आजकल लंबे बाल बहुत कम लोगों के दिखाई देते हैं, क्योंकि बाल लंबे करने लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है। बाल लंबे करने के लिए बेहतरीन शैंपू कौनसा है यह जानने से पहले यह जानते हैं कि क्यों आपके बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं।
आप के शरीर में खनिज और मिनिरल्स की कमी के कारण आपके बाल झड़ते हैं, सूख जाते हैं और बढ़ते नहीं है।
आजकल धूल मिट्टी की वजह से हमें अपने बालों में बार-बार शैंपू करना पड़ता है। इसके लिए हमें यह जानना बहुत जरूरी है, कि हमें कौन सा शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए। जो हमारे बालों को साफ रखें और उन्हें हानी भी ना पहुंचे। हर कोई चाहता है कि उनके बाल लंबे घने और काले दिखे, इसके लिए लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं।
कई लोग अलग-अलग तरह के शैंपू आजमाते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन से ऐसे शैंपू है। जो कि आपको अपने बालों की लंबाई और बालों की सुंदरता बढ़ाने में मदद करेंगे। क्योंकि अगर आपके बाल लंबे हो तो आप अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बना सकते हो। बाल हमरी सुंदरता बढ़ाने में मदद करता है। और यह शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
बाजार में कई तरह के शैंपू अवेलेबल है। पर क्या आप शैंपू लेते समय एक चीज का ध्यान रखते हैं कि उस मैं कौन-कौन से ऐसे केमिकल या सामग्री है। जिससे आपके बालों को हानी हो सकती है। तो दोस्तों जब भी आप कोई भी शैंपू लेते हैं तो पहले उसके इंग्रेडिएंट्स मतलब सामग्री पढ़ लीजिए जो कि हर एक शैंपू की बोतल पर लिखी होती है।
ऐसे कई सारे केमिकल्स शैंपू में होते हैं, जिससे कि आपके बाल झड़ते हैं, बाल पतले होते हैं, और बालों में कमजोरी आती है।और अगर आप बिना जानकारी के कोई भी शैंपू को इस्तेमाल कर रहे हो जो कि टॉक्सिंस से भरे हुए और केमिकल से भरे हुए हैं। वह आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
तो चलिए जानते है कि कौन सा शैंपू आपके बाल लंबे करने के लिए उपयुक्त है।
खादी शैंपू लम्बे बालो के लिए बेहतरीन शैंपू है – (Khadi Amla & Bhringraj Shampoo)
खादी शैंपू एक ऐसा शैंपू है जो की पूरी तरह से नैसर्गिक सामग्री से बना हुआ है। इसमें किसी भी तरह के केमिकल या टॉक्सिंस नहीं है। यह सही मात्रा में हर्बल शैंपू है क्योंकि इसमें किसी भी तरह का केमिकल या किसी भी तरह का टॉक्सिंस या आर्टिफिशियल कलर या आर्टिफिशियल सुगंध इस्तेमाल नहीं होता है। उसके लिए यह शैंपू सही मायने में आपके बालों के लिए अच्छा है। खादी शैंपू में अलग-अलग तरह के सामग्री वाले होते हैं सारे शैंपू अच्छे हैं। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो यह शैंपू किसी भी तरह के बालों की समस्या के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हो। क्योंकि यह शाम को पूरी तरह से नैसर्गिक रूप से बना है। और यह आपको बालों को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाएगा। यह शैंपू को आपके बालों को लंबा घना और मुलायम बनाने में आपकी मदद करेगा। यह थोड़े महंगे होते हैं परंतु आपके बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं।
बायोटिक का ग्रीन एप्पल शैंपू बाल घने करने के लिए बेहतरीन शैंपू है – (Biotique Green Apple Shampoo)
बायोटिक के शैंपू पूरी तरह से आयुर्वेदिक है इसके लिए यह शैंपू आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यह शैंपू में किसी भी तरह का केमिकल्स नहीं है यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण यह आपके बालों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा शैंपू हैं। यह शैंपू बाकी शैंपू की तरह से थोड़ा ज्यादा महंगा है। परंतु आपके बालों के लिए बहुत अच्छा है।
आप शैंपू को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह शैंपू आपके बालों का तेल निकालने में पूरी तरह से आपकी मदद करते हैं। क्योंकि कई सारे लोग अपने बालों को तेल लगाकर फिर बाल धोते है। यह आपके बालों को मुलायम और आपके बालों को टूटने से बचाता है। इसलिए बिना किसी झिझक के इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते है।
गार्नियर अल्ट्रा ब्लंट्स – (Garnier Ultra Blends Shampoo)
बाजार में गार्नियर कंपनी का बहुत अच्छा हर्बल शैंपू आया है, जो कि आपके बालों के लिए बहुत ही उपयुक्त है। आप इसका इस्तेमाल बिना झिझक कर सकते हो। इसमें किसी भी तरह का केमिकल्स और टॉक्सिंस की मात्रा नहीं है। यह आपके बालों को मुलायम बनायेगा और लंबा करने में मदद करेगा। यह शैंपू भी पूरी तरह से नैसर्गिक तत्वों से बना है। यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है। और आपके बालों को मुलायम यानी कि सॉफ्ट मनाने में और आपके बालों की लंबाई बढ़ाने में आपकी मदद करता है।
फैबइंडिया डेली केयर शैंपू – (FabIndia Daily Care Shampoo)
जिन लोगों को रोज शैंपू करने की आदत है, वह लोग यह शैंपू इस्तेमाल कर सकते है। फैबइंडिया डेली केयर शैंपू यह उन लोगों के लिए है, जो हर रोज अपने बाल धोते हैं क्योंकि यह शैंपू के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए यह शैंपू आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। यह शाम को आपके बालों के लिए बहुत उपयुक्त है और यह आपके बालों को मुलायम और घना बनाने में आपकी मदद करेगा।
सेबा मेड डेली केयर शैंपू – (Seba Med Daily Care Shampoo)
सेबा मेड हेयर केयर बहुत ही गुण कारक शैंपू है। आप इसे आपके बालों के लिए रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। जो लोग अपने बालों को रोज धोते हैं। उनके लिए यह बहुत अच्छा शैंपू है। इसमें नैसर्गिक तत्व है जिसकी वजह से आपके बालों को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। सबसे खास यह है कि यहां शैंपू PH 5.5 युक्त शैंपू है।
आप अपने बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो यह शैंपू को आपके बॉडी में ब्लड सरकुलेशन बढ़ाता है। और आपके बालों को बढ़ाने में मदद करता है। और यह शैंपू आपके बालों को मजबूत करने का काम करता है। इसलिए यह शाम को आप बिना कोई झिझक इस्तेमाल कर सकते हो।
मदर केयर – (Mother Care Baby Care Shampoo)
मदर केयर बेबी केयर शैंपू आपके बालों के लिए बहुत ही उपयुक्त शैंपू है। यह आपके बालों को मुलायम और घना करने में आपकी मदद करेगा। यह शैंपू को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। यह शैंपू बाकी केमिकल वाले शैंपू से बहुत अच्छा है। और इसका इस्तेमाल आप बिना किसी डर के कर सकते हो इसमें भी कई सारे नैसर्गिक तत्व मौजूद है। जो कि आपके बालों को मजबूत करने में आपकी मदद करेगा और आपके बालों को लंबा और घना बनाएगा।
हिमालया का बेबी शैंपू – (Himalaya Babycare Shampoo)
हिमालया का शैंपू आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। यह आपके बालों पर कोई नुकसान नहीं करेगा। यह शैंपू मैं टॉक्सिंस और केमिकल्स बहुत ही ज्यादा कम प्रमाण में होते हैं। और इसमें कई सारे ऐसे नैसर्गिक तत्व है, जो आपके बालों को मुलायम घना और खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करेगा। यह शैंपू को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो।
बाल लंबे करने के लिए शैंपू इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका
बाल लंबे करने के लिए कहीं लोग शैंपू करने के बाद अपने बालों को कंडीशनर लगाते हैं। दोस्तों कंडीशन में ऑयल के साथ-साथ कई सारे ऐसे पदार्थ होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। तो दोस्तों जब भी आप अपने बालों को शैंपू करें उसके बाद आपको कंडीशनर नहीं इस्तेमाल करना है।
अगर आपको कंडीशनर की तरह रिजल्ट चाहिए तो आप अपने बालों को शैंपू से धो के अपने बाल थोड़ा सूखने के बाद दो से तीन बूंद तेल के लेकर अपने बालों पर लगा दीजिए। यह आपको कंडीशनर की तरह बालों को चमक देगा। यह बिल्कुल ही नेचुरल तरह का घरेलू नुस्खा है इससे आपके बालों को किसी भी तरह की हानी नहीं पहुंचेगी और आपके बाल मुलायम हो जाएंगे।