Home Swapna Shastra सपने में सौतेली मां देखना इसका मतलब क्या है ? Step Mom in Dream

सपने में सौतेली मां देखना इसका मतलब क्या है ? Step Mom in Dream

0
सपने में सौतेली मां देखना इसका मतलब क्या है ? Step Mom in Dream
सपने में सौतेली मां देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में सौतेली मां देखना कैसा होता है उसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों सौतेली मां जिसे हम स्टेप मॉम के नाम से जानते हैं दरअसल वह अपने बच्चे की सगी मां नहीं होती है । जब किसी बच्चे के पिता किसी कारण से नइ दूसरी शादी करते हैं और उस स्त्री को अपने घर में लाते हैं और बच्चों के लिए वह स्त्री को मां का दर्जा मिलता है तो उसे सौतेली मां कहते हैं । मां और सौतेली मां डिफरेंस यह होता है कि मां बच्चों को जन्म देती है और सौतेली मां बिना बच्चों को जन्म दिया उसे मां का दर्जा मिल जाता है । 

आज हम सपने में स्टेप मॉम देखने का मतलब क्या होता है उसके बारे में बताएंगे । यदि आपको सपने में सौतेली मां दिखाई दी है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए ।

सपने में सौतेली मां देखना Seeing Step Mother in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में सौतेली मां को देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका अपने मां के साथ झगड़ा हो सकता है । आने वाले दिनों में पारिवारिक रिश्तो में मतभेद हो सकते हैं और आप अपने माता पिता से दूर हो सकते हैं ।

सौतेली मां से बातें करना Sapne mein Sauteli Maa se Baatein Karna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में सौतेली मां से बातें करने का मतलब अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप छोटी बड़ी कई मुसीबत में पढ़ने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए मुसीबत से भरा रहने वाला है । इसी कारण यह सपना शुभ माना जाता है ।

सपने में सौतेली मां परेशान करना Sapne mein Sauteli Maa ko Pareshan Karna :

यदि आप सपने में सौतेली मा परेशान करते नजर आती है कोई और सपना आर्थिक परिस्थिति खराब होने का अशुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आप की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और भविष्य में आपको पैसों की तकलीफ बढ़ सकती है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सौतेली मां से प्यार करना Sapne mein Step Mom se Pyar Karna :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में सौतेली मां से प्यार करने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नया प्यार आ सकता है । आपका जीवन फिर से प्यार से भर सकता है । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने वाला है ।

सपने में सौतेली मां को बीमार देखना Sapne mein Sauteli Maa ko Bimar Dekhna :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में सौतेली मां को बीमार देखने का मतलब दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आप किसी मानसिक परेशानी से गुजर सकते हैं । मानसिक परेशानी का कारण पारिवारिक रिश्तो में मतभेद हो सकते हैं । इसी कारण यह सपना अशुभ माना जाता है ।

स्टेप मॉम की डेड बॉडी देखना Sapne mein Sauteli Maa ki Dead Body Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में अपनी सौतेली मां की डेड बॉडी देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप की तबीयत खराब होने वाली है । यह सपना आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है और इसीलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

खूबसूरत सौतेली मां को देखना Sapne mein Khubsurat Sauteli Maa Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में सौतेली मां को बहुत खूबसूरत और सुंदर रूप में देखते हैं तो यह सपना आपके निगेटिव करेक्टर को स्पष्ट करता है । आपका कैरेक्टर लोगों के प्रति अच्छा नहीं है आप लोगों को आप गलत नजर से देखते हैं । यह सपना आप के वर्तमान करेक्टर को स्पष्ट करता है ।

सौतेली मां मारना Sapne mein Sauteli Maa ko Marna :

यदि आप सपने में सौतेली मां को मारते दिखाई देते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । दोस्तों यह सब ना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ लड़ाई झगड़ा होने वाला है । यह सपना मारामारी और हाथापाई होने का अशुभ संकेत देता है ।

सौतेली मां को रोते देखना Sauteli Maa ko Sapne mein Rote hue dekkhna :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में सौतेली मां को रोते हुए देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप किसी बात को लेकर चिंता में रह सकते हैं । आप किसी बात को लेकर परेशानी में डूब सकते हैं । यह सपना मानसिक परेशानी होने का संकेत देता है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

सौतेली मा को मारना Sapne mein Step Mother ko Marna :

यदि आप सपने में सौतेली मां को मानते हैं तो यह सपना का अशुभ माना जाता है । दोस्तों का सपना आप के वर्तमान के गुस्सैल स्वभाव को स्पष्ट करता है । छोटी-छोटी बातों पर आपको गुस्सा हो जाते हैं और लड़ने झगड़ने लगते हैं । आपको इससे बाहर आना चाहिए और हर स्थिति में दिल दिमाग शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए ।

सपने में मां देखना इसका मतलब क्या है ? Mother in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here