नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में मटका देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी आज हम आपके सामने लेकर आए हैं । दोस्तों आज के दौर में आरओ या पानी भरने के लिए अच्छे दिखने वाले स्टील या एलुमिनियम से बने घर में पानी की टंकी जरूर होती है । लेकिन पहले के जमाने में जब यह चीजें नहीं थी तब माटी से बने मटके का इस्तेमाल पानी भरने के लिए उपयोग किया जाता था । गांव में आज भी अब हर घर में माटी से बने मटके तो जरूर देखेंगे और उनमें वह पानी भी स्टोर करते हैं ।
दोस्तों वैज्ञानिकों ने भी माना है कि माटी में पानी हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है और इससे पानी में ताजगी बनी रहती है । पानी के मटके में स्टोर की हवा पानी बिल्कुल ठंडा रहता है और उसका स्वाद बहुत अच्छा होता है । यदि आपको सपने में पानी का मटका दिखाई देता है, तो आपको इसका मतलब जरूर समझना चाहिए । जिस तरह मटके की कितनी खुशियां हैं क्या पता सपने में यदि आपको मटका दिख जाए तो आपकी किस्मत भी बदल सकता है । तो आइए जानते हैं सपने में मटका देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में मटका देखना Seeing Earthen pot in Dream :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में मटका देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में सुख शांति और एक लंबी आयु जीने का शुभ संकेत देता है । इसी कारण आपको इस सपने के रहस्य से खुश होना चाहिए ।
मटका निर्माण करना Sapne mein Matka Nirman Karna Matlab :
यदि आप सपने में मटके का निर्माण करते देखते हैं, तो यह सपना अपने जीवन में नए कार्य की शुरुआत करने का शुभ संकेत देता है । यह सपना अपने जिंदगी में कुछ नया कुछ रोमांचक आप अपने हाथों से करने वाले हैं, जिसमें आपको बहुत मजा आने वाला है । इकी ओर संकेत देता है । इसी कारण आपको अपने सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में मिट्टी का मटका बनाना Sapne mein Mitti ka Matka dekhna :
ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में मिट्टी का मटका बनाना लाभदायक माना जाता है । यह सपना हमें जीवन में अपने कार्य में नई नई सफलता प्राप्त हो सकती हैं । हर कदम पर अपने कार्य में आपको छोटी बड़ी सफलता प्राप्त होती रहेंगी, इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।
मटके में पानी भरना Sapne mein Matke mein Pani Bharna :
यदि आप सपने में मटके में पानी भरते दिखाई देते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप खूब पैसे कमाने वाले हैं और पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं अब दूर होने वाली है । इसी कारण आपको इस अपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में खाली मटका देखना Sapne mein Khali Matka dekhna :
दोस्तों सपने में खाली मटका देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में बहुत लॉस होने वाला है । बिजनेस में लगाए हुए सभी पैसे खत्म हो सकते हैं और आपको बिजनेस बंद करना पड़ सकता है ।
पानी से भरा सपने में मटका देखना Pani se Bhare Matke ko Sapne mein dekhna :
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सपने में पानी से भरा हुआ मटका देखना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होने के बाद आप धनवान बनने वाले हैं । आपके घर लक्ष्मी मां दस्तक देने वाली है और आपका जीवन पैसों के मामलों में सुखी रहेंगे, इसी कारण इस सपने से हमें खुश होना चाहिए ।
बहुत सारे मटके देखना Bahut sare Matke Sapne mein dekhna :
यदि आप सपने में बहुत सारे मटके देखते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको सफलता प्राप्ति के लिए अनेक अवसर प्राप्त हो सकते हैं । आपके कार्य में सफलता के नए द्वार खोल सकते हैं और आप सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले हैं । इसकी ओर संकेत देता है।
मटका फोड़ना Matka Fodne ka matlab :
ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में मटका फोड़ते हुए देखना दुर्भाग्यपूर्ण और अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका कोई ख्वाब आपकी कोई इच्छा या मनोकामना अधूरी रहने वाली है । यह सपना आपके भविष्य में आपको निराश कर सकता है ।
सपने में मटके से पानी लिक होना Sapne mein Matke se Pani Leak Hona :
यदि आप सपने में मटके से पानी लीक होते देखते हैं, तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी मेहनत वेस्ट हो सकती है । जिस क्षेत्र में आप कार्य कर रहे हैं उसमें सफलता का श्रेय किसी और को दिया जा सकता है और आपकी मेहनत के फल स्वरुप आपको कुछ हासिल नहीं होने वाला है । इसी कारण यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत ला सकता है ।
सपने में मटका चोरी करना Sapne mein Matka Chori Karna :
दोस्तों यदि आप सपने में मटका चोरी करते देखते हैं, तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में नकारात्मक विचार बढ़ने का अशुभ संकेत देता है । यह सपना नकारात्मक उर्जा आपके सिर चढ़ कर बोलने का अशुभ संकेत देता है । इसीलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।
सपने में कुमकुम देखना इसका मतलब क्या है ? Kum Kum in Dream Meaning