रब
बादाम गुलाब जल और शहद का चेहरे का स्क्रब

बादाम को आपको पीस लेना है। यह पेस्ट दर्रदरा होना चाहिए यानी कि दानेदार होना चाहिए। जिससे कि आपका स्क्रब अच्छे से हो।

बादाम के पेस्ट में थोड़ा सा गुलाब जल और शहर डालकर इसे आप अपने चेहरे पर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा निखर जाएगी और मुलायम हो जाएगी और चेहरे की सभी गंदगी दूर हो जाएगी।

बाजरे का आटा मलाई और हल्दी का स्क्रब :

बाजरे का आटा मलाई और हल्दी का स्क्रब
बाजरे का आटा मलाई और हल्दी का स्क्रब

बाजरे का आटा एक से डेढ़ चम्मच लीजिए और उसमें आधा चम्मच मलाई, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, थोड़ा सा गुलाब जल डालकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके। आप स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आपकी चेहरे की गंदगी दूर हो जाएगी। और आपके चेहरे के दाग धब्बे भी मिट जाएंगे।

घर पर स्क्रब करने की विधि :

घर पर स्क्रब करने की विधि
घर पर स्क्रब करने की विधि

चेहरे को अच्छे से धो लीजिए :

चेहरे को अच्छे से धो लीजिए
चेहरे को अच्छे से धो लीजिए

स्क्रब करने से पहले अपना चेहरा अच्छे से जेंटल साबन से धो लीजिए। उसके बाद आपका चेहरा अच्छे से सुखा लीजिए।

कच्चे दूध से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए :

कच्चे दूध से अपने चेहरे को साफ
कच्चे दूध से अपने चेहरे को साफ

कच्चे दूध से कॉटन की मदद से आपके चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए। यह क्लींजर की तौर पर इस्तेमाल होता है। यह आपकी त्वचा को साफ कर देता है।

चेहरे पर स्क्रब से मसाज करिए :

चेहरे पर स्क्रब से मसाज
चेहरे पर स्क्रब से मसाज

अगर आप किसी कंपनी का स्क्रब इस्तेमाल करते हैं। तो आप उससे भी आपके चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं। उसके अलावा अगर आप घर पर ही स्क्रब बनाकर अपने चेहरे पर स्क्रब करोगे तो प्राकृतिक रूप से आपका चेहरा निखर जाएगा और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होंगी।

स्क्रब को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करना है। उसके बाद उसे चेहरे से निकाल लेना है। स्पंज या किसी कॉटन के कपड़े से अपना चेहरा पोछ लेना है।

गर्म पानी से भाप ले :

गर्म पानी से भाप
गर्म पानी से भाप

गुनगुना पानी एक बर्तन में लेकर अपना सर रुमाल की मदद से ढक लें। और 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर भाप ले। इसकी सहायता से आपका चेहरा निखर जाएगा। और चेहरे में से गंदगी पूरी तरह से निकल जाएगी।

 एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें :

एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज
एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज

एलोवेरा जेल से अपने चेहरे की 10 मिनट तक अच्छे से हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आपको राहत मिलेगी और आपका चेहरा चमक उठेगा इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। उसके बाद आप 20 से 50 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए।

उसके बाद आप 24 घंटे तक किसी भी साबुन फेसवॉश या क्रीम का अपने चेहरे पर इस्तेमाल ना करें।

इस तरह आप घर बैठे अपने चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं। और अपना टाइम और पैसा दोनों बचा सकते हैं। और कोई भी सौंदर्य प्रसाधनों से होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं। क्योंकि सौंदर्य प्रसाधनों में कई तरह के केमिकल होने के कारण आपके चेहरे को यह हानिकारक हो सकता है। और आपकी त्वचा की समस्या भी बढ़ सकती है।

5 मिनट में हाइट कैसे बढ़ाए ? लंबाई बढ़ाने का घरेलू उपाय

0

नमस्ते दोस्तों अगर आपको सिर्फ 5 मिनट में हाइट बढ़ानी है; तो आप मेरा यह तरीका इस्तेमाल कीजिए इससे वपकि हाइट सच मे बढ़ जाएगी।

पहले हाई हील्स के जूते सैंडल पहन लीजिए उससे आपकी हाइट 5 मिनट में बढ़ जाएगी। हा हा हा हा यह तो हो गए मजाक की बात।

दोस्तो सच मे काम हाइट होने के कारण लोगो के बीच खुद के लिए एक मानसिक रोग बन जाता है। क्यों कि आजकल के दौर में लोग दूसरों की कमियों पर ज्यादा हस्ते है। मजाक उड़ाते है। इन्ही कारणों से लोग मानसि रोगी बनते है; और बोहोत से लोगो के तो सपने अधूरे रह जाते है, जैसे किसीको पुलिस में भर्ती होना रहता है। कोई अपने देश की सेवा करना चाहता है। लेकिन हाइट के कारण उनको उनके सपने पूरे करने में दिक्कत आती है।

तो आज उन्ही सपनो को पूरा करे। चलो तो अब मैं आपको सच में जल्द से जल्द हाइट कैसे बढ़ाए इसका सही तरीका बताने जा रहा हूं।

हाइट न बढ़ने के कारण क्या है ?

हाइट न बढ़ने के कारण
हाइट न बढ़ने के कारण

दोस्तो हाइट बढ़ाने से पहले हम जान लेंगे की किन कारणों से हाइट नहीं बढ़ती है।

  1. दोस्तों हाइट ना बढ़ने का पहला और अहम कारण हो सकता है हमारा वंश। जैसे कि अगर हमारे मां-बाप की हाइट अगर कम है तो हमारी हाइट भी कम ही होगी क्योंकि अपने बॉडी में हमारे वंशज के जींस होते जींस पर हमारी हाइट निर्धारित होती है।
  2. दूसरा एक कारण हमारे जीने का तरीका, जैसे कि खाने पीने का टाइम टेबल का ना होना और ना ही सोने का और जागने का टाइम गलत होना। इन चीजों के वजह से हमारे ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन पर दुष्परिणामों करके उनकी ग्रोथ होना बंद हो जाता है। उसी कारण हमारे हाइट का बढ़ना रुक जाता है।
  3. तीसरा कारण है कि जिम में भारी वेट के साथ में वर्कआउट करना। यह भी एक कारण है हाइट न बढ़ने का।
  4. पोषक आहार की कमी यह तो सबसे बड़ा कारण है। आजकल के भागदौड़ के जिंदगी में आपके कहिपर भी कुछ भी कहा लेते हो जिसके कारण आपके शरीर को पोषक आहार नही मिलता। जैसे प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम इत्यादि।
  5. खेलकूद, शारीरिक व्यायाम, एक्सरसाइज की कमी के कारण भी बॉडी के ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन्स बढ़ते नही है।

अब जानते है;

कैसे जल्द से जल्द हाइट बढ़ाये ?

जल्द से जल्द हाइट बढ़ाये
जल्द से जल्द हाइट बढ़ाये

1. रनिंग

रनिंग से हाइट बढ़ती है
रनिंग से हाइट बढ़ती है

रनिंग ऐसा वर्कआउट है जो शरीर के हर पुर्जे को बढ़ाने के लिए मददगार साबित होता है। जैसे कि भागने से आपके शरीर के मसल्स में तनाव आकर वो लचीले हो जाते है।

जिसके कारण स्नायु के मसपेशियो का आकार बढ़ने लगता है। और इसीकारण हड्डियो में भी बढोत्तरी होती हैं, और ह्मारिहैत बढ़ना शुरू हो जाता है। रोजाना चार से पांच किलोमीटर रउंनिंग करने से बेहतर रिजल्ट आएगा।

2. जंपिंग :

जंपिंग से हाइट बढ़ती है
जंपिंग से हाइट बढ़ती है

जंपिंग से हमारी बॉडी के स्नायु और हड्डी मजबूत तो होतेही होते है। लेकिन हाइट भी बढ़ती है जैसे कि जब हम जम्प करते है, तो हम शरीर को उपर की ओर खीचते है उसी खिछावट के कारण हमारी बॉडी के ग्रोथ हार्मोन्स बढ़ने लगते है। अब जम्प के काफी सारे प्रकार है; जैसे कि हाई जम्प, शॉर्ट जम्प, लॉंग जम्प इत्यादि।

अगर आप कोई गेम खेलते हो तो आपके ऊपर के दो वर्कआउट उसमे ही हो जायेगे जैसे रनिंग और जंपिंग। तो आपको पॉसिबल हो सके तो कोई स्पोर्ट्स खेलना शुरू कर दे। जैसे बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल इमसें ज्यादातर जल्द ही हाइट बढ़ती है।

3. लटकना और पुलप्स

लटकना और पुलप्स से बढाए कद को
लटकना और पुलप्स से बढाए कद को

दोस्तो यह बहोत ही आसान वर्कआउट है। आप अगर रोजाना यक वर्कआउट करोगे तो आपकी हाइट बढ़ने से आपको कोई रोक नही सकता। लटकने से हमारे बॉडी के हाथों की हड्डियों में और पैरो की हड्डियों में और पीठ की रीड़ की हड्डी में खिंचाव होता है। जिससे जल्द ही आपकी हाइट की ग्रोथ होना शुरू हो जाता है।

आप ज्यादा से ज्यादा समय तक लटकने का प्रयास करे या तो पुलप्स निकालना बोहोत ही असरदार साबित होगा। आपको को एक बार हाथो के सहारे लटकना है और एक बार पैरो के सहारे उल्टा लटकना है। इससे आपकी बॉडी में दोनों तरफ से खिचवत होकर हाइट बढ़ना शुरू हो जयेगा।

4. स्वीमिंग :

स्वीमिंग से लम्बाई बढ़ेगी
स्वीमिंग से लम्बाई बढ़ेगी

दोस्तो स्विमिंग से भी हमारी बॉडी की हाइट बढ़ती जाने कैसे? जैसे कि जब हम पानी मे स्विमिंग करने के लिए जम्प करते है, तो वो भी एक कारण है और दूसरा जब हम स्विमिंग करते है तब हम हमारी बॉडी को आगे की ओर खीचते है। और स्विमिंग में बॉडी के अंदर की पुर्जे में खिचवत होती है उसी कारण हमारी हाइट भी बढ़ती है सेहद भी तंदुरुस्त रहती है।

रोजाना एक घंटा स्वीमिंग करोगे तो एक महीने के अंदर अंदर आपकी हाइट 2 से 3 इंच बढ़ जाएगी।

ऊंचाई को बढ़ाने के लिए योग का इस्तमाल :

ऊंचाई को बढ़ाने के लिए योग
ऊंचाई को बढ़ाने के लिए योग

अब में दो तीन योग के प्रकार बता देता हूं जो कि हाइट बढाने के लिए आसान है, कोई भी इंसान उसे आसानी से कर सकता है।

1. ताड़ासन :

ताड़ासन से ऊंचाई बढाए
ताड़ासन से ऊंचाई बढाए

ताड़ासन के पेड़ के बारे में बहुत से लोगो ने सुना होगा और बोहोतो ने तो देखा भी होगा। ताड का पेड़ बाकी पेड़ो की बराबरी से बोहोत ही ऊँचा होता है। इसीकारण इस योग प्रकार का नाम ताड़ासन है। जाने कैसे करे? दोस्तो इसमे आपको स्ट्रेट खड़े हो जाना है; और अपने हाथो के उंगलियों को एकदूसरे में फसकर उसे ऊपर उठा ले।

जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है, फिर दोनों हाथों को ऊपर की ओर खीचना है। फिर थोड़ी देर बाद आपको को आपके पैरों के तलवे के टो पर खड़े होते हुए और बॉडी को ऊपर खीचते हुए आगे 50 से 100 मीटर तक चलना है। ऐसा आपको तीन से चार बार पंधरा मिनट तक करना है। बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

2. पश्चिमोत्तानासन

पश्चिमोत्तानासन से लम्बाई बढ़ाना
पश्चिमोत्तानासन से लम्बाई बढ़ाना

पहलो तो आप इस योग की तस्वीर देख ले। क्यों को काफी लोग नाम से ही डर जाते है। तस्वीर देखने से आपका डर निकल जायेगा। अब आते है कि कैसे करे? तो दोस्तो पहले तो आपको जमीन पर पेट के बल सो जाना है, फिर शरीर को कमर की ओर से मोड़कर हाथो के सहारे ऊपर उठना है। दोनों हाथों को स्ट्रैट रखे और पीठ की रीड़ की हड्डी अंदर की ओर से मूडी हो।

इससे होता यह है कि हम लोगो के बेठने के तरीके की वजह से पीठ की रीड़ बेंड हो जाती है। जिसके कारण हमारी हाइट 2 से 3 इनवः कम हो जाती है। तो पश्चिमोत्तानासन से उस रीड़ की हड्डी को उलट दिशा में मोड़कर सीधा किया जाता है। और हमारी हाइट बढ़ने में मदद हो जाती है। यह आसन चार से पांच बार करना है। केवल पांच पांच मिनट के लिए।

3. सूर्यनमस्कार

सूर्यनमस्कार से कद की लम्बाई बढाए
सूर्यनमस्कार से कद की लम्बाई बढाए

सूर्यनमस्कार यह सारे योगों का गुरु है; जाने कैसे? क्यों कि सूर्यनमस्कार करते वक्त हमारे शरीर के हर पुर्जे में जान आ जाती है। मसल्स में उर हड्डियो में खिचावट निर्माण होती है। जैसे कि सूर्यनमस्कार के पहले दूसरे स्टेप में हम हाथ जोड़कर ऊपर लेते हुए पीछे झुक जाते है। ऐसा करने से शरीर ऊपर की ओर खींच चला जाता है। फिर पीछे रीड़ की हड्डी सिद्धकरने में मदद होती है फिर नीचे झुकने से रीड़ की हड्डी में लचीलापन आ जाता है। फिर छटवे और सातवें स्टेप में हम पछिमोतानासन की पोजीशन में रहते है इसके फायदे तो मैने कपको ऊपर बता ही दिए है। और फिर लास्ट स्टेप में आप ताड़ासन करके रिलैक्स हो जाते हो।

दोस्तो मेरी सलाह मानो तो रोजाना 108 सूर्यनमस्कार करने से आपकी हाइट ही नही बल्कि सारि बॉडी तंदुरुस्त हो जाएगी।
अबतक तो सारी वर्कआउट की बाते हो गयी। अब आते है कि खाये क्या जिससे हाइट बढ़ेगी?

हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाएं ?

हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाएं
हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाएं

1. गाय का दूध पिने से लम्बाई बढती है :

दूध में विटामिन्स होने के कारण हड्डिया बढ़ती है।

2. फलो का सेवन करने से हाइट बढ़ने में मदत मिलती है :

इसमे से आपको प्रोटीन और विटामिन्स और एनर्जी मिलती है।

3. प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम पाउडर जैसे होर्लिक्स, कॉम्प्लान, बोर्नविटा पीना सेहतमंद :

ऊपर दिए गए पाउडर आप अगर दूध में लेकर पियोगे तो हाइट बढ़ने में मदद होगी। लेकिन सिर्फ खाने- पीने से ज्यादा असर नही होगा यह सिर्फ आपकी अंदर से ग्रोथ करता है, तो बाहर से ग्रोथ करने के लिए आपको शारीरिक व्यायाम आवश्यक है।

4. नागौरी पाउडर पिने से उंचाई बढ़ने में सहायता मिलती है :

यह एक आयुर्वेदिक पाउडर है। इसे भी आप दूध में लेकर पी सकते है।

5. अंडे खाने से हाइट बढती है :

रोजाना 2 अंडे खाने से बढ़ेगी हाइट।

शरीर में खून की कमी बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

0

क्या आपको शरीर में खून की कमी कैसे दूर करते है पता है ? जानिए इस लेख में |

हमारी जिंदगी इतनी भागदौड़ भरी हो गई है। कि उसमें हम अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते हैं। कहीं पर भी जो मिले बिना सोचे समझे खा लेते हैं। यह ध्यान नहीं रखते है, कि हमारे शरीर में जो पोषक तत्व रोज़ाना मिलना चाहिए। वह उन चीजों से मिल पाएंगे या नहीं।

जब हम अपने खान-पान का ध्यान नहीं दे पाते हैं, तो शरीर में खून की कमी होने लगती हैं। जिसके कारण कई सारी बीमारियाँ हो सकती हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि शरीर में खून की कमी के वजह से क्या बीमारियाँ हो सकती है।

खून की कमी के लक्षण और शरीर मे खून की कमी कैसे दूर करें? इसके लिए कौन से घरेलू नुस्खे का उपयोग करें? आयरन शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन को बराबर मात्रा में पहुंचाने का काम करता है।

अगर आपके शरीर में खून की कमी हो जाती है। तो आपके शरीर को ऑक्सीजन बराबर मात्रा में नहीं मिल पाता है। जिसके कारण आपको बहुत ज्यादा कमज़ोरी आने लगती है, सांस फूलने लगती है, और थकावट महसूस होने लगती हैं।

इसके लिए जब भी आपको ऐसा लगे तो आपको एक बार आपकी खून की जांच कर लेनी चाहिए। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके शरीर में खून की कमी है या नहीं। जाच करने से आप आगे आने-वाले समय में खून की कमी से होने वाले बीमारियों से बच सकते हैं।

जब हम रोज़ाना समय पर खाना नहीं खाते हैं। उसकी वजह से हमारे शरीर में कमजोरी आने लगती है। और हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति कम होने लगती है। जिसकी वजह आयरन की कमी के कारण हिमोग्लोबिन कम होने लगता है।

हिमोग्लोबिन की कमी के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी आने लगती है। क्योंकि हिमोग्लोबिन ही शरीर के हर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है।

खून की कमी के कारण उसे कैसे सावधानी बरतें :

खून की कमी के कारण
खून की कमी के कारण

अगर आपके शरीर में खून की कमी है। और इसके लिए आप कुछ पोषक तत्वों का सेवन कर रहे हैं लेकिन साथ ही साथ में चाय या कॉफी का भी सेवन करते हैं तो यह नुकसान कारक है, क्योंकि चाय और कॉफी आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का प्रमाण बढ़ने नहीं देती है।

इसके लिए अगर आप चाय कॉफी का सेवन करते हैं। तो इसे बंद कर दीजिए। जब तक आपके शरीर में खून की मात्रा बढ़ ना जाए वैसे तो चाय और कॉफी शरीर के लिए नुकसान कारक होती है। इसके लिए आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को खून की कमी महसूस होती है। इसमें लिए इन दिनों में महिलाओं को ज्यादा फल और हरी सब्जिया खानी चाहिए।

जिससे कि शरीर को पोषक तत्व मिले और आपके शरीर में किसी भी प्रकार की कमज़ोरी ना हो। या खून की कमी ना मैसेज महसूस हो।

रोजाना खाने पीने का ध्यान न रखने से, या समय पर खाना ना खाने से और यदी हमारे खाने में अगर पोषक तत्वों की कमी है। तो हमारे शरीर को सही मात्रा में पोषक तत्व ना मिलने के कारण खून की कमी की समस्या हो सकती हैं।

विटामिन सी युक्त आहार या फल हरि सब्जियां खाने से आप खून की कमी को दूर कर सकते है। क्योंकि पोषक तत्व वाला आहार आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

खून की कमी से होने वाले दुष्परिणाम :

खून की कमी से होने वाले दुष्परिणाम
खून की कमी से होने वाले दुष्परिणाम
  • आंखों में धुंधलापन आना याने की कम दिखाई देना।
  • बहुत ज्यादा नींद आना।
  • ध्यान केंद्रित ना हो पाना।
  • खून की कमी के कारण नाखून और शरीर की त्वचा भी पीली पड़ने लगती है।
  • दिन में कोई भी काम करने से आपको बहुत ज्यादा थकावट महसूस होती है। तो यहां में खून की कमी के लक्षण हो सकते हैं।
  • अगर आप कुछ भी काम नहीं कर रहे हैं फिर भी आपको थकावट महसूस होती है।
  • थोड़ा सा चलने से या काम करने से तुरंत सांस फूलने लगती है।
  • बहुत ज्यादा कमज़ोरी महसूस होना।
  • छाती में दर्द होना।
  • अचानक से चक्कर आना।
  • खून की कमी से हमारे चेहरे की रंगत चली जाती है। और हमारा चेहरा बेजान बनने लगता है।
  • हाथों के और पैरों के नख टूटना। 
  • आंखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल्स होना।
  • हाथ, पैर दुखने लगना।
  • जीभ में छाले पड़ना जिसकी वजह से आप अच्छे से खाना नहीं खा पाते हैं।
  • हमेशा हाथ पैर ठंडे रहना।
  • खून की कमी के कारण सर दर्द होने लगता है।
  • शरीर को सही मात्रा में खून ना मिलने के कारण बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।

खून की कमी से होने वाली बीमारियाँ :

 एनीमिया :

एनीमिया
एनीमिया

एनीमिया कोई बड़ी बीमारी नहीं है। परंतु इसके कमी के कारण आपके शरीर में बहुत सारे रोग होने की संभावना हो सकती है। क्योंकि खून की कमी के कारण आपके शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति कम हो जाती है। और कई सारे कीटाणु आपके शरीर में प्रवेश कर पाते हैं। इसकी वजह से आप बहुत सारी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

एनीमिया आयरन की कमी के कारण हो जाता है। यह ज्यादातर महिलाओं और बच्चों में आसानी से हो जाता है। आयरन की कमी के कारण हिमोग्लोबिन कम हो जाता है।

डिप्रेशन में जाना :

डिप्रेशन में जाना
डिप्रेशन में जाना

यह खतरनाक बीमारी है। जो आपके दिमाग पर बहुत गहरा असर करती हैं। क्योंकि खून के कमी के कारण आपके दिमाग तक खून का प्रवाह होना कम हो जाता है। इसकी वजह से आपको दिमाग से संबंधित है किसी भी तरह की बीमारी होने का खतरा हो जाता है।

हृदय संबंधित बीमारियां :

हृदय संबंधित बीमारियां
हृदय संबंधित बीमारियां

अगर खुन की समस्या का कारण ज्यादा बढ़ जाए तो आपका ह्रदय काम करना बंद कर देगा और इसके परिणाम से आपकी मृत्यु भी हो सकती हैं।

महिलाओं में मासिक धर्म के समय बहुत ज्यादा दर्द होना :

मासिक धर्म के समय बहुत ज्यादा दर्द
मासिक धर्म के समय बहुत ज्यादा दर्द

इस समय महिलाओं में खून की कमी हो जाती है। जिसकी वजह से एनीमिया की समस्या बढ़ जाती है। इस समय महिलाओं को शरीर बहुत ही कमजोर हो जाता है। इसके लिए आपको उन दिनों में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां और फलों का सेवन करना चाहिए।

बुखार होना :

बुखार होना
बुखार होना

बुखार शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण हो सकता है। क्योंकि हिमोग्लोबिन की कमी के कारण शरीर में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। और इससे कई सारी समस्याएं और बुराइयां उत्पन्न होते हैं।

बुखार की वजह से आपका शरीर पूरी तरह से कमजोर हो जाता है। और अगर बुखार दिमाग तक पहुंच गया तो इसमें इंसान की जान भी जा सकती हैं।

वायरल इन्फेक्शन होना :

वायरल इन्फेक्शन होना
वायरल इन्फेक्शन होना

वायरल इनफेक्शन एक सामान्य बीमारी है। जिससे आपको सिरदर्द सर्दी, खासी, जुकाम और बुखार हो जाता है।

अगर शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी बनी रहती है। तो आपकी रोग प्रतिकारक शक्ति भी कम हो जाती है। जिसकी वजह से आपको वायरल इनफेक्शन तुरंत हो जाता है। वायरल इनफेक्शन से बाहर की गंदगी और वातावरण में मौजूद कीटाणु आपके शरीर में प्रवेश करके आपको बीमारी हो जाते हैं।

खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए :

खून बढ़ाने के लिए क्या खाना
खून बढ़ाने के लिए क्या खाना

खून के कमी बढ़ाने के लिए आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना पड़ता है। और अपने खाने में हरी सब्जियां फल इत्यादि का सेवन करना पड़ता है। क्योंकि हरी सब्जियां और फलों में कई सारे विटामिंस होते हैं। और ऐसे पोषक तत्व होते हैं।

जो आपके शरीर के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित होते हैं। इनके सेवन से आपका हिमोग्लोबिन बढ़ जाता है। और खून की कमी की वजह से होने वाली समस्याएं भी खत्म हो जाती है।

नींबू और शहद :

नींबू और शहद
नींबू और शहद

एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू और दो चम्मच शहद आपको रोज खाली पेट लेना है। इससे आपके शरीर में खून की कमी जल्दी से दूर होने में आपकी मदद होगी और यह आपके शरीर को तंदुरुस्त रखने में भी आपकी मदद करेगा। और आपकी रोग प्रतिकारक शक्ति भी बढ़ जाएगी।

पालक :

पालक
पालक

पालक में ऐसे कई सारे विटामिंस और मिनरल्स,पोषक तत्वों का समावेश होता है। जो आपके शरीर के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं। अगर आपके शरीर में खून की कमी हो गई है। तो आपको रोज पालक उबालकर उसका पानी आपको पीना है। केवल एक ही हफ्ते में आपको इसके परिणाम नजर आ जाएंगे। तुरंत ही आपका हिमोग्लोबिन बढ़ जाएगा।

सेब :

सेब
सेब

सेब आपके शरीर के लिए बहुत ही उपयुक्त है। क्योंकि इसमें विटामिंस और मिनिरल्स की मात्रा बहुत ज्यादा प्रमाण में होती है। इसका आपको रोज ताजा जूस पीना है। आप इसे ऐसे ही कट करके भी खा सकते हैं।

चुकंबर :

चुकंबर
चुकंबर

चुकंबर यानी कि बीट का रस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। जिन लोगों के शरीर में खून की कमी हो गई है। चुकंदर का रस पीने से आपका हिमोग्लोबिन तेजी से बढ़ने लगता है। और इससे आपकी खून की कमी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाती है। यह आपके शरीर को तंदुरुस्त रखने में आपकी सहायता करता है। इसे आप रोज सुबह पी सकते हैं।

अनार :

अनार
अनार

अनार का जूस पीने से आपका हीमोग्लोबिन जल्द से जल्द बढ़ जाएगा। यह बहुत ही उपयुक्त घरेलू नुस्खा है। अनार में बहुत ज्यादा प्रमाण में पोषक तत्व होते हैं। जो आपको आपके शरीर की खून की कमी से छुटकारा पाने में मदद करता हैं।

अंकुरित अनाज :

अंकुरित अनाज
अंकुरित अनाज

अंकुरित अनाज जैसे कि मोठ, मूंग, चना मैसूर और राजमा इन सब चीजों को आप सुबह एक कटोरी भर कर कच्चा ही खाइए। जब तक कि आपका आपके शरीर में खून की कमी पूरी तरह से खत्म ना हो जाए।

यह आपकी हिमोग्लोबिन बढ़ाने का काम करता है। क्योंकि इसमें ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और विटामिंस होते हैं।

मूंगफली और गुड़ :

मूंगफली और गुड़
मूंगफली और गुड़

मूंगफली के दाने और गुड़ मिश्रित करके खाने से आप के शरीर में खून तेजी से बने लगता है। और आपकी खून की कमी की समस्या खत्म हो जाती है। यह बहुत ही फायदेमंद घरेलू नुस्खा है।

हरी सब्जियां :

हरी सब्जियां
हरी सब्जियां

खुन की कमी से होने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको आपके आहार में हरी सब्जियां जैसे कि मेथी, सरसों पुदीना, धनिया, टोमेटो जैसे हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इन सब में विटामिन और प्रोटीन बहुत ज्यादा मात्रा में होते हैं। जो आपकी शरीर में खून की कमी को कम करते हैं और हिमोग्लोबिन बढ़ाते हैं।

जामुन :

जामुन
जामुन

जामुन खाने से भी आपके शरीर के खून की कमी कम होती है। और यह आपके शरीर को पोषक तत्व देखकर आपके शरीर को तंदुरुस्त रखने में आपकी मदद करता है।

ड्राई फ्रूट्स :

ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट्स

अगर आप खुन कमी से परेशान हो गए हैं। और आपका हिमोग्लोबिन बढ नहीं रहा है। तो आप को ड्राई फ्रूट्स खाना चाहिए। ज्यादा करके क अरोड में बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते। जिसकी वजह से आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का प्रमाण बढ़ जाता है।

सिंघाड़ा :

सिंघाड़ा
सिंघाड़ा

सिंघाड़े में ऐसे कई सारे विटामिंस और मिनिरल्स होते हैं। जो आपके शरीर के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का प्रमाण बढ़ जाता है। और आप तंदुरुस्त हो जाते हो।

खजूर :

खजूर
खजूर

खजूर के सेवन से भी आपकी हीमोग्लोबिन बहुत तेजी से बढ़ने लगता है। यह बहुत ही फायदेमंद घरेलू नुस्खा है। इसका आप रोजाना सेवन करिए इससे आपकी खून की कमी की समस्या बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगी।

जानिए –

सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

0

सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के उपाय आज हम जानेंगे | दोस्तों सर्दी जुकाम ऐसी समस्या है, जो बच्चे बूढ़े कसी को भी हो सकती है। जैसे कि वातावरण में बदलाव के कारण बैक्टीरिया, वायरल इनफेक्शन, किसी भी प्रकार की एलर्जी और साइनस के कारण यह आम तौर पर सर्दी जुकाम के कारण है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे सर्दी जुकाम पर रामबाण इलाज।

सर्दी जुखाम एक मामूली बीमारी है। परंतु यह आपको बहुत परेशानी में डाल देती है। इसकी वजह से गले में दर्द, सिर दर्द, बदन दर्द, नाक बहना, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। इसकी वजह से आपकी हालत खराब हो जाती हैं।

सर्दी जुखाम एक ऐसी समस्या है जो दवाई लेने पर भी जल्द से जल्द ठीक नहीं होती है। लेकिन ऐसी कई सारे घरेलू नुस्खे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप अपने सर्दी जुकाम से छुटकारा पा सकते है।  सर्दी, जुकाम और खांसी आम समस्या है लेकिन सर्दियों में जरा सी लापरवाही या वायरल इंफेक्शन की वजह से आपको तुरंत सर्दी जुकाम हो जाता है।

इससे छुटकारा पाने के लिए आपको किसी भी तरह की औषधि लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके किचन में ही ऐसे चीजें मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप आपकी सर्दी जुखाम दूर कर सकते हो।

सर्दी जुकाम होने के कारण क्या है ?

सर्दी जुकाम होने के कारण
सर्दी जुकाम होने के कारण

सर्दी जुकाम कई कारणों से हो सकते हैं। जैसे कि वातावरण में बदलाव के कारण, किसी चीज से एलर्जी के कारण, एलर्जी किसी भी चीज की हो सकती है। इसके लिए आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी। कुछ ऐसा खाने या पीने से जो कि ठंडा है। वह भी आपके सेहत के लिए नुकसान कारक हो सकता है। या अनियमित खान-पान से।

लोगों का मानना है, कि सर्दी जुकाम ठंडी के वजह से होता है। लेकिन बहुत ही गलत मानना है क्योंकि सर्दी-जुकाम किस भी मौसम में हो सकता है।  किसी भी मौसम में सर्दी जुकाम हो जाता है। सर्दी जुखाम में नाक बंद हो जाती है। और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। और आंख से पानी आने लगता है। छींके आने लगती है। बदन दर्द होने लगता है यह सर्दी जुकाम के लक्षण है। कई सारे लोग दवाइयों का इस्तेमाल करके सर्दी को दूर करने का उपाय आजमाते हैं, लेकिन दवाइयों से ज्यादा घरेलू नुस्खे सर्दी जुकाम पर जल्दी से राहत देने में आपकी मदद करते हैं। और यह बहुत ही उपयुक्त साबित होते हैं।

सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय :

जीरे का इस्तेमाल करके करें सर्दी जुकाम को छुटकारा :

जीरे का इस्तेमाल
जीरे का इस्तेमाल

एक चमक जीरे को दो गिलास पानी में अच्छे से उबालने के बाद उसमें तुलसी के पत्ते और एक चम्मच अदरक का पेस्ट बनाकर उसमें डालिए। और इस पानी को हे गिलास होने तक उबलते रहिए। उसके बाद यहां पानी को छन्नी से जान लीजिए।

इस काढे को आप पी लीजिए इस काढ़े को पीने से 1 घंटे पहले या 1 घंटे बाद कुछ नहीं खाना है। यह आप सुबह खाली पेट या रात को सोने से एक घंटा पहले ले सकते है। इससे आपको सर्दी जुकाम में तुरंत राहत मिलेगी।

गर्म पानी के गरारे करके करें अपने सर्दी जुकाम को हमेशा के लिए दूर :

गर्म पानी के गरारे
गर्म पानी के गरारे

सुबह उठकर गर्म पानी के गरारे करके आप अपने सर्दी जुकाम से छुटकारा पा सकते है।  इसके लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर इससे 10 मिनट तक गरारा करिए या फिर आप गुनगुने पानी में हल्दी डालकर उससे भी गरारा कर सकते हैं।

इससे आपका कफ बाहर निकल कर आपको आपको सर्दी जुकाम से राहत मिलेगी। और आप सास भी आसानी से ले पाओगे। इस नुस्खे को आप सुबह जागने से पहले और रात को खाना खाने से पहले रोज इस्तेमाल करें इससे आपको बहुत ही जल्द रिजल्ट मिलेगा।

काली मिर्च का इस्तेमाल करके करें अपने सर्दी जुखाम को दूर :

काली मिर्च का इस्तेमाल
काली मिर्च का इस्तेमाल

एक ग्लास पानी में दो चम्मच गुड डालकर उसमें आधा चम्मच काली मिर्ची का पाउडर डालकर इस पानी को 10 मिनट तक उबलने दीजिए। पानी  थोड़ा ठंडा होने के बाद छन्नी से छान लीजिए। और इस पानी को आप दिन में दो से तीन बार पी सकते हो।

यह आपकी सर्दी खांसी को दूर कर देगी। सर्दी खांसी से हुऐ कफ से इस नुस्खे के इस्तेमाल से आप छुटकारा पा सकते है।

अदरक का इस्तेमाल करके करें सर्दी जुकाम को दूर :

अदरक का इस्तेमाल करके करें सर्दी जुकाम को दूर
अदरक का इस्तेमाल करके करें सर्दी जुकाम को दूर

एक चम्मच अदरक के पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर इस मिश्रण को आप थोड़ा थोड़ा करके खाए। इसके इस्तेमाल से आपकी सर्दी खासी दूर हो जाएगी। और आपको राहत मिलेगी इसका इस्तेमाल आप दिन में दो बार कर सकते हैं।

चाय का इस्तेमाल से करें सर्दी को दूर :

चाय का इस्तेमाल
चाय का इस्तेमाल

यह घरेलू नुस्खा बनाने के लिए आपको लेना है 8 से 10 पत्ते तुलसी के, थोड़ा सा अदरक और 7 से 8 काली मिर्च इन तीनों चीजों को अच्छे से आपको पीस लेना है। और आधे कप पानी में इन तीनों चीजें आपको डाल देंना है और अच्छे से उबालना है। उसके बाद उसमें थोड़ा सा चाय पत्ती शक्कर आपके अंदाज से डाल दीजिए। उबलने के बाद उसमें दूध डाल दीजिए।

फिर उसको थोड़ी देर तक अच्छे से उबलने दीजिए। उसके बाद आपकी चाय तैयार है। इसे आप दिन में दो बार भी पी सकते हो। इससे आपकी सर्दी और जुकाम की सारी परेशानियां दूर हो जाएगी।

काढे  का इस्तेमाल करके करें अपनी सर्दी खांसी को दूर :

काढे  का इस्तेमाल
काढे  का इस्तेमाल

एक ग्लास पानी को बर्तन में  उबालने के लिए रख दीजिए। उसमें 6 से 7 लोन्ग, दो इलायची, 7 से 8 पत्ते तुलसी के डालिए, और 6 से 7 काली मिर्च और थोड़ा सा अदरक इन दोनों को अच्छे से पीस डाले और कफ से छुटकारा पाने के लिए आप इन सब चीजों के साथ-साथ एक चम्मच अजवाइन डालें इससे आपका कफ, बलगम और खांसी से छुटकारा मिलेगा।

इन सभी को अच्छे से 10 मिनट तक उबालने के लिऐ रख दीजिए। उसके बाद छन्नी से जान लीजिए। और थोड़ा गुनगुना ही पीजिए। उसमें आप  स्वाद के लिए थोड़ा सा शहद डाल सकते हैं।

घी का इस्तेमाल करके करें अपने सर्दी को दूर :

घी का इस्तेमाल
घी का इस्तेमाल

घी के एक से दो बूंद आप अपने नाक में रात को सोते समय डाल दीजिए। इससे आपकी सर्दी दूर हो जाएगी और आपको सांस लेने में कोई समस्या नहीं होगी। सर दर्द की परेशानी भी कम हो जाएगी। इस घरेलू नुस्खा के कई सारे फायदे हैं जैसे कि अगर आपको हमेशा सर दर्द करता है तो भी इसके प्रयोग से आपका सर दर्द ठीक हो जाता है यह बहुत ही गुणकारी नुस्खा है।

हल्दी वाला दूध पीकर करें अपने सर्दी और खांसी को दूर :

हल्दी वाला दूध
हल्दी वाला दूध

रात को सोते समय दूध में थोड़ी सी हल्दी पाउडर डालकर उसे अच्छे से उबाल के आपको पीना है। इससे आपकी सर्दी और जुकाम जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा। और आपको जल्द से जल्द इस से राहत मिलेगी। हल्दी में कई सारे औषधीय तत्व होते हैं। जो कि शरीर से बीमारियां दूर करती है। और आप को तंदुरुस्त बनाने में आपकी मदद करते हैं।

चेहरे का कालापन कैसे हटाए ? जानिए आसान तरीके

0

आज हम चेहरे का कालापन दूर करने के आसान उपाय बताने वाले है | इससे आपको जरुर फायदा मिलेगा |

भगवान ने इंसान की शरीर की रचना बहुत ही अच्छे की है। इंसान के त्वचा का रंग 3 की प्रकार की होता हैं। सांवली, गोरी और काली आजकल लोग अपनी त्वचा को गोरे करने के पीछे लगे हैं। प्रदूषण के कारण गोरी त्वचा भी काली हो जाती है।

धूप के संपर्क में आने के कारण आपके शरीर पर सूर्य किरणों का प्रभाव होने लगता है। इससे आपका शरीर काला पड़ने लगता है। ज्यादातर वातावरण में प्रसिद्ध प्रदूषण होने के कारण और अपने खान-पान में तैलीय पदार्थों और मसाले वाले पदार्थों का इस्तेमाल होने के कारण आपकी त्वचा काली होने लगती है। और इसके लिए आपका चेहरे की रंगत चली जाती है। इस लेख के माध्यम से हम कुछ फेस पैक की जानकारी देंगे।

जो आपकी त्वचा को डिहाइड्रेट करके आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में आपकी मदद करेगा। आजकल प्रदूषण के कारण अपने चेहरे पर धूल मिट्टी और बैक्टीरिया बैठकर पिंपल्स और झुरिया होने लगती है। उसकी वजह से हमारी त्वचा पर दाग धब्बे हो जाते हैं। जो आपकी खूबसूरती को कम कर देते है।

चेहरे का कालापन होने के कारण क्या है ?

चेहरे का कालापन होने के कारण
चेहरे का कालापन होने के कारण

ऐसे कई सारे घरेलू नुस्खे हैं जो आजमा के आप अपने चेहरे को सुंदर बना सकते है। और अपने चेहरे का कालापन दूर कर सकते है।

मेलेनिन के कारण :

मेलेनिन (Melanin) नामक एक लिक्विड आपके शरीर में होता है यह बढ़ जाने की वजह से आपकी त्वचा काली होती है। मेलेनिन एक पिगमेंट है, जो आपके शरीर को कलर देने का काम करता है। जैसे कि गोरा, काला और सावला हारमोंस में बदलाव होने के कारण मेलेनिन का प्रमाण ज्यादा बनने लगता है। इससे आपकी त्वचा काली होने लगती है।

सूर्य किरणों के संपर्क में आने के कारण :

सूर्य किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से भी आपके शरीर में मेलेनिन बढ़ जाता है। और आप की त्वचा काली होने लगती हैं। किसी का शरीर जन्म से ही सावला या काला होता है। और बाकी लोगों का गोरा होता है।

प्रदूषण के कारण :

आजकल प्रदूषण बढ़ने के कारण लोग जब बाहर धूप में निकलते हैं। तो धुल मिट्टी अपके चेहरे पर बैठने के कारण त्वचा काली होने लगती है। अगर आपका शरीर ज्यादा मात्रा में सूर्य की किरणों के संपर्क में आता है। तो आपका शरीर मेलेनिन पिगमेंट ज्यादा मात्रा में उत्पन्न करता है। और वह आपके शरीर को काला बना देता है। जिनके शरीर में मेलेनिन का प्रमाण कम है उनका शरीर साफ और गोरा होता है।

खान-पान के कारण :

सबसे मुख्य कारण आपके खानपान का ध्यान ना होना। शरीर को जरूरी पोषण ना मिलना क्योंकि, लोग भागदौड़ की जिंदगी में अपना खानपान का ध्यान नहीं रखते हैं। इससे आपकी त्वचा को पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। आपकी त्वचा पर दाग धब्बे और झाइयां आ जाती है इससे आपकी त्वचा काली दिखने लगती है।

अनुवांशिक गुण-धर्मों के कारण :

काली त्वचा होने का और एक कारण होता है जेनेटिक यानी कि अनुवांशिकता अगर आपके पूर्वजों आपके माता-पिता का रंग के काला या गोरा है उसके अनुसार आपका रंग की भी संभावनाएं होती है।

वातावरण के कारण :

उसके अलावा भी कई सारे कारण हैं जैसे कि आप कैसे वातावरण में आप रहते है। जो लोग ठंडे वातावरण में रहते हैं उन लोग का रंग गोरा होता है। और जो लोग गर्मी के वातावरण में रहते हैं उन लोगों की त्वचा काली होती है।

खून अशुद्ध होने के कारण या खून की कमी के कारण :

खून में आई कुछ कमियों की वजह से आपका खून कम हो जाता है। और इससे आपकी त्वचा काली होने लगती है। अगर खून में आई कमियों के कारण आपका हीमोग्लोबिन कम हो जाता है, इससे बड़ी समस्याएं हो सकती हैं। हिमोग्लोबिन आपके खुन को शुद्ध करके, वह शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। इस प्रकार अगर आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो गई तो आपके शरीर काला पड़ने लगता है। इसके लिए आपको अपने खाने पीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।

चेहरे का कालापन सौंदर्य प्रसाधनों के कारण :

क्या आप सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेते है? या नहीं ? क्योंकि नामाँकित कंपनियों के प्रसाधनों को लोग बिना कुछ जान पहचान करें इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कई सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने सौंदर्य प्रसाधन में केमिकल का इस्तेमाल करती है। जिसकी वजह से आपकी त्वचा और ज्यादा खराब होने लगती है। और उस पर पिंपल्स के दाग धब्बे होने लगते हैं। और आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके लिए आपको कभी भी आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए।

जो आपकी त्वचा को नुकसान ना पहुंचाएं या आप ऐसे घरेलू नुस्खे आजमाएं जो आपकी त्वचा को निखार कर सुंदर बनाने में आपकी मदद करें।

काली त्वचा से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय :

काली त्वचा से छुटकारा
काली त्वचा से छुटकारा

जानिए क्या है काली त्वचा को गोरा करने के घरेलु उपाय ?

गेहूं के आटे के इस्तेमाल से करें चेहरे का कालापन दूर :

गेहूं के आटे के इस्तेमाल
गेहूं के आटे के इस्तेमाल

एक चम्मच गेहूं के आटे में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को अच्छे से घोल के अपने चेहरे पर लगा दीजिए। इसे 20 से 25 मिनट अपने चेहरे पर रखिए पैक सूखने के बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। यह फेस पैक स्क्रब के रूप में भी काम करता है। यह आपकी त्वचा पर जमी हुई काली परत को भी हटाने में आपकी मदद करता है।

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए करें शहद का इस्तेमाल :

चेहरे का कालापन के लिए शहद का इस्तेमाल
चेहरे का कालापन के लिए शहद का इस्तेमाल

शहद में बहुत सारी औषधीय गुण धर्मा होते हैं। यह आपकी त्वचा को निखार के सुंदर बनाने में आपकी मदद करता है।

एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स करके इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद फेस को ठंडे पानी से धो ले। इस फेस पैक को आप हफ्ते में तीन से चार बार इस्तेमाल कर सकते है।

 टमाटर का इस्तेमाल करके करें अपनी त्वचा को गोरा :

चेहरे का कालापन के लिए टमाटर का इस्तेमाल
चेहरे का कालापन के लिए टमाटर का इस्तेमाल

टमाटर ब्लीचिंग की तरह काम करता है। टमाटर में विटामिन ए और विटामिन सी की ज्यादा मात्रा में होने के कारण यह आपकी त्वचा को गोरा और निखरा हुआ बनाता है। आपकी त्वचा की गंदगी हटाकर आपकी त्वचा को गोरा बनाता है।

इसके लिए आपको एक टमाटर को दो हिस्से में काट कर आधे हिस्से पर हल्दी पाउडर लगाकर उसे अपने चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें और 10 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

इस नुस्खे का इस्तेमाल करके आपकी त्वचा मुलायम और बेदाग हो जाएगी और चेहरे का कालापन चला जाएगा।

पपीता का इस्तेमाल करके करें अपनी चेहरे का कालापन दूर :

चेहरे का कालापन के लिए पपीता का इस्तेमाल
चेहरे का कालापन के लिए पपीता का इस्तेमाल

पपीता में औषधीय गुण धर्मा मौजूद होता है। जो आपकी त्वचा को निखारने में आपकी मदद करता है। पपीता का फेस बनाने के लिऐ पपीते पेस्ट में आधा चम्मच शहद डालकर इस मिश्रण को अच्छे से गोल के अपने चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करनी है। उसके बाद इस पैक को 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा लेना देना है।

बाद मे अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। इस की मदद से आपके चेहरे पर में काले दाग धब्बे और झुरिया खत्म हो गए आपकी त्वचा गोरी और मुलायम हो जाएगी ।

काले से गोरा बनाने के लिए करें चावल के आटे का उपयोग :

काले से गोरा बनाने के लिए चावल का आटा
काले से गोरा बनाने के लिए चावल का आटा

चावल के आटे में एंटी एक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। चावल के आटे में मौजूद पोषक तत्व अपकी त्वचा में मेलेनिन का सामान कम करके हैं। त्वचा को गोरा करने में मदद करता है। चावल के आटे में विटामिन सी होने के कारण यह आपकी त्वचा को गोरी और चमकीली बनाने में उपयुक्त है।

एक चम्मच चावल के आटे में आधा चम्मच दही और आधा चम्मच गुलाब जल डालें और इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें और 15 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खे का आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हो।

गोरी त्वचा पाने के लिए करें बेसन के आटे का इस्तेमाल :

काले से गोरा बनाने के बेसन के आटे का इस्तेमाल
काले से गोरा बनाने के बेसन के आटे का इस्तेमाल

बेसन का आटा आपके चेहरे पर काले दाग, झाइयां, रोम छिद्र और आपके चेहरे का कालापन दूर करने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको लेना है दो चम्मच बेसन का आटा और उसमें मलाई या तो कच्चा दूध डालना है। और उसमें तीन से चार बूंद विटामिन ई कैप्सूल का डालना है। इस मिश्रण से आपको अपने त्वचा पर 5 मिनट तक मसाज करना है। और उसके बाद 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडा पानी से धो लेना है। यह फेस पैक को आप हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते है।

केले का इस्तेमाल करके करिए अपने चेहरे को गोरा :

काले से गोरा बनाने के लिए केले का इस्तेमाल
काले से गोरा बनाने के लिए केले का इस्तेमाल

केले में मौजूद पोषक तत्व आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यह आपके त्वचा पचा को गोरा बनाने में आपकी मदद करता है।

इसके लिए आपको लेना है आधा केला और उसे अच्छे से पेस्ट बनाकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस डालना है। और आधा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर इस मिश्रण को अच्छे मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लीजिए 10 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। यह फेस पैक अगर आप हर 2 दिन के बाद इस्तेमाल करते हैं। तो आपका चेहरा गोरा हो जाएगा, कालापन हमेशा के लिए खत्म जाएगा।

चेहरे के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी

0

आज के जमाने में फेसवॉश मानो ट्रेंड हो गया है क्योंकि हर एक इंसान आयुर्वेदिक फेस वॉश का इस्तेमाल करता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ अच्छे फेस वॉश की जानकारी देंगे, जो कि आपके किसी भी तरह की त्वचा के प्रकार के लिए उपयुक्त साबित होंगे। कई सारी लडकियों को यह सवाल आता है की सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है उसका नाम बताएं ?

इंसान की त्वचा 5 प्रकार की होती हैं। सामान्य त्वचा, संवेदनशील त्वचा, तैलीय त्वचा, मिश्रित त्वचा और रूखी त्वचा वैसे तो सौंदर्य प्रसाधनों की कंपनियां अलग-अलग त्वचा के प्रकार के लिए अलग अलग तरह का फेसवॉश या कोई भी सौंदर्य प्रसाधन बनाती है। लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे फेसवॉश है जो आपके त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है। और पूरी तरह से प्राकृतिक है। जिसका आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं होता है।

जब भी आप फेस वाश इस्तेमाल करते हैं, तो क्या अपनी त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखकर उसका इस्तेमाल करते हैं?  या फिर किसी भी नामांकित कंपनी का फेस वाश आप या ब्रांड की वजह से खरीद लेते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हो तो यह करना अभी बंद कर दीजिए। क्योंकि आप कोई भी फेस वॉश या किसी भी तरह का सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही सौंदर्य प्रसाद अन्य फेस वॉश खरीदना चाहिए।

हम यह जान लेते हैं की फेस वॉश क्या करता है फेस वॉश एक साबुन की तरह काम करता है यह लिक्विड फॉर्म में यानी की जेल की तरह होता है। इसके दो-तीन बूंद हाथ में लेकर आपका चेहरा इससे अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। धूल मिट्टी चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। और आपके चेहरे को मुलायम और सुंदर बनाने में आपकी मदद करता है।

आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी :

आयुर्वेदिक फेस वॉश
आयुर्वेदिक फेस वॉश

आपको बाजार में कई सारे फेस वॉश मिल जाएंगे। जो आयुर्वेदिक होने का दावा करते हैं। लेकिन ऐसे कई सारे केमिकल का उनमें समावेश होता है। जो आपकी त्वचा और चेहरे के लिए बहुत हानिकारक है। और उसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की समस्याएं और बढ़ जाएगी।

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी देंगे। जो आपके त्वचा और चेहरे के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित हो सकते होगे और उनका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं।

खादी हर्बल फेस वॉश :

खादी हर्बल आयुर्वेदिक फेस वॉश
खादी हर्बल आयुर्वेदिक फेस वॉश

यह आपके चेहरे से तेल की परत को काम करता है। और धूल मिट्टी और मेकअप को भी अच्छे से साफ करने का काम करता है।

यह पूरी तरह से नैसर्गिक होने के कारण इसका किसी भी तरह से आपकी त्वचा पर साइड इफेक्ट नहीं होगा। और यह प्राकृतिक रूप में आपके चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाने में आपकी मदद करेगा। यह हर्बल होने के कारण आप किसी भी त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा खादी के फेसवास अलग-अलग तरह के वैराइटीज भी आती है। तो आपके पसंद के हिसाब से आप इसे खरीद सकते हैं।

मामा अर्थ फेस वॉश (Mama Earth Face Wash) :

मामा अर्थ फेस वॉश
मामा अर्थ फेस वॉश

मामा अर्थ फेस वॉश अलग-अलग तरह की वैराइटीज में आता है। आपके त्वचा के प्रकार के अनुसार आप इसे खरीद सकते हैं। हल्दी वाला, एलोवेरा वाला और चारकोल से बना इत्यादि प्रकार के फेस वाश बाजार में उपलब्ध है।

यह पूरी तरह से नैसर्गिक होने के कारण इसका आपके त्वचा पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह पूरी तरह से आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा सुंदर और गोरा हो जाएगा।

बी एस डी ऑर्गेनिक्स ( B S D Organics) :

बी एस डी ऑर्गेनिक्स
बी एस डी ऑर्गेनिक्स

यह फेसवॉश आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां होती है। और ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो आपके चेहरे के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित होते हैं। और आपके चेहरे की रंगत बढ़ाकर आपका चेहरा बेदाग बनाने में आपकी मदद करता है।

यह आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक फेस पाउडर है।

नीव हर्बल हैंडमेड सोप ( Neev Herbal Handmade Soap) :

नीव हर्बल हैंडमेड सोप
नीव हर्बल हैंडमेड सोप

नीव एक आयुर्वेदिक और प्राकृतिक रूप से हैंडमेड साबुन है। जो आपके चेहरे के लिए और पूरे बॉडी वॉश के लिए बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है।

इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह पूरी तरह से हर्बल है। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं। इसमें कई सारे विटामिंस और मिनरल्स होने के कारण यह आपकी त्वचा को पूरी तरह से मॉइश्चराइज और साफ करके आपकी त्वचा को निखार देता है ।

सिरोना एक्सप्लोइटिंग फेस वॉश (Sirona’s Exfoliating face wash) :

सिरोना एक्सप्लोइटिंग फेस वॉश
सिरोना एक्सप्लोइटिंग फेसवॉश

यह फेसवॉश आपके चेहरे पर स्क्रबिंग का भी काम करता है। जिससे आपके चेहरे की दिनभर की धूल मिट्टी और गंदगी साफ हो जाती है।

यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक फेस वॉश है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा और यह आपके चेहरे को मर्सराइजिंग और गोरा बनाने का भी काम करता हैl

रुस्टिक आर्ट नीम बसील फेस वॉश (Rustic Art Neem Basil Face wash) :

रुस्टिक आर्ट नीम बसील फेस वॉश
रुस्टिक आर्ट नीम बसील फेसवॉश

यह फेसवॉश, एलोवेरा, हल्दी, नीम, नींबू, तुलसी, संत्री से बना हुआ है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक फेस वाश है। और आप इसे ऑनलाइन आसानी से ले सकते हैं। अगर किसी ब्यूटी शॉप में अगर आपको यह नहीं मिल पाता है तो। यह तेलिय और मिश्रित त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है।

यह आपकी त्वचा की गंदगी हटाकर आपकी त्वचा निखार देता है। यह आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है। इसके लिए इसके कोई भी साइड इफेक्ट यानी कि नुकसान आपके त्वचा पर नहीं होंगे।

पवित्रा ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड फेस वॉश (Pavitra’s Organic Activated face wash) :

पवित्रा ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड फेस वॉश
पवित्रा ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड फेसवॉश

यह आपके चेहरे के पिंपल्स, दाग धब्बे और तेलिय परत को हटाने के लिए मदद करता है। यह फेसवॉश पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसका किसी भी तरह का नुकसान आपके त्वचा पर नहीं होता है। उसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हो।

यह फेस वॉश 100%  आयुर्वेदिक है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल का समावेश नहीं है। इसके लिए आप इसे बीना किसी झिझक के इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को दिन-प्रतिदिन निखारने में आपकी मदद करेगा।

एथेरिक फेस वॉश / बॉडी वॉश (Etheric Face wash/Body wash) :

एथेरिक फेस वॉश
एथेरिक फेसवॉश

यह फेस वाश पूरी तरह से नैसर्गिक चीजों से बना हुआ है। इसके लिए यह 100% प्राकृतिक यानी कि आयुर्वेदिक है। यह आपकी त्वचा को गोरा बना कर आपकी त्वचा की सारी समस्याएं दूर करेगा। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते है।

यह एक पाउडर की तरह होता है। इसमें कई तरह से विटामिंस और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व है। जो आपके त्वचा के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित होते हैं। कुछ ही दिनों में आप इसका रिजल्ट अपनी आंखों से देख पाओगे। यह आपके चेहरे को  मुलायम और बेदाग बना देगा।

घरबैठे बाइसेप्स कैसे बनाएं? – चलिए जानते है

0

दोस्तो बाइसेप्स हमारे हाथ के दंड का पहला याने आगे वाला हिस्सा होता है; जिसे हम डोले भी कहते है। दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है घरबैठे बाइसेप्स कैसे बनाएं । पहले हम जान ले कि बाइसेप होता क्या है? बाइसेप्स के जरिये हम कोहनी के नीचे वाले हाथ के मूवमेंट करते है। जैसे कि हम अगर हाथ को कोहनी में से मोड़ते है यानी ऊपर लाते है तो हमारा बाइसेप्स वाला भाग याने डोले बड़े हो जाते है। हमारे डोले मस्क्युलर पार्ट के जरिये बड़े होते है। यह ज्यादातर लगभग गोलाकार शेप में बनते है।

डोले के जरिये याने बाइसेप्स के जरिये हम कोहनी के मूवमेंट पर कंट्रोल कर पाते है। बाइसेप्स के मस्क्युलर पार्ट के जरिये हम कोहनी के नीचे वाले हाथ की मूवमेंट करते है। जैसे भारी भरकम चीज़ उठाना, हाथो को ज्यादा बेंड न होने देना। हाथो की हड्डियों के जान डालने मजबूत बनाना। हम ज्यादातर कोहनी के निचे वाले हाथो के जरिए सारे रोजमरहा के काम करते है। और बाइसेप्स उन्ही हाथो को कम करने की शक्ति प्रदान करता है।

अगर बाइसेप्सही मजबूत ना हो तो हम काम कैसे कर सकते है। तो आइए चलिए सीखते है; कैसे बाइसेप्स को बढ़ाये और मजबूत कर। तो आइए में आपको कुछ आसान और इजी तकनीक बता दु की जल्द से जल्द कैसे बाइसेप्स बढ़ाये?

घरबैठे बाइसेप्स कैसे बनाएं?

अब हम आपको बाइसेप्स के वर्कआउट के बारे में जानकारी देते है जिससे आपको यह समजने में आसानी होगी की घरबैठे बाइसेप्स कैसे बनाएं ।

  1. रिवर्स हैंड पुशअप्स.

    रिवर्स हैंड पुशअप्स - घरबैठे बाईसेप्स कैसे बनाएं
    Reverse Hand Push Up

    इस वर्कआउट में आपको दोनों हाथों के सहारे पुशअप्स की पोजीशन में आना है। लेकिन शरीर को जगह पर रखते हुए हाथो को थोड़ा पीछे लेकर के हाथो की उंगलियों को या हाथो के तलवे को पैरो की दिशा में रखना है। इसे हम रिवर्स हैंड पोजीशन कहते है। फिर आपको शरीर का आगे का हिस्सा नीचे ले जाना है, कोहनी को मोड़ते हुए और इसमें कोहनी पैरो की ओर मुड़ेगी और हाथो के तलवे, व्रिस्ट, फोरआर्म जगह पर रहेंगे।

    इसमे आपका सिर्फ हाथ के दंड वाला हिस्सा ऊपर नीचे होगा जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है। यह पहली पोजीशन होने के बाद आपको ऊपर उठना है, बिना शरीर को हिलाये। और फिरसे यह प्रक्रया दोहराते रहना है, जितना आपने आपके सेट तय किये है उतना।

  2. डंबेल कर्ल्स और वेट कर्ल्स.

    डंबेल कर्ल्स और वेट कर्ल्स - घरबैठे बाईसेप्स कैसे बनाएं
    Bicep Curls

    यह वर्कआउट आप खड़े रहकर या बैठकर भी कर सकते है। कैसे? आओ बताता हूं। इसमे तो पहले आपको स्थिर पोजीशन बेठ जाना है, या खड़े होना है।

    अब आपको अपने हातों में वेट या डंबेल को छाति की याने ऊपर उठाना है। इस प्रक्रिया में दंड का भाग और कोहनीया जगह पर रहेगी सिर्फ व्रिस्ट और फोरआर्म वाला भाग ऊपर नीचे होगा। फिर आपको उसी वेट को नीचे लाना है। इसमें आपके हाथ सीधे रहेंगे जमीन की ओर। और फिर वेट को उठाते हुए प्रक्रिया दोहराते रहिये। आपके सेट के मुताबिक।

    आपने बिस-बिस का सेट बनाकर पांच से दस सेट मारने है। और पोजीशन तस्वीर में दिखाई छबि के अनुसार ही करे।

  3. बॉडी वेट पुल-अप्स.

    Body Weight Pull Ups
    Body Weight Pull Ups

    वर्कआउट करने के लिए आपको एक पाइप की जरूरत होगी, जो कि 10 फीट की हाइट पर टंगा हो। फिर आप अपने शरीर को थोड़ा सा एक्सरसाइज देते हुए शरीर को गर्म करके पाइप को हाथो से पकड़कर लटक जाए। शरीर का वेट नीचे की ओर रहना चाइये। पाइप पर इस तरहा लटके की आपके हाथों के तलवे आपके मुंह के ओर रहे पुल अप्स करते वक्त।

    फिर आपको अपने शरीर को ऊपर की ओर उठाना है। इसमें हाथ के तलवे, व्रिस्ट, और फोरआर्म और कोहनी जगह पर रहेगी। सिर्फ हाथो के बाइसेप्स वाला हिस्सा और सारा शरीर ऊपर नीचे होगा। ऊपर उठने के बाद शरीर को धीरे-धीरे नीचे ले जाये। जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है।

    याद रखे यह वर्क आउट करते वक्त शरीर को झटका ना दे, और नाही शरीर और पैरो को हिलाये। यह वर्कआउट करने के लिए काफी ताकत की जरूरत होती है। इसके आपको पांच या दस का सेट बनाकर चार या पांच सेट मारे। ध्यान से और आराम से।

  4. अल्टरनेट वेट और डंबेल कर्ल्स.

    Alternate Dumbbell Curls
    Alternate Dumbbell Curls

    दोस्तो यह वर्कआउट भी हमारे वेट कर्ल्स वर्कआउट की तरह खड़े होकर करना है। सिर्फ फर्क इतना है, की आपको इस वर्कआउट को वन बाय वन एक-एक हाथ से बारी-बारी से करना है। जैसे तस्वीर में दिखाया है।

    पहले दाये हाथ से वेट उठाना और नीचे लाना है, फिर बाये हाथ से वेट उठाना और नीचे लाना है। इसके आप बिस-बिस के सेट बनाकर दस सेट मारने है।

  5. बारबल कर्ल्स वाइड और क्लोज वर्कआउट.

Barbell Curls
Barbell Curls

यह बोहोत ही आसान वर्कआउट सीखने और करने के लिए। जैसे कि पहले आपको सीधा खड़े हो जाना है; फिर बारबेल उठाना है। फिर दोनों पैरों में एक से दो फिट की दूरी बनाते हुए खड़े हो जाये; और बारबेल को यह डबेल की तरह ही होता है।

सिर्फ फर्क इतना है कि इसमें रॉड के दोनों साइड में वेटेड प्लेट लगी हुई होती है। और इसका रॉड झिकझक शेप में होता है। फिर बारबेल को दोनों हाथों से पकड कर दोनों हाथों के बीच वाइड गैप रखते हुए; बारबेल छाति की ओर याने ऊपर उठना है।

जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है। फिर आराम से नीचे लाना है, इसके आपने दस-दस के सेट बनाकर पांच सेट मारने है। फिर रेस्ट करके फिरसे बारबेल को उठाकर दोनों हाथों में क्लोज गैप रखना है। और वेट को याने बारबेल को उठाना है और नीचे लाना है।

दोस्तो इसके भी आपको दस – दस के सेट बनाकर पांच सेट मारने है। इससे आपके डोले बहुत ही जल्दी उभरकर आएंगे।

तो यह थे कुछ आसान तरीके, जिनसे आप समझ गए होंगे की घरबैठे बाइसेप्स कैसे बनाएं । इस पोस्ट में बताए गए सारे वर्कआउट आपको रोज करना है। और बोहतो ही आसान और घर बैठे आप कर सकते है।

होठों का कालापन दूर करके होठों-को गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे

0

अक्सर लोगों को अपने होंठ काले होने की शिकायत यानिकी होठों का कालापन की समस्या रहती है। होठों की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है। इसके लिए इस पर सबसे पहले किसी भी चीज का प्रभाव पड़ता है। लड़का और लड़की दोनों को अपनी होठ सुंदर और गुलाबी दिखे ऐसा लगता है। क्योंकि होठों से आपकी सुंदरता और ज्यादा खिल जाती है।

लड़कियां अपने होठों को गुलाबी करने के लिए लिपस्टिक, लिप बाम, लिप केयर, लिप ग्लो इत्यादि सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करके अपने होठों गुलाबी करती है। परंतु सौंदर्य प्रसाधनों का या लिपस्टिक का इस्तेमाल से भी आपके होंठ काले पड सकते हैं। क्योंकि कई सारी लिपस्टिक में ऐसे नुकसान कारक पदार्थों का समावेश होता है।

जो आपके होठों को फिलहाल के लिए तो खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करते हैं। लेकिन यह आपके अप्पर होठों के लिए नुकसान कारक है। क्योंकि ऐसे प्रसाधनों का इस्तेमाल करके आप अपने होठों को काला कर लेते है। होंठ काले होने का कई सारे कारण होते हैं, जैसे कि चाय ज्यादा पीना और जो लोग सिगरेट पीते हैं और ज्यादा कर लड़कियां लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है। उसकी वजह से भी आपके होंठ काले होने लगते हैं।

खूबसूरत और गुलाबी होंठ पाने के लिए कई सारे ऐसे घरेलू नुस्खे है। जिसके इस्तेमाल से आप आपके होंठ सुंदर और गुलाबी बना सकते है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने होठों का ध्यान रख सकते हो कभी-कभी मौसम के बदलने के कारण भी आपके होंठ सुख जाते हैं, या फट जाते हैं। जैसे कि सर्दियों में ऐसी समस्याएं बहुत ज्यादा प्रमाण में होती है। आपके होंठ फट जाते हैं और काले पड़ने लगते हैं।

इसके लिए लोग अपने होठों पर लिप बाम या ब्यूटी क्रीम लगाते हैं। लेकिन प्राकृतिक रूप में अपने होठों को गुलाबी रखने के लिए आप घरेलू नुस्खे आजमा सकते है। इससे आपके होठों पर कोई नुकसान नहीं होगा और आपके होंठ सुंदर और गुलाबी दिखेंगे।

होठों का कालापन होने के कारण क्या है ?

होंठ काले होने के कारण
होठों का कालापन होने के कारण

चाय कॉफी के कारण :

चाय या कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करना भी आपके होठों को काला बना देता है। क्योंकि चाय और कॉपी मौजूद धोकादायक चीजें आपकी होठों की खूबसूरती छीन लेता है। और आपके होंठ काले कर देता है। इसके लिए ज्यादा मात्रा में चाय या कॉफी पीना सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है। और आपके होठों के लिए भी।

धूम्रपान करने के कारण :

धूम्रपान तंबाकू और गुटखा अधिक मात्रा में सेवन करने के कारण आपके होंठ काले पड़ने लगते हैं। और आपकी होठों की नमी चली जाती है आपके होठों की सुंदरता चली जाती है। धूम्रपान की वजह से आपके होंठ काले दिखने लगते हैं।

मौसम के कारण :

मौसम या वातावरण में बदलाव के कारण भी आपके होंठ काले पड़ने लगते हैं। क्योंकि सर्दियों में आपके होंठ सूख जाते हैं और रूखे होकर काले होने लगते हैं। कभी-कभी ज्यादा धूप के संपर्क में आने के कारण भी आपके होंठ काले हो सकते हैं।

सौंदर्य प्रसाधन / ब्यूटी क्रीम : 

लोग अपने होठों को  गुलाबी करने के चक्कर में होठों के लिए कई सारे सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। जो कि आपके होठों के लिए हानिकारक हो सकता है। हर सौंदर्य प्रसाधन या कोई भी कॉस्मेटिक्स आपके त्वचा को सूट करें यह जरूरी नहीं। इसके साइड इफेक्ट यानी कि नुकसान भी हो सकता है और जिससे आपके होंठ काले होने लगते हैं।

होंठो को गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे :

होंठो को गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे
होंठो को गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ऐसे क्या घरेलू नुस्खे है, जो आपके होठों की सुंदरता वापस लाने में आपकी मदद करेंगे। और उन को गुलाबी बनाने में आपकी मदद करेंगे। आपके होठों किसी भी कारणों की वजह से अगर काले पड़ गए हैं तो यह घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप अपने होठों को गुलाबी बना सकते हो।

मलाई का इस्तेमाल करके करें अपने होठों को गुलाबी :

मलाई से होठ गुलाबी
मलाई से होठ गुलाबी

एक चम्मच मलाई में थोड़ी सी हल्दी डालकर इसको अच्छे से मिक्स करके आप अपने होठों लगा लीजिए। और 15 मिनट बाद  इसे कॉटन के कपड़े से साफ कर लीजिए। यह आप दिन में दो-तीन बार कर सकते हैं या रात को सोते समय भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

चुकंदर यानी कि बीट का इस्तेमाल करके करें अपने होठों को गुलाबी :

बीट से होठों का कालापन दूर करे
बीट से होठों का कालापन दूर करे

चुकंदर का कलर प्राकृतिक रूप से लाल होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने लगते हैं। इसके लिए आपको चुकंदर का रस लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर आप को अपने होठों पर रात को सोते समय रोज लगा लेना है। कुछ ही दिनों में आप अपने होठों पर इसका प्रभाव देख पाएंगे। आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

घी का इस्तेमाल करके करें अपने होठों को गुलाबी :

घी से होठों का कालापन दूर करे
घी से होठों का कालापन दूर करे

गाय के घी का इस्तेमाल करके आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे इसके लिए आपको रोज रात को सोने से पहले घी को अपने होठों पर लगा लेना है 1 मनीट तक उसे मसाज करनी है। और उसे ऐसे ही रहने देना है यह प्रयोग आप हर रोज कर सकते है।

स्ट्रॉबेरी के इस्तेमाल से करें अपने होठों को गुलाबी :

स्ट्रॉबेरी से होठों का कालापन दूर करे
स्ट्रॉबेरी से होठों का कालापन दूर करे

स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बनाकर उसमें ग्लिसरीन और नारियल का तेल मिलाकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके इसे आप फ्रिज में रख सकते है। इसे आप रोज रात को सोते समय अपने होठों पर लगाकर अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बना सकते हो ।

शहद का इस्तेमाल करके करें अपने होठों को गुलाबी और मुलायम :

शहद से होठ गुलाबी
शहद से होठ गुलाबी

शहद को रोज रात को सोते समय लगाने से आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे। और रूखे सूखे नहीं रहेंगे। क्योंकि शहद आपके होठों को मॉइश्चराइज रखेगा और उन्हें सूखने नहीं देंगा। शहद के इस्तेमाल से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे। यह आप रोज इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैतून का तेल यानी कि ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से करें अपने होठ गुलाबी :

जैतून का तेल से होठ गुलाबी
जैतून का तेल से होठ गुलाबी

ऑलिव ऑयल के एक-दो बूंद अपने हाथों में लेकर रात को सोते समय इसे अपने होठों पर हल्के हाथों से मसाज करके, रात भर के लिए लगा रहने दे। इसके इस्तेमाल से आपके होंठ जल्द से जल्द मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

बादाम का तेल का इस्तेमाल करके करें होठों को गुलाबी :

बादाम का तेल से होठ गुलाबी
बादाम का तेल से होठ गुलाबी

बदाम का तेल रोज रात को सोते समय होठों पर लगाने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे और प्राकृतिक रूप से आपके होंठ सुंदर दिखने लगेंगे।

ट्राइसेप्स कैसे बनाएं ? घर पर ही सिर्फ कुछ ही दिनों में

0

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है ट्राइसेप्स कैसे बनाएं ?। सबसे पहले हम जान ले कि ट्राइसेप होता क्या है? यह हमारे हाथ के दंड का पिछला हिस्सा होता है, और इसे हम ट्राइसेप्स कहते है। ट्राइसेप के जरिये हम हाथ और शोल्डर के मूवमेंट करते है। ट्राइसेप शोल्डर और हाथ के मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होते है।

हमारे दंड में दो मस्क्युलर पार्ट होते है।

  1. लॉंग हेड :- इस मस्क्युलर पार्ट के जरिये शोल्डर और हाथ का मूवमेंट होता है।
  2. शॉर्ट हेड :- यह दूसरा मस्क्युलर पार्ट है, इसके जरिये हम कोहनी के नीचे वाले हाथ की मूवमेंट करते है। जैसे कि फोल्ड करना (मोड़ना) , ट्विस्ट करना, कोई भारी चीज़ उठाना या फलाना, फलाना इत्यादि।

हम हाथो के जरिए सारे रोजमरहा के काम करते है। और ट्राइसेप्स उन्ही हाथो को कम करने की शक्ति प्रदान करता है। अगर ट्राइसेप्स ही मजबूत ना हो तो हम काम कैसे कर सकते है। तो आइए चलिए सीखते है |

ट्राइसेप्स बनाने के लिए वर्कआउट :

ट्राइसेप्स बनाने के लिए वर्कआउट
ट्राइसेप्स बनाने के लिए वर्कआउट

कैसे ट्राइसेप्स को बढ़ाये और मजबूत करे। ताकि हम रोजाना अपने काम अधिक से अधिक तरहा सही ढंग से कर सकते है। ट्राइसेप्स बढ़ाने से हमारी पर्सनलिटी (शारीरिक छबि) और भी अच्छी दिखती है। पहेने हुए कपड़े भी अच्छे लगते है। और पर्सनलिटी ताकतवर दिखती है। तो आइए में आपको कुछ आसान और इजी तकनीक बता दु की जल्द से जल्द कैसे ट्राइसेप्स बढ़ाये?
चलिए पहले तो हम जान लेते है,

एक्सटेंशन पुश-अप्स :

एक्सटेंशन पुश-अप्स
एक्सटेंशन पुश-अप्स

 

दोस्तो यह वर्कआउट बोहोत ही सिंपल है। इसे करने के लिए आपको सिर्फ एक समान सरल फर्श की जरूरत है। पहले तो आप पेट के बल सो जाएं फिर अपने हाथों के सहारे शरीर को उठा ले। और पैरों टो जमी पर टिके रहे इस पोजीशन में आने के बाद, आपको अपने शरीर को पीछे की ओर ले जाना है।

पीछे जाते वक्त आपको के हाथों की कोहनी को मोड़ना है, (फोल्ड करना है) फिर शरीर का आगे वाला हिस्सा नीचे लाना है, जेसे आपकी कोहनी जबतक फर्श को ना छू ले। इस पोजीशन में आपको आपके हैट के तलवे से कोहनी तक ले भाग फर्श पर टच करके रखना है। जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है।

अब यह होने के बाद आपको आपकी पहली स्थिति में फिरसे आना है। और फिर यही प्रक्रिया करनी है। ऐसे अगर आप 15 का एक सेट बनाकर, चार से पांच सेट करते हो; तो आपके ट्राइसेप्स जल्द ही उभरकर आएंगे।

डायमंड शेप पुश-अप्स :

डायमंड शेप पुश-अप्स
डायमंड शेप पुश-अप्स

यह वर्कआउट भी ऊपर दिए गए वर्कआउट के लगभग सेम है। इसमे आपको अपने दोनों हाथों को पास में लाकर के दोनों हाथों के अंगूठे और पहली उंगली को एकदूसरे से टच करके शरीर को पुशअप्स मारने की पोजीशन में लाना है।

जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है। फिर सिंपल तरीके से आपको शरीर का अगला भाग यानी छाती वाला हिस्सा हाथो को कोहनी से बाहर की ओर मोडते हुए; ऊपर नीचे करना है। जैसे हम साधारण पुशअप्स करते है वैसे। लेकिन इसे करते वक्त जल्दी ना करे आराम से और धीरे करे, जिससे आपके ट्राइसेप्स के लॉंग मस्क्युलर पार्ट पर तनाव महसूस हो।

आप इस वर्कआउट को जितना धीरे और आराम से करोगे उतना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसके आपने दस – दस के पांच से छह सेट मारने है।

बॉडी वेट पुशअप्स और डिप्स :

बॉडी वेट पुशअप्स
बॉडी वेट पुशअप्स

 

यह वर्कआउट थोड़ा अलग है, लेकिन काफी असरदार है ट्राइसेप्स बनाने के लिए। आपको इसे करने के लिए एक कठहरे का सहारा लेना होगा, या फिर बेंच, टेबल, पहले आप बेंच या टेबल पर बैठ जाये।

जो भी चीज आपके पास मौजूद हो। फिर हाथो को बेंच या टेबल के एन्ड पर टीका दे। और शरीर के कमर से पाव तक भाग आगे की ओर झूला दे, याद रखे इसमे आपको पैरो को सीधा रखना है, और शरीरी का कोई भी भार पैरो पर ना आये इसका ध्यान रखना है।

फिर शरीर को नीचे की ओर ले जाये; नीचे जाते वक्त हाथ की कोहनी को पीछे की ओर मोड़े और शरीर को नीचे ले जाये। यह होने के बाद फिर से शरीर को ऊपर उठाएं, और फिर पहली प्रक्रिया दोहराये।

इस वर्कआउट को आपने बिस-बिस का एक सेट बनाकर पांच से छह सेट मारे। यह वर्कआउट बड़ा ही आसानी से होता है, लेकिन जल्दबाजी ना करे। आराम से और शांतिपूर्वक करे। जैसे हमे तस्वीर में दिखाया है, उसी पोजीशन में करे।

स्कल क्रशर वेट वर्कआउट :

स्कल क्रशर वेट वर्कआउट
स्कल क्रशर वेट वर्कआउट

इसका नाम पढ़ते ही डरो मत, स्कल क्रशर याने यह वर्कआउट आपको वेट् को सर के ऊपर पकड़कर करना होता है, इसीलिए इसे स्कल क्रशर केहते है। याने वेट अगर हाथ से फिसल कर खोपड़ी पर गिर गया तो खोपड़ी का क्रश जो जाना है। डरो मत ऐसा होता नही है; और ना कोई होने देता।

चलो में आपको इसका सही तरीका बतादु याने आपकी खोपड़ी क्रश होने से बच जाएगी। इसके लिए आपको एक बेंच या टेबल की जरूरत है।

इन दोनों में से कुछ ना भी हो तो आप इस वर्कआउट को फर्श पर भी कर सकते है। ज्यादा से ज्यादा बेंच या टेबल पर ही करने की कोशिश करे।

पहले तो आपको टेबल पर पीठ के बल सोना है, फिर दोनों हाथों में वेट उठाकर हाथो को सीधा (याने वेट ऊपर की दिशा में उठा हुआ हो) उठाना है। यह हो गयी पहली पोजीशन फिर आपको कोहनी को जगह पर रखते हुए दोनों हाथों के फोरआर्म और व्रिस्ट के भाग को सर की ओर, नीचे की ओर झुकाना है।

ध्यान रहे हाथो पर सयंम रखे वेट आपके सर को ना लगे इसका ध्यान जरूर रखे। या फिर उतना ही वेट उठाओ जितना आप उठा पाए। फिर आपको उसी वेट को ऊपर उठना है; पहली वाली स्थिति में।

जैसे हमने तस्वीर में दिखाया है। यह वर्कआउट को आप दस-दस के सेट बनाकर चार या पांच सेट मारे। आराम से और ध्यान से आप सतर्कता के लिए इस वर्कआउट को करते समय किसी साथी को अपने साथ रख सकते है।

सीटेट रिवर्स डंबल एक्सटेंशन :

सीटेट रिवर्स डंबल एक्सटेंशन
सीटेट रिवर्स डंबल एक्सटेंशन

यह एक काफी असरदार और तेजी से ट्राइसेप बढ़ाने का वर्कआउट है। यह वर्कआउट करने के लिए आपको एक टेबल या बैंच की जरूरत होगी। क्योंकी यह बैठकर करने वाला वर्कआउट है। जैसे आपको बेंच या टेबल के एन्ड पर या नही तो मिडिल में बैठ जाना है।

जैसे हम घोड़े पर बैठते है; उस पोजीशन मे बैठने के बाद दोनों हाथों से एक डंबल पकड़कर उसे उठाते हुए सर के पीछे ले जाना है। यानी डंबल पीठ के साइड होगा और हाथ कोहनी में से पीछे के साइड मुडे हुए होंगे। फिर आपको डंबल को ऊपर उठाना है |

सर के ऊपर हाथ स्ट्रेट पोजीशन में रहेंगे। और डंबल को दोनों हाथो की उंगलियों के और अँगूठे का सहारा लेते हुए पकड़ना है और उठाना है।

जैसे तस्विर में दिखया है। अब फिर से आपको डंबल को नीचे पहली पोजीशन में लाना है। ऐसा आपको बीस-बीस का सेट बनाकर दस सेट मारने होंगे तभी जल्द से जल्द ट्राइसेप्स बढ़ेंगे।

नोट : दोस्तों आपको किसी भी एक्सरसाइज को धीरे धीरे ही करना है | जल्द बाजी करने से आपको चोट पहुचने की संभावना होती है |

जानिए –

बॉडी बनाने के लिए क्या खाये ? डाइट प्लान की जानकारी