Home Swapna Shastra सपने में एडवोकेट देखना इसका मतलब क्या है ? Advocate in Dream Meaning

सपने में एडवोकेट देखना इसका मतलब क्या है ? Advocate in Dream Meaning

0
सपने में एडवोकेट देखना इसका मतलब क्या है ? Advocate in Dream Meaning
सपने में एडवोकेट देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में एडवोकेट देखना कैसा होता है ? इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों एडवोकेट जिसे हम वकील भी कहते हैं, दरअसल वह कोर्ट कचहरी में हमारे जैसे किसी व्यक्ति के लिए या किसी व्यक्ति के विरोध में केस लड़ता है । जब कभी हम किसी कोर्ट कचहरी के चक्कर में पढ़ते हैं, तो हमें वकील का सहारा लेना पड़ता है । मर्डर चोरी या डाइवोर्स या फिर कोई अन्य पुलिस केस होने पर जब आप स्वयं या आपके अप अपोजिट में जो है वह आप पर केस करते हैं, तो आपको वकील के जरिए आपको अपना केस लड़ना पड़ता है ।

भारत देश में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट या मजिस्ट्रेट को जैसे कई कानूनी संस्था है जहां पर हम कई वकीलों को देख सकते हैं ।

आज हम आपको सपने में वकील देखना यह वकील से जुड़े कोई दृश्य देखना कैसा होता है इसके बारे में बताने वाले हैं । हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा । तो चलिए दोस्तों जानते हैं, वकील का स्वप्न फल कैसा होता है ?

सपने में एडवोकेट देखना Seeing Advocate in Dream Meaning in Hindi :

सपने में वकील को देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । दोस्तों आने वाले समय में आप किसी बड़ी दुविधा में पढ़ने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए कोर्ट कचहरी के धक्के खाने या फिर पुलिस चौकी के धक्के खाने पढ़ सकते हैं । आने वाला समय आपके लिए मानसिक परेशानियों से गुजरने वाला है ।

खुद को एडवोकेट के रूप में देखना Khud ko Vakil ke Roop mein dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में खुद को वकील के रूप में देखते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप अपने कार्य कर रहे क्षेत्र में नई सफलता प्राप्त करने वाले हैं । यह सपना कार्य में नई उपलब्धि प्राप्ति का शुभ संकेत देता है ।

एडवोकेट की पढ़ाई करना Sapne mein Advocate ki Padhai Karna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में एडवोकेट की पढ़ाई करने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आप सफलता प्राप्ति की जो मेहनत कर रहे हैं, इसको स्पष्ट करता है । आने वाला समय आपको अपनी की हुई मेहनत अनुसार फल प्राप्ति होने वाली है । इसकी ओर संकेत देता है ।

सपने में एडवोकेट से बातें करना Sapne mein Advocate se Baatein Karna Matlab :

दोस्तों यदि आप सपने में एडवोकेट से बातें करते नजर आते हैं तो यह सपना परेशानियों का हल प्राप्ति के लिए तलाश कर रहे । वर्तमान समय में हो सकता है कि आप बड़ी परेशानी में हो । यह सपना आप जल्द परेशानियों से मुक्ति प्राप्त करने वाले हैं इसकी ओर संकेत देता है ।

एडवोकेट को मारना Sapne mein Vakil ko Marna Matlab :

दोस्तों यदि आप सपने में एडवोकेट को मारते नजर आते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ हाथापाई हो सकता है । आने वाले समय में आप के गुस्से का पारा बढ़ सकता है और आप किसी के साथ मारपीट कर सकते हैं ।

सपने में एडवोकेट को केस लड़ते देखना Sapne mein Advocate ko case ladte dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में एडवोकेट को केस लड़ते हुए देखते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपका अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है । शादीशुदा जोड़ों के लिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

एडवोकेट की मृत्यु देखना Sapne mein Vakil ki Mrytyu Dekhna Matlab :

दोस्तों यदि आप सपने में किसी वकील की मृत्यु को देखते हैं, तो यह सपना अशुभ माना गया है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में मुसीबत से बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो सकते हैं । आने वाले दिनों में आपके चारों ओर मुसीबत देखने को मिल सकती है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

घर का कोई सदस्य वकील बनना Sapne mein Family Member Vakil Banana :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में घर का कोई सदस्य वकील बनने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने वाली है । यह सपना सफलता प्राप्ति होने का शुभ संकेत देता है ।

सपने में वकील को गोली मारना Sapne mein Vaikl ko Goli Marte dekhna :

यदि आप सपने में किसी वकील को गोली मारते नजर आते हैं, तो यह सपना आपके मन के भीतर गुस्से को स्पष्ट करता है । आने वाले दिनों में आप अपने गुस्से का आपा खो सकते हैं । आने वाला समय आपके लिए आप के गुस्से के चलते नई मुसीबतें खड़ी कर सकता है ।

सपने में वकील को केस लड़ने के लिए मनाना Sapne mein Vakil ko Case Ladne ke liye Manana :

सपना शास्त्रानुसार सपने में वकील को केस लड़ने के लिए मनाने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप अपने परेशानियों से जल्द मुक्ति प्राप्त करने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने वाला है । इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में कोर्ट देखना इसका मतलब क्या है ? Court in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here