Home Swapna Shastra सपने में कुआं देखना इसका मतलब क्या है ? Well in Dream Meaning

सपने में कुआं देखना इसका मतलब क्या है ? Well in Dream Meaning

0
सपने में कुआं देखना इसका मतलब क्या है ? Well in Dream Meaning
सपने में कुआं देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में कुआं देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों जमीन में जमा हुआ पानी कुएं में आता है और कुवै से हम पानी निकालते हैं । पहले के जमाने में घर पर पानी स्टोर नहीं किया करते थे । जब कभी पानी की जरूरत होती थी तो कुएं से पानी निकालते थे । आज भी गांवों में आपको कुवे जरूर दिखाई देंगे । लेकिन ज्यादातर आप कुएं का पानी खत्म हो चुका है क्योंकि जमीन का जमा हुआ पानी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है ।

जनसंख्या इतनी बढ़ गई है कि अब पानी की कटौती होने लगी है और कुए का पानी खत्म होने पर हमें समुद्र का पानी पर वाटर ट्रीटमेंट करके उसका सेवन करना पड़ता है । खारे पानी को मीठे पानी में तब्दील किया जाता है और यह पानी हमारे घर के नलों में डायरेक्ट आता है । दोस्तों यह सब कुएं में पानी ना होने के कारण हो रहा है । यदि आपको सपने में कुआं दिखाई दिया है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । चलिए जानते हैं कुए का स्वप्न फल क्या कहलाता है ।

सपने में कुआं देखना मतलब Seeing Well in Dream Meaning in Hindi :

कुएं का सपना देखना शुभ माना गया है । यह सपना सुख शांति एवं समृद्धि हासिल होने का सूचना देता है । आपने आप की अब तक के जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है । आने वाले समय में चैन की जिंदगी जीने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में कुएं का पानी देखना Sapne mein Kuve ka Pani dekhna : 

यदि आप सपने में कुएं का पानी देखते हैं तो यह सपना आर्थिक स्थिति मजबूत होने का इशारा करता है । आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है । आप पहले से ज्यादा अमीर होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में कुए का पानी खत्म होना Sapne mein Kuve ka Pani Khatam Hona :

यदि आपके सपने में कुएं का पानी खत्म हो जाता है तो यह अशुभ कहलाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसे की तकलीफ हो सकती है । आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है । घर चलाने के लिए आपको पैसे उधार या फिर कर्ज लेना पड़ सकता है ।

सपने में बहुत सारे कुवे देखना Bahut sare Kuvon ko Sapne mein Dekhna :

यदि आप सपने में बहुत सारे कुवे देखते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । यह सपना सुख शांति और बिना किसी परेशानी का जीवन व्यतीत करने का सूचना देता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

कुएं से पानी निकालना Sapne mein Kuve se Pani Nikalna :

यदि आप सपने में कुएं से पानी निकालते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना कठिन मार्ग पर चलते हुए सफलता प्राप्ति का इशारा करता है । आने वाला समय आपके लिए मुसीबतों से भरा होगा फिर भी आप उस मार्ग पर चलते हुए, हर परेशानी का सामना करते हुए उस पर सफलता प्राप्त करेंगे । यह सपना यह इशारा करता है ।

सपने में कुएं में डुबकी लगाना Sapne mein Kuve mein Dubki Lagana :

यदि आप ख्वाब में कुएं में डुबकी लगाते हुए खुद को देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । यह सपना खुशियां प्राप्ति का इशारा है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियों का माहौल सज सकता है । आपके घर खुशियों की नई लहर उमड़ सकती है ।

सपने में कुए का पानी खारा होना Sapne mein Kuve ka Pani Khara Hona :

यदि आपको ख्वाब में कुए का पानी खारा दिखाई देता है तो यह सपना अशुभ कहलाता है । आने वाले दिनों में आपको हार का स्वाद चखना पड़ सकता है । आप लोग कार्य कर रहे हैं उसमें आप को नुकसान हो सकता है । या फिर आपके कंपीटीटर आपको अपने कार्य में पराजित कर सकते हैं ।

कुएं का पानी मीठा होना Sapne mein Kuve ka Pani Mitha Hona :

दोस्तों कुएं का पानी मीठा होने का सपना देखना दुश्मन पर विजय प्राप्ति का इशारा है । यह सपना कार्य में सफलता प्राप्ति का इशारा है । यह सपना जीत का परचम लहराने का इशारा करता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में कुएं में डूबना Sapne mein Kuve mein Dubna :

यदि आप ख्वाब में कुएं में डूब जाते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसे की तकलीफ हो सकती है । घर चलाने के लिए आपको कर्ज लेना पड़ सकता है । आपकी हालत बहुत खराब होने पर आप कर्ज में पूरी तरह डूब सकते हैं । ऐसे में आपको पैसे का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए ।

कुआं पानी से भरा हुआ देखना Seeing Well Filled with Water :

कुआं पानी से भरा हुआ देखने का सपना शुभ माना जाता है । यह सपना घर में सुख शांति और प्रेम का वास है इसको स्पष्ट करता है । आपका परिवार एक दूसरे के साथ खुशी से रह रहा है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में नदी देखना इसका मतलब क्या है ? River in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here