Home Swapna Shastra सपने में स्टेयरकेस देखना इसका मतलब क्या है? Staircase in Dream Meaning

सपने में स्टेयरकेस देखना इसका मतलब क्या है? Staircase in Dream Meaning

0
सपने में स्टेयरकेस देखना इसका मतलब क्या है? Staircase in Dream Meaning
सपने में स्टेयरकेस देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में स्टेयरकेस देखना अर्थात सपने में सीढ़ियां देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी हम आपको बताएंगे । दोस्तों स्टेयरकेस या सीढ़ियों का इस्तेमाल ऊपर चढ़ने के लिए या ऊपर से नीचे आने के लिए किया जाता है । आपने सीढ़ियों को अपने बंगलों के घर में देखा होगा या फिर बिल्डिंग में एक मंजिल से दूसरे मंजिल पर जाने के लिए उपयोग किया होगा । इतना ही नहीं तो स्टेयरकेस को आप रेलवे स्टेशन बस स्टैंड या फ़िर ऐसी हर जगह पर देखा होगा जहां आपको ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर जाना हो ।सपने में स्टेयरकेस देखना

दोस्तों भले ही आज एक मंजिल से दूसरी मंजिल जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग होता है लेकिन लेफ्ट बंद पड़ जाए तो हमें स्टेयरकेस का ही सहारा लेना पड़ता है । विश्व में सबसे छोटी इमारत हो या सबसे बड़ी इमारत वहां स्टेयरकेस जरूर होती है । आज हम आपको इन्हीं सीढ़ियों को सपने मैं देखना कैसा होता है और इसका क्या मतलब होता है बताएंगे । तो दोस्तों चलिए जानते हैं सीढ़ियों का स्वप्न फल कैसा होता है ।सपने में स्टेयरकेस देखना

सपने में स्टेयरकेस देखना Seeing Staircase in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में स्टेयरकेस देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके कार्य में सफलता के कई रास्ते खुलने वाले हैं । यह सपना सफलता की नई अपॉर्चुनिटी आने का शुभ संकेत देता है । इसी कारण यह सपना शुभ माना गया है ।

सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना Sapne mein Seedee Chadna Matlab :

दोस्तों यदि आप सपने में सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते दिखाई देते हैं तो यह सपना कार्य में बड़ी उपलब्धि और कार्य में उन्नति प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । उन्नति हेतु यह सपना शुभ माना जाता है । इसी कारण से आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सीढ़ियों से नीचे उतरना Sapne mein Seediyan Utarna :

यदि आप सपने में सीढ़ियों से नीचे उतरते दिखाई देते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें डिमोशन या फिर नौकरी से निकाला जाया जाना या बिजनेस में भारी नुकसान होने का अशुभ संकेत देता है ‌। इसी कारण से यह सपना अशुभ माना गया है ।

टूटी फूटी सीढ़ी देखना Sapne mein TutuFuti Sidhiyan Dekhna :

टूटी फूटी सीढ़ियों को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके कार्य में अनेक अड़चन आने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए मुश्किल भरा होने वाला है । इसी कारण से यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में सीढ़ियों से गिरना Sapne mein Sidiyon se Girna :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में सीढ़ियों से गिरने का मतलब अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में मिलने वाली सफलता से घमंड आ सकता है । लोगों के प्रति आपका नजरिया नकारात्मक हो सकता है । ऐसे में सफल होने पर आपको घमंड नहीं करना चाहिए और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए ।

सपने में सीढ़ी निर्माण करना Sapne mein Staircase Banana :

यदि आप सपने में सीढ़ी का निर्माण करते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में सीढ़ी का निर्माण करना सफलता का योग बनने वाला है । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । सोई हुई तकदीर अब खुलने वाली है और आप सफलता पाने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

फोर्ट की सीढ़ियां चढ़ना Sapne mein Fort ki Seedee Chadna :

दोस्तों स्वप्न गुरु यह मानते हैं कि सपने में किल्ले की या किसी फोर्ट की सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना माना जाता है । लेकिन आपको इन परिस्थितियों उसे घबराना नहीं चाहिए क्योंकि आप किसी भी परिस्थिति को पार करने वाले हैं और उस पर जीत हासिल करने वाले हैं । असल में यह सपना आपके सकारात्मक मनोबल को स्पष्ट करता है । इसीलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।सपने में स्टेयरकेस देखना

पर्वत की सीढ़ियां चढ़ना Sapne mein Mountain ki Seedeeyan Chadna :

अपने गुरु की माने तो पर्वत की सीढ़ियां चढ़ना सफलता की दिशा में आगे बढ़ना माना जाता है । कार्य में रुकावट, सफलता की राह में अड़चनें आने पर भी आप नहीं घबराते हैं । यह सपना आपके आत्मविश्वास और मजबूत मनोबल को स्पष्ट करता है । इसीलिए आपको इस सपने के मतलब से खुश होना चाहिए ।

स्टेयरकेस तोड़ना Sapne mein Seedeeyan Todna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में स्टेयरकेस तोड़ने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी कोई इच्छा या आपकी कोई मनोकामना अधूरी रह सकती है । यह सफलता के रास्ते आपको लौट कर आना पड़ सकता है । इसीलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में स्टेयरकेस की मरम्मत करना Sapne mein Staircase repair karna :

दोस्तों सपने में स्टेयरकेस की मरम्मत करने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है क्योंकि यह सपना आप खुद को सफलता प्राप्ति के लिए तैयार कर रहे हैं । इसकी सूचना देता है । आप कुछ बड़ा करने वाले हैं और कुछ बड़ा सोच रहे हैं इसकी और यह सपना संकेत देता है । इसीलिए यह सपना शुभ माना गया है ।

सपने में नागमणि देखना इसका मतलब क्या है? Cobra Pearl in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here