Home Swapna Shastra सपने में नाखून देखना इसका मतलब क्या है? Nails in Dream Meaning

सपने में नाखून देखना इसका मतलब क्या है? Nails in Dream Meaning

0
सपने में नाखून देखना इसका मतलब क्या है? Nails in Dream Meaning
सपने में नाखून देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में नाखून देखना मतलब क्या होता है इससे जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं । दोस्तों नाखून को अंग्रेजी में नेल्स भी कहते हैं । नाखून शरीर के हाथों के और पैरों के उंगलियों पर उगते हैं । दोस्तों मानव शरीर के नाखून छोटे होते हैं लेकिन यह शरीर पर आसानी से घाव करने के लिए काफी होते हैं । उंगलियों पर उगने वाले नाखून की ग्रोथ मरते दम तक रहती है और इस पर कोई रोक नहीं होता है ।

दोस्तों जब हमारा या कोई भी छोटा बच्चा अक्सर अपने चेहरे पर या किसी दूसरे को नाखून से मारता है तो उसके चेहरे पर कई बार खून भी आता है । इसी कारण से छोटे हो या बड़े हमें नाखून हमेशा काटने चाहिए जिससे किसी को या खुद को नुकसान ना हो । कहीं लोग तो नाखून को इस तरह सजाते हैं कि वह स्टाइल बन जाता है । आज के दौर में तो नेल आर्ट एक ऐसा बिजनेस बन चुका है जिससे लोग लाखों करोड़ों कमाते हैं । इसीलिए शरीर पर उगने वाला यह बेचैन नाखून कई लोगों के लिए रोटी की वजह भी बनता है । यदि आपको सपने में नाखून दिखाई देता है याद नाखून से जुड़े अन्य दृश्य दिखाई देते हैं तो आपको इस सपने को अनदेखा नहीं करना चाहिए । तो चलिए जानते हैं नाखून का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में नाखून देखना Seeing Nails in Dream Meaning in Hindi :

नाखून यानी कि नेल्स को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपका स्वभाव नकारात्मक हो सकता है । लोगों के प्रति आपके मन में नकारात्मक विचार बढ़ाने वाले हैं । इसी कारण से आने वाला समय आपके लिए नेगेटिव चीजों से भरा रहने वाला है ।

नाखून काटना Sapne mein Nails Cut Karte dekhna :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में नाखून काटने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होने वाली है । यह सपना नेगेटिव चीजों से और नेगेटिव विचारों से हम दूर होने वाले हैं । इसकी ओर संकेत देता है ।

सपने में नेल आर्ट करना Sapne mein Nail Art Karna :

दोस्तों यदि आप सपने में नेल आर्ट सीखते या नेल आर्ट करते दिखाई देते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने कार्य में सफल होने वाले हैं । सफलता की ओर बढ़ने वाले हैं । इसी कारण से आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में नेल पॉलिश करना Sapne mein Nail Polish Karna Matlab :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में नेल पॉलिश करने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप किसी फंक्शन में गेस्ट के रुप में जा सकते हैं । शादी इंगेजमेंट या कोई इवेंट में आप हिस्सा लेने वाले हैं । इसी कारण से आने वाला समय आपके लिए शुभ होने वाला है ।

नाखून खाना Sapne mein Nakhun Khana Chabana :

नाखून खाने का सपना देखना अशुभ माना गया है । यह सपना आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है । आने वाले दिनों में आपको अपनी सेहत की देखरेख अच्छे से रखनी चाहिए क्योंकि यह सपना आपकी सेहत खराब होने का इशारा करता है । पौष्टिक खानपान के साथ आपको बॉडी को अच्छा बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज मेडिटेशन और योगा भी करना चाहिए ।

सपने में नाखून टूटना Sapne mein Nakhun Tutna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में नाखून टूटने का मतलब अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना इच्छा पूर्ण न होने का अशुभ संकेत देता है । इसी कारण से आप दुखी हो सकते हैं और नाराज भी रह सकते हैं । इसी कारण यास अपना भविष्य में आप दुखी होने वाले हैं इस की ओर संकेत देता है ।

सपने में नाखून लगना Sapne mein Nakhun Lagna :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में नाखून से चोट लगने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको कोई धोखा दे सकता है । आपके अच्छेपन या भोलेपन का कोई फायदा उठा सकता है । क्योंकि अब आप अपना भविष्य जान चुके हैं तो आपको सतर्क होना चाहिए और आंख बंद करके किसी पर विश्वास नहीं रखना चाहिए ।

नाखून का मैल साफ करना Sapne mein Nakhun Saaf Karna Matlab :

स्वप्न गुरु की माने तो सपने में नाखून का मैल साफ करने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । आप अपने जीवन में नेगेटिव एनर्जी को दूर करने वाले हैं । आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होने का प्रयास करने वाले हैं । इसी कारण से यह सपना शुभ माना गया है ।

सपने में नाखून मारना Sapne mein Nakhun se Marna :

दोस्तों यदि आप सपने में नाखून मारते नजर आते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में नाखून मारना लड़ाई झगड़े और मतभेद होने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है । इसी कारण से यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में डुप्लीकेट नाखून लगाना Sapne mein Artificial Nails Lagana :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में डुप्लीकेट नाखून लगाने का मतलब अशुभ माना जाता है । दोस्तों यहां सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है । वह व्यक्ति आपका घर का सदस्य भी हो सकता है या ऑफिस का कोई विश्वासपात्र भी हो सकता है । इसी कारण से आपको अपने नजदीक के लोगों से सतर्क रहना चाहिए ।

सपने में मांग भरी देखना इसका मतलब क्या है? Maang Bharna in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here