Home Swapna Shastra सपने में डांबर देखना इसका मतलब क्या है ? Tar in Dream Meaning in Hindi

सपने में डांबर देखना इसका मतलब क्या है ? Tar in Dream Meaning in Hindi

0
सपने में डांबर देखना इसका मतलब क्या है ? Tar in Dream Meaning in Hindi
सपने में डांबर देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में टार देखना कैसा होता है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं । टार को हिंदी में डांबर कहते हैं । दोस्तों यह डांबर सड़क के बनाने के लिए उपयोगी होता है । सपने में डांबर देखना कच्ची सड़क बनाने के लिए अथवा पक्के रास्ते खराब होने पर उस पर टार लगाकर, उस पर हल्की सीमेंट और मिट्टी का पाउडर छिड़क कर उस पर रोलर चलाया जाता है जिससे रास्ता पक्का बन जाता है । आपने भी सड़कों की मरम्मत होते देखा होगा । रास्तों पर खड्डे हो या नए रास्ते बनाने हो उसका निर्माण करने के लिए डांबर एक सस्ता और अच्छा उपाय होता है ।

आज हम आपको सपने में डांबर देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं सपने में डांबर देखने का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में डांबर देखना Seeing Tar in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में डांबर देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में प्यार का मिठास बढ़ने वाला है और पारिवारिक रिश्तो में एक नई मजबूती देखने को मिल सकती है । यह सपना पारिवारिक मतभेदों को भुलाकर आप पारिवारिक रिश्तो में नया प्रेम ना सकते हैं और पारिवारिक एकता इसके चलते बढ़ सकती है । इसी कारण यह सपना शुभ माना गया है ।

सपने में डांबर बनाना Sapne mein Dambar Banana :

यदि आप सपने में डांबर बनाते नजर आते हैं तो यह सपना जीवन में सफलता प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । आप चाहे बिजनेस कर रहे हैं या कर रहे हो कोई जॉब उसमें आपकी तरक्की होने वाली है । इसी कारण यह सपना शुभ माना जाता है ।

डांबर बनाने की मशीन देखना Sapne mein Dambar Banane ki Machine dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में डांबर बनाने की मशीन को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । यह सपना कार्य में तरक्की प्राप्ति का शुभ संकेत देता है ‌। यस अपना कार्य में उन्नति और उन्नति के साथ अच्छे बिजनेस डील प्राप्त होने का शुभ संकेत देता है ।

सपने में डांबर पैर को चिपकना Sapne mein Tar Per ko Chipakna :

दोस्तों यदि आप सपने में ऐसा दृश्य देखते हैं जहां डांबर आपके पैरों पर चिपक जाता है तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में परेशानियां बढ़ने वाली है । आने वाले दिनों में आप बुरी तरह से परेशानियों में फंस सकते हैं ।

सपने में डांबर खाना Sapne mein Dambar Khana :

सपना शास्त्र अनुसार सपने में डांबर को खाते हुए देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप बीमार पड़ सकते हैं । आप जैसी घातक बीमारी के चपेट में आने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

डांबर से रास्तों की मरम्मत होते देखना Sapne mein Dambar se Road ki Maramat Karna :

दोस्तों यदि आप सपने में डांबर से रास्तों की मरम्मत करते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होने वाली है । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में गड्ढों को डांबर से भरना Sapne mein raaste ke gadhon ko dambar se bharna :

यदि आप सपने में डांबर से गड्ढों को भरते नजर आते हैं तो यह सपना पुरानी बीती बातों को भुलाकर आप एक नए से अपना जीवन शुरू करने वाले हैं । ऐसा करने से आपका भविष्य बेहतर हो सकता है और आप पुरानी बातों को भुलाकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं ।

सपने में डांबर में लोटपोट होना Sapne mein Dambar mein lotpot hona :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में डांबर में लोटपोट होने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप बुरी तरह से किसी समस्या में उलझने वाले हैं । आपके सामने असमंजस भरी स्थिति आ सकती है । किसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

डांबर से बनी पक्की सड़क देखना Sapne mein Dambar se bani Pakki Sadak Banana :

यदि आप सपने में डांबर से बनी पक्की सड़क को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है ‌। यह सपना आपके मजबूत इरादे को स्पष्ट करता है ‌। आने वाले दिनों में आप का मनोबल मजबूत होने वाला है और कोई कार्य करने के लिए आपको असमंजस की स्थिति देखने को नहीं मिल सकती है । इसी के साथ आपका डिसीजन मेकिंग पावर बढ़ सकता है । इसी कारण यह सपना शुभ माना जाता है । सपने में डांबर देखना 

सपने में डांबर चोरी होना Sapne mein Dambar ki Chori Hona :

दोस्तों यदि आप सपने में डांबर की चोरी होते देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना नकारात्मक ऊर्जा और नेगेटिविटी को आप बढ़ावा देने वाले हैं इसकी ओर संकेत देता है । आपके मन में ना केवल नेगेटिविटी भरी हुई है लेकिन आप यह नेगेटिव एनर्जी लोगों में बांटने वाले हैं । इसकी ओर इशारा देता है । सपने में डांबर देखना

सपने में सरकारी नौकरी मिलना इसका मतलब क्या है ? Government Job in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here