Home Face Care संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे

संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे

0
संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे
संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे

हमें अपने सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रखना चाहिए। इसके साथ ही साथ हमें अपने चेहरे की त्वचा का भी ख्याल रखना चाहिए। अक्सर हम काम के सिलसिले में अपने सेहत पर तथा हमारे त्वचा पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जिसके कारण हमें कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों, कई बार हम फल खाने के बाद उनके छिलके ऐसे ही डस्टबिन में डाल देते हैं, फेंक देते हैं। लेकिन फलों के छिलके हमारे कई प्रकार के काम के आ सकते हैं। जैसे कि, केले का छिलका हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हमारे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। उसी तरह संतरे का छिलका भी हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। संतरा में विटामिन सी यह अच्छी मात्रा में होता है, जिसका सेवन करने से हमारे शरीर के लिए कई प्रकार के फायदे होते हैं उसी तरह संतरे के छिलका यह हमारे चेहरे की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें पाए गए पोषक तत्व, पोषक घटक हमारे चेहरे की त्वचा को निखार ला सकता है। लेकिन, कई बार हम संतरा खाने के बाद उसका छिलका ऐसे ही फेंक देते हैं। लेकिन, अगर आप संतरे के छिलके के बारे में उपयोग जान ले, या फिर संतरे का छिलका हमारे त्वचा के लिए कितना बड़ा फायदेमंद हो सकता है, यह जानने के बाद आप भी संतरे का छिलका नहीं सकेंगे। तो चलिए जानते हैं संतरे के छिलके के हमारे चेहरे के लिए कौन कौन से प्रकार के फायदे हो सकते हैं।

संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे : Santre Ke Chilke Ko Chehre Par Lagane Ke Fayade

संतरे-के-छिलके-को-चेहरे-पर-लगाने-के-फायदे
संतरे-के-छिलके-को-चेहरे-पर-लगाने-के-फायदे

हममें से कई सारे ऐसे लोग होंगे जो संतरा खाने के बाद उसका छिलका फेंक देते हैं। लेकिन संतरा जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है उतना ही संतरे का छिलका भी हमारी त्वचा में फायदेमंद होता है। संतरे का छिलका चेहरे पर लगाने के कई प्रकार के फायदे हमें हो सकते हैं। जिससे हमारे चेहरे पर नेचुरल निखार आ सकता है। दोस्तों, संतरे का छिलका यह सुखाकर हमें उसकी पाउडर बना लेना चाहिए। यह पाउडर हमारे त्वचा के लिए कई प्रकार के फायदे ला सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने के कौन-कौन से प्रकार के फायदे हमें हो सकते हैं।

दाग धब्बे दूर करें : Dag Dhbbe Dur Kare

दाग धब्बे दूर करने के लिए हमें संतरे के छिलके के पाउडर फायदेमंद हो सकती है। दाग धब्बे दूर करने के लिए फेस मास्क कैसे तैयार करें? तो चलिए जानते हैं।दो चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर एक बाउल में डाल ले उसमे थोड़ी सी हल्दी मिक्स करें और आधा चम्मच शहद डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले। इस फेस पैक को चेहरे के ऊपर लगाने से पहले चेहरा ठंडे पानी से अच्छी तरह धो ले और बाद में चेहरे पर यह फेस पैक लगा ले। आधा घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे। फेस मास्क सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर ले। ऐसा हफ्ते में आप दो से तीन बार करें ऐसे करने से आपके चेहरे के ऊपर जो दाग धब्बे होंगे वह निकलने में मदद होंगी और चेहरा चमकने लगेगा।

पिंपल से छुटकारा पाने के लिए मददगार : Pimple Se Chutkara Paye

संतरे के छिलके में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। तथा संतरे के छिलके में एंटीबैक्टीरियल गुणधर्म पाए जाते हैं। जो हमारे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। संतरे के छिलके की पाउडर से बना फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे पर पिंपल्स नहीं होते। संतरे के छिलके की पाउडर एक चम्मच लेकर उसमें मुल्तानी मिट्टी ऐड करें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी डालें इस फेस पैक को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसको अपने चेहरे पर लगा ले चेहरा सूखने के बाद चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और ठंडे पानी से वॉश कर लें ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंपल्स नहीं होंगे और पिंपल्स है तो उससे छुटकारा मिल सकता है।

स्किन टाइटनिंग : Skin Tightning

स्किन टाइटनिंग के लिए भी हम संतरे के छिलके का अच्छी तरह से उपयोग कर सकते हैं। यह फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच संतरे के छिलके में एक चम्मच दही मिलाकर उसको मिक्स कर ले। चेहरे को लगाने से पहले चेहरा ठंडे पानी से धो ले। और बाद में अपने चेहरे पर यह फेस पैक लगा ले। चेहरा सूखने के बाद उसको ठंडे पानी से वॉश कर ले। ऐसा हफ्ते में दो- तीन बार करने से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी। और आपके चेहरे की त्वचा टाइट दिखने लगेगी। इससे झुरियां भी निकलने में मदद होती है।

ब्लैकहेड रिमूवर में मददगार : Blackhead Remover Mein Madadgar

हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स आ जाते हैं। तो यह ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स रिमूव करने के लिए हम संतरे के छिलके की पाउडर का अच्छी तरह से उपयोग कर सकते हैं।यह फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर डाल ले। उसमे थोड़ी सी हल्दी मिक्स करें। और आधा चम्मच शहद डालें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी डालें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर ले। चेहरा पोस्ट करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगा ले। 10 से 12 मिनट होने के बाद चेहरे को स्क्रब करें ऐसा करने से आपके ब्लैकहेड्स निकलने में मदद होगी। और आपके चेहरे पर भी निखार आएगा।

संतरे के छिलके के और कई तरह के फायदे : Santre  Ke Chilke Ke Aur Kai Tarah Ke Fayde 

  • संतरे के छिलके का चेहरे पर उपयोग करने से हमारे चेहरे पर एक अलग तरह का निखार आता है हमारा चेहरा चमकने लगता है।
  • संतरे के छिलके के पाउडर चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं, पिंपल्स नहीं होते।
  • डीप क्लींजिंग के लिए संतरे के छिलके के पाउडर मददगार होती है। हमारे स्क्रीन पर जो गंदगी होती है उसे बाहर निकालने में यह मदद करती हैं।
  • संतरे के छिलके का फेस मास्क लगाने से चेहरा जवां दिखने लगता है, चमकदार बनने लगता है।
  • संतरे के छिलके का चेहरे पर उपयोग करने से चेहरे में नमी रहती है यह मॉइश्चराइजर का भी काम करता है।

 तो दोस्तों, संतरे का छिलका चेहरे पर लगाने से हमें कई प्रकार के फायदे हो सकते इसके बारे में हमने जान लिया है। दोस्तों, हमने दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी, यह आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here