Home Swapna Shastra सपने में चिता देखना इसका मतलब क्या है ? Pyre in Dream Meaning

सपने में चिता देखना इसका मतलब क्या है ? Pyre in Dream Meaning

0
सपने में चिता देखना इसका मतलब क्या है ? Pyre in Dream Meaning
सपने में चिता देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का आज स्वागत करते हैं । आज हम आपको सपनों की दुनिया का सपने में चिता देखना रहस्य क्या होता है यह बताने की कोशिश करने वाले हैं । दोस्तों हिंदू रीति रिवाज अनुसार जब किसी हिंदू व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके मृतक शरीर को अर्थी पर लेटा करके शमशान ले जाते हैं और उसे अग्नि प्रदान करते हैं । दोस्तों और विनीत प्रदान करने से पहले उसकी चिता सजाई जाती है । यह प्राचीन समय से किया आता आ रहा है और यह मान्यता है कि जब कोई हिंदू व्यक्ति की मौत होती है तो उसे अग्नि दे कर के उसकी आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है । इसलिए यह सब करना जरूरी होता है ।
यदि आपको ख्वाब में चीता दिखाई देती है तो आपको घबराना नहीं चाहिए । हम चाहेंगे कि आपकी परेशानी कम हो क्योंकि अक्सर लोग सपने में चीता देख करके घबरा जाते हैं । इसलिए हम आपको आज सपने में चिता देखने का रहस्य क्या होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । चलिए जानते हैं चिता का स्वप्न फल आपके जिंदगी पर कैसा असर करता है ।

सपने में चिता देखना मतलब Seeing Pyre in Dream in Hindi :

दोस्तों सपने में चिता को देखने का रहस्य शुभ माना जाता है । यह सपना दीर्घायु होने की ओर इशारा करता है । इसलिए आपकी आयुष्य बढ़ने वाली हैं और आप लंबी जिंदगी जीने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में चिता सजाना Sapne mein Chitta Sajana :

ज्योतिष गुरु यह मानते हैं कि ख्वाब में चीता सजाना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप को बड़ी कामयाबी प्राप्त होने वाली है । आपको अपने कार्य मैं कामयाबी प्राप्त होने पर नवाझा जाया जा सकता है । इसलिए यह सपना अच्छा सपना माना जाता है ।

सपने में चिता को अग्नि देना Chitta ko Agni dene ka Sapna Dekhna :

ख्वाब में चिता को अग्नि देने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना सुख शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है । आपका भविष्य अच्छे से गुजरेगा की ओर सूचना देता है ।

मृतक शरीर को चिता पर लेटाना Mare hue ko Chitta pe letana :

दोस्तों ख्वाब में मृतक शरीर को चिता पर लेट आने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना आपकी स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है । सपना रोग मुक्त होने का इशारा है । यदि आपको कोई भी रोग है तो वह दूर होने वाला है । इसलिए यह सपना अच्छा माना चाहता है ।

सपने में चिता नहीं जलना Sapne mein Chitta Nahi Jalna :

ज्योतिष विशेष योगियों के अनुसार ख्वाब में चीता नहीं जलना अशुभ माना जाता है । आपकी सेहत अचानक से खराब हो सकती है । आप किसी जानलेवा रोग का शिकार हो सकते । ऐसे में आपको जल्द डॉक्टर को कांटेक्ट करना चाहिए ।

सपने में चिता बुझाना Chitta ko Bujhate hue dekhna :

ख्वाब में चिता को बुझाते देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आप अपनी गलती को छुपा रहे यह सपना यह सूचना देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में चिता पर लेटनाSapne mein Chitta par letna:

दोस्तों ख्वाब में चिता पर लेटना शुभ माना जाता है । आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है । आप परेशान मुक्त अपना जीवन जीने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

बहुत सारी चिता देखना Bahut sari Chitta Sapne mein dekhna :

ज्योतिष शास्त्रों की माने तो ख्वाब में बहुत सारी चिता एक साथ देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर एक साथ बहुत मुश्किलें आ सकती है । ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए और मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

चिता को राख बनते देखना Sapne mein Chitta ki Rakh dekhna :

दोस्तों ख्वाब में चिता को आग बनाते देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । वर्षों से कमाई हुई इज्जत आपकी पल भर में खत्म हो सकती । आने वाले समय में आपका नाम खराब हो सकता है । ऐसे में आपको हर उस कार्य से बचना चाहिए जिससे आपका नाम झुक जाए ।

सपने में डेड बॉडी देखना इसका मतलब क्या है ? Dead Body in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here