Home Hair care कच्चे अंडे को बालों में लगाने के फायदे

कच्चे अंडे को बालों में लगाने के फायदे

0
कच्चे अंडे को बालों में लगाने के फायदे
कच्चे अंडे को बालों में लगाना

हमारी सेहत अच्छी रह सके इसलिए हमें अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए। दोस्तों, अगर हम नियमित रूप से ताजी फल और सब्जियों का सेवन करते हैं, हरी भरी सब्जियों का सेवन करते हैं, अलग-अलग प्रकार की दाल का सेवन करते हैं, तो इससे हमें कई प्रकार के प्रोटींस, विटामिंस, मिनरल्स, कैल्शियम मिलने में मदद होती है। इससे हमारे शरीर में रोगप्रतिकारक क्षमता बढ़ने में मदद होती है। अगर हम नियमित रूप से पोषक तत्व एवं पोषक घटकों का सेवन करते हैं, तो इससे हमारे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होने में मदद होती है। कई बार हमें हमारे बालों की समस्याएं आती है। जैसे कि, बाल झड़ना, बालों की ग्रोथ ना होना, बालों की ग्रोथ रुक जाना, बालों में डैंड्रफ होना, ऐसे कई प्रकार के बालों से संबंधित समस्याएं निर्माण होती है। अगर हम अपने बालों का सही समय रहते इलाज करते हैं, कुछ घरेलू नुस्खे करते हैं, तो इससे हम इन समस्याओं से दूर हो सकते हैं। अगर हमारे लंबे, घने, मुलायम बाल होंगे, तो इससे हमारी सुंदरता बढ़ती है। अंडे खाने से हमें कई प्रकार के पोषक तत्व एवं पोषण घटक मिलते हैं। और अंडा यह हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। अंडे खाने से तो हमें कई प्रकार के फायदे होते ही है लेकिन बालों में अंडा लगाने से भी हमें कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं। दोस्तों, आज हम कच्चे अंडे को बालों को में लगाने से कौन से प्रकार के फायदे हो सकते हैं? इसके बारे में जानने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं, बालों की समस्या दूर होने के लिए हम कच्चे अंडे का अपने बालों पर कैसे प्रयोग कर सकते हैं? और इसके कौन-कौन से फायदे हमें हो सकते हैं।

कच्चे अंडे को बालों में लगाने के फायदे : Kacche Ande Balo ko Lagane Ke Fayde

कच्चे अंडे को बालों में लगाने के फायदे
कच्चे अंडे को बालों में लगाने के फायदे

 

अंडे खाने से हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ने में मदद तो होती ही है। इसके अलावा कच्चे अंडे का बालों पर उपयोग करने से हमारे बालों की कई प्रकार की समस्या से हम मुक्त हो सकते हैं। कच्चे अंडे को बालों में लगाने से कौन सी हमारी बालों की समस्या जा सकती है? कौन से फायदे हो सकते हैं?तो चलिए जानते इन फायदों के बारे में।

बालों का टूटना रोके :

कच्चे अंडे को बालों पर लगाने से आपके बाल टूटने से रुक सकते हैं। कई बार हमारे बाल उलझ जाते हैं। बालों की चमक ही निकल जाती है। बाल बेजान और सूखे से दिखने लगते हैं। और बाल दो मुंहे भी हो जाते हैं। इस वजह से आपके बाल बीच में से ही टूटने भी लगते हैं। यह समस्या दूर होने के लिए आपको कच्चे अंडे का अपने बालों पर लगाने का प्रयोग करना चाहिए। कच्चा अंडा एक बाउल में निकाल लें। दो से तीन चम्मच उसमें पैराशूट ऑयल डाल दे। इस मिश्रण को अच्छी तरह से घोले और बाद में अपने बालो पर यह हेयर मास्क लगा ले। 25 से 30 मिनट तक यह हेयर मास्क लगा रहने दे। और बाद में आप नॉर्मल शैंपू से अपने बाल धो सकते हैं। इससे आपके बाल चमकने लगेंगे। अपने बालों को एक प्रकार से मजबूती प्रदान होने में यह उपाय बहुत ही फायदेमंद है।

बालों का झड़ना रोके :

अंडे में विटामिन बी, प्रोटींस, मिनरल्स तथा पोषक तत्वों का समावेश होता है। जो हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। जब आपके बाल झड़ रहे हो, तो आपको बालों में कच्चे अंडे का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए एक बाउल में आपको एक अंडा निकाल लेना है। उसमें आपको आधा नींबू निचोड़ लेना है। आप उसमें दो से तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल डाल दे। इसको अच्छी तरह से घोले। इस तरह से आप हेयर मास्क बना सकते हैं। इस हेयर मास्को बालों पर लगाकर 30 से 40 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दे बाद में कोई हर्बल शैंपू से अपने बाल अच्छी तरह से साफ कर लें। ऐसे हफ्ते में आप दो से तीन बार करने के बाद आपके बालों का झड़ना रुक सकता है।

बालों की चमक बढ़ाएं :

अगर आपके बाल बिखरे बिखरे से हैं उन की चमक चली गई हो तो आपको कच्चे अंडे का प्रयोग अपने बालों पर करना चाहिए। अंडे का हेयर मास्क बालों पर लगाने से हमारे बाल चमकीले दिखने लगते हैं सॉफ्ट और मुलायम होने लगते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में एक अंडा लेकर आ उसमें थोड़ी सी दही मिक्स कर ले। एक चम्मच उसमें कैस्टर ऑयल भी डाल दे। इसके अच्छी पेस्ट बना लें। बाद में यह हेयर मास्क अपने बालों पर लगा ले 20 से 25 मिनट तब अपने बालों पर यह हेयर मास्क लगा रहने दें और बाद में बालों को नार्मल शैंपू से अच्छी तरह से वॉश कर ले। ऐसा करने से आपके बाल शाइनिंग करने लगेंगे। एक प्रकार से नेचुरल चमक इनमें आने लगेगी।

बालों का डैंड्रफ जाने मैं मददगार :

कई बार हमारे बालों में कुछ ज्यादा ही डैंड्रफ हो जाता है। किसी किसी के बाल तो शाइनिंग और अच्छे भी रहती है लेकिन बीच में कुछ खानपान की वजह से या फिर स्कैल्प सूखने के कारण डैंड्रफ की समस्या आ जाती है। इस वजह से बाल झड़ने लगते हैं बेजान से दिखने लगते हैं। तो दोस्तो डैंड्रफ निकालने के लिए कच्चे अंडे का अच्छी तरह से उपयोग आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में एक अंडा लेकर उसमें एक नींबू का रस मिक्स कर ले। दोनों को अच्छी तरह से घोल ले। और नहाने से पहले आपको यह हेयर मास्क 20 से 25 मिनट तक अपने बालों पर लगा रहने देना है। और बाद में अपने बालों को अच्छी तरीके से साफ कर ले। हफ्ते में आप ऐसा दो बार कर सकते हैं ऐसा करने से आपका डैंड्रफ खत्म होने में मदद हो सकती है। डैंड्रफ जाने के साथ-साथ आपके बाल मुलायम होंगे और शाइनिंग करने लगेंगे।

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार :

आपके बाल अगर बढ़ नहीं रहे हैं, आपके बालों की ग्रोथ रूक चुकी है, तो ऐसे में आपको कच्चे अंडे का हेयर मास्क बनाकर अपने बालों पर लगाना चाहिएं। बालों में प्रोटीन तथा पोषक तत्व एवं पोषक घटक का समावेश होता है। जो हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे आपके बालों की ग्रोथ होने में मदद हो सकती है।

कच्चे अंडे का प्रयोग हमारे बालों पर करने से कई प्रकार के बालों की समस्याएं खत्म हो सकती है। इससे हमारे बाल बढ़ने में मदद होती है। एक प्रकार से हमारे बाल शाइनिंग करने लगते हैं। बालों का टूटना बंद होने के लिए अंडे का हेयर मास्क काफी फायदेमंद होता है। इससे हमारे बाल घने, मुलायम होते हैं। दोस्त हो तो जरूर आपकी आपके बालों की समस्याएं दूर होने के लिए कच्चे अंडे का हेयर मास्क बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं।

दोस्तों, हमने दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी, यह आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here