Home वास्तु की जानकारी वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?

0
वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?
वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ? ओर इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले है ।वास्तुशास्त्र एक अनोठा शास्त्र है, जो हमारे घर बनाने की प्रक्रिया मे बहुत महत्वपूर्ण सहयोग करता है । वास्तु शास्त्र में बहुत सारी चीजें दी गई है, जो एक परिपूर्ण घर बनाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होती है | वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज किस जगह पर होनी चाहिए, यह चीजें बताई गई है आज हम वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए यह देखेंगे । सीरिया हमारे वास्तु शास्त्र में और घर में एक महत्वपूर्ण मानदंड मानी गई है | इसे किस तरह हवन बनवाना चाहिए और नहीं बनवाना चाहिए यह हम इस आर्टिकल में देखेंगे ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?

सीढ़ियों का वास्तु शास्त्र क्या है ?

जिस तरह हम अपने जीवन में आने वाली हर सीढ़ि को एक एक कर पार करते है उसी प्रकार हमे अपने मकान की भी सीढ़ियां बनवानी होती है की जिससे हम प्रगति कर सके | कुछ  सीढ़ियां हमें प्रगति की ओर ले जाती है इस वजह से हमारे घर में पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवाह निश्चित होता है ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां
वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सीढ़ियों की संख्या कितनी होनी चाहिए ? : Vastu Ke Anusar Ghar Mein Sidhiyon Ki Sankhya Kitni Honi Chahiye ?

सीढ़ियां हमेशा ऑड नंबर में होनी चाहिए मतलब उनकी संख्या विषम होनी चाहिए(५,७,९)। सीढ़ियां की संख्या जीरो पर खत्म नहीं होनी चाहिए । हमेशा कोई भी व्यक्ति सीढ़ियां चढ़ते वक्त हमारा दाहिना पैर पहले रखते हैं, और बाया पैर सबसे आखिर में सीढ़ियां खत्म होती है तब रखते हैं | इसीलिए उनकी संख्या विषम होनी चाहिए |

वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों की दिशा कहा होनी चाहिए ? : Shastr Mein Sidhiyon Ki Disha Kaha Honi Chahiye ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पश्चिम और दक्षिण दिशा सीढ़ियों के लिए सबसे अच्छी मानी गई है | वास्तु शास्त्र के अनुसार इन दोनों दिशा में सीढ़ियां होना लाभदायक माना गया है । पूर्व और उत्तर की तरफ रहने वाली सीढ़ियां घर में तकलीफ का कारण बनती है । सीढ़ियां उत्तर की तरफ से शुरू होनी चाहिए और दक्षिण की तरफ खत्म होनी चाहिए । और अगर आपकी घर की सीढ़ियां पश्चिम की तरफ लेना चाहते हैं, तो सीढ़ियां पूरब की तरफ से शुरू होकर पश्चिम की तरफ जानी चाहिए ।

हमेशा याद रखिए घर की सीढ़ियां कभी भी घर के केंद्र बिंदु से शुरू नहीं होनी चाहिए, ऐसा करने से बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । कभी भी घर की सीढ़ियां नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में नहीं होनी चाहिए इससे घर में असंतुलन होता है ।

सीडियो का आकार कैसे होना चाहिए ? : Sidiyon Ka Aakar Kaise Hona Chahiye

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा सीढ़ियां क्लाकवाइज डायरेक्शन में जानी चाहिए । दूसरे शब्दों में सीडी चलने वाली व्यक्ति को उत्तर से दक्षिण की ओर जाना चाहिए और पूर्व से पश्चिम की ओर जाना चाहिए । वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों की दिशा कभी भी एंटीक्लॉकवाइज नहीं होनी चाहिए, इससे हमारी करियर ग्रोथ में बुरा असर पड़ता है ।

९० डिग्री में जाने वाली और रैक्टेंगुलर सीरिया सर्वोत्तम मानी गई है । सिड़िया कभी भी बहुत ऊंची एवं खड़ी नहीं होनी चाहिए, इससे जो उसे इस्तेमाल करता है उसे थकावट महसूस होती है, और यह वास्तु शास्त्र के नियमों के विपरीत है ।

सीढ़ीया किस रंग की होनी चाहिए ? : Sidhiya Kis Rang Ki Hogi ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियां कभी भी काले लाल और डार्क कलर की नहीं होनी चाहिए । इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । हमेशा सीढ़ियों को हल्का एवं लाइट रंग देने की कोशिश कीजिए, इससे सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा । हमेशा सीढ़ियां के ऊपर अच्छी रोशनी होनी चाहिए, कभी भी अंधेरा नहीं होना चाहिए ।

सीढ़ियों के नीचे वाले हिस्से का इस्तेमाल कैसे करें ? : Uske Niche Vale Hisse Ka Istemal Kaise Kare ?

कई बार हमने ऐसा देखा है, कि बहुत से लोग सीढ़ियों के नीचे स्टोर रूम , पूजा घर एवं, बाथरूम बनाते हैं | लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह गलत माना गया है | इससे नकारात्मक ऊर्जा ए घर में केंद्रित होती है | हमेशा इस जगह का इस्तेमाल घर की अन्य चीजें रखने के लिए कीजिए | खराब जूते एवं खराब चीज है इस जगह पर मत रखिए । ऐसी जगह पर कभी भी अपना वर्क स्टेशन मत बनाइए, तथा कोई भी मूल्यवान चीज जैसे ज्वेलरी या कोई भी कीमती चीज है वहां पर मत रखिए ।

सीढ़ियों की रेलिंग कैसी होनी चाहिए ? : Usaki Relling Kaisi Hogi ?

याद रखिए कभी भी सीढ़ियां बिना रेलिंग की नहीं होनी चाहिए , वह अत्याधिक जोखिम से भरी होती है । सीडीओ को रेलिंग लगाने के भी कुछ नियम है | दक्षिण और उत्तर दिशा में जो सीढ़ियां होती है, उसे संगमरमर या पत्थर का चुनाव करना चाहिए । और पश्चिम और पूर्व की दिशा में होने वाली सीढ़ियों को हमेशा मेटल का इस्तेमाल कीजिए ।

सीढ़ियां बनाते वक्त किन चीजों का ध्यान रखें : Use Banate Waqt Kin Chizon Ka Dhyan Rakhen ?

  • सीढ़ी की ऊंचाई ४ इंच से ७.५ इंच तक होनी चाहिए और थ्रेड की लंबाई १० से ११ के बीच में होनी चाहिए ।
  • घर के अंदर आप बिना रेलिंग की सीढ़ियां बनवा सकते हैं क्योंकि उनकी चौड़ाई ज्यादा होती है लेकिन अगर आप घर के बाहर सीढ़ियां बना रहे हैं तो हमेशा रेलिंग का इस्तेमाल करें ।
  • मिक्स शिफ्ट सीढ़ियां मत बनाइए इससे तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है ।

सीडीओ का वास्तु में क्या प्रभाव पड़ता है ? : Sidiyon Ka Vastu Mein Kya Prabhav Padta Hai ?

वास्तुशास्त्र के नियम नुसार अपना घर बनवाना बहोत फायदेमंद साबित होता है | वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए ? या फिर वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?  सीडीया हमारे घर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | सीढ़ियों के आकार, रंग, उसका ढांचा यह हमारे जीवन में प्रभाव डालती है । सीड़ियों का गलत आकार नकारात्मकता केंद्रित करता है । सीढ़ियों के आकार के वजह से कभी कभी घर में दुर्घटनाएं होने की संभावना होती है, सीढ़ियों की दिशा की वजह से करियर ग्रोथ में असर होता है ।

सीढ़ीया के नीचे स्टोर रूम बनाने से घर में अशांति फैलती है । गलत तरीके से बनाई गई हुई सीढ़ियां स्वास्थ्य पर मन: शांति पर असर करती है । हमारा मन स्वास्थ्य खराब होने का कारण बन सकती है | सीढ़ियां करियर ग्रोथ के लिए एवं बच्चों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होती है । इसीलिए घर बनाते वक्त हमेशा सीढ़ियों का ध्यान रखना चाहिए | उसे वास्तुशास्त्र के नियमों के आधार पर ही बनाना चाहिए |

आशा करते है आज की जाणकारी आपको फायदेमंद साबित होगी | ओर जाणकारी ओर सुझाव के लिये कॉमेंट करे |

धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here