Home Swapna Shastra सपने में रोना इसका मतलब क्या है ? Crying in Dream Meaning

सपने में रोना इसका मतलब क्या है ? Crying in Dream Meaning

0
सपने में रोना इसका मतलब क्या है ? Crying in Dream Meaning
सपने में रोना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है । दोस्तों सपनों की दुनिया बड़ी अजीब मानी जाती है क्योंकि सपने में दिखाई देने वाला दृश्य हमें हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं को शब्दों के माध्यम से दर्शाता है । जो लोग सपनों के रहस्य को जान जाते हैं उनकी जीने की परिभाषा बदल जाती है । उनका जीने का नजरिया अच्छा हो जाता है । चलिए देखते हैं ख्वाब में रोने का मतलब क्या होता है ।
ख्वाब में रोना या रोते हुए सपने का मतलब जानना बहुत जरूरी है । अक्सर कोई बच्चा या व्यक्ति तब होता है जब वह दुखी होता है । जब उसे कोई बेचैनी होती है या खुद को अकेलापन महसूस होता है तब व्यक्ति रोता है । यदि आपको सपने में रोना आ रहा है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए ।

सपने में रोना Seeing Crying in Dream Meaning in Hindi :

दोस्तों ख्वाब में रोना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना मन की अशांति को स्पष्ट करता है फ्रांस भले ही आप के पास बहुत पैसा है लेकिन मन की शांति नहीं है । आप अपनी मन की बात अपने लाइफ पार्टनर या परिवार के सदस्यों से भी नहीं कर पाते । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

खुद को रोते हुए देखना Sapne mein Khud ko Rote hue dekhna :

दोस्तों ख्वाब में खुद को रोते हुए देखने का अर्थ दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आपकी कोई अधूरी मनोकामना है जो लंबे समय से आप पूरा करने के पीछे पड़े हैं । लेकिन आपकी हर इच्छा अधूरी रहने वाली है इसकी ओर यह सपना सूचना देता है । इसलिए ख्वाब में खुद को रोते हुए देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है ।

सिसक सिसक कर रोना Sapne mein Sisak sisak ke Rona Matlab :

ज्योतिष गुरु की मानें तो ख्वाब में सिसक सिसक कर रोने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है । मान सम्मान में कमी होना तो आम बात हो गई लेकिन आप के मान सम्मान में कमी होने वाली है यह इशारा करता है ।

सपने में आंसू देखना Sapne mein Aasu Dekhna :

ख्वाब में आंसू देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना असफलता प्राप्ति का इशारा है । आपको अपने कार्य में हार का सामना करना पड़ सकता है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

सपने में रोने की आवाज सुनाई देना Rone ki Aavaz Sunai dene ka Matlab :

ज्योतिष गुरु की मानें तो ख्वाब में रोने की आवाज सुनाई देने का अर्थ स्वास्थ्य में खराबी होने का इशारा है । आपकी सेहत अचानक से खराब हो सकती है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है । ऐसे में आपको अपनी सेहत की देखभाल अच्छे से रखनी चाहिए ।

रोते हुए बच्चे को देखना Sapne mein Bacche ki Aavaz Sunai dena :

ज्योतिष शास्त्रों की माने तो रोते हुए बच्चे को ख्वाब में देखना अशुभ कहलाता है । आपकी कोई इच्छा अधूरी रह सकती है । आपका जो प्लान था वह टूट सकता है । इसलिए हम दुखी होने वाले हैं । यह सपना इसलिए अशुभ कहलाता है ।

सपने में रोते रोते हंसना Rote Rote Hasna Matlab :

दोस्तों ख्वाबों में रोते-रोते हंसने का अर्थ शुभ माना जाता है । भले ही वर्तमान में आप पर बहुत कष्ट है । आप तकलीफों का सामना कर रहे हैं । लेकिन आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने वाला है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में मां को रोते देखना  Sapne mein Maa ko Rote hue dekhna :

दोस्तों ख्वाब में मां को रोते हुए देखना अशुभ माना जाता है । यस अपना सुख शांति में होने वाली कमी को दर्शाता है । आने वाला समय आपके लिए बेहतर से बेहतर होने वाला है । इसकी ओर सूचना देता है ।

पिता को रोते देखना Sapne mein Pita ko Rote hue dekhna :

ज्योतिष गुरु की मानें तो ख्वाब में पिता को रोते हुए देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अशुभ समाचार प्राप्त होने वाले हैं । इस की ओर यह सपना इशारा करता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में हंसते-हंसते रोना Haste Haste Rone ka Sapna Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में हंसते-हंसते रोने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आपकी खुशियों को नजर लग सकती हैं । नजर लगने के चलते आप के खुशियों में कमी होने वाली है इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या है ? Snake in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here