Home Swapna Shastra सपने में केसर देखना इसका मतलब क्या है? Saffron in Dream Meaning

सपने में केसर देखना इसका मतलब क्या है? Saffron in Dream Meaning

0
सपने में केसर देखना इसका मतलब क्या है? Saffron in Dream Meaning
सपने में केसर देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में केसर देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी आज हम आपके सामने इस आर्टिकल में प्रस्तुत करेंगे । ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में हमें जो दृश्य नजर आते हैं , वह हमारे जीवन से जुड़े हुए माने जाते हैं । इसलिए हमें सपनों को महत्वता देनी चाहिए और सपनों का मतलब क्या होता है इसकी पहचान हमें करनी चाहिए ।

आज हम आपको सपने में केसर देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । दोस्तों केसर यह भारत देश में उत्तर भारत के राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश अमृतसर कश्मीर जैसी जगहों पर पाया जाता है । केसर ज्यादातर ठंडी की जगहों पर उगते हैं । इनमें नेचुरल तत्व भरपूर होते हैं जिससे हमारे शरीर को इम्यूनिटी बूस्टर की तरह हमें सहायक होता है । दोस्तों तो चलिए जानते हैं सपने में केसर देखने का मतलब क्या होता है ?

सपने में केसर देखना Seeing Saffron in Dream Meaning in Hindi :

केसर को सपने में देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना आर्थिक स्थिति बेहतर होने का शुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक समस्या दूर होने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

केसर खाना Sapne mein Kesar Khate dekhna :

यदि आप ख्वाब में केसर खाते नजर आते हैं, तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप सफलता का स्वाद चखने वाले हैं । आप जो कार्य कर रहे हैं, उसमें आप को बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में केसर का पेड़ देखना Sapne mein Kesar ka ped dekhna Matlab :

दोस्तों सपने में केसर का पेड़ या पौधा देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना पारिवारिक एकता होने का शुभ संकेत देता है । जो चाहे समस्या पारिवारिक रिश्तो के अंदर अंदर है, लेकिन आप उसे बाहर व्यक्त होने नहीं देते हैं । मुसीबत आने पर आपका परिवार एकजुट खड़ा रहता है । इसलिए यह सपना शुभ माना गया है ।

केसर उगाना Sapne mein Kesar Ugana :

यदि आप सपने में केसर को गाते नजर आते हैं, तो यह अपना भविष्य में सफलता प्राप्ति हेतु आप जो वर्तमान में मेहनत कर रहे हैं इसको स्पष्ट करता है । यह सपना वर्तमान में आपकी मेहनत को स्पष्ट करता है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ‌।

केसर का दूध देखना Sapne mein Kesar ka Dudh dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में केसर का दूध देखते हैं, तो यह सपना शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । सफलता प्राप्ति हेतु आपको अपने कार्य में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल होगी । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

बहुत सारा केसर देखना Bahut sare Kesar Sapne mein dekhna :

बहुत सारा केसर अपने ख्वाब में देखना लाभदायक माना गया है । यह सपना पैसों से जुड़ा हुआ है । आने वाले दिनों में आप खूब सारा पैसा कमाने वाले हैं । पैसों से जुड़ी हर समस्या दूर होने वाली है । यह सपना धन योग होने का शुभ संकेत देता है ।

केसर का दूध पीना Sapne mein Kesar ka Dudh Pite dekhna :

सपने में केसर का दूध पीना लाभदायक माना जाता है । यह सपना इम्यूनिटी में बढ़ोतरी होने का शुभ संकेत देता है । जिससे यदि आप बीमार है या आपको मानसिक तनाव है, तो बहुत दूर होने वाला है । यह सपना स्वास्थ्य में सुधार होने का शुभ संकेत देता है ।

सपने में केसर खरीदना Sapne mein Kesar Kharidna :

यदि आप सपने में केसर खरीदते हुए नजर आते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । यह सपना मुश्किल परिस्थितियों दूर होने का शुभ संकेत देता है । आपका भविष्य और भी बेहतर होने वाला है और बिना किसी परेशानी के बिना मुश्किल परिस्थितियों के अच्छे से गुजरने वाला है । इसकी ओर इशारा देता है ।

केसर बेचने का सपना देखना Sapne mein Kesar Bechna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार केसर बेचने का ख्वाब देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह ख्वाब हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके घर मुश्किल परिस्थितियों आ सकती हैं । घर में कोई भी छोटी बात बड़ी बन सकती है और घर में सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में श्री कृष्णा देखना इसका मतलब क्या है ? Shree Krishna in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here