Home Swapna Shastra सपने में मां देखना इसका मतलब क्या है ? Mother in Dream Meaning

सपने में मां देखना इसका मतलब क्या है ? Mother in Dream Meaning

0
सपने में मां देखना इसका मतलब क्या है ? Mother in Dream Meaning
सपने में मां देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में मां देखना मतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों यदि आप से कोई सच्चा प्यार निस्वार्थ भाव से करता है तो वह दूसरा कोई नहीं लेकिन आपकी मां होती है । वह कहते हैं कि भगवान सब जगह मौजूद नहीं होता इसलिए उन्होंने मां को बनाया है, यह हकीकत है । यदि आप ऑफिस से आ रहा है और घर पर मां को ना देखें तो बेचैन होते हैं । मां का प्यार अपरंपार होता है । इसलिए यदि आपको मां का सपना आए तो आपको इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए ।
सपना शास्त्र अनुसार सपने में मां को देखना मतलब आपको जरूर जाना चाहिए । जिस तरह मां आप को जन्म देती है, आपके लिए लड़की है, आपका भविष्य बनाने के लिए खुद की इच्छाओं को सैक्रिफाइस कर देते हैं उसी तरह आपको भी अपने मां के लिए कुछ अच्छा जरुर करना चाहिए । मां एक ऐसी चीज होती है जो सुबह से शाम आपकी खुशी के लिए मेहनत करती है और बदले में आपको खुश देखना चाहती है । चलिए जानते हैं मां का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में मां देखना Seeing Mom in Dream Meaning  in Hindi :

मां को सपने में देखना शुभ माना जाता है । आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है । आप चिंता मुक्त होने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने का यह सपना सूचना देता है । इसलिए मां को सपने में देखने का मतलब शुभ माना गया है ।

खुद को मां के रूप में देखना Sapne mein khud ko Maa ke Roop mein dekhna :

ख्वाब में खुद को मां के रूप में देखना शुभ माना जाता है । आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । आप खुल कर अपना जीवन जीने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में मां को हंसते देखना Sapne mein Maa ko Haste hue Dekhna :

दोस्तों सपने में मां को हंसते हुए देखने का अर्थ खुशियां प्राप्ति माना जाता है । आने वाले समय में आपके घर खुशियां आने वाली है । खुशियों से घर के सारे सदस्य एक दूसरे के साथ घुलमिल का और प्रेम भाव से रहेंगे । इसलिए यह सपना अच्छा सपना माना जाता है ।

सपने में मां को रोते देखना Maa ko Rote hue Sapne mein Dekhna :

मां को सपने में रोते हुए देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपकी सेहत खराब हो सकती है । आप मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर पड़ सकते हैं । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

सपने में मां को गुस्से में देखना Maa ko Sapne mein Gusse mein dekhna :

मां को गुस्से में अपने ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपका अपने माता पिता के साथ या भाई बहन के साथ मतभेद होने वाला है । इसके चलते आप और आपके पारिवारिक सदस्य एक दूसरे के व्यवहार के चलते दुखी हो सकते हैं ।

मां प्यार करना Sapne mein Maa se Pyar Karna :

ज्योतिष गुरु की माने तो ख्वाब में मां को प्यार करते देखना शुभ माना जाता है । यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है । आपके घर मा लक्ष्मी जी स्वयं विराजमान करने वाली है । आपको अनजान जगह से ढेर सारा पैसा मिलने वाला है । आप अमीर बनने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में मां को बीमार देखना Maa ko Sapne mein Bimar dekhna :

दोस्तों मां को सपने में बीमार देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । मां को बीमार देखना दुखद समाचार प्राप्ति का इशारा है । आने वाले दिनों में आपके रिश्तेदार बीमार हो सकते हैं या फिर जानलेवा बीमारी उनको अपने चपेट में ले सकती है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में मां की मृत्यु देखना Sapne mein Maa ki Mrutyu dekhna :

ख्वाब में मां की मृत्यु देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके इच्छा अधूरी रह सकती है । आपके ख्वाब टूटने का यह सपना इशारा करता है ।

सपने में मां से बातें करना Sapne mein Maa se Baatein Karna :

मां से बातें करने का सपना देखना शुभ माना जाता है । यह सपना सुख शांति पाने का इशारा है । यह सपना मन की शांति प्राप्त होने का सूचना देता है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

मां को बूढ़ी होते देखना Maa ko Budhi hote Sapne mein Dekhna :

ख्वाब में अपनी मां को बूढ़ी होते देखना शुभ माना जाता है । यह सपना मां के दीर्घायु होने का इशारा है । आपकी मां की सेहत मजबूत होने वाली है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में मकान देखना इसका मतलब क्या है ? House in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here