Home Beauty Tips गर्मियों में पसीना आना

गर्मियों में पसीना आना

0
गर्मियों में पसीना आना
गर्मियों में पसीना आना

गर्मियों का मौसम आने के साथ-साथ कई प्रकार की समस्याएं भी आती है। इसलिए हमें गर्मियों से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। अक्सर गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीना आता है। धूप ज्यादा होने के कारण, गर्मी ज्यादा होने के कारण हमारे शरीर की पानी की मात्रा जल्दी से कम होने लगती है और शरीर को थकान भी महसूस होने लगती है। गर्मियों में पसीना आना इसीलिए गर्मी के मौसम में हमें अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए और ज्यादा मात्रा में पानी का भी सेवन करना चाहिए। गर्मियों के मौसम में पसीना आने के कारण हमारा मेकअप भी जल्दी से खराब हो जाता है पसीने से लथपथ हो जाता है। इसीलिए हमें कुछ छोटे-मोटे बातों पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपका मेकअप यह लॉन्ग लास्टिंग रहें और ज्यादा पसीना भी ना आए। गर्मियों में पसीना आना

दोस्तों आज हम गर्मियों में पसीना आने से कैसे बचे और किस तरह का मेकअप करना चाहिए इस समस्या के बारे में जाने वाले हैं। गर्मियों के मौसम में शादियों का सीजन होता है। शादियों में जाने के लिए हर एक महिला मेकअप करती है वैसे तो हर एक महिला मेकअप की शौकीन होती है। सभी महिलाओं को मेकअप करना अच्छा लगता है लेकिन गर्मियों के मौसम में पसीना आने के कारण उनका मेकअप जल्दी खराब हो जाता है और वह परेशान हो जाती है। इसीलिए हमें कुछ टिप्स फॉलो करनी चाहिए आज हम आपको ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं, जिसे को फॉलो करने के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। तो चलिए जानतें हैं, गर्मियों के मौसम में पसीना आने से कैसे बचे? और मेकअप कैसे करना चाहिए? जिससे वह लॉन्ग लास्टिंग रह सकता है। गर्मियों में पसीना आना

गर्मियों में पसीना आना पर मेकअप कैसे करें और पसीने से कैसे बचें : Garmiyo me pasina aane se kaise bache

हर एक महिला को गर्मियों के मौसम में अपना मेकअप अच्छा रखना फ्रेश रखना एक चैलेंज ऐसा ही होता है। और हर एक महिला इसके लिए प्रयास भी करती रहती है। लेकिन फिर भी पसीना आने के कारण वह परेशान हो जाती है। और ज्यादा गर्मी होने के कारण धूप होने के कारण त्वचा पर काले दाग भी आने लगते हैं। इसके लिए हमें कुछ उपाय करने चाहिए। तो चलिए जानते हैं, गर्मियों के मौसम में मेकअप कैसे करें।

गर्मियों में पसीना आने से बचने के लिए उपाय: Garmiyo me pasina aane se bachne ke upay

अक्सर गर्मियों के मौसम में हमें ज्यादा पसीना आता है चेहरे पर पसीना आने से बचने के लिए हमें कुछ उपाय करने चाहिए। चेहरे पर पसीना आने के बाद हमारा मेकअप खराब हो जाता है। ऐसा ना हो इसलिए आपको चेहरे पर टमाटर का उपयोग करना चाहिए। एक टमाटर अच्छे से धो कर उसकी पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले। और चेहरा सूखने के बाद मसाज करते हुए अपने चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर ले।ऐसा करने से चेहरे पर जो रोम छिद्र होते हैं वह बंद होने में मदद होते हैं और उस कारण पसीना भी कम मात्रा में आता है और पसीना न आने के कारण मेकअप खराब होने से बच सकता है।

गर्मियों में मेकअप कैसे करें: Garmiyo me Makeup kaise kare 

गर्मियों में मेकअप कैसे करें
गर्मियों में मेकअप कैसे करें

गर्मियों के मौसम में टमाटर का पेस्ट आपको आपके चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे आपको पसीना भी कम आएगा। और मेकअप करने से पहले आपको आपके चेहरे पर आइस्क्यूब से हल्के हाथों से मसाज करनी है।

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए: Garmiyo me moisturiser ka istemal kare

गर्मियों के मौसम में अक्सर पसीना आने के कारण मेकअप खराब होने की संभावना होती है। इसीलिए आपको मेकअप करने से पहले आपके चेहरे पर कोई भी मॉइश्चराइजर अच्छे से लगा लेना चाहिए। मॉइश्चराइजर लगाने से आपके चेहरे पर मेकअप के वजह से कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपका मेकअप अच्छी तरह से बैठने में मदद होगी।

गर्मियों मे पसीना आने पर  सनस्क्रीम का इस्तेमाल करे : Sunscream ka istemal kare

गर्मियों के मौसम में कोई भी मेकअप करने से पहले आपको आपके चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने चाहिए। सनस्क्रीन लगाने से आपके चेहरे धूप से बचाव होगा और आपके चेहरे पर कोई भी झाइयां या फिर काले दाग नहीं आएंगे। धूप से बचने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

प्राइमरी लगाइए: Skin primary lagaiye

कोई भी मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आप प्राइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप करने से पहले आपको प्राइमरी लगाना जरूरी होता है इससे आपका मेकअप अच्छी तरह से बैठने में मदद होती है। प्राइमर में भी अलग-अलग प्रकार के टाइप होते हैं तो आपको नॉनस्टिक की प्राइमर का उपयोग करना चाहिए।

गर्मियों में पसीना आना फाउंडेशन का प्रयोग: Faindation ko lagaye

मॉइश्चराइजर तथा प्राइमर लगाने के बाद आप अपने स्क्रीन टाइप का फाउंडेशन आपके चेहरे पर लगा सकती है। गर्मियों के मौसम में आपको ऑयल फ्री फाउंडेशन का प्रयोग आपके चेहरे पर करना चाहिए इससे आपका मेकअप अच्छे से दिखने में मदद होगी और आपका चेहरा oil-free दिखने लगेगा।

वाटरप्रूफ आईलाइनर: Waterproof Eyeliner ka istemal akre

आई लाइनर में कई प्रकार के टाइप होते हैं। लेकिन गर्मियों के मौसम में आपको वॉटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए। वॉटरप्रूफ आईलाइनर का उपयोग करने से आपके आईलाइनर अच्छे से बैठेगा और आपका मेकअप भी अच्छा होगा।

मस्कारा: Garmiyo me Maskara Lagaye

गर्मियों के मौसम में आपको वाटरप्रूफ मस्कारा का ही उपयोग करना चाहिए। इससे आपका मुस्कुराया है वहां नहीं फैलेगा। और आपकी आंखें भी अच्छी दिखने में मदद होगी।

लिपस्टिक लगाने का सही तरीका: Lipstick Lagane ka sahi tarika kya hai

गर्मियों के मौसम में अक्सर पसीना आने के कारण लिपस्टिक फैल जाती है। और बिना लिपस्टिक का मेकअप भी दिखने में अच्छा नहीं लगता। इसलिए गर्मियों के मौसम में आप को लिपस्टिक लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। होठों पर प्राइमर लगाने के बाद आपको लिपस्टिक का शेड चूस करके अच्छी तरीके से शेप में लगाना चाहिए। लिपस्टिक पेंसिल की मदद से भी आपको आपके होठों पर अच्छी तरीके से आकर दे सकते हैं और बाद में फिल अप कर सकते हैं।

ज्यादा ब्राइट मेकअप ना करें: Jyada Makeup Na kare

गर्मियों के मौसम में अक्सर मेकअप ज्यादा होने के कारण वह जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए, आपको गर्मियों के मौसम में लाइट मेकअप ही करना चाहिए जिससे वह अच्छा दिखता भी है और लोंग लास्टिंग भी रहता है।

गर्मियों में पसीना आना मेकअप सेट करने के लिए स्प्रे: Makeup set karne ke liye Spray use kare

गर्मियों के मौसम में लाइट मेकअप ही करना चाहिए। और पूरा मेकअप होने के बाद आपका मेकअप सेट रहने के लिए आपको मेकअप सेट स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लोंग लास्टिंग रहेगा।

दोस्तों, गर्मियों के मौसम मैं पसीना आने से बचने के लिए और गर्मियों के मौसम में मेकअप कैसा करना चाहिए इसके बारे में हमने जानकारी प्राप्त कर ली है। तो दोस्तों हमने दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी यह आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

धन्यवाद।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here