नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में कुमकुम देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों कुमकुम वह होता है जो हर नारी अपने पति के लिए अपने मांग में भरती हैं । इसे कई धर्मों में पति की लंबी आयु होने के लिए अपने माथे पर लगाया जाता है, तो कहीं यह शादीशुदा महिला की पहचान होती है ।
शादी के मंडप में भी पति अपनी पत्नी को कुमकुम से भरी मांग लगाता है । दोस्तों परिस्थिति अनुसार कुमकुम की अलग-अलग विशेषताएं हो सकती है । कहीं कुमकुम तो शुभ अवसर पर भी इस्तमाल किया जाता है । भगवान की पूजा हो या शुभ कार्य की स्थापना हम कुमकुम का इस्तेमाल अवश्य ही करते हैं । यदि आपको सपने में कुमकुम दिखाई दिया है, तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । आइए जानते हैं, सपने का अर्थ क्या है ?
सपने में कुमकुम देखना Seeing Red Turmeric in Dream Meaning in Hindi :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कुमकुम देखने का मतलब शुभ माना जाता है । लेकिन आप सपने में कुमकुम को किस अवस्था में देखते हैं, यह जानना जरूरी है । इसलिए हमें कुमकुम का स्वप्न फल क्या कहलाता है ? यह जाने के लिए कुमकुम की परिस्थिति सपने में क्या है ?इसके अनुसार हमने नीचे जानकारी दी हुई है ।
कुमकुम खरीदना Sapne mein Kum Kum Kharidna :
कुमकुम खरीदने का दृश्य अपने सपने में देखना कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त होने का और धनवान होने का लाभदायक सपना माना जाता है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में कुमकुम बेचना Sapne mein Kum Kum Bechna Matlab :
कुमकुम बेचने का सपना अशुभ माना गया है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति अचानक से हिल सकती है और कमजोर पड़ सकती हैं । आप की अर्थव्यवस्था मैं आने वाली इस अनचाहे बदलाव के चलते आपके जीवन में आपको कहीं मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है ।
माथे पर कुमकुम लगाना Mathe Par Kum Kum Lagana :
यदि आप सपने में माथे पर कुमकुम लगाते नजर आते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको अपना जीवन साथी मिल सकता है । यदि आप पहले से ही शादीशुदा है, तो यह सपना शादीशुदा जिंदगी में भाव प्रेम बढ़ने का और दांपत्य जीवन में मजबूती का शुभ संकेत देता है ।
भगवान को कुमकुम लगाना Bhagwan ko Kum kum Lagana :
ज्योतिष गुरु की माने तो भगवान को कुमकुम लगाने का मतलब लाभदायक माना जाता है, आने वाले समय में आप कोई नए कार्य की शुरुआत अपने हाथों कर सकते हैं । इस नए कार्य से आपको लाभ होने का यह सपना इशारा भी देता है ।
कुमकुम का गिरना Sapne mein Kum Kum ka Girna :
ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में कुमकुम को गिरते हुए देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप कई मुसीबतों में बढ़ने वाले हैं । यह सपना जीवन में मुसीबतें बढ़ने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
कुमकुम बनाने का सपना देखना Sapne mein Kum Kum Banana :
दोस्तों सपने में कुमकुम बनाने का दृश्य देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने टूटे हुए बिखरे हुए रिश्ते को एक नई दिशा दे सकते हैं । आप रिश्तो को जोड़ने का एक अच्छा और नेक कार्य करने में अपना समय दे सकते हैं ।
बहुत सारा कुंकू देखना Bahut Saara Kum kum Dekhna Matlab :
बहुत सारा कुंकू अपने सपने में देखना जीवन में छोटे-बड़े कई सफलताएं प्राप्त होने का शुभ संकेत देता है । आप जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उसमें आपको छोटी-छोटी कहीं सारी सफलताएं प्राप्त हो सकती है ।
सपने में कुंकू खराब होना Sapne mein Kum kum Kharab Hona :
ज्योतिष गुरु की माने तो कुमकुम का खराब हो जाना अशुभ माना जाता है । यह सपना रिश्तो में नकारात्मक बदलाव, लड़ाई झगड़े और बढ़ते क्लेश की ओर इशारा करता है । यह सपना पारिवारिक भाव प्रेम कम होने का अशुभ संकेत देता है ।
सपने में कुमकुम की चोरी करना Kum kum Chori Hone ka Sapna Dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में कुमकुम की चोरी करते नजर आते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नई परेशानियों का आगमन हो सकता है । यह सपना जीवन में परेशानियां बढ़ने का दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना गया है ।
सपने में भजन कीर्तन करना इसका मतलब क्या है ? Bhajan Kirtan in Dream