Home Hair Tips गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू कौन सा है ?

गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू कौन सा है ?

0
गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू कौन सा है ?
गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू कौन सा है ?

बदलते मौसम के बदलाव के साथ-साथ कई प्रकार की समस्याएं भी आने लगी है। और इस वजह से बालों से रिलेटेड प्रॉब्लम्स भी बढ़ने लगी है। दोस्तों, अगर बाल अच्छे, घने, मजबूत, मुलायम हो, तो इससे हमारे खूबसूरती बढ़ती है। लेकिन, अगर हमारे बाल यह कमजोर तथा झड़ने लगे, तो इससे हमारे अंदर का आत्मविश्वास भी कम होने लगता है और बाल गिरने की वजह से कई सारे लोग टेंशन में आ जाते हैं। इसलिए, हमें अपनी सेहत की ओर ध्यान देना चाहिए, हमारे बालों की ओर भी ध्यान देना चाहिए। बालों के गिरने के कई प्रकार के कारण हो सकते हैं। ज्यादा मानसिक तनाव के कारण भी बाल जल्दी से झड़ने लगते हैं, या फिर काम का ज्यादा प्रेशर लेने से या कोई पारिवारिक समस्या से लेकर आप चिंतित हो तो इस वजह से भी आपके बाल गिरने लगते हैं। कुछ लोग तो बालों को हाथ लगाते ही उनके बाल उनके हाथ में आने लगते हैं तो कुछ लोग कंघी करते हुए याने कि उनके ब्रश में बालों का गुच्छा निकल आता है तो इस वजह से हम और ज्यादा मन से टेंशन में आ जाते हैं। इसलिए हमें अपने डेली रूटीन को भी चेंज करना चाहिए और मानसिक तनाव मुक्त रहने के लिए कुछ उपाय भी करना चाहिए। दोस्तों, क्या आप भी गिरते बालों की वजह से परेशान हैं? अगर आप भी गिरते बालों से परेशान हैं तो पहले आपको आपकी बालों की ओर ध्यान देना चाहिए। आपको आपके बालों के लिए क्लींजर और और शैंपू की ओर ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपने बालों के लिए अच्छा वाला क्लींजर और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों का गिरना भी रुक सकता है। दोस्तों आज हम गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू को कौन सा है? इस प्रकार के बारे में जाने वाले हैं। अगर हम कोई अच्छा सा आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए, जानते ही गिरते बालों के लिए कौन से शैंपू का हमें इस्तेमाल करना चाहिए।

गिरते बालों के लिए कौन सा शैंपू इस्तेमाल करें? : Girate Balon Ke Liye Kaun Sa Shampoo Istemal Kare?

हर कोई व्यक्ति अपने गिरते बालों से परेशान होता नजर आता है। इसलिए हमें अपने डेली रूटीन को थोड़ा सा चेंज करना चाहिए। घर का अच्छा पोषक तत्व एवं पोषक मूल्य युक्त भोजन करना चाहिए। फास्ट फूड से हमें दूर रहना चाहिए। तथा हमें हमारे बालों को अच्छा पोषण मिले इसलिए कुछ आयुर्वेदिक तेल का भी उपयोग करना चाहिए और साथ ही अपने बालों के लिए क्लींजर और शैंपू पर भी ध्यान देना चाहिए। तो हम अपने  गिरते बालों के लिए कौन सा शैंपू यूज़ कर सकतें हैं, तो चलिए जानते हैं।

गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू कौन सा है ?
गिरते बालों के लिए अच्छा शैंपू कौन सा है ?

1) केश किंग एंटी हेयर फॉल शैंपू : Kesh King Anti Hair Fall Shampoo

दोस्तों, गिरते बालों के लिए आपके केश किंग एंटी हेयर फॉल शैंपू का यूज कर सकते हैं। केश किंग एंटी हेयर फॉल शैंपू में कई प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को शामिल किया गया है जिससे हमारे बालों को मजबूती प्रदान होने में मदद होती है। अगर आपके बाल ज्यादा मात्रा में गिर रहे हैं झड़ रहे हैं तो इसके लिए आपके स्किन एंटी हेयर फॉल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू का इस्तेमाल करने से आपके बालों को पोषण मिलेगा तथा आपके बाल स्मूथ और शाइनी होने में भी मदद हो सकते हैं।

2) द योगी रेड अनियन शैंपू : The Yogi Red Onion Shampoo

झड़ते बालों के लिए आप द योगी रेड अनियन शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपके बाल ज्यादा मात्रा में झड़ रहे हैं, तो इसके लिए आप लाल कलर के प्याज का इस्तेमाल कर सकते है। अगर लाल कलर के प्याज का रस निकालकर आप आपके बालों के जोड़ों को लगाकर उससे मसाज करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके बाल गिरना बंद हो जाते हैं। अगर आप द योगी रेड अनियन शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे भी आपके बाल गिरना बंद हो सकते हैं। क्योंकि, इसमें लाल प्याज, ब्राह्मी, आंवला और ऐसे कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को शामिल किया गया है। जिससे आपके बालों को पोषण भी मिलेगा और आपके बालों का गिरना बंद होने में मदद हो सकती है।

3) त्रिचूप हेयर फॉल कंट्रोल हर्बल : Trichup Hair Fall Control Hurble 

दोस्तों, गिरते बालों से परेशान हो तो आप त्रिचूप हेयर फॉल कंट्रोल हर्बल शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हर्बल शैंपू में आंवला, रिठा, भृंगराज और कई सारी प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जिससे हमारे बालों का गिरना बंद होने में मदद हो सकती है। मेडिकल स्टोर में आसानी से आपको यह शाम को उपलब्ध हो जाएगा। गिरते बालों के लिए जरूर आप यह शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4)हिमालया एंटी हेयर फॉल : Himalaya Anti Hair Fall 

बालों का झड़ना कम होने के लिए आप हिमालया एंटी हेयर फॉल शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटी हेयर फॉल शैंपू में भृंगराज का अच्छी मात्रा में उपयोग किया गया है। एंटी फॉल हेयर शैंपू का इस्तेमाल करने से आपके बालों को मजबूती प्रदान होंगी तो क्या साथी आपके बालों को पोषण भी मिलेगा। गिरते बालों से परेशान हो तो आप हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू का जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

5) इंदुलेखा भृंगा : Indulekha

दोस्तों इंदुलेखा ब्रिंघा शैंपू का यूज करने से भी आपके बालों का जल्दी से गिरना बंद हो सकता है। इस शैंपू में भृंगराज तथा इसमें एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स का भी समावेश है। इस शैंपू में आंवला के साथ-साथ और कई प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को भी शामिल किया गया है। अगर आपके बाल तेजी से गिर रहे हैं, तो उसके दिए आप इंदुलेखा भृंगा शैंपू का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।

6) ब्रिलेयर हेयर फॉल कंट्रोल शैंपू : Brilayer Hair Fall Control

दोस्तों, अगर आप गिरते बालों से परेशान हैं तो इसके लिए आप ब्रिलेयर हेयर फॉल कंट्रोल शैंपू का जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू का इस्तेमाल करने से आपके बालों का झड़ना तो बंद ही होगा और साथ ही साथ यह शाम को आपके बालों के स्कैल्प के लिए भी अच्छा है इससे आपके बाल घने और मजबूत होने में भी मदद हो सकती है। तो जरूर इस शैंपू का आप अपना कर देख सकते हैं।

दोस्तों, ऐसे कई सारे लोग है जो गिरते बालों से परेशान होते हैं। गिरते बालों के लिए तो हमें सबसे पहले अपने बालों की केयर की ओर ध्यान देना चाहिए। हमारे बालों को अच्छा पोषण मिले इसके लिए हमें अपने भोजन में भी बदलाव लाने चाहिए। किसी भी तरह के मानसिक टेंशन से हमें दूर रहना चाहिए। क्योंकि ज्यादा से ज्यादा तर मानसिक तनाव के कारण हमारे बाल झड़ने लगते हैं। तथा हमें नियमित रूप से एक गिलास आंवले का जूस का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इसमें विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालों के लिए बहुत ही असरदार होता है। साथ ही आप को नियमित रूप से योगा का अभ्यास करना चाहिए मेडिटेशन करना चाहिए। क्योंकि इससे हमारे बालों के स्कैल्प को अच्छी मात्रा में ब्लड सरकुलेशन मिलता है। जो हमारे बालों को मजबूती प्रदान करती है। साथी हमें अपने बालों को अच्छे क्लींजर और शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारे बालों का झड़ना रोकने में मदद हो सकती है तथा हमारे बाल स्मूथ शाइनी और घने बनने में भी मदद हो सकती है।

दोस्तों, हमने दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी यह आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here