नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बाल झड़ने का आयुर्वेदिक तेल की जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आज यदि आपको देखने में सुंदर लगना हो तो हमें हमारी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए, त्वचा के साथ हमें हमारे बालों पर भी गौर करना चाहिए । जब गुड लुक्स की बात होती है तो बालों का अच्छा दिखना, बालों की हेयर स्टाइल, बालों का घना होना जैसी चीजें बहुत जरूरी होती है । किसी के साथ यदि आपको कोई बालों की परेशानी है जैसे बालों का टूटना, स्प्लिट हेयर प्रॉब्लम, हेयर फॉल की समस्या है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए ।
बालों की समस्या दूर करने के लिए कई सारे फैक्टर होते हैं जिसके चलते बालों का टूटना, बालों का गिरना या बालों की झड़ने की समस्या देखने को मिल सकती है । दोस्तों बढ़ती उम्र में यदि बाल गिरते हो तो वहां समझा जा सकता है । लेकिन कम उम्र में बालों का झड़ना, गंजापन होना यह सारी चीजें आपको भविष्य में बालों की समस्या होने का संकेत देते हैं । हो सकता है कि भविष्य में आपके सारे बाल झड़ जाए । यदि आपको ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना है तो आप बालों को झड़ने से बचाने के लिए हमारे दिए हुए तरीकों को अपना सकते हैं । दोस्तों यूं तो हेयर फॉल प्रॉब्लम के लिए कई तरीके आपको ऑनलाइन मिल सकते हैं जिनमें कहीं घरेलू नुस्खे हो सकते हैं तो कई दवाइयों से आप अपने बालों का गिरना रोक सकते हैं ।
आज हम आपको बालों को स्कैल्प से मजबूत बनाने का और गंजापन से बचने का नुस्खा बताएंगे । आज हम आपको बालों को झड़ने से रोकने का आयुर्वेदिक तेल की जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों आयुर्वेदिक उपचार प्राचीन समय से चला आ रहा है । आयुर्वेदिक उपचार बिना किसी साइड इफेक्ट आपके बालों को झड़ने से रोकता है । इसी के साथ बालों को स्कैल्प से मजबूती के लिए आयुर्वेदिक उपचार सही माना जाता है क्योंकि इन में कोई प्रकार का केमिकल यूज नहीं होता है । आज हम आपको बालों के लिए आयुर्वेदिक तेल कौन सा बेहतर है और उसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए इसकी जानकारी बताएंगे ।
बाल झड़ने का आयुर्वेदिक तेल Ayurvedic Oil for Hair Fall Problem in Hindi :
दोस्तों यदि आपको झड़ते बालों की परेशानी है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो आपको हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए । बालों का झड़ना रोकने के लिए यह किफायती आयुर्वेदिक उपचार है । बिना किसी साइड इफेक्ट के और बालों को झड़ने से फौरन रोकने के लिए यह रामबाण इलाज की तरह काम करता है । तो आइए जानते हैं बालों का झड़ना रोकने के लिए हमें कौन सा आयुर्वेदिक तेल इस्तेमाल करना चाहिए ।
बेस्ट आयुर्वेदिक तेल बालों के मजबूती के लिए Best Ayurvedic Oil for Strong Hair in Hindi :
भृंगराज तेल Best Ayurvedic Hair Oil :
- बालों को गिरने से रोकने के लिए भृंगराज तेल सबसे किफायती माना जाता है । आपको भृंगराज पेड़ के पत्ते लेने हैं और उसका रस बना लेना है ।
- भृंगराज पत्तों के रस के साथ आपको एक मात्रा में नारियल तेल मिलाना है और उसे धीमी आंच पर हल्का सा गर्म करना चाहिए ।
- इसे कुछ देर ठंडा होने के लिए रखना चाहिए और ठंडा होते ही आपको भृंगराज तेल से अपने बालों के स्कैल्प पर लगा देना चाहिए । भृंगराज में नेचुरल तत्व होते हैं जो स्कैल्प में पौष्टिक तत्व प्रदान करते हैं ।
- इसके चलते आपके आने वाले बाल मजबूती से स्कैल्प पर उगते हैं । इसी के साथ बालों का डैंड्रफ दूर करने में भी भृंगराज तेल फायदेमंद है ।
- यदि आप बालों को फिर से घना, या बालों का वॉल्यूम बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हफ्ते में दो बार भृंगराज तेल की मालिश अवश्य करनी चाहिए ।
पिपरमेंट का तेल Ayurvedic Oil For Hair Fall Problem :
- पिपरमेंट का तेल बालों की समस्या दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है । पिपरमेंट का तेल आपको बाजार में आराम से मिल सकता है और इसको आपको घर पर बनाने की आवश्यकता भी नहीं है ।
- यह एक एंटी एलर्जीटिक तेल माना जाता है क्योंकि इनमें एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के स्कैल्प में बैक्टीरिया को खत्म करने में कारगर साबित होते हैं । कई बार हमारे स्कैल्प पर डेड स्किन हो जाती है या स्कैल्प के आसपास स्किन प्रॉब्लम होने की वजह से बालों का उगना बंद हो जाता है ।
- पिपरमेंट तेल की मालिश करने से सिर की त्वचा का बैक्टीरिया दूर होता है और डेड स्किन को नार्मल करने में यह कारगर साबित होता है । इस तरह आप अपने बालों को कम होते रोक सकते हैं ।
- पिपरमेंट तेल के मसाज ना केवल आपके बालों का गिरना रुक सकता है लेकिन समय दरमियान आप अपने बालों को फिर से लंबा घना और मजबूत बना सकते हैं ।
जैतून का तेल Jaitun Tel Baalon ke Liye :
- दोस्तों जैतून का तेल जिसे ऑलिव ऑयल भी कहते हैं यह एक किफायती आयुर्वेदिक उपचार की तरह बालों के लिए काम करता है ।
- जैतून के तेल में ऐसे पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं जिसके चलते वह न केवल बालों का गिरना रोकने में उपयोगी है लेकिन बालों को उम्र से पहले ही सफेद होने से भी बचाने में सहायक होता है ।
- जैतून के तेल में मौजूद ऑल यूरोपियन ऐसा तत्व है जो बालों के स्कैल्प को मजबूत करता है ।
- बालों को जड़ से मजबूत करने के साथ ऑलिव ऑयल बाहरी तत्वों से भी बालों को बचाने में सक्षम है । एक तरह से यह बालों की इम्युनिटी को बढ़ा देता है जिसके चलते तेज धूप, धूल, मिट्टी से भी आपके बाल खराब नहीं होते हैं । और बालों को समय से पहले खराब होने से जैतून का तेल सहयोगी है ।
- आपको जैतून तेल से हफ्ते में दो से तीन बार हेड मसाज जरूर करना है । स्कैल्प से बालों के डॉक्टर आपको जैतून का तेल लगाना है ।
- जैतून तेल को बालों पर लगाने की प्रक्रिया बहुत आसान है । आपको चार से पांच चम्मच जैतून का तेल धीमी आंच पर गर्म करना है । ठंडा होते ही इसे आपको अपने बालों पर और स्कैल्प पर 20 मिनट तक मसाज करना चाहिए ।
- जैतून के तेल को बालों पर लगाने के बाद आपको इसे 30 से 40 मिनट छोड़ देना है ।
- इसके बाद आपको केमिकल फ्री शैंपू से अपने बालों को हल्के गर्म पानी से धो देना चाहिए । ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म ना हो और स्किन पर डायरेक्ट गर्म पानी नहीं डालना चाहिए ।
- इस जैतून तेल के आयुर्वेदिक उपचार से आप अपने बालों की देखभाल अच्छे से कर सकते हैं ।
अरंडी का तेल Castor Oil For Hair :
- दोस्तों यदि आपको बालों को गिरने से बचाना है और झड़ते बालों का इलाज चाहते हैं तो अरंडी का तेल बड़ा ही सहयोगी है ।
- अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल पौष्टिक तत्व होते हैं जो बालों के स्कैल्प के बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार साबित होते हैं ।
- यदि आप नियमित रूप से अरंडी के तेल अपने बालों को लगाते हैं तो बालों की झड़ने की समस्या से आप दूर हो सकते हैं ।
- बालों के लिए अरंडी का तेल एक आयुर्वेदिक उपचार की तरह काम करता है और इसे लगाने का तरीका भी बड़ा आसान है ।
- आपको दो से तीन चम्मच अरंडी का तेल लेना है और इसमें अदरक का एक मात्रा में मिश्रण करना है ।
- उसके बाद आपको 20 मिनट तक अपने बालों पर हेड मसाज करना है और उसे 10 से 20 मिनट और रहने देना है ।
- यह प्रक्रिया होते ही हल्के गर्म पानी में आपको केमिकल फ्री शैंपू से अपने बालों को धो लेना है ।
- हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से बालों के गिरने की परेशानी से आप छुटकारा पा सकते हैं ।
- बालों के झड़ने की समस्या से निजात पाने का यह एक आसान घरेलू आयुर्वेदिक उपाय है ।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा । हम उम्मीद करते हैं कि यदि आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर इसके बारे में बताएं ।
बाल झड़ने का कारण बालों का गिरना, गंजापन होना Causes for Hair Fall