Home Swapna Shastra सपने में मकान देखना इसका मतलब क्या है ? House in Dream Meaning

सपने में मकान देखना इसका मतलब क्या है ? House in Dream Meaning

0
सपने में मकान देखना इसका मतलब क्या है ? House in Dream Meaning
सपने में मकान देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है | आज हम आपको सपने में मकान देखना रहस्य क्या होता है इसकी जानकारी देंगे । दोस्तों मकान को घर भी कहा जाता है । हम जिस छत के नीचे अपने परिवार के साथ रहते हैं जो हमें आंधी, तूफान बारिश और धूप से हमें बचाता है, यह चार दीवार और छत से बना मकान होता है । कई लोगों को लक्ष्य रियस मकान नसीब होता है तो कई लोगों को रहने के लिए छत भी नहीं होती ।
आज हम आपको मकान का सपना फल कैसा होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । चलिए देखते हैं सपने में मकान देखने का मतलब क्या होता है ।

सपने में मकान देखना Seeing House in Dream Meaning in Hindi :

मकान को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आर्थिक रूप से मजबूत होने का इशारा करता है । आपके आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है इसकी ओर भी सूचना देता है । इसलिए यह सपना लाभदायक माना जाता है ।

सपने में मकान निर्माण करना Sapne mein Ghar Banana :

दोस्तों ख्वाबों में मकान निर्माण करने का अर्थ सफलता प्राप्ति का इशारा है । आने वाले समय में आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होने वाली है । इसलिए यह सपना सफलता प्राप्ति का सूचक माना जाता है ।

सपने में नया मकान खरीदना Sapne mein Naya Ghar Khardina :

नया मकान खरीदने का सपना शुभ माना जाता है । आप बड़े घर में शिफ्ट होने वाले हैं । आप अपना खुद का घर खरीदने वाले हैं । इसलिए यह सपना शुभ सपना माना जाता है ।

सपने में मकान बेचना Sapne mein Ghar Bechna :

मकान बेचने का सपना अशुभ कहलाता है । आने वाले समय में आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते आपको अपनी जायदाद, गहने या गाड़ी को बेचना पड़ सकता है । घर चलाना भी मुश्किल होने वाला है, इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में मकान गिरवी रखना Sapne mein Ghar Girvi Rakhna :

मकान गिरवी रखने का सपना देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का बड़ा नुकसान होने वाला है । बड़ी राशि में आपका पैसा कहीं अटकने वाला है । इसके चलते आपको पैसों का नुकसान हो सकता है ।

मकान में आग लगना Sapne mein Makaan mein Aag Lagna :

ज्योतिष गुरु अनुसार मकान को जलते हुए देखने का सपना देखना अशुभ कहलाता है । आपके पारिवारिक रिश्तो मतभेद बढ़ने वाले हैं । आपका घर का बटवारा होने वाला है । इस तरह यह सपना पारिवारिक एकाग्रता टूटने का शुभ संकेत लेकर आता है ।

बिना छत का मकान देखना Bina Chhat ke Makaan ko Sapne mein Dekhna :

दोस्तों बिना छत का मकान देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना क्या दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको समस्या का सामना अकेले करना होगा । आपका कोई साथ नहीं देगा । हो सकता है कि सब आप के खिलाफ खड़े हो । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में बहुत सारे मकान देखना Bahut sare Ghar Sapne mein dekhna :

बहुत सारे मकान को एक साथ देखने का सपना देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप को बड़ी कामयाबी प्राप्त होने वाली है । आपकी कामयाबी कि चारों ओर चर्चा होने वाली है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

मकान गिरना Sapne mein Makaan Girna :

दोस्तों मकान को गिरते देखने का दृश्य अपने ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । आप सफलता के ऊंचाइयों को छूकर अचानक से गिर सकते हैं । आपका व्यवहार, घमंड या कोई गलत चीज के चलते आपको हार का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में पक्का मकान देखना Sapne mein Pakka Makaan dekhna :

ख्वाब में पक्का मकान देखना लाभदायक माना जाता है । आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत है । भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होने का यह सपना इशारा करता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में कुआं देखना इसका मतलब क्या है ? Well in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here