Home Swapna Shastra सपने में कीवी देखना इसका मतलब क्या है? जानिए इसका मतलब

सपने में कीवी देखना इसका मतलब क्या है? जानिए इसका मतलब

0
सपने में कीवी देखना इसका मतलब क्या है? जानिए इसका मतलब
सपने में कीवी देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में कीवी देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों आर्टिकल की शुरुआत करने के पहले हम आपको कीवी क्या होता है ? उसके बारे में बताएंगे । दरअसल कीवी एक फल है जो बहुत स्वादिष्ट होता है और अन्य फल के मुकाबले यह काफी महंगा होता है । कीवी गोल आकार का होता है और इसका बाहरी लेयर भूरे रंग का होता है । खाने में यह खटे मीठे स्वाद का होता है ।

स्वास्थ्य संबंधी कीवी फल का सेवन करना बहुत शुभ माना जाता है । कीवी फल में नेचुरल विटामिन प्रोटीन और अन्य पौष्टिक तत्व होते हैं जैसे हमारे शरीर को नई ऊर्जा मिलती हैं । कीवी को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर भी माना जाता है । स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में कीवी देखने का मतलब आज हम आपको किस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं कीवी फल को सपने में देखने का मतलब क्या होता है ?

सपने में कीवी देखना Seeing Kiwi Fruit in Dream Meaning in Hindi:

कीवी फल को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । कीवी को सपने में देखना आपकी सेहत से जुड़ा हुआ सपना माना जाता है । यदि आप लंबे समय से बीमार है या घर का कोई सदस्य बीमारी के चपेट में है, तो अब आपको घबराना नहीं चाहिए । यह बीमारी जल्द दूर होने वाली है और इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में कीवी खाना Sapne mein kiwi fruit khate dekhna :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में कीवी फल को खाते देखना शुभ माना जाता है । यह सपना कार्य में उन्नति प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । दोस्तों यह सपना उन्नति के रास्ते आप आगे बढ़ने वाले हैं । इसका संकेत देता है । इसी कारण से आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

कीवी का पेड़ देखना Seeing Kiwi Tree in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में कीवी के पेड़ को देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका आत्मा मनोबल मजबूत होने वाला है । आपके कॉन्फिडेंस लेवल में बढ़ोतरी होने वाली है । इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

गला हुआ कीवी देखना Gala hua Kiwi Sapne mein dekhna :

स्वप्न गुरु की माने तो गले हुए कीवी फल को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपका स्वभाव खराब हो सकता है । लोगों के प्रति आपका नजरिया नकारात्मक हो सकता है या आपके दिल दिमाग में लोगों के प्रति नकारात्मक भावना उमड़ सकती है ‌। इसीलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में कीवी काटना Sapne mein Kiwi Katna :

कीवी फल काटने का सपना देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका रिश्ता किसी के साथ हमेशा के लिए कटने वाला है । आपका रिश्ता किसी के साथ टूटने वाला है । ऐसे में आपको लड़ाई झगड़े मतभेद या उन चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है जिनके चलते आपके रिश्ते ना टूटे ।

सपने में कीवी खरीदना Sapne mein Kiwi Fruit Kharidna :

दोस्तों सपने में कीवी फल खरीदने का दृश्य देखना आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होना माना जाता है । यह सपना आर्थिक स्थिति में भारी इजाफा होने वाला है और आप ढेर सारा पैसा कमाने वाले हैं । इसकी ओर संकेत देता है । इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

कीवी फल बेचने देखना Sapne mein Kiwi Bechna Matlab :

यदि आप सपने में कीवी फल को बेचते नजर आते हैं तो यहां सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना आर्थिक स्थिति में आने वाली गिरावट को स्पष्ट करता है । यह सपना आपके इनकम पर भारी नकारात्मक असर होने वाला है जिससे आपकी फाइनेंसियल कंडीशन खराब हो सकती है । ऐसे में आपको पैसों का हिसाब किताब अच्छे से मेंटेन करना चाहिए और बेवजह पैसों का खर्चा नहीं करना चाहिए ।

बहुत सारे कीवी देखना Bahut Sare Kiwi Fal Sapne mein dekhna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में बहुत सारे कीवी फल को एक साथ देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना खुशियां प्राप्ति का शुभ संकेत माना जाता है । आने वाले समय में आपके घर खुशियों में इजाफा होने वाला है । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

कीवी चोरी करना Sapne mein Kiwi ki Chori Karna Matlab :

दोस्तों कीवी फल चोरी करने का दृश्य अपने सपने में देखना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले समय में आपके मन और मस्तिष्क में नकारात्मक ऊर्जा जन्म लेने वाली हैं । आपके मन और विचारों में नकारात्मकता पूरी तरह से फैल सकती है जिसके चलते लोगों के प्रति आप हमेशा नेगेटिव चीजें को ही देखेंगे । इसीलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

कीवी के पेड़ को पानी देना Sapne mein Kiwi ped ko pani dena :

यदि आप सपने में कीवी फल के पेड़ को पानी देते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपकी सेहत में सुधार आने वाला है । लंबे समय से चली आ रही बीमारी अब दूर होने वाली है । इतना ही नहीं तो आप की दीर्घायु होने का यह सपना संकेत भी देता है । इसी कारण आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में मौसंबी देखना इसका मतलब क्या है? Sweet Lime in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here