Home Swapna Shastra सपने में छिपकली देखना इसका मतलब क्या है ? Lizard in Dream Meaning

सपने में छिपकली देखना इसका मतलब क्या है ? Lizard in Dream Meaning

0
सपने में छिपकली देखना इसका मतलब क्या है ? Lizard in Dream Meaning
सपने में छिपकली देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम सपनों की दुनिया का सपने में छिपकली देखना का मतलब कैसा होता है (spiritual meaning of seeing lizard in dream) यह बताने वाले हैं । दोस्तों छिपकली को अंग्रेजी में लिजर्ड कहा जाता है । यह जीव दिखने में छोटे आकार का होता है और भूरे काले रंग में ज्यादा कर पाया जाता है । छिपकली जमीन पर और ज्यादातर दीवारों पर दिखाई देती है ।

छिपकली से ज्यादातर लड़कियां बहुत डरती है । हालांकि छिपकली इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाते लेकिन फिर भी छिपकली को देखते ही हर कोई डर जाता है ।
यदि आपको सपने में छिपकली दिखाई देती हैं तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए । सपनों की दुनिया का यह रहस्य आपको जरूर जाना चाहिए कि आपको सपने में छिपकली क्यों दिखाई दी है और सपने में छिपकली देखने का मतलब क्या होता है । चलिए देखते हैं, सपने में छिपकली देखना शुभ है या अशुभसपने में छिपकली देखना शुभ है या अशुभ यह स्वप्न फल क्या कहलाता है ?

सपने में छिपकली देखना मतलब : seeing lizard in dream hinduseeing lizard in dream hindu :

दोस्तों छिपकली को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह अशुभ संकेत प्राप्ति का इशारा करता है । आने वाला समय आपके लिए अशुभ समाचार प्राप्ति की यह सपना सूचना देता है ।

सपने में दो छिपकली देखनासपने में दो छिपकली देखना Seeing 2 Lizard in Dream in Hindi :

दोस्तों सपने में 2 छिपकली देखनासपने में 2 छिपकली देखना याने सपने में बहुत सारी छिपकली देखनासपने में बहुत सारी छिपकली देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपकी मानसिक दुर्दशा खराब हो सकती है । आप पर वर्क प्रेशर या मानसिक तनाव के चलते आप मानसिक रूप से कमजोर पड़ सकते हैं ।  सपने में छिपकली का झुंड देखनासपने में छिपकली का झुंड देखना यह सपना आपके मानसिक तनाव को और बढ़ने वाला होने वाला है |

सपने में छिपकली का जोड़ा देखना : Chipkali ka joda dekhna :

सपने में छिपकली का जोड़ा देखना यह इस बात का संख्या दर्शाता है कि आपके आने वाले समय में आपको कोई कपल परेशान करने वाला है जिसके कारण आपको उस पति पत्नी से नुकसान हो सकता है |

सपने में छिपकली का बच्चा देखना : Baby Lizards dream meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र में सपने में छिपकली का बच्चा दिखाई देना यह भी अशुभ संकेत होता है | इस सपने के अनुसार आपको अगर सपने में छिपकली का बच्चा दिख रहा है तो आने वाले समय में कुछ छोटे-मोटे काम आपकी रुकने वाले हैं |

सपने में मरी हुई छिपकली देखना तो क्या होता है ? sapne me mari chipkali dekhna

सपने में मरी हुई छिपकली देखना याने आप अपने कामों की तरफ नजर अंदाज कर रहे हो इसलिए आप जो भी काम कर रहे हो उसके छोटे-छोटे स्टेप्स आफ को अच्छे से देखना चाहिए शायद कहीं से आपसे गलती हो गई है इस बात का संकेत दर्शाता है |

सपने में पानी में छिपकली देखना : Sapne me Water me Chipkali Dekhna :

सपने शास्त्र में पानी में छिपकली दिखाई दे रही है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके बने बनाए काम में कोई विघ्न डालने वाला है | आपके अपने नजदीकी लोगों से सावधान रहना है जो आप के बने बनाए काम को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं |

सपने में काली छिपकली देखनासपने में काली छिपकली देखना Sapne mein Black Lizard Dekhna :

स्वप्न गुरु की माने तो काली छिपकली को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना असफलता प्राप्ति की ओर इशारा करता है । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें जितनी चाहे मेहनत कर ले लेकिन उसका नतीजा आपके हाथ में नहीं होगा । इसलिए भविष्य में आपको अपने कार्य में निराशा हो सकती है ।

सपने में भूरी छिपकली देखना Sapne mein Brown Chipkali Dekhna :

ज्योतिष शास्त्र यह मानते हैं कि भूरी छिपकली को सपने में देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आपके सभी अटके हुए कार्य खुद ब खुद सॉल्व होने की ओर यह सपना इशारा करता है । इसलिए भविष्य में आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे यह सपना इशारा करता है ।

मरी हुई छिपकली देखना Sapne mein Mari Hui Chipkali Dekhna :

दोस्तों मरी हुई छिपकली को ख्वाब में देखने का अर्थ दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना पैसों का लॉस होने का इशारा करता है । आपका शेयर मार्केट में या अपने कारोबार में लगाया हुआ पैसा डूब सकता है । ऐसे समय में आपको कुछ दिनों के लिए पैसों की लेनदेन बिल्कुल ही बंद करनी चाहिए । या फिर सतर्क होकर पैसों का सही इस्तेमाल करना चाहिए ।

सपने में छिपकली से डरनासपने में छिपकली से डरना Sapne mein Chipkali se Darna :

ख्वाब में छिपकली से डरना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें हमारे कमजोर मनोबल की ओर इशारा करता है । आप बाहर से जरूर दुनिया को मजबूत होने का चेहरा रखते हैं लेकिन आप अंदर से बहुत घबराए हुए हैं । इस सपने का यह अर्थ निकलता है ।

छिपकली को शिकार करते देखना Sapne mein Chipkali ko Shikar Karrte Dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो ख्वाब में शिकार करते हुए छिपकली को देखना लाभदायक माना जाता है । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने वाला है । आप नकारात्मक विचारों पर हावी होने वाले हैं और आपके जीवन से नकारात्मक विचारों का खात्मा होने वाला है । इसलिए यह सपना अच्छा माना जाता है ।

सपने में छिपकली को मारना Sapne mein Chikpali ko Marna :

ड्रीम एस्ट्रोलॉजी से हमें यह जानकारी प्राप्त होती है कि ख्वाब में छिपकली को मारना अशुभ माना गया है । पैसों की तकलीफ, आर्थिक स्थिति में बड़े उलटफेर, पैसों का डूब जाना जैसी स्थिति का सामना आने वाले समय में आपको करना पड़ सकता है । यह सपना पैसों का लॉस होने का इशारा करता है ।

सपने में छिपकली को छूना Sapne mein Chipkali ko Chuna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार ख्वाब में छिपकली को छूना अशुभ माना गया है । आने वाले समय में आपको अनचाही प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आपका आने वाला समय आपके मनोबल की परीक्षा होने का यह सपना इशारा करता है ।

बहुत सारी छिपकली देखना Sapne mein Bahut Sari Chipkali Dekhna  :

ड्रीम एस्ट्रोलॉजी यह सूचना देता है कि ख्वाब में बहुत सारी छिपकली को देखने का और सपने में छिपकली का झुंड देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना छोटी बड़ी अनेकों समस्या आपके कार्य में विघ्न बनकर आने वाली है इसकी ओर सूचना देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

तो दोस्तों यह थे सपने में विषखोपड़ा देखनासपने में विषखोपड़ा देखना देखना इस सपने के बारे में जानकारी | यदि आपको और भी सपने छिपकली से संबंधित आ रहे हैं तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर हमसे पूछ सकते हैं |

सपने में भालू देखना इसका मतलब क्या है ? Bear in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here