Home Swapna Shastra सपने में श्री कृष्णा देखना इसका मतलब क्या है ? Shree Krishna in Dream

सपने में श्री कृष्णा देखना इसका मतलब क्या है ? Shree Krishna in Dream

0
सपने में श्री कृष्णा देखना इसका मतलब क्या है ? Shree Krishna in Dream
सपने में श्री कृष्णा देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में श्री कृष्णा देखना कैसा होता है उसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों सपनों की दुनिया बड़ी ही विचित्र मानी जाती है इसलिए हमें हमारे ख्वाब में दिखाई देने वाले दृश्य को यदि परखना हो जाना हो तो सबसे पहले आपको सपनों के दृश्य को याद रखना जरूरी है । आज हम आपको सपनों की दुनिया का सपने में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन होने का क्या मतलब होता है इसकी जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं ।

दोस्तों जरूरी नहीं कि जो भगवान श्री कृष्ण का पुजारी हो तो उन्हीं को सपने में श्रीकृष्ण दिखाई दे । यहां ख्वाब हम में से किसी का भी आ सकते हैं । हालांकि ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति जिस भगवान के बारे में ज्यादा सोचता है जिस भगवान की आराधना करता है वह हमें सपने में जरूर दिखाई देता है । यदि आपको कृष्ण भगवान का स्वप्न फल कैसा होता है यह जानना है तो यह आर्टिकल आपको आप की जानकारी प्रदान कर सकता है ।

सपने में श्री कृष्णा देखना Shree Krishna in Dream Meaning in Hindi :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में भगवान श्रीकृष्ण को देखना शुभ माना जाता है । यह ख्वाब हमें यह सूचित करता है कि आने वाला समय आपके लिए नई सफलताओ की किरण लेकर आ सकता है । यह सपना भाग्य बदलने का शुभ संकेत देता है ।

सपने में कृष्ण भगवान को देखना Sapne Mein Krishna Bhagwan Ko Dekhna:

सपने में कृष्ण भगवान को देखना यह एक बोहोत ही शुभ संकेत माना जाता है | यह इस बात का संकेत देता है की सपने में कान्हाजी को देखने से आप के परिवार में बोहोत सारी खुशिया जल्द ही आने वाली हे |

सपने में ठाकुर जी को देखना Sapne mein Thakurji Ko Dekhna : 

सपने में ठाकुर जी को देखना यह बोहोत शुभ माना जाता है | यदि कोई गर्भवती महिला को सपने में लड्डू गोपाल दीखते हे उस महिला को पुत्र रत्न प्राप्त होने के संकेत होते है |

सपने में कृष्ण भगवान का बाल रूप देखना Sapne mein Bhagwan Krishna ka Baal Roop Dekhna :

दोस्तों भगवान श्री कृष्ण का बाल स्वरूप में देखना अति उत्तम सपना माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आप भले ही उमर में आप बड़े हैं लेकिन आप आज भी बहुत मस्ती खोर है । आपके मन में अभी भी बहुत मस्ती है और आप अपना जीवन मजे से जीते हैं ।

कृष्ण भगवान को माखन खाते देखना Sapne mein Krishnaji ko Makhan Khate dekhna :

यदि आप ख्वाब में भगवान श्री कृष्ण को माखन खाते देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप बड़ी कामयाबी को पाने वाले हैं । आप अपने कार्य में बड़ी सफलता को छूने वाले हैं । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

कृष्ण जी को गोपियों के साथ देखना Sapne mein Krishna ko Gopiyon ke sath dekhna :

भगवान श्री कृष्ण को गोपियों के संग अपने ख्वाब में देखना शुभ माना जाता है । यह सपना सूचना प्रदान करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के संग अच्छे से समय बिताने वाले हैं । आप इस समय का भरपूर आनंद लेने वाले हैं । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

यशोदा मैया के साथ कृष्ण भगवान को खेलते देखना Sapne mein Krishna ko Yashoda ke sath dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो यशोदा मैया के साथ भगवान श्री कृष्ण को खेलते हुए देखना अति उत्तम सपना माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में भाव प्रेम स्नेह और एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ने का लाभदायक सपना माना जाता है । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

कृष्ण भगवान का सुदर्शन चक्र देखना Seeing Sudarshank Chakra in Lord Krishna Hand :

दोस्तों भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र को देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना प्रदान करता है कि आने वाला समय आपके लिए बहुत सुंदर होने वाला है । आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा लोगों के बीच बढ़ने वाली हैं । इसलिए इस सपने से हमें खुश होना चाहिए ।

कृष्णा भगवान को मुरली बजाते देखना Sapne mein Krishna Bhagwan ko Murli Bajate dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार भगवान श्री कृष्ण को मुरली बजाते देखना शुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में सफलता के द्वार खुलने का संकेत देता है । सफलता के साथ यह सपना धनवान होने का लाभदायक संकेत भी देता है । इसलिए यह सपना शुभ माना गया है ।

सपने में कृष्ण भगवान से बातें करनाSapne mein Krishnaji se Baatein Karna :

यदि आप सपने में भगवान श्रीकृष्ण से बातें करते नजर आते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन की काफी परेशानी दूर होने वाली है । अर्थात आप अपना भविष्य परेशानी मुक्त जीने वाले हैं ।

कृष्ण भगवान को गुस्से में देखना Sapne mein Krishnaji ko gusse mein dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि आप सपने में भगवान श्रीकृष्ण को गुस्से में देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । यह ख्वाब सूचित करता है कि आने वाला समय आपके लिए पैसों के संबंध में विनाशकारी साबित हो सकता है । आपका लगाया हुआ पैसा चाहे फिर वह किसी भी क्षेत्र में हो वह डूब सकता है । ऐसे में आपको कुछ समय के लिए पैसों का व्यवहार बंद करना एक बेहतर उपाय है ।

सपने में कृष्ण भगवान का मंदिर देखना Krishna bhagwan ka mandir Sapne mein dekhna :

यदि आप ख्वाब में भगवान श्री कृष्ण का मंदिर देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन की सभी परेशानी खुद-ब-खुद हल होने वाली है । यह सपना परेशानियों से और मानसिक तनाव से छुटकारा पाने का शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में भगवान विष्णु देखना इसका मतलब क्या है ? Lord Vishnu in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here