Home Vastu Shastra वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए Vastu For Store Room

वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए Vastu For Store Room

0
वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए Vastu For Store Room
वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए । दोस्तों घर बड़ा हो या छोटा घर में एक जगह ऐसे भी होते हैं जहां हम घर की छोटी बड़ी कई चीजें स्टोर करके रखते हैं । फिर चाहे वह गेहूं, चावल जैसे खाने के पदार्थ हो या फिर घर की अन्य चीजें हो । स्टोर रूम के लिए भी वास्तु नियम बने हैं । यदि आप अपने घर स्टोर रूम बनाते हैं तो आपको वास्तु नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए । ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति और खुशियां आ सकती है । इसी के साथ आपके घर में साक्षात लक्ष्मी जी आगमन कर सकती हैं । स्टोर रूम यदि सही दिशा में, सही जगह पर या फिर स्टोर रूम का डिजाइन बराबर ना हो तो इसके कारण वास्तुदोष हो सकता है । आज हम आपको घर का वास्तु दोष दूर करने का उपाय बताने वाले हैं । आज हम आपको स्टोर रूम का वास्तु दोष कैसे दूर करें और वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं । हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा । तो चलिए दोस्तों जानते हैं वास्तु नियमों अनुसार घर का स्टोर रूम कैसा होना चाहिए ।

वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कैसा होना चाहिए Store Room As Per Vastu Shastra :

दोस्तों ज्यादातर स्टोर रूम में वही चीज रखी जाती है जो चीज हमें काम ना आती हो या ज्यादा समय तक उस चीज का हम उपयोग ना करते हो । यदि आप स्टोर रूम में अनाज या खानपान का अन्य सामग्री रखते हैं तो ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए । आप चाहे तो रसोई घर में ही छोटा स्टोर रूम बना सकते हैं जहां आपको सिर्फ खानपान की चीजें रखनी चाहिए । यदि आप कास्टोरूम रसोई घर में नहीं है और दूसरी जगह पर है तो वहां आपको खानपान बिल्कुल स्टोर नहीं करना चाहिए । खानपान के साथ जो अन्य चीज है आप स्टोर रूम में रखते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए । आज हम आपको स्टोर रूम कैसा होना चाहिए और उसकी वास्तु शास्त्र अनुसार दिशा क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी बताएंगे ।

वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम की दिशा क्या होनी चाहिए Direction of Store Room As Per Vastu :

दोस्तों यदि आप घर में स्टोर रूम अलग से बनाते हैं तो आपको स्टोर रूम की दिशा वास्तु नियमों अनुसार बनाना चाहिए । घर के सदस्यों के बीच कभी मत भेद ना हो, कभी खानपान में तकलीफ ना आए और आपके स्वास्थ्य अच्छी बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र अनुसार घर का स्टोर रूम उत्तर पश्चिम या फिर दक्षिण पश्चिमी दिशा में होना चाहिए । यह दिशा स्टोर रूम के लिए शुभ मानी जाती है । इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि स्टोर रूम कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए । यदि आप छोटा स्टोर रूम रसोई घर में बनाते हैं तो इसके लिए भी रसोईघर के दक्षिणी पश्चिम दिशा में या उत्तर पश्चिम दिशा में आपको स्टोर रूम बनाना चाहिए ।

स्टोर रूम में क्या स्टोर करना चाहिए What To Store in Store Room :

वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम में हमें घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें हम रख सकते हैं । यदि आप खाने का सामान जैसे कि गेहूं चावल या अन्य खाने के पदार्थ स्टोर करना चाहते हैं तो उससे आपको रसोई घर में अलग से स्टोर करना चाहिए । खाने के पदार्थ के साथ कभी घर के अन्य चीजों को स्टार्ट नहीं करना चाहिए । ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है बहुत नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव घर में बढ़ सकता है । यदि आप स्टोर रूम में कचरा या वो चीजें रखते हैं जो कभी उपयोग नहीं करने वाले हैं, तो ऐसी चीजों को स्टोर रूम से बाहर निकाल देनी चाहिए । आपको केवल वही चीज रखनी चाहिए जो आपको काम आ सकती है ।

वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम में कौन सा कलर होना चाहिए Vastu Shastra Anusar Store Room ka Color kaisa Hona Chahiye :

दोस्तों स्टोर रूम की दीवारों का रंग वास्तु शास्त्र अनुसार सफेद, नीला अथवा पीला रंग का होना चाहिए । यह ब्राइट कलर्स होते हैं और स्टोर रूम के लिए वास्तु शास्त्र अनुसार यह रंग शुभ माने जाते हैं । भूलकर भी कभी स्टोर रूम में काले ब्राउन जैसे डार्क कलर नहीं लगाने चाहिए । ऐसा करने से आपके घर में सुस्ती का माहौल हो सकता है । घर के लोग आलसी बन सकते हैं । काम में मन न लगना, पढ़ाई में मन ना लगना जैसी स्थितियों का आपको सामना करना पड़ सकता है ।

स्टोर रूम का शेप कैसा होना चाहिए Store Room ka Shape and Design Kaisa Hona Chahiye :

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आप सभी को घर का हर कोना इंटीरियर से सजा हुआ देखना अच्छा लगता है । इंटीरियर डेकोरेशन के साथ ही वे स्टोर रूम जैसी जगहों को अलग-अलग शेप में डिजाइन करना पसंद करते हैं । तू वास्तुशास्त्रानुसार हमें कभी गोल या फिर इररेगुलर शेप का स्टोरूम नहीं बनाना चाहिए । स्टोर रूम का से रैक्टेंगल होना चाहिए । इसके अलावा स्टोर रूम को लिविंग रूम की तरह सजाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए । ऐसा करने से आपके घर में नेगेटिविटी का प्रमाण बढ़ सकता है ।

स्टोर रूम के दिशा अनुसार वास्तु शास्त्र क्या कहलाता है Direction Wise Store Room Vastu Guide :

  • यदि आपका स्टोर रूम घर की उत्तर दिशा में है : Store Room in North Direction :

दोस्तों यदि आपके घर की बनावट इस तरह है कि आपके घर का स्टोर रूम उत्तरी दिशा में पड़ता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए । वास्तु शास्त्र अनुसार स्टोर रूम कभी उत्तरी दिशा में नहीं होना चाहिए । ऐसा होने से आप महसूस कर सकते हैं कि घर के सदस्यों के कार्य में अनेकों प्रकार के तकलीफें आ सकते हैं जिसके चलते उनके कार्य में उन्हें हमेशा असफलता प्राप्त हो सकती है । कार्य में बाधा या असफल होना जैसे अनचाही स्थिति का उनको सामना करना पड़ सकता है ।

  • यदि आप का स्टोर रूम उत्तर पूर्व दिशा में है : Store Room in North East Direction :

वास्तु शास्त्र अनुसार यदि आप का स्टोरूम घर के उत्तर पूर्वी दिशा में है तो यह अशुभ माना जाता है । दोस्तों इस दिशा में स्टोन होने से पारिवारिक रिश्तो में तकरार हमेशा बनी रहती है । आप जितनी चाहे कोशिशें कर ले लेकिन परिवार में एक झुकता नहीं हो सकती है । इस दिशा में स्टोर रूम का होना पारिवारिक संबंधों में नकारात्मकता विचार आने का संकेत माना जाता है । इसी कारण पारिवारिक सदस्यों के बीच ईर्ष्या क्लेश और मतभेद जैसी स्थितियों का आपको हर समय सामना करना पड़ सकता है ।

  • यदि आप का स्टोर रूम दक्षिण पूर्व दिशा में हो : Store Room in South East Direction :

वास्तु नियमों अनुसार घर का स्टोर रूम यदि दक्षिण पूर्व दिशा में हो तो यह शुभ माना जाता है । इस दिशा में शोरूम का होना घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है और आपके घर में सेविंग बढ़ जाती है । अनचाही चीजों से दूर रहना, जॉब या बिजनेस में फायदा पहुंचना जैसे शुभ स्थितियों को आप होते महसूस कर सकते हैं । वास्तु शास्त्र अनुसार यह दिशा स्टोर रूम के लिए शुभ मानी जाती हैं ।

  • यदि आपके घर का स्टोर रूम दक्षिण दिशा में हो : Store Room in South Direction :

वास्तु शास्त्र अनुसार घर का स्टोर रूम दक्षिण दिशा में सबसे उत्तम माना जाता है । इस दिशा में स्टोर रूम होने से घर के सदस्यों में अपने कार्य के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है । घर के सदस्यों में डिसीजन मेकिंग पावर का जन्म हो सकता है । क्या सही है और क्या गलत, इसे घर के सदस्य बखूबी समझते हैं । अर्थात यह जगह घर के सभी सदस्यों के भविष्य के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं ।

  • यदि आपका घर का स्टोर रूम पूर्व दिशा में हो : Store Room in East Direction :

दोस्तों यदि स्टोर घर के पूर्व दिशा में पड़ता है तो यह अशुभ माना जाता है । यह दिशा घर में नकारात्मकता बढ़ने का अशुभ संकेत देता है । घर के सदस्यों के बीच में छोटी-बड़ी बातों में बड़े झगड़े देखने को मिल सकते हैं । घर के सदस्यों के बीच आपस में मतभेद बढ़ सकते हैं । और इसी तरह घर के सदस्यों में दूरी बढ़ सकती है ।

  • पश्चिम दिशा में स्टोर रूम है : Store Room in West Direction :

वास्तु नियमों के अनुसार पश्चिम दिशा में स्टोर रूम का होना बेहद शुभ माना जाता है । इस दिशा में स्टोर रूम का होना पारिवारिक रिश्तो के मतभेद भुलाकर परिवार में संस्कार का भंडार हो सकता है । इस दिशा में स्टोर रूम होने से पारिवारिक सदस्यों में प्रेम की भावना बढ़ सकती है । एक दूसरे के प्रति मान-सम्मान भाव प्रेम और निस्वार्थ भावना से एक दूसरे के साथ रहना, ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है । इसीलिए यह दिशा स्टोर रूम के लिए शुभ मानी गई है ।

स्टोर रूम के लिए वास्तु शास्त्र अनुसार अन्य जानकारी : Vastu Tips For Store Room in Hindi :

  • स्टोर रूम हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए ।
  • यदि स्टोर रूम की दीवारों पर क्रैक्स है या भेज का प्रॉब्लम है तो उसे फौरन रिपेयर कराना चाहिए ।
  • स्टोर रूम का दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खोलना चाहिए ।
  • भूलकर भी स्टोर रूम में कभी सोना नहीं चाहिए ।
  • स्टोर रूम में पढ़ाई करने से बचना चाहिए ।
  • स्टोर रूम कभी भी मंदिर के पास नहीं बनाना चाहिए ।
  • यदि आपका डुप्लेक्स फ्लैट है या बंगला है तो आपको मंदिर के नीचे या ऊपरी मंजिल पर स्टोरी नहीं बनाना चाहिए ।
  • स्टोर रूम में झाड़ू और पोछा रोजाना लगाना चाहिए जैसे आप अन्य घर के रूम में करते हैं ।
  • खाने के पदार्थ जैसे गेहूं चावल जैसी चीज रसोईघर के स्टोर रूम में स्टोर करने चाहिए । खाने के पदार्थ को अन्य वस्तुओं के साथ स्टोर नहीं करना चाहिए ।
  • स्टोर रूम में बेकार की चीजों को स्टोर कतई नहीं करना चाहिए ।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल से जरूर फायदा हुआ होगा । यदि आपको स्टोर रूम से जुड़े कई दूसरे सवाल है या स्टोर रूम से जुड़ी अन्य जानकारी चाहिए हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में आप बता सकते हैं ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu For Staircase

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here