Home Swapna Shastra सपने में कंघी देखना इसका मतलब क्या है? Comb in Dream Meaning

सपने में कंघी देखना इसका मतलब क्या है? Comb in Dream Meaning

0
सपने में कंघी देखना इसका मतलब क्या है? Comb in Dream Meaning
सपने में कंगी देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । दोस्तों आज हम आपके लिए बड़े अनोखे सपने की जानकारी लेकर आए हैं । आज हम आपको सपने में कंघी देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । दोस्तों कंगी वह चीज होती है जिससे हम अपने बाल बनाते हैं । हमारे बालों की देखभाल कंघी से की जा सकती है और हम जो अपने बाल को सही करते हैं, वह हमारे कंगी की मदद से करते हैं ।

कंघी को अंग्रेजी में कुंभ कहा जाता है और यह हर घर में पाया जाता है । कोई भी हेयर स्टाइल करने के लिए कंगी का बड़ा महत्व होता है । दोस्तों बाल छोटे हो या बड़े हो आप अपने बाल दिन में एक बार तो जरूर बनाते होंगे और बालों को अच्छे बनाए रखने के लिए गुड लुक्स के लिए कंगी का होना बहुत जरूरी है । तो चलिए जानते हैं सपने में कंघी देखना कैसा होता है ?

सपने में कंघी देखना Seeing Comb in Dream Meaning in Hindi :

कंघी को सपने में देखने का मतलब शुभ माना गया है । यह सपना परेशानियों से मुक्ति प्राप्ति का हमें सूचना देता है । वर्तमान समय की जो भी परेशानी है बहुत दूर होने वाली हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

कंगी खरीदना Sapne mein Kangi Kharidna :

यदि आप सपने में कंघी खरीदते हुए नजर आते हैं, तो यह सपना आप ढेर सारे पैसे कमाने वाले हैं । इसकी ओर हमें सूचना देता है । यह सपना धनवान बनने का शुभ संकेत देता है ।

सपने में कंघी बेचना Sapne mein Comb Bechna :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में कंघी बेचना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह सपना आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ने का अशुभ संकेत देता है । आने वाला समय आपकी आर्थिक स्थिति में आने वाली कमजोरी की ओर यह सपना इशारा करता है ।

बहुत सारी कंगी देखना Bahut sari Comb Sapne mein dekhna :

दोस्तों बहुत सारी कंगी सपने में एक साथ देखना शुभ माना गया है । वर्तमान समय में आप पर जो वर्क प्रेशर हैं या फिर घर की कोई परेशानी है वह दूर होने वाली है । यह सपना परेशानियों से छुटकारा और मानसिक तनाव दूर होने का शुभ संकेत माना जाता है । इसलिए यह सपना लाभदायक माना जाता है ।

कंगी से बाल बनाना Sapne mein kangi se Baal banana :

यदि आप कंगी से अपने बाल बनाते देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । मुश्किल परिस्थितियों का सामना आप बिना किसी परेशानी के बिना किसी प्रेशर के करने वाले हैं । आप मुश्किल परिस्थितियों को परेशानियों को आसानी से समझाने वाले हैं । इसकी ओर भी हमें सूचना देता है । इसलिए इस सपने से हमें खुश होना चाहिए ।

कंगी टूटना Sapne mein Comb Tutna :

कंघी का सपने में टूट जाना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका कोई बनता कार्य बिगड़ सकता है । कार्य में विभिन्न अड़चन आने के चलते आपका कार्य स्थगित हो सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में कंघी चोरी करना Sapne mein Kngi Chori Hona Matlab :

यदि सपने में कंघी चोरी हो जाती है तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई कार्य अधूरा रह सकता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

कंगी का खो जाना Sapne mein Comb Kho Jana :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो कंगी का खो जाना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी तबीयत अचानक से खराब हो सकती है । स्वास्थ्य तो यह सपना हमें अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

इलेक्ट्रिक कॉम देखना Sapne mein Electric Comb Dekhna :

इलेक्ट्रिक कौम को सपने में देखना आर्थिक स्थिति में होने वाली तरक्की को स्पष्ट करता है । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें सफल होने वाले हैं और सफलता का रास्ता आपका आगे आसान होने वाला है । इसलिए भविष्य में आप बड़ी सफलताएं भी प्राप्त करने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

कंगी से बाल खराब होना Sapne mein Comb se Baal Kharab Hona :

ज्योतिष गुरु अनुसार यदि आप सपने में बाल कंघी से बना रहे हैं, लेकिन बाल खराब हो जाते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना गया है । आने वाले समय में आपके कार्य में अनेकों समस्याए आ सकती हैं । इन समस्याओ के चलते आपके कार्य में आपको भारी लॉस हो सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में मांग भरी देखना इसका मतलब क्या है? Maang Bharna in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here