Home Swapna Shastra सपने में शिवलिंग देखना इसका मतलब क्या है ?

सपने में शिवलिंग देखना इसका मतलब क्या है ?

0
सपने में शिवलिंग देखना इसका मतलब क्या है ?
सपने में शिवलिंग देखना

कैसे हो दोस्तों ? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में शिवलिंग देखने का रहस्य क्या होता है यह बताने वाले हैं । सपने में शिवलिंग देखना, सपने में शिवलिंग पर जल, बेल पत्र, दूध चढ़ाना, सपने में शिवलिंग पर नाग देखना मतलब क्या होता है उसकी जानकारी बताने वाले हैं ।
दोस्तों जब हम शिव जी के मंदिर में जाते हैं तो वहां शिवलिंग जरूर देखते हैं । शिव जी को विश्वभर में बहुत लोग मानते हैं । ऐसी मान्यता है शिवजी कैलाश मानसरोवर मैं आज भी मौजूद है । हिंदू शास्त्र अनुसार शिव जी अमर है और सदियों से कैलाश मानसरोवर पर्वत पर रह रहे हैं । यदि आप सपने में शिवलिंग को देखते हैं तो आपको इसका मतलब जरूर जानना चाहिए । सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए । चलिए जानते हैं शिवलिंग का स्वप्न फल क्या कहलाता है ।

सपने में शिवलिंग देखना : Sapne Mein Shivling Dekhna

यदि आप सपने में शिवलिंग देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि भगवान शिव जी आप पर प्रसन्न है और आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में शिवलिंग देखना
सपने में शिवलिंग देखना

शिवलिंग पर जल चढ़ाना : Shivling Par Jal Arpan Karna

यदि आप सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए खुद को देखते हैं तो यह मन की शांति प्राप्त होने का इशारा है । पहले जो भी आपके मन के भीतर बेचैनी थी वह अब दूर होने वाली है और आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने का यह सपना इशारा करता है ।

शिवलिंग पर दूध चढ़ाना : Sapne mein Shivling par Dudh Chadhana 

अगर आप सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए खुद को देखते हैं तो यह लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होने वाली है । आप अपनी सफलता से पूरी तरह खुश होंगे और यह खुशी आपके परिवार के सदस्यों में भी दिखाई दे सकती है । इसलिए आपको यह सपने से खुश होना चाहिए ।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना : Shivling Par Belpatra Chadhana 

यदि आप सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं तो यह सपना इच्छा पूर्ण होने का इशारा करता है । लंबे समय से आपके सैक्रिफाइस अब रंग लाने वाले हैं और आपकी इच्छा पूर्ण होने वाले हैं । इसलिए आपको इस अपने से खुश होना चाहिए ।

शिवलिंग पर नाग देखना : Shivling Par Naag Dekhna 

दोस्तों सपने में शिवलिंग पर नाग देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके कार्य में आने वाली सभी विघ्न दूर होने वाले हैं । आपके बारे में आने वाली सभी दुख, तकलीफ, रुकावट दूर होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

खंडित शिवलिंग देखना : Khandit Shivling ko Sapne mein dekhna 

खंडित शिवलिंग को सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप के कारण हैं लेकिन आने वाले हैं । आपके कार्य में रुकावट आने वाली है । इसलिए आपको अपने कार्य में सतर्क हो जाना चाहिए ।

शिवलिंग की पूजा करना : Shivling ki Puja Karna 

यदि आप सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए खुद को देखते हैं तो यह लाभदायक सपना माना जाता है । यह सपना क्या दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके हाथों कोई शुभ कार्य की घटना घट सकती है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । सपने मे शिवलिंग की पूजा करना या सपने मे शिवलिंग का अभिषेक करना इसे हम एक ही कह सकते है |

शिवलिंग को नहलाना : Shivling ko Nehalna 

यदि आप सपने में शिवलिंग को नहला रहे हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । सपना आर्थिक परेशानी दूर होने का इशारा है । आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है । आर्थिक रूप से मजबूत होने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में 108 शिवलिंग देखना : 108 Shivling ke Darshan Hona 

ख्वाब में 108 शिवलिंग देखने का मतलब लाभदायक माना जाता है । इच्छा पूर्ति हेतु यह सपना सर्वोत्तम माना गया है । आपकी सभी अच्छा खुद ब खुद पूर्ण होगी । इसलिए आपको सपने से बहुत खुश होना चाहिए ।

मिट्टी का शिवलिंग बनाना : Mitti ka Shivling Banana 

यदि आप सपने में मिट्टी से बने शिवलिंग बनाते हैं या देखते हैं यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना आपके उतारता को स्पष्ट करता है । आप भले ही अमीर हो आप के पास बहुत पैसा हो लेकिन आज भी आप जमीन से जुड़े हुए हैं । बहुत पैसा होने का या अमीर होने का आपको घमंड नहीं है । इसलिए यह सपना आपके इस अच्छे व्यवहार को स्पष्ट करता है ।

शिवलिंग और नंदी देखना : Shivling Aur Nandi Dekhna

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना इस सपने को हम शुभ सपना कह सकते है यह सपना दर्शाता है की आने वाले दीनो मे आपकी भक्ति भगवान के प्रति बढ़ने वाली है |

सफेद शिवलिंग देखना : Safed Shivling Dekhna 

सपने में सफेद शिवलिंग देखना यह सपना बहुत ही कम लोगो को देखने का अवसर मिलता है और वो लोग बहुत ही भाग्यशाली होते है अगर यह सपना किसी औरत को आता है तो वो बहुत ही जल्द माँ बनने वाली है और उसकी आने वाली संतान बहुत ही भाग्यशाली होगी 

काला शिवलिंग देखना : Kala Shivling Dekhna 

सपने में काला शिवलिंग देखना इस सपने को हम शुभ सपना भी कह सकते है इस सपने का मतलब होता है की आप भगवान के रास्ते पर चल रहे है और आने वाले दिनो मे आप अपने क्षेत्र मे सफलता पाओगे और समाज मे आपका कद भी बढ़ेगा |

सपने में बहुत सारे शिवलिंग देखना : Bahut Sare Shivling Dekhna 

सपने में बहुत सारे शिवलिंग देखना इस सपने को हम शुभ सपना भी कह सकते है इस सपने का मतलब होता है की आपको अपने हर काम मे सफलता मिलेगी आपकी सब मुसीबते दूर होगी और आपके पास आने वाले पैसो मे बढ़ोतरी होगी |

धन्यवाद|

सपने में भगवान विष्णु देखना इसका मतलब क्या है ? Lord Vishnu in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here