Home Vastu Shastra वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए Vastu For Tijori

वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए Vastu For Tijori

0
वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए Vastu For Tijori
वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों हर इंसान का सपना होता है कि वह खूब पैसा कमाए और अपने परिवार को उस मुकाम पर ले कर जाए जहां पर उनको सभी प्रकार की खुशियां प्राप्त हो । हर इंसान पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है और अपना खून पसीना एक करके धन कमाने के चक्कर में लगा रहता है । दोस्तों आपने भी कई बार इन समस्याओं का सामना किया होगा जहां आप पैसे तो कमाते हैं लेकिन आपके घर पैसा टिकता नहीं हैं । आपकी इनकम अच्छी होती है या आपका बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है लेकिन फिर भी आपके घर लक्ष्मी मां विराजमान नहीं होती है । आपके किसी न किसी कारण से कमाए हुए पैसे खर्च हो जाते हैं । या फिर पैसों से जुड़ी अन्य समस्याएं आपके जीवन में चालू रहती है ।

दोस्तों यह सब वास्तु दोष के चलते हो सकता है । हो सकता है कि आपके घर की तिजोरी वास्तु के अनुसार ना बनी हो जिसके चलते आपको धन से जुड़े इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । दोस्तों आज हम आपको वास्तु शास्त्र अनुसार घर की अलमारी में तिजोरी कैसे होनी चाहिए और किस दिशा में होनी चाहिए और तिजोरी के अंदर आपको क्या रखना चाहिए जिसके चलते आप पर लक्ष्मी मां का आशीर्वाद बना रहे और कुबेर देव आप पर पसंद हो । को चाहिए दोस्तों जानते हैं की वास्तु शास्त्र अनुसार घर की तिजोरी जिसे हम लॉकर भी कहते हैं, यह कैसा होना चाहिए ।

वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए Almari mein Tijori ka Vastu Kaisa Hona Chahiye ?

दोस्तों वास्तु शास्त्र ऐसी विद्या है जिससे हम हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं । वास्तु शास्त्र के ज्ञान से हम हमारा जीवन सुखी बना सकते हैं और हमारे जीवन में परेशानियां दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र की जानकारी हमें होनी चाहिए । यदि आप अपने घर का डिजाइन चाहे फिर वह घर का मुख्य दरवाजा हो किचन हो मंदिर हो या तिजोरी हो, यदि आप उन्हें वास्तु शास्त्र के मुताबिक बनाते हैं तो आपका जीवन आपके घर में सुख शांति और समृद्धि से गुजर सकता है । आज हम आपको अलमारी में तिजोरी किस कर रहा रखनी चाहिए इसके बारे में जानकारी बताने वाले हैं । तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र अनुसार घर की तिजोरी कैसी होनी चाहिए ।

वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी की दिशा क्या होनी चाहिए Tijori as per vastu Guide line in Hindi:

दोस्तों वास्तु शास्त्र अनुसार घर में तिज़ोरी की दिशा ईस्ट या नॉर्थ दिशा में होनी चाहिए । आप जब भी छोरी खोलें तो तिजोरी का दरवाजा उत्तर या फिर पूरब की दिशा में खुलना चाहिए । उत्तर और पूर्व दिशा वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी में धन हमेशा बना रहेगा इसकी ओर संकेत देता है । यह दिशाएं शुभ मानी जाती हैं । इसीलिए आप जब भी घर में तिजोरी बनाए तो इस बात का ध्यान देना चाहिए की तिजोरी का दरवाजा उत्तर अथवा पूर्व दिशा में खुलना चाहिए ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में क्या रखना चाहिए Vastu Shastra anusar Tijori Kaisi honi Chahiye ?

दोस्तों सबसे पहले आपको तिजोरी के अंदर लक्ष्मी मां जो कमल पर विराजमान है और उनके दाएं और बाएं साइड पर हाथी जो सूंड ऊपर किए हुए ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए । ताकि आप जब तिजोरी खोलें तो आपको माता लक्ष्मी के दर्शन हो सके । लक्ष्मी जी केवल तस्वीर में खड़ी हैं तो ऐसी तस्वीर ना लगाएं । लक्ष्मी जी कमल के फूल पर विराजमान होनी चाहिए क्योंकि ऐसी तस्वीर लगाने से आपके तिजोरी में बरकत होगी और पैसों की समस्या से आपको शुभ दूर रहेंगे ।

वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी में कोड़ी रखना चाहिए या नहीं? Vastu Shastra Tips for Tijori at Home :

दोस्तों आपको इस बात की जानकारी अवश्य होगी कि लक्ष्मी मां पानी में रहा करती थी । और कोड़ीया भी पानी में बनती है । माता लक्ष्मी जी को कोड़ी बेहद पसंद होती है और यदि आप अलमारी की तिजोरी में कोड़ी को रखते हैं तो यहां शुभ माना जाता है । आपको यदि तिजोरी में कोरिया रखनी है तो 5,7,9 अथवा 11 कोड़ीया रखनी चाहिए । यह आंकड़े शुभ होते हैं और आपके तिजोरी में धन बरसेगा इसकी और इशारा करते हैं । इसीलिए आपको वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी में कोड़ीया रखना शुभ माना जाता है ।

वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी का रंग क्या होना चाहिए As per Vastu What should be color of Locker ?

तिजोरी से जुड़े अन्य सवाल हर किसी के मन में आगे रहते हैं । दोस्तों इन्ही में से एक है वास्तुशास्त्रानुसार तिजोरी का क्या रंग होना चाहिए । तो दोस्तों आप जब भी घर की अलमारी में तिजोरी बनाएं तो वह डार्क या ब्राइट रंग नहीं होना चाहिए । आप घर की तिजोरी को लाइट कलर जैसे की क्रीम सफेद दिया वह कलर जो आंखों में ना आए, ऐसे रंग की तिजोरी बनानी चाहिए । ब्लैक या डार्क कलर्स को बिल्कुल भी फॉरवर्ड करना चाहिए क्योंकि यह कलर नेगेटिव एनर्जी को उत्तेजित करते हैं और घर में नेगेटिविटी बढ़ती है ।

वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी से जुड़ी अन्य जानकारी Vastu Shastra Guidelines for Home Locker in Hindi :

  • दोस्तों तिजोरी को जब भी छुए तो आपको अच्छे से हाथ धोने चाहिए । गंदे हाथों से तिजोरी को छूना अपशकुन कहलाता है ।
  • आपको इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि तिजोरी हमेशा साफ-सुथरी रहनी चाहिए । धूल मिट्टी या तिजोरी के अंदर या बाहरी जगह पर जाले नहीं होने चाहिए ।
  • तिजोरी का दरवाजा हमेशा बाहर की तरफ खुलना चाहिए ।
  • वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी को अलग कर बाथरूम की दीवार नहीं होनी चाहिए । ऐसा होने से घर का पैसा हमेशा खर्च होता रहेगा और आपकी सेविंग कभी नहीं हो पाएगी ।
  • वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी में जब आप पैसे या गहने रखते हैं तो वह लाल कपड़े पर रखना चाहिए । तिजोरी की फर्श पर पैसे रखना अशुभ माना जाता है । इसीलिए तिजोरी के फर्श पर पहले आपको कोरे लाल कपड़े को बिछाना चाहिए, उसके बाद उस पर पैसे और गहने रखने चाहिए ।
  • जिस दिशा में आप तिजोरी का दरवाजा खोलते हैं के सामने सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए । ऐसा होने से आपके घर लक्ष्मी मां दिखेगी नहीं और आपके घर पैसे की अस्थिरता बनी रहेगी ।
  • वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी के सामने कभी किसी भगवान की तस्वीर या फिर आईना नहीं रखना चाहिए । वास्तु शास्त्र अनुसार ऐसा करने से वास्तु दोष पड़ता है और आपके घर में छोटी बड़ी समस्या हमेशा रह सकती है ।

यदि आप वास्तु शास्त्र अनुसार घर की अलमारी की तिजोरी को हमारी बताई गई लिप्स के अनुसार करते हैं तो यकीन माने आपके घर पैसों की तकलीफ हमेशा के लिए दूर हो जाएगी । इतना ही नहीं भगवान कुबेर देव और माता लक्ष्मी आप पर हमेशा प्रसन्न रहेंगे और उनका आशीर्वाद आप पर सदा के लिए बना रहेगा ‌।

घर का मुख्य द्वार वास्तु शास्त्र अनुसार कैसा होना चाहिए Vastu For Main Door

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here