Home Beauty Tips बालों के लिए स्वागत तोड़कर इन के उपाय

बालों के लिए स्वागत तोड़कर इन के उपाय

0
बालों के लिए स्वागत तोड़कर इन के उपाय
बालों के लिए स्वागत तोड़कर इन के उपाय

नमस्कार दोस्तों फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आपका स्वागत है आज हम बालों के लिए स्वागत तोड़कर इन के उपाय देखने वाले हैं. और इसके बारे में चर्चा भी करने वाले हैं आशा करते हैं आप को दी गई जानकारी मददगार साबित होगी.आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हर इंसान को बाल और बाल झड़ने की की और बाल खराब होने की चिंता सताती रहती है. टूटते और झड़ते बालों के लिए लोग इसी वजह से महंगे शैंपू और महंगी ट्रीटमेंट लेते रहते हैं.अगर आप भी लंबे घने मुलायम बाल पाना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए स्वागत तोड़कर जी के उपाय आजमाएं यह उपाय बहुत ही फायदेमंद साबित हुए हैं आप इसको घर पर ट्राई जरूर कीजिए.

अगर केमिकल फ्री उपाय आपको करने हैं तो नीचे दिए गए नुस्खे आजमाए –

बाल लंबे करने के लिए उपाय :

नारियल तेल :

नारियल की तेल में कुछ बूंदे नींबू के रस की और बाकी पानी मिक्स करके बालों की जड़ों पर लगाएं.

अंडा और ऑलिव ऑयल :

अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाइए और इसे स्कैल्प पर मसाज कीजिए उसे 1 घंटे बाद धो लीजिए.

प्याज :

प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए और उस रस से बालों को हल्का मालिश कीजिए आधे घंटे बाद धो ले.

आंवला तेल :

आंवला तेल से बालों में मालिश कीजिए या फिर आंवला पाउडर को पेस्ट बनाकर बालों में लगाइए आधे घंटे बाद धो लीजिए.

एलोवेरा :

एलोवेरा पल्प बालों में लगाइए स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए रखिए उसके बाद धो लीजिए.

अरंडी का तेल :

बालों को अरंडी तेल से मालिश कीजिए इससे बाल लंबे और घने होते हैं.

मेथी दाना :

मेथी दाने को रात भर भी गई है और सुबह इसका पीस बनाकर बालों में लगा लीजिए सिर को धो लीजिए.

नारियल का दूध :

नारियल के दूध में भी पोषण तत्व होते हैं. नारियल के दूध को अपने बालों की जड़ों पर मालिश कीजिए और 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए इससे बालों में बहुत सारे पोषक तत्व मिल सकते हैं.

बालों का झड़ना रोकने के लिए उपाय :

आलू का इस्तेमाल :

आलू में खूब स्टार विटामिन ए बी और सी होते हैं. इसकी वजह से आपके बालों को झड़ना कम करने में मदद मिलती है. आलू के रस को निकालकर अपने बालों के जड़ों पर लगाइए और आधे घंटे बाद धो लीजिए.

जैतून के तेल का इस्तेमाल :

जैतून के तेल को दिन में तीन बार मालिश कीजिए. अगर आपको यह संभव नहीं है तो रात को सोते टाइम बालों में मालिश करें इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल झड़ना कम होता है.

मेहंदी का इस्तेमाल :

मेहंदी एक अच्छा कंडीशनर है यह प्राकृतिक रूप से बालों को पोषण देता है. सप्ताह में या 15 दिन में एक बार में हिंदी को लगाइए आधे घंटे बाद रखकर उसे धो लीजिए. यह बालों को कलरिंग करने में भी नेचुरल तरीके से मदद करता है.

अंडे का इस्तेमाल :

अंडे को तोड़कर उसका सफेद भाग अलग कर लीजिए. यह सफेद बल्क बालों में मसाज कीजिए आधे घंटे रखने के बाद धो लीजिए. इस वजह से बालों में नेचुरल तरीके से क्रिएटिन होने में मदद होती है यह केमिकल फ्री क्रिएटिन है.

नाशपाती का इस्तेमाल :

एक पक्की हुई नाशपती ले उसे मैंश करें उसमें जैतून का तेल और केला मिलाइए सिर पर लेप लगाइए. आधे घंटे बाद धो लीजिए. इससे आपकी सिर की त्वचा को पोषण मिलता है.

शिकाकाई का इस्तेमाल :

शिकाकाई को भिगोकर रखें. और उसे बालों पर लगाइए आपके बाल लंबे काले घने होंगे और इस वजह से बाल झड़ना भी कम होगा.

रीठा और आंवले का इस्तेमाल :

रीटा और आंवला भी बालों को पोषण देता है. इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाइए इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना कम होता है.

तिल के तेल का इस्तेमाल :

तिल के तेल का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और गुणकारी होता है. तिल के तेल से मालिश करने से बालों की जड़ें मजबूत होती है. और बाल घने लंबे होते हैं बाद धो लीजिए इससे आपकी सिर की त्वचा को पोषण मिलता है.

सरसों के तेल का इस्तेमाल :

सरसों के तेल को थोड़ा सा कुनकुना गर्म कर लीजिए. इससे अपने बालों में मालिश कीजिए यह बालों में पोषण देता है. तथा झड़ना कम करता है लेकिन इसे गर्मियों के दिनों में इस्तेमाल ना करें इससे हानि हो सकती है.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

ज्यादा गर्म पानी से बाल ना धोए :

ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से अपने बालों को नुकसान हो सकता है. जैसे कि अपने बालों की सतह नाजुक होती है और ज्यादा गर्म पानी अगर उस पर लग जाए तो हमारी जड़ें कमजोर हो जाती है. इस वजह से बाल जादा टूटने लगते हैं इसलिए बालों को गुनगुने पानी से धोएं.

बालों को ज्यादा देर तक बांधकर ना रखें :

अपने बाल धोने के बाद उसे ज्यादा देर तक गीले बाल बांध कर ना रखें. इससे आपके बालों में फंगल इंफेक्शन होने की संभावना होती है इसीलिए बालों को जल्दी सुखआइए.

ज्यादा धूप में ना जाए :

अपने बालों को ज्यादा कड़ी धूप में खुला मत छोड़िए. क्योंकि ज्यादा धूप में युवी किरण होते हैं जो आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं. इसीलिए घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा स्कार्फ का इस्तेमाल करें.

ज्यादा केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल ना करें :

बाजार में आजकल बहुत ज्यादा फैंसी और केमिकल वाले शैंपू मिलते हैं. यह शैंपू टेंपरेरी अपने बालों को साइन देते हैं. लेकिन बालों को डैमेज करते हैं ऐसे उत्पादकों का इस्तेमाल ना करें.

बालों को हमेशा कंडीशनर करें :

हमेशा अपने बाल धोने के बाद इसे एक अच्छे से कंडीशनर से कंडीशन करें. इससे बाल ड्राई नहीं होंगे और उनकी उम्र बढ़ेगी. अगर आप भी अपने बाल चमकदार सुंदर और मुलायम देखना चाहते हैं तो कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर कीजिए. अगर आपके पास कंडीशनर नहीं है तो आप राइस वॉटर को भी कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में बालों के लिए स्वागत तोड़कर जी के उपाय देखे हैं. आशा करते हैं आपको इस आर्टिकल से लाभ हुआ होगा अधिक जानकारी और सुझाव के लिए कमेंट करें.

 

धन्यवाद !

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here