Home Hair care बालो पर एलोवेरा का इस्तेमाल

बालो पर एलोवेरा का इस्तेमाल

0
बालो पर एलोवेरा का इस्तेमाल
बालो पर एलोवेरा का इस्तेमाल

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बालो पर एलोवेरा के इस्तमाल के फायदे रहे हैं ओर इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं । एलोवेरा एक कांटो वाला पौधा है जो पूरी दुनिया में धूप वाले क्षेत्र में उगता है। इस पौधे की मांसल पत्तियों में एक जेल होता है जिसके प्राकृतिक उपचार में कई उपयोग होते हैं। यह सनबर्न वाली त्वचा और त्वचा के घावों को कम करने मदद करता है,इनके अन्य भी कई उपयोग है।

इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते है और ई विटामिन भी होता है इसके वजह से, ये सूखे बालों और त्वचा के उपचार में मददगार साबित होता है. ऐलोवेरा रूसी को कम करता है, ऐलोवेरा हेयर मास्क में एलोवेरा का उपयोग होता है वो बनाने के स्टेप्स हम नीचे देखते है।

एलोवेरा को हेयर मास्क में इस्तेमाल करने के फायदे !

  • बालों के लिए एलोवेरा विशेष रूप से उपयोग है।
  • इसमें अँटी इन्फ्लामेटरी गुण है जो स्कॅल्लप की जलन को कम करने में मदद करता हैं
  • ये एक नेचुरल मॉइस्चराइजिंग है।
  • इसमें एंजाइम और फैटी एसिड होता है जो सूजन को कम करने में मदद करता है
  • इसमें विटामिन सी, ई, बी-12, फोलिक एसिड, और कोलीन होता है
  • क्या एलोवेरा एक विशेष प्रकार के बालों के लिए सबसे उपयुक्त है?

एलोवेरा किसी विशेष प्रकार के बालों के लिए सबसे उपयुक्त है। ऐसा कोई भी संशोधन नहीं है। ये नीचे दिए गए बालों पर अच्छा असर करते है !

  • ऑइली बाल
  • ड्राई स्प्लिट ऐंड वाले बाल
  • एलोवेरा जेल को अपने बालों में लगाएं और २ से ३ घंटे तक रख सकते है।

एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं ?

  • हेयर मास्क एक लीव-इन ट्रीटमेंट है जो आपके बालों को कई तरह से फायदे देता है।
  • क्हेयर मास्क में अक्सर एक कंडीशनर की तुलना में अधिक ऑयल और पोषण गुण होते है। इसीलिए उसके इस्तेमाल से हम बालों को अधिक ज्यादा फायदा देने की कोशिश करते है। ऐलोवेरा हेयर मास्क बालों के ग्रोथ मे भी बढ़ावा देता है।
  • एक अच्छे हेयर मास्क बनाने के लिए एलोवेरा जेल को नारियल तेल के साथ मिलाईए। नारियल का तेल आपके बालों को नरम करता है और मजबूती और चमक देने में भी मदद करता है। यह फ्रिज़ीनेस को कम करने में भी मदद करता है।
  • इस मास्क को बनाने के स्टेप यहां हैं।

एलोवेरा और नारियल हेयर मास्क

  • सामग्री: 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच तेल ले। यदि आप नारियल तेल का उपयोग करते है , तो व्हर्जिन नारियल तेल का रूम टेंपरेचर पर प्रयोग करे।
  • तेल और एलोवेरा को एक साथ तब तक हिलाएं जब तक कि वे एक सॉफ्ट, मिश्रित पेस्ट न बन जाए।
  • अपनी उंगलियों से अपने बालों पर मास्क लगाएं। लंबे बालों को डिवाइड करे ईसे आपको मास्क लगाने में आसानी होगी।
  • मिड-शाफ्ट से शुरुवात करे और सिरों की ओर लगाते जाईए।
  • जब आपका मास्क लगाना ख़त्म हो जाता है, तो अपने बालों को चौड़े दांतों वाली कंघी से कंघी करें। इससे मास्क अपकेबलो में पूरी तरीके से अच्छेसे फैलेगा।
  • अपने बालों को ढक ले। फिर अपने सिर के चारों ओर से तौलिया लपेट लें। यह मास्क को सूखने नही देगा और मास्क टपकेगा भी नही।
  • इसे 30 मिनट तक रखे। ज्यादा कंडीशनिंग चाहिए तो आप इसे एक घंटे तक रख सकते हैं।
  • अपने बालों से मास्क को धो लें। और ऐलोवेरा पूरी तरीके से निकल ले।
  • इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते है।

क्या अलोवेरा मास्क लगाने मे कोई जोखिम हैं ?

एलोवेरा जेल को अपने सिर पर लगाना सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कुछ लोगों को ऐलोवेरा से एलर्जी हो सकती है। अगर आपने पहले कभी भी अपनी त्वचा या बालों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।ये टेस्ट आप अपनी कलाई और नेक पर कर सकते है।अगर आपको १घंटे में लालिमा, खुजली या सूजन जैसे लक्षण दिखाई नहीं देते है, तो बालों के मास्क में एलोवेरा का उपयोग करना सुरक्षित है।

तो हमने आज देखा के एलोव्हरा का बालो पर इस्तेमाल.जो हमने ऊपर देखे, हमें उमीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से फायदा हुआ होगा

धन्यवाद् !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here