Home Swapna Shastra सपने में मांग भरी देखना इसका मतलब क्या है? Maang Bharna in Dream

सपने में मांग भरी देखना इसका मतलब क्या है? Maang Bharna in Dream

0
सपने में मांग भरी देखना इसका मतलब क्या है? Maang Bharna in Dream
सपने में मांग भरी देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में मांग भरी देखना मतलब क्या होता है इससे जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में प्रस्तुत करने वाले हैं । दोस्तों हिंदू राष्ट्र अनुसार और भारतीय सभ्यता अनुसार हर शादीशुदा महिला अपने मांग में सिंदूर लगाती है और उसे मांग भरना कहते हैं । मांग भरना केवल एक रीति रिवाज नहीं है या कोई शोभा बढ़ाने के लिए नहीं किया जाता है । यहां शादी का एक अटूट बंधन होता है जो हिंदू रीति-रिवाजों अटोसा हर महिला को अपने मांग में अपने पति का टीका लगाना चाहिए होता है ।

यदि आप अपने सपने में अपने पत्नी के मांग में सिंदूर भर रहे हैं, मांग भरते दिखाई दे रहे हैं या मांग से जुड़ा कोई भी दृश्य आपके सपने में आता है तो आपको हमारे यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । आइए जानते हैं इस सपने का मतलब क्या होता है ।

सपने में मांग भरना Sapne mein Mang Bharna in Hindi Meaning :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मांग भरने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में प्यार की एंट्री होने का शुभ संकेत देता है । इसलिए आपको दुखी नहीं रहना चाहिए बल्कि खुश होना चाहिए क्योंकि आपके लाइफ में आपको अपना लाइफ पार्टनर जल्द मिल सकता है ।

सपने में मांग भरी देखना Sapne mein Maang Bhari dekhna Matlab :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में मांग भरी हुई देखना शुभ माना जाता है । यह सपना दीर्घायु होने का शुभ संकेत देता है । आप बहुत लंबा जीने वाले हैं और आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी इसकी ओर भी यह सपना संकेत देता है ।

मांग मिटाने का सपना देखना Mang Mitane ka Sapna Dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में मांग मिटाने का दृश्य देखना दुर्भाग्यपूर्ण और अशुभ माना जाता है । मांग मिटाने का दृश्य देखना शादीशुदा जिंदगी में मतभेद होने का झगड़े होने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में मांग सिंदूर करना Sapne mein Mang Sindoor se Bharna :

यदि आप सपने में मांग में सिंदूर करते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप अपने लाइफ पार्टनर से अपने जोड़ीदार से बहुत प्यार करते हैं और बदले में आपको भी बहुत प्यार सम्मान और आदर प्राप्त होता है । यह सपना आपकी शादीशुदा जिंदगी एक अच्छे पायदान पर है और आप एक दूसरे को बखूबी समझते हैं । इसकी ओर इशारा देता है ।

बिना मांग की शादी शुदा महिला देखना Bina Mang ke Shadi Shuda mahila ko dekhna :

बिना मांग की शादी शुदा महिला को अपने सपने में देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना में सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप किसी अनचाही दुविधा में फसने वाले हैं । यह सपना अनेक कविताओं में बुरी तरह फसने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है ।

सपने में कुंवारी लड़की की मांग भरना Kuwari Ladki Ki Maang bharna  :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में कुंवारी लड़की की मांग भरने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचित करता है कि जबरदस्ती कुंवारी लड़की की मांग भरना आप की नकारात्मक सोच विचार को स्पष्ट करता है । आप जो सोचते हैं चाहे फिर वह गलत ही क्यों ना हो लेकिन उस पर अमल करते हैं । चाहे वह फिर से तू ही क्यों ना हो या किसी की मंजूरी क्यों ना हो । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

शादी के मंडप में मांग भरना Shadi ke Mandap mein Maang Bharna :

यदि आप सपने में शादी के मंडप मैं मांग भरने का दृश्य देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना आप जल्द शादी के पवित्र रिश्ते में अपने लाइफ पार्टनर के साथ हमेशा के लिए बंधने वाले हैं । इसकी सूचना देता है । इसलिए इस सपने से हमें खुश होना चाहिए ।

खून भरी मांग देखना Khun Bhari Maang Sapne mein dekhna :

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सपने में खून भरी मांग देखने का मतलब अशुभ माना जाता है ‌। यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है जिसमें आपको शारीरिक मार लग सकती हैं । आने वाला समय आप को बड़े ध्यान से और सतर्कता के साथ रहना चाहिए । शारीरिक नुकसान ना हो इसका प्रयास करना चाहिए ।

दूसरी स्त्री की मांग भरना Dusri Mahila ke Mang Bharna Matlab :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में दूसरी स्त्री की मांग भरने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । यहां सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप किसी अन्य महिला या पुरुष पर अपने प्यार के दौरे डाल सकते हैं । यह आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं । इसी कारण आपको ऐसा फौरन बंद करना चाहिए ।

मांग न भरना Sapne mein Mang na Bharna :

यदि आप सपने में मांगना भरते दिखाई देते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यदि आप कुंवारी हो तो यह अलग बात है लेकिन शादीशुदा होते हुए माथे पर मामला भरना घर में बीमारी होने का अशुभ संकेत देता है । यह सपना घर में किसी सदस्य को बीमार होने का इशारा है । इसी कारण आपको अपने साथ घर के सभी सदस्यों की देखरेख अच्छे से करनी चाहिए ।

सपने में गणेश जी को देखना इसका मतलब क्या है ? Ganeshji in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here