Home Beauty Tips अंडर आर्म्स काले ना हो और उनका कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे

अंडर आर्म्स काले ना हो और उनका कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे

0
अंडर आर्म्स काले ना हो और उनका कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे
अंडर आर्म्स काले ना हो और उनका कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे

नमस्ते दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे। अंडर आर्म्स काले क्यों पड़ते हैं? अंडर आर्म्स यानी कि बगल का साफ और सुंदर होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इससे हमारी सुंदरता और निखर जाती है। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है, कि हम सीवलेस पहनना चाहते हैं, लेकिन हमारे अंडर आर्म्स काले होने की वजह से हम यह कपड़े नहीं पहन पाते हैं। या फिर अगर हम पहन लेते हैं तो वह बहुत खराब दिखते हैं। और हमें अनकंफरटेबल होता है।

बहुत सारी महिलाओं का यह मन होता है कि वह शॉर्ट्स, गाउन, सीवलेस कपड़े पहनने लेकिन अपनी अंडर आर्म्स के काला होने की वजह से वह नहीं पहन पाती है। अंडर आर्म्स के काला होने के कई कारण कई सारे कारण हो सकते हैं। जैसे कि अगर आप धूप में ज्यादा घूमते हैं। और उससे आपको पसीना आता है तो उससे भी आपके अंडर आर्म्स काले हो सकते हैं। या फिर कोई एलर्जी या सनटैन की वजह से हो सकते हैं। या फिर शरीर में हारमोंस में बदलाव के कारण भी अंडर आर्म्स काले हो सकते हैं।

कई बार हम अंडर आर्म्स के अनचाहे बाल निकालने के लिए भी अलग-अलग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। जो कि हमारे अंदर आर्म्स के लिए अच्छी नहीं होती है। उसकी वजह से अंडर आर्म्स काले हो जाते हैं। इसके लिए कभी भी आपको वैक्सिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। और बाजार में कई सारे सौंदर्य प्रसाधन भी उपलब्ध जो अंडर आर्म्स को काले से सफेद करने का दावा करते हैं।

लेकिन यह महंगी होने के साथ-साथ उनमें केमिकल भी मौजूद होता है। जो आपके लिए अच्छा नहीं है। इसके लिए आपको आयुर्वेदिक तरह से यानी कि प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने अंडर आर्म्स को सुंदर को गोरा बना सकते हैं। चलिए जानते हैं और अंडर आर्म्स काला होने के कारण और उससे छुटकारा पाने के उपाय। 

अंडर आर्म्स काले होने के कारण क्या होते है। 

अंडर आर्म्स काले होने के कई सारे कारण होते हैं। जैसे कि हम अगर उसे अच्छे से साफ नहीं करते हैं, जभी हम नहाते तभी या फिर कई बार लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं इसके लिए यह समय के साथ और ज्यादा काला होता जाता है।

अनुवांशिकता भी एक कारण होता है अंडर आर्म्स काले होने का। 

कभी-कभी यह अनुवांशिकता के कारण भी हो सकता है। या फिर शरीर मैं हारमोंस बदलाव के कारण भी हो सकता है। यदि यह समस्या है तो कोई चिंता करने की बात नहीं है इससे भी कुछ देर के बाद आपके अंडर आर्म्स अच्छे हो जाएगा अगर आप अच्छे से उसका ख्याल रखते हैं।

हेयर रिमूवर या रेजर का इस्तेमाल करने से भी होते है अंडर आर्म्स काले।

कई सारे लोग अंडर आर्म के बाल हटाने के लिए रेजर या फिर हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। जो कि बहुत गलत है। इसके इस्तेमाल से आपके अंडर आर्म्स काले होने लगते हैं। और आपके अंडर आर्म्स के त्वचा खराब होने लगती है। तो कभी भी अगर आपको अंडर आर्म्स करना हो तो उसे वैक्सिंग ही करें। क्योंकि इससे आपके अंडर आर्म्स की त्वचा काली नहीं पड़ेगी और आपके अंडर आर्म्स अच्छे रहेंगे।

परफ्यूम या डी ओ का इस्तेमाल करने से भी होते है अंडर आर्म्स काले।

जब भी हम परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल करते हैं तो हम उसे अपने अंडर आर्म्स पर इस्तेमाल करते है। और उसमें मौजूद केमिकल्स की वजह से हमारे अंडर आर्म्स काले होने लगते हैं। इसके लिए कभी भी आपको ग्यास फ्री परफ्यूम या डियो इस्तेमाल करनी चाहिए। यह आपके शरीर के लिए और आपकी त्वचा के लिए भी सुरक्षित होते हैं।

ज्यादा टाइट कपड़े पहनने की वजह से भी होते है अंडर आर्म्स काले।

ज्यादा टाइट कपड़े पहनना बंद करना चाहिए। या फिर थोड़े लूज कपड़े पहनने चाहिए। क्योंकि इससे आपके अंडर आर्म्स हवा नहीं मिल पाती है और दब जाते हैं। इसकी वजह से वह काले पड़ने लगते हैं।

पसीने की वजह से भी होते है अंडर आर्म्स काले।

बहुत ज्यादा पसीना आने के कारण भी अंडर आर्म्स काले पड़ने लगते हैं। क्योंकि बार-बार पसीना आने से पसीना त्वचा में ही सूख जाता है। और इसकी वजह से आपकी त्वचा डेड हो जाती है। और काली पड़ने लगती हैं।

अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने के उपाय।

आज हम आपको बताएँगे कि अंडर आर्म्स का कालापन कैसे दूर करें। और ऐसे कौन से आसान घरेलू नुस्खे आज़माए जिनकी वजह से आपके अंडर आर्म्स गोरे और सुंदर दिखने लगेंगे। जिसकी वजह से आप बिना झिझक शिव लेस या शॉर्ट्स कपड़े पहन सकते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को रोज अपने अंडर आर्म्स पर लगाए। आधे से एक घंटा तक लगा रहने दे। उसके बाद ठंडे पानी से धो ले। इससे आपके अंडर आर्म्स गोरे होने के साथ-साथ इसमें से जो बदबू आती है। वह भी नहीं आएगी। आप इसका रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं इसका किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है।

आलू 

आलू का रस निकालकर उसने थोड़ा सा नींबू का रस मिला दे और विटामिन ई के 1-2 बूंद मिलाने के बाद अपने अंडर आर्म्स पर लगा रहने दे। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लीजिए। यह आप हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके अंडर आर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा।

बादाम का तेल 

बादाम के तेल से रोज रात को सोने से पहले अपने अंडर आर्म्स पर मसाज करें। इससे आपकी आपके अंडर आर्म्स सुंदर और गोरे हो जाएंगे। और कालापन दूर होने में मदद होगी।

मॉइश्चराइजर

जब भी आप घर से बाहर निकलते हो या फिर नहाने के बाद अंडर आर्म्स पर मॉइश्चराइजर लगाएँ। यह बहुत जरूरी है इससे आपके अंडर आर्म्स से बदबू नहीं आएगी और यह ज्यादा काले नहीं होंगे।

खाने का सोडा/ बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू और गुलाब जल मिश्रित करके अपने अंडर आर्म्स पर लगा लीजिए। और यह सूखने के बाद इसे नींबू से रगड़ीए और 2 मिनट बाद धो लीजिए। इससे आपके अंडर आर्म्स गोरे हो जाएंगे। यह आपको हफ्ते में तीन बार करना है।

नींबू 

रोज नहाने से पहले नींबू अपने अंडर आर्म्स पर लगाए। इससे आपके अंडर आर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा। यह आप रोजाना कर सकते हैं। इसका किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। क्योंकि नींबू में विटामिंस होते तो आपके त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है।

हल्दी और दूध का मिश्रण

हल्दी में थोड़ा सा कच्चा दूध मिश्रित करके इसे अपने अंडर आर्म्स पर लगा दीजिए। और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए। यह आप हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं। इससे जल्द से जल्द अंडर आर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा। और आपके अंडर आर्म्स गोरे दिखने लगेंगे।

कॉफी और शहद का मिश्रण

कॉफी में शहद मिलाकर यह मिश्रण अपने अंडर आर्म्स पर लगा लीजिए। 20 से 25 मिनट तक इस मिशन को लगा रहने दें उसके बाद सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए। इससे आपके अंडर आर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा। और वह सुंदर और गोरे दिखने लग जाएंगे।

कोलगेट पेस्ट

कोलगेट के पेस्ट को अपने अंडर आर्म्स पर लगा लीजिए। 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए। उसके बाद नींबू के दो आधे हिस्से कर ले। हल्के हाथों से कोलगेट लगाई जगह पर मसाज करें। इससे आपके अंडर आर्म्स कुछ ही इस्तेमाल में गोरे हो जाएंगे। यह आपको हफ्ते में दो बार करना है यह बहुत ही इफेक्टिव घरेलू नुस्खा है।

कोई भी चीज मैं बदलाव लाने के लिए थोड़ा समय लगता है। इसके लिए आपको समय पर करना बहुत जरूरी है। लेकिन इसका उपयोग एक ना एक दिन जरूर होगा। इसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे बताया गया है। यह बहुत साधारण नुस्खे है लेकिन यह आपके अंडर आर्म्स के कालापन दूर करने के लिए आपकी मदद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here