Home Health Care शरीर के अतिरिक्त बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय

शरीर के अतिरिक्त बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय

0
शरीर के अतिरिक्त बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय
शरीर के अतिरिक्त बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय

 नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? दोस्तो, आज के जमाने मे हर कोई सुंदर दिखना चाहता हैं। उसी तरहा अपना खयाल भी रखते हैं। कभी लोगों के शरीर पर अतिरिक्त बाल होतें हैं, हमारे शरीर मे हार्मोनियम इनबॅलन्स जैसे बदलाव की बजे से हमारे चेहरे पर अतिरिक्त बाल आ जातें हैं। हम उसको कम करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं। शरीर के अतिरिक्त बाल हटाने के उपाय कौंन से है यह आज हम देखते है ।  

इसके लिए कई लोग पार्लर में जाकर हाथों और पैरो पर वॅक्स करते हैं। ना जाने कितने अलग अलग तरहा के क्रीम्स युज करते हैं। इसके बजह से हमारी स्किन ड्राय हो जाती हैं। हमारी स्किन पर कालापन आ सकता हैं। तो कई लोगों को क्रीम्स का इन्फेक्शन भी होता हैं, हाथो में, पैरों में खुजली आ सकतीं हैं।

ऐसे वक्त में अगर हम कोई घरेलू उपाय आजमायेंगे, तो हमे फायदा हो सकता हैं। 

       दोस्तों, आज के इस लेख मे हम इसी के बारें में जानने वालें हैं। अगर आपके शरीर पर अतिरिक्त बाल होतें हैं, तो क्या करना चाहिए। और कभी- कभी किसी के चेहरे पर अतिरिक्त बाल होतें हैं, तो उनको कम करने के लिए हम कोई घरेलू उपाय आजमाकर देखने वालें हैं। तो चलिए फिर जानतें हैं, के हमे क्या करना चाहिएं। 

शरीर पर अतिरिक्त बालो को कम करने की कुछ घरेलू उपाय:-

दोस्तों, काही लोगों के शरीर पर अतिरिक्त बाल होतें है, उसके लिए हम बहुत सारे प्रयास करते हैं। लेकिन उसे हमारे स्किन ड्राय हो जाती हैं। तो ऐसे वक्त मे आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं। तो चले फिर जानतें हैं। 

मसूर दाल का इस्तमाल कीजिए

दोस्तों, अगर आपके चेहरे पर, हाथों पर, शरीर पर  कही भी अतिरिक्त बाल हैं, तो उसको अगर आप करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे वक्त मे अगर आप मसूर दाल का प्रयोग करते है, तो आपको आराम मिल सकता हैं।

इसके लिए आपको दस ग्रॅम मसूर दाल पाणी मे आधा घंटा भिगोकर रखनी हैं, उसके बाद उसको पीस करल उसमें हल्दी+ शहद+ थोडासा दूध मिलाकर उसका पेस्ट अपने चेहरे पे  पंधरा ते वीस मिनिट लगाके रखना है, उसे थोडासा सुखने के बाद उसे धीरे धीरे निकालना हैं। उससे हमारी स्किन पे जो अतिरिक्त बाल हैं, वो कम होने मे मदत मिलतीं हैं। और हमारी स्किन भी मुलायम दिखती हैं, और रंग भी गोरा होता हैं। 

पपीता और हल्दी का लेप बनाये

दोस्तों, हमारे चेहरे पर अतिरिक्त बाल कम करने के लिए पपीता भी बहुत फायदेमंद होता हैं। ऐसे  वक्त में अगर आप यह लेप आजमायें, तो आपको फायदा मिलेगा।

उसके लिए आपको पपीता की पेस्ट करके उसमे हलदी पावडर और उसमे थोडा शहद मिलाकर जहा आपके चेहरे पर बाल हैं, वहा पर पंधरा से बीस मिनिट मसाज करना हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर अतिरिक्त बाल कम होने में मदत मिलतीं हैं

 नियमित रूप से आप अगर ऐसा प्रयोग करेंगे, तो आपको फरक दिखेगा। 

नींबू शक्कर की चाचणी 

दोस्तो, नींबू में विटामिन सी की मात्रा होती हैं। जो हमारे चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं। और अगर आपके चेहरे पर अतिरिक्त बाल है, ऐसे वक्त मे अगर आप निंबू और शक्कर के चाचणी अजमायेंगे, आपको फायदा मिलेगा। इसके लिए आपको निंबू के रस मे एक चमच शक्कर, एक चमचा पाणी मिला लेना हैं।

उसके बाद चेहरे पर अतिरिक्त बाल हैं, वहा पर उस चाचणी से 20 या 22 मिनिट मसाज करना है, उसे हलका रगडकर अनचाहे बाल निकलने में मदत होती हैं। ऐसा हप्ते में दो बार ऐसा नियमित रूप से करने से आपके चेहरे पर अतिरिक्त बाल कम होने मे मदत मिलती हैं। और त्वचा में ग्लो भी आता हैं। 

मुलतानी मिट्टी का लेप बनायें

अगर आपके चेहरे पर अन चाहे बाल हैं, ऐसे वक्त में अगर आप मुलतानी मिट्टी का इस्तमाल करते हैं, तो आपको फायदा मिलेगा। इसके लिए आपको दो चम्मच मुलतानी मिट्टी+ शहद+ हलदी और दूध मिलाकर अच्छे से ये पेस्ट बनाकर आपके चेहरे पर दस मिनिट लगाकर, थोडा सुखने के बाद उसको हातो से हटायें, ऐसा करने से आपके चेहरे पे बाल कम होने में मदत मिलतीं हैं। 

एलोवेरा जेल, चंदन पावडर

दोस्तों एलोवेरा जेल चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदत करता हैं, इसके लिए आपको एलोवेरा जेल उसमे चंदन पावडर अच्छी तरह से मिलाकर आपके चेहरे पर लगाके 15 से 20 मिनिट रखना हैं। 

यह लेप सुखने के बाद उलटी दिशा में  रगडकर निकालना हैं, ऐसा करने से अनचाहे बाल कम होने में मदत मिलतीं हैं। 

चना दाल का आटा

दोस्तों, चना दाल का आटा हमारे शरीर के अन चाहें बालो को हटाने मे मदत कर सकता है। उसके लिए अगर हम रोजाना सुबह चने दाल के आटे में हल्दी और थोडा दही मिलाकर हर रोज नहाते समय हमारे शरीर पर उसे रगडकर मालिश करते हैं, तो हमारे शरीर पे चाहे बाल कम होने मे मदत मिल सकती हैं। और हमारा रंग भी निखारता हैं। 

चावल का आटा फायदेमंद होता है

दोस्तों, अगर हमारे शरीर पर अनचाहे बाल हैं, तो ऐसे वक्त मे अगर हम चावल का आटे का इस्तमाल करते हैं, तो हमे फायदा मिल सकता हैं। इसके लिए  अगर आप चावल के आटे को थोडा दरदरा पीसकर उसमे थोडा दूध मिलाकर शरीर पर रगड रगड कर पंधरा मिनिट मालिश करेंगें,

तो हमारे शरीर के अनचाहे बाल कम होने मे मदत मिलती हैं। और हमारी त्वचा मुलायम होने मे मदत मिलती हैं। और हमारा नॅचरली घर बैठे स्क्रब भी हो जाता हैं। 

कृपया ध्यान दे:-

दोस्तों, कभी- कभी कई लोग शरीर के अनचाहे बाल हटाने की चक्कर में हमारे शरीर को कुछ ज्यादा ही रगडते हैं, इससे हमारे शरीर पर रॅशेस आ सकतें हैं, इस बात का ध्यान रखें। 

 ट्रीटमेंट कर सकतें हैं

दोस्तों, हमारी विकसित दुनिया में अभी बहुत सारे ट्रीटमेंट निकले हैं, उसमे अनचाहे बाल हटाने की भी ट्रीटमेंट हैं। अगर आपको अनचाहे बाल कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहे हैं, तो आप डॉक्टर के पास जाकर उनसे सलाह ले सकतें हैं। कभी कभी डॉक्टर आपको हार्मोनल ट्रीटमेंट दें सकते हैं। 

चलो तो फिर दोस्तों, आज हमने आपको शरीर पर अतिरिक्त बाल हाटाने के लिए क्या करना चाहिएं, उसके बारे में कुछ उपाय बताये हैं। दोस्तों हमनें बताई हुई जानकारी में अगर आपको कुछ शंकाये या फिर कोई और सवाल होंगे, तो आप हमारे कमेंट्स बॉक्स में बता सकतें हैं। 

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here