Home Swapna Shastra बालों के लिए शहद के फायदे Honey Benefits for Hair in Hindi

बालों के लिए शहद के फायदे Honey Benefits for Hair in Hindi

0
बालों के लिए शहद के फायदे Honey Benefits for Hair in Hindi
बालों के लिए शहद के फायदे

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बालों के लिए शहद के फायदे बताने वाले हैं । दोस्तों यदि आप के बाल रूखे सूखे है, आपके दो मुहे बाल है, आपके बालों की साइनस चली गई है, आपके बालों की स्मूदनेस चली गई है या आप के बाल गिर रहे हैं तो अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है ।

दोस्तों आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिससे अपनाकर आप अपने बालों की सभी समस्या दूर कर सकते हैं । यहां एक घरेलू नुस्खा है जिससे आप बालों को स्मूथ एंड सिल्की बना सकते हैं । बालों की ग्रोथ बढ़ाने का आसान तरीका आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों हमारे दिए गए नुस्खे से ना केवल आपके बालों से आप खुश होंगे लेकिन बालों को पोस्टिक तत्व मिलने से बाल घने और लंबे होने लगेंगे । आपके बालों की शोभा बढ़ जाएगी ।

दोस्तों ऐसे तो बाजार में आपको कहीं प्रोडक्ट्स में जाएंगे जिससे आप अपने बालों की देखभाल अच्छे से कर सके और यदि बालों की कोई समस्या है तो उसे निजात प्राप्त कर सकें । लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि बाजार से लाए गए प्रोडक्ट्स केमिकल से लैस होते हैं जो टेंपरेरी रिलीफ आपको देते हैं लेकिन इन के साइड इफेक्ट से आप परेशान हो सकते हैं । आज हम आपको ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जिसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है और आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पढ सकते हैं । आज हम आपको हनी यानी कि शहद से बनाए गए हेयर पैक की जानकारी देंगे जिससे आप अपने बालों की देखभाल अच्छे से कर सके और बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए शहद से फायदा ले सके । आइए जानते हैं बालों के लिए शहद कितना फायदेमंद है ।

बालों के लिए शहद के फायदे Honey Benefits for Hair in Hindi :

दोस्तों शहद जिसे हम हनी भी कहते हैं इनमें नेचुरल पोस्टिक तत्व होते हैं जो बालों को नरेश मेंट देते हैं । शहद में नेचुरल गुण होते हैं जिससे बालों में स्मूदनेस और सिल्की बनते हैं । डैमेज्ड हेयर स्कैल्प और स्कैल्प रिपेयर के लिए हनी बेहद फायदेमंद साबित हुआ है । बालों के लिए शहद अच्छी भूमिका प्रदान करता है । आज हम अच्छे बालों के लिए हेयर मास कैसे बनाएं इसके बारे में बताएंगे । साथ ही बालों के लिए शहद के फायदे क्या है इसकी जानकारी भी देंगे ।

बालों के लिए हेयर मास्क Hair Mask for Hair :

शहद + एलो वेरा +नारियल तेल हेयर मास्क 

  • दोस्तों आपको दो चम्मच शहद लेनी है और उसमें एलोवेरा जेल और नारियल का तेल लेना है ।
  • इसे अच्छे से मिला लेना है और इसे अपने बालों के स्केल पर लगाना है ।
  • बालों के स्कैल्प के साथ ही आपको बालों पर भी इसे अच्छे से लगा लेना चाहिए ।
  • दोस्तों जहां शायद बालों को स्मूथ और बालों के शाइनेस लाने में मददगार है । वही एलोवेरा जेल में नेचुरल तत्व होते हैं जो स्कैल्प को रिपेयर करने में मदद करते हैं और डेड सेल्स को नार्मल करने में कारगर साबित होते हैं ।
  • एलोवेरा से आपके बालों को नरिशमेंट के साथ हेयर ग्रोथ में बहुत फायदा होता है ।
  • एलोवेरा कंडीशनर की तरह दिख काम करता है और बालों को स्मूथ और सिल्की बनाने में मदद करता है ।
  • इसी के साथ एलोवेरा में ऐसे कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जिससे बालों का टूटना और बालों का गिरना से निजात प्राप्त हो सकता है । इनमें कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए सहायक होते हैं ।
  • शहद में विटामिन ए, ई पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ अच्छे होते हैं ।
  • शहद वालों को सॉफ्ट सिल्की और हल्दी बनाने में मदद करता है ।
  • हनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स और अमीनो एसिड्स होते हैं जो हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद है ।
  • शहद से मसाज करने से रूखे सूखे बालों से निजात प्राप्त हो सकती है और साथ ही आपके बालों का गंजापन भी दूर होता है ।
  • दोस्तों नारियल तेल में ऐसे तत्व होते हैं जिससे आप सफेद बालों से निजात प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही बालों में नेचुरल प्रोटीन दिलाने में नारियल तेल सक्षम होते हैं ।
  • नारियल तेल से बालों के जड़ मजबूत होते हैं और बालों का डैंड्रफ दूर करने का तरीका भी है ।
  • दोस्तों इस हेयर मास्क हफ्ते में दो से तीन बार अवश्य लगाएं । 1 महीने के भीतर आप बालों के समस्या से छुटकारा प्राप्त कर पाएंगे ।
  • साथी आपके बाल कई गुना ज्यादा बेहतर होंगे और लंबे घने बालों के लिए यह उपाय और किफायती है ।

शहद, जैतून का तेल और अंडा है बालों के लिए बहुत ही किफायती । आइए जानते हैं बालों की देखभाल इन चीजों से आप कैसे कर सकते हैं । दोस्तों बालों को फिर से घना, लंबा, स्मूथ एंड सिल्की बनाने के लिए यह एक रामबाण इलाज है । इस उपाय से आपके बाल हेल्दी होते हैं और जड़ से मजबूत होने से बालों का गिरना या टूटना या दो मुहे बाल होने से बचा जा सकता है । आइए जानते हैं इस हेयर मास की विशेषता क्या है ।

शहद + जैतून का तेल +अंडा : Hair Mask for Healthy Hair :

  • दोस्तों सबसे पहले आपको एक वाटी में एक अंडा फेट लेना है और इसके बाद इसमें दो चम्मच जैतून का तेल और शहद मिलाना है ।
  • जब यह अच्छे से घुल जाए तो इसे अपने बालों पर स्कैल्प से लेकर बालों के टॉप तक लगा देना चाहिए ।
  • इसे अपने बालों पर कम से कम 20 मिनट रहने देना चाहिए और लगाने के बाद बालों को प्लास्टिक कवर से ढक देना चाहिए।
  • इसे हफ्ते में हर दूसरे दिन आपको करना चाहिए ।
  • बालों को रेस में सुंदर और हेल्थी बनाने के लिए आपको इसे कम से कम एक महीना प्रयोग जरूर करना चाहिए ।
  • दोस्तों अंडे में प्रोटीन के तत्व सबसे ज्यादा पाए जाते हैं जो स्कैल्प को और बालों के प्रोटीन को और भी बढ़ाते हैं और बालों को जड़ से मजबूत करने में अंडे में मौजूद पौष्टिक तत्व से बहुत फायदा होता है ।
  • जैतून का तेल प्राचीन समय से बालों के लिए बहुत समय से इस्तेमाल किया जा रहा है । यह बालों की नरेश मेंट को लौट आता है और बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित हुआ है । 
  • शहद में नेचुरल तत्व जैसे विटामिंस मिनरल्स एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होते हैं जो बालों के स्कैल्प को मजबूत करते हैं ।
  • शहद से बालों की साइनस बढ़ती है और बाल अच्छे दिखने लगते हैं ।
  • इस मास को यदि आप अपने बालों पर नियमित रूप से लगाएं तो बालों की अनेकों परेशानी से निजात प्राप्त हो सकती हैं ।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा । यदि आपके पास बालों के लिए शहद के फायदे और भी है या कोई आपको बालों की अन्य समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं ।

बाल झड़ने का कारण बालों का गिरना, गंजापन होना Causes for Hair Fall

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here