कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का आज हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको सपने में भूकंप देखना का रहस्य क्या होता है यह बताने की कोशिश करने वाले हैं । दोस्तों भूकंप को अंग्रेजी में अर्थ क्विक कहा जाता है । दोस्तों भूकंप पृथ्वी पर कहीं भी आ सकता है । धरती की जमीन हो या समुद्र के नीचे की जमीन जब पृथ्वी के एनवायरमेंट में बड़े उलटफेर होते हैं या अर्थ क्रस्ट में बदलाव देखने को मिलते हैं तब भूकंप आते हैं । भूकंप के चलते विश्व भर में आज तक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत नुकसान हुआ है । अनगिनत जाने भी जा चुकी है । इसलिए भूकंप वास्तव में भी देखना बहुत डरावना माना जाता है ।
यदि आपको अपने ख्वाब में भूकंप दिखाई दिया (earthquake in dream) तो आपको इसका अर्थ जरूर जाना चाहिए । आज हम आपको सपने में भूकंप देखने का रहस्य शुभ होता है अशुभ इसकी जानकारी बताने की कोशिश करेंगे । इसलिए हम चाहेंगे कि आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें । चलिए जानते हैं अर्थ क्विक देखने का स्वप्न फल कैसा होता है ।
सपने में भूकंप देखने का मतलब Sapne mein Bhukamp Dekhna :
दोस्तों, अगर आप सपने में आते हुए देखते है तो यह अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना अशुभ समाचार प्राप्ति होने की और हमें सूचना देता है । इसलिए आपको मानसिक तौर पर मजबूत रहना चाहिए और हर समस्या का सामना करना चाहिए। आप सपने में भूचाल आते वक्त देखते हो तो ऐसे समय में आपने अपने आप को मजबूत बनाना अच्छा होगा।
बहुत बड़ा भूकंप देखना Bahut Bada Bhukamp hote sapne mein dekhna :
ज्योतिष शास्त्र द्वारा हमें यह पता चलता है कि, ख्वाब में बहुत बड़ा भूकंप देखने का तथा सपने में भूकंप के झटके देखना का अर्थ नुकसान, दरिद्रता, और बीमारी का प्रतीक है । आने वाले समय में आपको अपने कार्य में नुकसान हो सकता है या फिर पैसों की तकलीफ बढ़ सकते हैं या आप किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं । यदि आप स्वप्न में भूकंप देखते हो तो ऐसे समय आपको नुकसान होने वाला है से पता चलता है। तो इसके लिए आपने ऐसे वक्त में अच्छा विचार करना जरूरी है।
सपने में भूकंप से घर गिरना Sapne mein Bhukamp se Ghar Girna :
दोस्तों ख्वाब में भूकंप से घर को गिरते देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना पैसों का नुकसान होने का प्रतीक है । आपकी आर्थिक स्थिति में भारी गिरावट हो सकते हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।
सपने में भूकंप से चोट लगना Sapne mein Bhukamp se chot lagna :
ज्योतिष शास्त्र से हमें यह जानकारी प्राप्त होती है कि ख्वाब में भूकंप से चोट लगना अशुभ माना जाता है । यह सपना आपके स्वास्थ्य हेतु अशुभ माना जाता है । आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब होने वाली है । यह सपना यह सूचना देता है ।
सपने में भूकंप से मृत्यु होना Sapne mein Bhukamp se Mrutyu hona :
ड्रीम एस्ट्रोलॉजी से हमें यह पता चला है कि ख्वाब में भूकंप से मृत्यु हो जाना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर परेशानी का पहाड़ गिर सकता है जिससे आप का मनोबल टूट सकता है और आप हार मान सकते हैं । ऐसे में आपको अपना मनोबल मजबूत रखना चाहिए और किसी भी स्थिति में हार नहीं माननी चाहिए ।
भूकंप से धरती पर दरारे देखना Sapne mein Bhukamp se Darare hona :
दोस्तों ख्वाब में भूकंप से धरती पर दरारे देखना तथा सपने में भूकंप महसूस करना अशुभ माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में दरारे उत्पन्न होने का इशारा करता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
सपने में भूकंप से डरना Sapne mein Bhukamp se Darna :
ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार ख्वाब में भूकंप से डरना अशुभ माना जाता है । परिस्थिति का बिना सामना के आप अंदर ही अंदर हार मान चुके हैं । इसकी ओर यह भूकंप का सपना हमें सूचना देता है ।
सपने में समुद्र में भूकंप आना Sapne mein Samudra Tat par Bhukamp Aana :
ज्योतिष शास्त्र से हमें यह ज्ञान प्राप्त होता है कि समुद्र में भूकंप देखने का सपना अशुभ माना जाता है । वर्तमान में आप काफी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं । लेकिन भविष्य में आप की मुसीबतें और भी बढ़ने वाली है जिससे आप पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
भूकंप से दूसरों को बचाना Sapne mein Bhukamp se logon ko bachana :
सपना शास्त्र अनुसार ख्वाब में भूकंप से दूसरों को बचाना लाभदायक माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है आप सहायक के रूप में किसी व्यक्ति की मदद कर सकते हैं । आपके इस कार्य से उस व्यक्ति को एक नई जिंदगी प्राप्त हो सकती है ।
Sapane mein bhukamp dekhnese kya hota hei yadatar
अगर सपना शाम 4 बजे का हो । उसका क्या असर होता । अगर सपने मे भूकंप आया जाए ओर व्यक्ति बिस्तर से गिर जाए। का क्या मतलब है धन्यवाद
दिन के सपने सच नही होते हैं ।