कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में सास देखना मतलब क्या होता है, इसका रहस्य बताएंगे । दोस्तों सास मदर इन लॉ को कहा जाता है । यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको सास कौन होते हैं और उनकी विशेषता क्या होती है इसकी जरूर भाती होगी ।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सपने में हमें जो दृश्य दिखाई देता है हमारे जीवन से जुड़ा होता है । इसलिए हमें सपनों को भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए । चलिए सपनों के दुनिया का सासु मां (मदर इन लॉ) को सपने में देखने का मतलब क्या होता है यह जानने की कोशिश करते हैं । चलिए जानते हैं सासु मां का स्वप्न फल शुभ होता है या अशुभ । और जान लेते है की सपने में सास को देखना कैसा होता है ?
सपने में सास देखना Seeing Mother in Law in Dream in Hindi :
सास को सपने में saas को देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है । आपका मानसिक तनाव कम होने वाला है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।
सपने में अपनी सास का आशीर्वाद लेना Sapne mein Saas se Aashirwad Lena :
ख्वाब में सांप का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है । यह सपना सफलता प्राप्ति हेतु शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।
सपने में सासु मां आशीर्वाद देना Khwab mein Saasuma Aashirwad Dena :
सासु मां को सपने में आशीर्वाद देते देखना शुभ माना जाता है । यह सपना कार्य में आने वाली सभी विघ्नं खुद-ब-खुद दूर होने का इशारा करता है । इसलिए आपका कार्य बिना किसी रूकावट के सफलता की ओर आगे बढ़ने वाला है । इसकी ओर सूचना देता है । तथा आप सपने में किसी को आशीर्वाद देते हुए देखते है तो भी यह एक अशुभ संकेत माना जाता है।
सपने में सासु मां को बीमार देखना Sapne mein Sasuma ko Bimar Dekhna :
ख्वाब में सासू मां को बीमार देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । स्वास्थ्य हेतु यह सपना अशुभ संकेत प्राप्ति का इशारा करता है । आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य की सेहत बहुत खराब होने वाली है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।
सपने में सासु मां को खुश देखना Sasuma ko Sapne mein Khush Dekhna :
ज्योतिष शास्त्र की माने तो ख्वाब में सासू मां को खुश देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको एक बड़ा कार्य करने वाले हैं । इस कार्य से आपको भरपूर लाभ होने वाला है । इस कार्य से आपका नाम बड़ा होने वाला है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।
सपने में सास को रोते हुए देखना Sapne mein Sasuma ko Rote hue Dekhna :
सासु मां को सपने में रोते हुए देखने का अर्थ का अशुभ माना जाता है । सपना आर्थिक रूप से परेशान होने का इशारा है । आपको आपसे परेशानी होने वाली है । आपको कर्ज उठाना पड़ सकता है । आपको अपनी गाड़ी घर गहने गिरवी रखने पड़ सकते हैं ।
सपने में सासु मां की मृत्यु देखना Seeing Mother in Law Dead in Dream :
यदि आप सपने में सासू मां की मृत्यु देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । यह सपना दीर्घायु होने का इशारा है । लंबे समय से आप या आपके घर का कोई सदस्य बीमार है तो घबराने की बात नहीं है । आपकी सेहत में सुधार होगा और आप लंबी उम्र जीने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।
सपने में मरी हुई सास को देखना sapne mein mari hui sas ko dekhna :
दोस्तों यदी आप सपने में मरी हुई सास देखते है तो यह आपके लिए अशुभ मन गया है। सपने में मृत सास देखना यह बहुतसे बार एक अशुभ घडी बताके जाता है।
सपने में सासु मां से बातें करना Sapne mein Sasuma se Baatein Karna :
यदि आप सपने में सासू मां से बातें कर रहे हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप अपने मन की बात अपने लाइफ पार्टनर के साथ खुलकर करते हैं । आप खुलकर अपना जीवन जीते हैं । आपको ना किसी का डर है ना किसी की फिकर । आप अपनी जिंदगी अपने मुताबिक खुल कर जीते हैं ।
सासु मां से नोकझोंक होना Sapne mein Saas Bahu ki Nokjhok Dekhna :
अगर आप सपने में सासू मां से नोकझोंक करते देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आपका अपने रिश्तेदारों से या पारिवारिक सदस्यों से बड़े पैमाने पर खानदानी जमीन, घर या झेवर के लिए झगड़ा हो सकता है । लालच में आकर आपका परिवार टूट कर बिखर सकता है ।
सपने में दो सासु मां देखना Seeing 2 Mother in Law in Dream in Hindi :
दो सासू मां को ख्वाब में देखना अशुभ कहलाता है । आने वाले दिनों में आपकी शादीशुदा जिंदगी में टकराव बढ़ सकता है । टकराव इतना बढ़ सकता है कि आप डायवोर्स की सिचुएशन में भी आ सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
सपने में न्यू बोर्न बेबी देखना इसका मतलब क्या है ? New Born Baby in Dream