Home Swapna Shastra सपने में बिल्ली देखना इसका मतलब क्या है ? Cat in Dream Meaning

सपने में बिल्ली देखना इसका मतलब क्या है ? Cat in Dream Meaning

0
सपने में बिल्ली देखना इसका मतलब क्या है ? Cat in Dream Meaning

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में बिल्ली देखना मतलब क्या होता है, सपने में काली बिल्ली, भूरी बिल्ली, या सपने में बिल्ली का काटना यह शुभ है या अशुभ जैसे बिल्ली से जुड़े हर दृश्य जो आपको अपने ख्वाब में दिखाई दे सकती है, इसकी जानकारी बताने की कोशिश करने वाले हैं ।
दोस्तों बिल्ली को अंग्रेजी में कैट कहा जाता है । दिखने में बिल्ली का आकार शेर की तरह होता है । कई लोग बिल्ली को अपने घर में पालते भी है । ज्यादातर बिल्लियां अपना शिकार चूहे जैसे छोटे जीव का करते हैं । विदेशों में तो जल्दी बिल्लियां भी पाई जाती है जो दिखने में बहुत डरावनी होती है । चलिए देखते हैं ख्वाब में बिल्ली देखने का (sapne mein billi ka dekhna) अर्थ क्या होता है । और जान लेते हैं कि बिल्ली का सपना कैसे होते हैं।

सपने में बिल्ली देखना मतलब Sapne mein Billi Dekhna :

स्वप्न गुरु की माने तो ख्वाब में बिल्ली देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । बिल्ली को सपने में देखना कार्य में बाधा उत्पन्न होने का इशारा है । आपके कार्य में अनचाही जगहों से आपको बाधाएं आ सकती है । ऐसे में कार्य को खत्म होने में ज्यादा समय लग सकता है ।

सपने में दो बिल्ली देखना Seeing 2 cats in Dream in Hindi :

ज्योतिष शास्त्र से हमें यह जानकारी प्राप्त होती है की ख्वाब में दो बिल्ली देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना नुकसान होने का प्रतीक है । आपके कार्य में आपको महत्वपूर्ण चीजों का या फिर बड़ी मात्रा में पैसों का नुकसान होने का इशारा करता है ।

सपने में काली बिल्ली को देखना Sapne mein Kali Billi Dekhna :

दोस्तों काली बिल्ली को सपने में देखना मतलब दुर्भाग्यपूर्ण और अशुभ कहलाता है । आने वाला समय आपके लिए बहुत डरावना हो सकता है । आपको कठिन से कठिन परिस्थिति से गुजर ना पड़ सकता है । ऐसे में आपको सकारात्मक रहना चाहिए और अपना मनोबल मजबूत रखते हुए आगे पढ़ना चाहिए । तथा सपने में काली बिल्ली को मारना या अशुभ संकेत माना गया है।

सपने में भूरी बिल्ली देखना Sapne mein Bhuri Billi Dekhna :

ज्योतिष शास्त्रों की माने तो भूरी बिल्ली को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आपके सभी अटके कार्य पल भर में सुलझ आने वाले हैं । आपके कार्य में जो भी बताएं उपस्थित है वह दूर होने वाली है । इसलिए सफलता की राह आपके लिए आसान होने की ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में सफेद बिल्ली देखना Seeing White Cat in Dream Meaning in Hindi :

ख्वाब में सफेद बिल्ली देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । सफेद बिल्ली सफलता प्राप्ति का प्रतीक है । इसलिए आपको ख्वाब में सफेद बिल्ली देखने पर खुश होना चाहिए । तथा आप सपने में सफेद बिल्ली का बच्चा या सफेद बिल्ली के बच्चे रहते हैं तो यह आपके लिए संकेत माना गया है।

सपने में लाल बिल्ली देखना sapne mei laal billi dekhna :

यदि आप सपने में लाल बिल्ली देखते हैं तो यह आपके लिए दुर्लभ तथा अशुभ संकेत माना गया है। क्योंकि यह एक धोखे की घंटे जैसा माना गया है। इसके लिए आपको भगवान की पूजा करना आवश्यक माना गया है।  तथा घर में पूजा पाठ करना भी आवश्यक माना गया है।

सपने में बिल्ली रास्ता काटना Sapne mein Billi Rasta Katna :

यदि आपको अपने ख्वाब में बिल्ली रास्ता काटते हुए दिखाएं देती है तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना बनते कार्य बिगड़ने वाले हैं इस की ओर इशारा करता है । ऐसे में आपको संभल कर अपने कार्य में हर कदम उठाना चाहिए ।

सपने में बिल्ली का मर जाना Sapne mein Mari hui Billi Dekhna :

ज्योतिष शास्त्र के माने तुम मरी हुई बिल्ली को ख्वाब में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपने का दृश्य यह दर्शाता है कि आप जितनी चाहे मेहनत कर ले लेकिन आपके कार्य में आपको नुकसान होने वाला है । ऐसे में आपको कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे आपका नुकसान कम हो सके । तथा आप सपने में किसी बिल्ली को मारते हैं तो यह आपके लिए एक अशुभ संकेत माना गया है।

सपने में कुत्ता बिल्ली देखना Seeing Dog and Cat in Dream in Hindi :

ख्वाब में कुत्ता बिल्ली को एक साथ देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना झगड़ा होने का प्रतीक है । आपका जल्द किसी के साथ झगड़ा हो सकता है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में बिल्ली के बच्चे देखना Sapne mein Billi ke Bache Dekhna :

ज्योतिष विशेष योगियों की माने तो बिल्ली के बच्चों को सपने में देखने का स्वप्न फल अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर छोटी-छोटी तकलीफ है आने वाली है । इन तकलीफों से आपको मानसिक तौर पर तनाव भी हो सकता है ।

बिल्ली को टट्टी करते देखना Billi ko Tatti Karte Sapne mein Dekhna :

दोस्तों सपने में बिल्ली को टट्टी करते देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना असफलता प्राप्ति का इशारा करता है । आपको अपने कार्य में हार का सामना करना पड़ सकता है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में बिल्ली काटना Sapne mein Billi Katna :

स्वप्न शास्त्र की माने तो ख्वाब में बिल्ली का काटना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का बड़ा नुकसान होने वाला है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में छिपकली देखना इसका मतलब क्या है ? Lizard in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here