Home Beauty Tips सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका Home Remedies for White Hair

सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका Home Remedies for White Hair

0
सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका Home Remedies for White Hair
सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका बताने वाले हैं । दोस्तों आज के समय में सफेद बाल होना कोई बड़ी परेशानी नहीं है । यह एक कौमन बात हो चुकी है । दोस्तों लेकिन यदि आपके घर कोई छोटा बच्चा है, जो काफी छोटा है या कोई यंग लड़का या लड़की है जो कॉलेज या स्कूल जाते हैं | उनके बाल सफेद हो जाए तो उनके लिए परेशानी का विषय बन सकता है । क्योंकि कम उम्र में बालों का सफेद होना उनकी लाइफस्टाइल खराब कर सकता है । लोगों के बीच उनके बालों का सफेद होना मजाक का विषय बन सकता है । यहां तक उनके बाल धीरे-धीरे कम भी हो सकते हैं और वे गंजेपन की ओर आगे बढ़ सकते हैं । इसी कारण समय पर यदि आप बालों का इलाज कर लेते हैं | या कोई ऐसा तरीका आजमाते हैं जिससे आपके सफेद बाल काले हो जाए, तो आपको कई परेशानियों से छुटकारा प्राप्त हो सकता है ।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सफेद बालों को घरेलू तरीकों से काला करने का उपाय । सफेद बाल को काला करने का तरीका बहुत ही आसान है और आप घर बैठे अपने बालों को काला कर सकते हैं । इसमें ना कोई केमिकल है और ना कोई ऐसा पदार्थ जिसके चलते आपके हेयर ग्रोथ को या बालों को नई परेशानी हो सके । और ना तो इसमें कोई दवाई होती है, जिससे आपको साइड इफेक्ट होने का खतरा महसूस हो सके । सफेद बालों को काला करने का तरीका बिल्कुल ही आसान है और हमारे दिए हुए जानकारी से आप बिना ज्यादा मेहनत के अपने बाल सफेद कर सकते हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं सफेद बालों से निजात पाने का तरीका क्या है और सफेद बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा क्या है ।

सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका Safed Balon ko Kala Kaise Kare :

उम्र में बड़े हो या छोटे आज के समय में सभी उम्र के लोगों को, चाहे वह एडल्ट हो, बड़े बुजुर्ग हो या फिर कम उम्र के लोगों हो उनको भी बालों की समस्या होने लगी है । आज हम आपको सफेद बालों से निजात पाने का घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप अपने बालों को फिर से घना और काला बना सकते हैं । यह एक घरेलू उपचार है जिससे आप घर बैठे अपने बालों को काला बना सकते हैं ।

दोस्तों आज हम आपको घर बैठे सफेद बालों को काला करने की तेल की रेसिपी बताने वाले हैं । इस तेल से आपके बालों की सुंदरता लौट सकती है । बालों को काला करने का तेल की रेसिपी आसान है और आप हमारे दिए हुए स्टेप से इसे आसानी से अपने घर पर कर सकते हैं ।

बालों को काला करने की तेल की रेसिपी Homemade Ayurvedic Hair Oil for White Hair Problem :

  • दोस्तों सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों का तेल, मेथी के दाने, कलौंजी, और हिना मेहंदी की जरूरत होगी ।
  • यह सभी चीजें आपको आराम से अपने नजदीकी दुकान से प्राप्त हो सकती है ।
  • सफेद बालों को काला करने का यह सबसे आसान तरीका है ।
  • दोस्तों तो चलिए जानते हैं बालों को काला करने के लिए घर बैठे तेल कैसे बनाएं ।
  • सबसे पहले आपको लोहे की कढ़ाई में 200ml सरसों का तेल गर्म करना है ।
  • धीमी आंच पर हमें सरसों के तेल को गर्म करना चाहिए ।
  • हल्का गर्म होने पर आप इसमें मेथी के दाने और एक मात्रा में कलौंजी डाल सकते हैं । दो से तीन चम्मच मेथी और कलौंजी आपको डालनी है ।
  • यह करने के बाद कुछ देर आपको हलाव देना चाहिए । 
  • इसके बाद आपको चार से पांच चम्मच हीना की मेहंदी जो आप अपने बालों पर लगाते हैं वह इस रेसिपी में ऐड करनी है ।
  • इसके बाद अच्छे से मेहंदी को सरसों के तेल और कलौंजी, मेथी के दाने में मिला लेनी चाहिए ।
  • इसे कम से कम 20 से 30 मिनट तक धीमी आंच पर रहने दे ।
  • दोस्तों जब तेल का रंग पूरी तरह से काला हो जाए तो आपको गैस बंद करना चाहिए और एक घंटा तेल को ठंडा रखने के लिए उसी कढ़ाई में रहने देना चाहिए ।
  • ठंडा होने पर इस तेल को कांच के किसी बर्तन में छान लेना चाहिए । आप देखेंगे कि तेल आप पहले के मुकाबले गाढ़ा हो चुका है और उस कारण पूरी तरह काला हो गया हो ।
  • यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको कुछ और समय इस मिश्रण को गर्म करना है और अच्छे से घुलने पर आपको तेल का रंग काला अवश्य दिखाई देगा ।
  • दोस्तों अब यह तेल पूरी तरह से रेडी हो चुका है और इससे आपके बालों पर लगाते ही आपको इसका असर दिखने लगेगा ।
  • दोस्तों मेथी के दाने में पौष्टिक तत्व होते हैं जो हमारे बालों को नरेशमेंट देते हैं और बालों को घना बनाने में हमें मदद मिलती हैं ।
  • प्राचीन समय से बालों के लिए सरसों का तेल बहुत ही किफायती रहा है । पहले के जमाने में अक्सर लोग नारियल तेल के बजाय सरसों का तेल अपने बालों में लगाया करते थे जिसके चलते उनके बालों की ग्रोथ अच्छी होती थी और लंबे समय तक उनके बाल काले होते थे।
  • कलौंजी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसके चलते वह हमारे सफेद भूरे बालों को काला करने में मदद करते हैं । 
  • कलौंजी से हमारे बालों का रंग लंबे समय तक काला बना रहता है और बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए भी कलौंजी बहुत किफायती है । इसी कारण हम बालों को काला करने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल करते हैं ।
  • मेहंदी एक नेचुरल वस्तु है जिसके चलते हैं हमारे बालों की स्कैल्प को मजबूती मिलती है और इससे हमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है । ज्यादातर हेयर डाई, हेयर कलर मैं भारी मात्रा में के निकल पाए जाते हैं । मेहंदी केमिकल फ्री होता है और बालों को सॉफ्ट, स्मूथ, और घना करने में मेहंदी बहुत उपयोगी है । इसी कारण हम मेहंदी का इस्तेमाल बालों के लिए करते हैं ।

दोस्तों हमारे बताए गए इस तरीके से आप घरेलू तरीके से अपने बालों को काला बना सकते हैं । यह तरीका बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है । 

सफेद बालों को काला करने के लिए यह सबसे आसान और सरल उपाय है । यह तरीका कॉस्ट इफेक्टिव भी है और हफ्ते में दो से तीन बार यदि आप बालों को यह तेल लगाएं तो लंबे समय तक आपके बाल काले रह सकते हैं । बालों का गंजापन दूर हो सकता है और बालों की अन्य समस्या जैसे बालों का टूटना, दो मुहे बाल या सफेद बालों से निजात प्राप्त हो सकती है ।

बाल झड़ने का कारण बालों का गिरना, गंजापन होना Causes for Hair Fall

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here