Home बेबी केयर नवजात शिशु के कपड़े

नवजात शिशु के कपड़े

0
नवजात शिशु के कपड़े
नवजात शिशु के कपड़े

नमस्ते दोस्तों हम सभी जानते हैं कि नवजात शिशुओं की त्वचा बहुत नाजुक होती है | आजकल लोग बच्चों के स्वास्थ्य कर लेकर बहुत सतर्क रहने लगे हैं | बच्चों ने क्या पहनना चाहिए क्या नहीं पहनना चाहिए इसके बारे में भी बहुत सारी राय आने लगी है | आजकल मार्केट में भी बहुत से सुंदर सुंदर छोटे बच्चों के कपड़े आने लगे हैं | तरह-तरह की वैरायटी होने की वजह से सर्दी गर्मी सारे मौसम के कपड़े ले सकते हैं | सही मौसम में बच्चों को सही कपड़े पहनाने बहुत जरूरी है खासकर की नवजात शिशु नवजात शिशु को अगर रफ कपड़े पहना दे तो उनको राशि भी आ सकते हैं |

आप अपने नवजात शिशु को ऐसे ही कपड़े पहनाए जो उनके लिए कंफर्टेबल हो उनके शरीर को अच्छे से फिट हो रहे हो | कपड़े अगर पहनने और उतारने में कोई तकलीफ ना हो तो नवजात शिशु को कोई भी दिक्कत नहीं आ सकती |

मौसम के अनुसार नवजात शिशु के कपड़े कोनसे होने चाहिए ?

गर्मी का मौसम :

गर्मी के मौसम में नवजात शिशु को गर्मी से राशि भी आ सकती है | उन्हें बहुत सारी घमोरियां हो सकती है | ऐसा होने से बच्चे चिड़चिड़ा हो जाते हैं और बात बात पर रोने लगते हैं | इसलिए आप अपने बच्चों को गर्मियों में सूती और नाजुक कपड़े पहना है जिससे उन्हें कंफर्टेबल महसूस हो और गर्मी ना लगे |

बरसात का मौसम :

बरसात के मौसम में वातावरण बहुत ही उम्र हो जाता है जिसकी वजह से बैक्टीरियल इंफेक्शन होने के चांसेस बहुत रहते हैं बरसात के मौसम में अगर हम नवजात शिशु के कपड़े अच्छी तरह से ना सूखने दें और उसमें अगर गलती से भी मॉइश्चर रह गया तो उन्हें फंगल इंफेक्शन हो सकता है और दिक्कतें बढ़ सकती है लेकिन अगर हम बरसात के मौसम में बच्चों को साफ और ड्राई कपड़े पहना है तो उन्हें परेशानी नहीं होंगी | बरसात के मौसम में कभी-कभी भारी बारिश के वजह से बच्चों को ठंड भी लग सकती है या फिर बारिश गिरने के बाद ह्यूमिडिटी बढ़ने के कारण चिपचिपा भी लग सकता है इसलिए उन्हें मौसम के आसार के अनुसार कपड़े पहनाए |

सर्दियों का मौसम में नवजात शिशु के कपड़े :

सर्दियों के मौसम में तो नवजात शिशु की त्वचा रूखी पड़ सकती है | जिसकी वजह से उन्हें इचिंग होने लगती है | इसलिए उन्हें वूलन के कपड़े पहन आते समय भी ध्यान रखना चाहिए, वरना रैशेज आ सकते हैं | सर्दियों में नवजात शिशु को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए जिसका अंदरूनी कपड़ा नरम हो और वह कंफर्टेबल महसूस करें | साथ ही साथ उन्हें सॉक्स और टोपी भी पहना है ताकि उन्हें ठंड ना लगे |

अभी हमने देखा कि बच्चों को मौसम के अनुसार कैसे कपड़े पहनाने चाहिए |

नवजात शिशु के कपड़े की वैरायटी और रंग :

आजकल सभी मा चाहती है कि उनके बच्चे सुंदर दिखे | बच्चों को के कपड़ों में भी बहुत सारी वैरायटी आने लगी जैसे कि कॉटन सिल्क वूलन |

नवजात शिशु के कपड़े में बहुत सारी वैरायटी आई है जैसे कि लड़कियों के लिए छोटा सा स्कर्ट टॉप उस पर मैचिंग टोपी हैंड कप सॉक्स इत्यादि |

और लड़कों के लिए छोटे से जंपसूट बरमूडा इत्यादि |

नवजात शिशु के कपड़ों में बहुत सारे वैरायटी के साथ-साथ रंग भी मौजूद है, जैसे कि बेबी पिंक, ब्लू कलर, पीच कलर और सारे पेस्टल शेड्स | अगर आप अपने बच्चे को पेस्टल शेड पहनाए तो वह बहुत सुंदर लगने लगते हैं | बच्चों पेस्टल कलर अच्छे लगते हैं, और वह खुद भी अपने कपड़ों को देखकर खुश हो जाते हैं | ज्यादा भड़कीले रंग हो तो बच्चों को अस्वस्थ महसूस होता है |

नवजात शिशु को कपड़े पहन आते समय कौन सी चीज है ध्यान में रखनी चाहिए ?

जैसे कि हम सभी जानते हैं | नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाजुक और नरम होती है | वह जल्द ही किसी भी हर्ष मटेरियल को टच कर जाए तो सेंसिटिव हो जाती है | इसलिए छोटे बच्चों को कपड़े पहनाते समय बहुत सारा ध्यान रखना चाहिए |

  1. न्यू के मौसम में बच्चों को ऐसे ही कपड़े पहना है | जो उन्हें आराम दे उनके शरीर को ठंडक दे |
  2. अपने नवजात शिशु को अगर आप कहीं घुमाने लेकर जा रहे हैं | तो ध्यान रखें उसके पैर में सॉक्स कानों पर टोपी और धूप से बचने के लिए कपड़ा रखना चाहिए | जिससे आपके शिशु को कोई भी तकलीफ या सनबर्न की तकलीफ नहीं होंगी और उसका बाहर की धूल मिट्टी से भी बचाव होगा |
  3. नवजात शिशु को कपड़े पहनाते समय यह भी एक ध्यान रखें कि उनके सारे कपड़े बटन वाले हो | क्योंकि बटन वाले कपड़े पहनाने में दिक्कत नहीं होते वह आसानी से निकाले जा सकते हैं | अगर बच्चों को बिना बटन वाले सिर से डालने वाले कपड़े हम लेंगे तो उन्हें बार-बार परेशानी होंगी |
  4. अगर आप अपने बच्चे को चैन वाले कपड़े पहना रहे हैं | तो उसमें सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है, कि चैन वाले कपड़े बच्चों के स्कीम में अटक जाते हैं | और उन्हें जख्म हो सकती है ज्यादा से ज्यादा सूती बटन वाले और सारे कपड़े ही ले |
  5. अपने नवजात शिशु को सिंपल कपड़े ही खरीदें क्योंकि आप अगर कढ़ाई वाले प्रिंस वाले कपड़े खरीदे तो उससे उनको तकलीफ हो सकती है | उनके नाजुक शरीर को तकलीफ हो सकती है |

तो दोस्तों आशा करते हैं, ऊपर दी गई नवजात शिशु के कपड़ों के बारे में दी गई जानकारी का आपको फायदा होगा और आपको अपने बच्चे की ख्याल रखने में भी मदद होंगे | अगर आपका कोई सवाल हो या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करें |

धन्यवाद !

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here