Home Swapna Shastra सपने में आम देखना इसका मतलब क्या है ? Mango in Dream Meaning

सपने में आम देखना इसका मतलब क्या है ? Mango in Dream Meaning

0
सपने में आम देखना इसका मतलब क्या है ? Mango in Dream Meaning
सपने में आम देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में आम देखना मतलब क्या होता है इसका रहस्य बताने वाले हैं । दोस्तों आम को मैंगो भी कहा जाता है । कई प्रकार के आम भारत देश में मिलते हैं । तोतापुरी, हापुस, अल्फांसो, केसर जैसे आम के कई प्रजाति भारत देश में पाई जाती है । भारत देश आम फल का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट बिजनेस करता है । दोस्तों आम की विशेषता यह है कि आम में विटामिन सी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है । साथ ही आम खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और उम्र के हर छोटे-बड़े व्यक्ति को आम खाना रास आता है ।
यदि आपको भी सपने में आम दिखाई दिया है, जैसे सपने में आम खाना, आम खरीदना बेचना, आम का अचार बनाना या आम की गुठली या पेड़ देखना तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । आज हम आपको आम से जुड़े हुए सभी दृश्यों की जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले हैं । तो चलिए जानते हैं आम का स्वप्न फल क्या कहलाता है ।

सपने में आम देखना मतलब Seeing Mangoes in Dream in Hindi :

आम को सपने में देखना लाभदायक माना जाता है । यह अपना धन प्राप्ति का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आपके धन की वर्षा हो सकती है । आप धनवान बनने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में आम का पेड़ देखना Sapne mein Mango Tree dekhna :

यदि आप सपने में आम का पेड़ देखते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में प्यार बढ़ने का इशारा है । आपका पारिवारिक रिश्ता मजबूती से बना हुआ है और हमेशा एकजुट रहता है, इसको यह सपना स्पष्ट करता है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में आम रस पीना Sapne mein Mango Juice Pina :

अगर आप सपने में मैंगो जूस पीते हुए दिखाई देते हैं तो यह लाभदायक सपना माना जाता है । आपका में भी कोई नई मिसाल बन कर उभर कर आएंगे । आपका नाम आपके परिवार और समाज में बहुत बड़ा होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

आम की गुठली देखना Sapne mein Aam ki Gutali dekhna :

आम की गुठली को सपने में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको हार का स्वाद चखना पड़ सकता है । क्षेत्र में आप कार्य करते हैं उसमें आपकी हार हो सकती है । ऐसे मैं आपको अपनी हिम्मत हारने नहीं चाहिए और इससे सीख लेने के बाद सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहिए ।

सपने में मंगोएस तोड़ना Sapne mein Aam Todna :

यदि आप सपने में आम तोड़ते हुए दिखाई देते हैं तो यह लाभदायक सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपनी सूझबूझ से अपनी मेहनत से एक बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं । यह कामयाबी भविष्य में सफल होने में बड़ा योगदान दे सकती है ।

आम का अचार बनाना Aam ke Aachar ko Sapne mein dekhna :

अगर आप सपने में आम का अचार बनाते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । आने वाले दिनों में आप बिना किसी परेशानी के रहने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में कच्चा आम देखना Kachhe Aam ko Sapne mein dekhna :

यदि आप सपने में कच्चा आम देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि सफलता प्राप्ति हेतु आपको अभी भी बहुत मेहनत करनी होगी । आपको अपने कार्य में पूरा ध्यान देना होगा । भविष्य में आप की मेहनत रंग ला सकते हैं और आप कामयाब व्यक्ति बन सकते हैं ।

सपने में पका आम देखना Sapne mein Pakka Aam Dekhna :

यदि आप सपने में पका हुआ आम देखते हैं तो आने वाले दिनों में आप अपने कार्य में सफलतापूर्वक कामयाबी हासिल करने वाले हैं । आप इस कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए पूरी तरह तैयार है । यह सपना आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी दर्शाता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में मंगो खाना Sapne mein Aam Khana :

अगर आप सपने में आम खाते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । यह सपना इच्छा पूर्ति का इशारा करता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में सड़ा हुआ आम देखना Sade hue Aam ko Sapne mein dekhna :

सडे हुए आम को सपने में देखने का मतलब पारिवारिक रिश्तो में खटास उत्पन्न होना माना जाता है । आपके परिवार में छोटे-मोटे में मतभेद होने का इशारा करता है । इसलिए यह सपना अशुभ कहलाता है ।

सपने में पीपल का पेड़ देखना इसका मतलब क्या है ? Peepal Tree in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here