Home Swapna Shastra सपने में अर्थी देखना इसका मतलब क्या है ? Funeral in Dream Meaning

सपने में अर्थी देखना इसका मतलब क्या है ? Funeral in Dream Meaning

0
सपने में अर्थी देखना इसका मतलब क्या है ? Funeral in Dream Meaning
सपने में अर्थी देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में अर्थी देखना मतलब क्या होता है, अर्थी का स्वप्न फल क्या होता है यह रहस्य बताने वाले हैं । दोस्तों जब कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी से विदा कर जाता है तो उस मृतक शरीर की अर्थी सजाई जाती है । अर्थी में उसको शमशान ले जाया जाता है । और वहां उसे अग्नि दी जाती है जिससे उस शरीर की आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो सके । हिंदू रीति-रिवाजों अनुसार जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे श्मशान में जलाया जाता है और ऐसी मान्यता है कि उसके बस में को बहते नदी में बहाना चाहिए जिससे मरे हुए व्यक्ति को स्वर्ग हासिल हो सके ।
आज हम आपको ख्वाब में अर्थी देखने का मतलब क्या होता है यह बताने की कोशिश करेंगे । आइए जानते हैं अर्थी का स्वप्न फल आपके लिए क्या सूचना लाता है ।

सपने में अर्थी देखना मतलब Seeing Funeral in Dream Meaning in Hindi :

ख्वाब में अर्थी देखने का मतलब शुभ माना जाता है । स्वप्न शास्त्र अनुसार अर्थी देखना दीर्घायु होने का प्रतीक है । आपकी आयुष्य बड़ी होने वाली है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में अर्थी सजाना Sapne mein Arthi Sajana :

दोस्तों ख्वाब में अर्थी को सजाना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप सभी परेशानी से मुक्त हो जाएंगे । आपके सर से मानसिक तनाव दूर होगा । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में अर्थी पर लेटना Sapne mein Arthi Par letna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार ख्वाब में अर्थी पर लेटने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना स्वास्थ्य हेतु अशुभ कहलाता है । आपकी सेहत खराब होने वाली है इसकी ओर यह सपना में सूचना देता है ।

अर्थी का गिरना Sapne mein Arthi ka Girna :

दोस्तों ख्वाब में अर्थी को गिरते देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है । आपको पैसों की तकलीफ होने वाली है । इसकी ओर यह सपना इशारा देता है ।

सपने में खुद की अर्थी देखना Khud ki Arthi Sapne mein Dekhna :

स्वप्न विशेष योगियों अनुसार ख्वाब में खुद की अर्थी देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी के चपेट में है तो यह बीमारी अब दूर होने वाली है । आपकी सेहत में सुधार होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

रिश्तेदार की अर्थी देखना Rishtedar ki Arthi Dekhna :

ख्वाब में रिश्तेदार की अर्थी देखने का मतलब लाभदायक माना जाता है । आपके घर मां लक्ष्मी जी विराजमान होने वाली है । आपका घर पैसों से भर सकता है । इसलिए यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है ।

सपने में अर्थी उठाना Sapne mein Arthi Uthana :

दोस्तों ख्वाब में अर्थी को उठाते देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होने वाली है । आपका कार्य में विस्तार होने वाला है । यह सपना प्रगति होने की ओर इशारा करता है ।

सपने में बहुत सारी अर्थी देखना Bahut Sari Arthi Sapne mein dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार बहुत सारी अर्थी को एक साथ अपने ख्वाब में देखना शुभ माना जाता है । आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है । आप चिंता मुक्त भविष्य में रहने वाले हैं । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

अर्थी का सामान देखना Sapne mein Arthi Ka Samaan Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में अर्थी का सामान देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आप नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना हमें इशारा करता है ।

सपने में चिता देखना इसका मतलब क्या है ? Pyre in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here