नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र अनुसार ड्राइंग रूम कैसा होना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों ड्राइंग रूम को हॉल और लिविंग रूम भी कहते हैं । यह हमारे घर का अहम हिस्सा माना जाता है । हमारे घर में आना-जाना लिविंग रूम के मेन डोर से ही होता है । लोगों के आने-जाने के अलावा घर में एंट्री करने वाली पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी भी ज्यादा कर घर के मेन डोर के जरिए लिविंग रूम में सबसे पहले आती है । इसी कारण हमें लिविंग रूम पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और उसे वास्तु दोष मुक्त कराने के लिए वास्तु शास्त्र अनुसार लिविंग रूम बनाना चाहिए ।
दोस्तों लिविंग रूम हमारा वह घर का हिस्सा होता है जहां ज्यादातर हम अपने सभी परिवार के सदस्य के साथ अपना समय बिताते हैं । घर आए हुए मेहमान लिविंग रूम में अधिक समय बैठते हैं । इसीलिए लिविंग रूम वास्तु शास्त्र अनुसार ऐसा होना चाहिए जहां आप कंफरटेबली आराम से अपना समय बिता सकें । दोस्तों क्योंकि घर के किसी सदस्य के लिए या घर आए मेहमान के लिए लिविंग रूम घर का एंट्री प्वाइंट होता है इसीलिए हमेशा आपको लिविंग रूम को इस तरह सजाना चाहिए जिससे आप को पॉजिटिव एनर्जी मिल सके । दोस्तों आपका ड्राइंग रूम आपके सोच विचार को दर्शाता है और आप कैसी लाइफ स्टाइल जीते हैं या आपका कैसा नेचर है यह घर आए गेस्ट आपके डाइनिंग रूम को देखकर समझ सकते हैं । यह एक साइकोलॉजिकल फैक्टर है जो घर आए गेस्ट आपके ड्राइंग रूम को देखकर आपके प्रति सोचते हैं । इसीलिए आपको ड्राइंग रूम को अच्छे से मेंटेन रखना जरूरी है । तो चलिए दोस्तों जानते हैं वास्तु शास्त्र अनुसार घर का हॉल कैसा होना चाहिए ।
वास्तु शास्त्र अनुसार ड्राइंग रूम कैसा होना चाहिए Vastu For Living Room in Hindi :
घर के ड्राइंग रूम की दिशा क्या होनी चाहिए Drawing Room Direction as per Vastu :
वास्तु शास्त्र की माने ड्राइंग रूम की दिशा उत्तर पूर्व अथवा पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है । घर के इन दिशा में ड्राइंग रूम बनाने से आपके घर में सुख और शांति प्राप्त हो सकती है । घर का ड्राइंग रूम कभी दक्षिण की दिशा में नहीं होना चाहिए । उसे अग्नि कोण दिशा कहते हैं जैसे आपके घर में नेगेटिव एनर्जी का वास हो सकता है और घर के सदस्यों के बीच में आपस में तकरार हो सकते हैं । यहां तक घर आए मेहमानों के साथ भी आपकी तू तू मैं मैं और छोटे-मोटे तनाव देखने को मिल सकते हैं ।
वास्तु शास्त्र अनुसार ड्राइंग रूम का कलर क्या होना चाहिए Drawing Room Color as per Vastu Shastra :
दोस्तों वास्तु शास्त्र फॉर ड्राइंग रूम वास्तु के नियमों से बना होना चाहिए । यदि आप ड्राइंग रूम की दीवारों को कलर करते हैं तो भूल कर भी ब्लैक ग्रे या कोई ऐसा कलर जो भड़कीला हो, ऐसे कलर नहीं लगाने चाहिए । हॉल की दीवारों को हमेशा सफेद क्रीम आइवरी या तो लाइट कलर्स लगाने चाहिए । इन रंगों से आप बुरी शक्तियों से और बुरी नजर वालों से बच सकते हैं । आपके घर की खुशियां हमेशा रह सकती है । और किसी कारण वास्तु शास्त्र टिप्स फॉर ड्राइंग रूम की दीवारें घर को खुश रखने में मददगार साबित होती है ।
वास्तु शास्त्र अनुसार ड्राइंग रूम में इलेक्ट्रॉनिक चीजें कहां होनी चाहिए As per Vastu Electronic Item Kahan Honi Chahiye :
दोस्तों ड्राइंग रूम में अक्सर इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे टीवी, डीवीडी रेडियो म्यूजिक सिस्टम डाइनिंग रूम के उत्तर पूर्वी दिशा में होना चाहिए । इस दिशा में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को रखना शुभ माना जाता है । इसी के साथ यदि आपके ड्राइंग रूम में एयर कंडीशन है तो उससे आपको दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए । एयर कंडीशन रूम के अंदर भले ठंडी हवा देता हो लेकिन इसी का दूसरा भाग गर्म हवा बाहर की ओर फेकता है । जो कि वह नकारात्मक ऊर्जा को आपके घर से बाहर करता है और इसी कारण यह नेगेटिव एनर्जी आपकी दक्षिण दिशा की ओर जानी चाहिए । इसीलिए आपको ऐसी डाइनिंग रूम के दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए ।
वास्तु शास्त्र अनुसार घर में झूमर लगाना शुभ होता है या अशुभ Vastu AnusarJhumar Kaisa Hona Chahiye :
दोस्तों वास्तु शास्त्र अनुसार घर में झूमर लगाना शुभ माना जाता है । लेकिन आपको झूमर लगाते वक्त वास्तु नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए । घर में जब भी सीलिंग पर झूमर को लगाएं तो झूमर की डिजाइन ऐसी होनी चाहिए जो वास्तु अनुसार सही हो । झूमर कभी त्रिकोण आकार का नहीं होना चाहिए । झूमर में लाइट रंग होने चाहिए । झूमर के बीच की जगह खाली रहनी चाहिए । स्क्वायर या फिर रैक्टेंगल शेप का झूमर वास्तु शास्त्र अनुसार शुभ माना जाता है । घर में जब भी झूमर लगाएं तो सीलिंग और झूमर के बीच में दो से तीन इंच का फैसला होना चाहिए । झूमर को हॉल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल भले करना चाहिए लेकर कई लोग इसे हमेशा बंद रखते हैं । आपको झूमर को चालू भी करना चाहिए । झूमर को कभी कबार चालू करना चाहिए । यदि उसकी लाइट खराब हो गई हो तो उसको फौरन रिपेयर कराना चाहिए ।
लिविंग रूम में फोटो फ्रेम्स कैसी होनी चाहिए Photo Frames as per Vastu :
अक्सर लोग लिविंग रूम को सजाने के लिए लिविंग रूम की दीवारों पर घर के सदस्यों की तस्वीरें, या भगवान की तस्वीरें या अन्य तस्वीरें लगाते हैं । दोस्तों तस्वीर चाहे जो लगाएं लेकर फोटो फ्रेम कभी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए । इसी के साथ यदि एक से अधिक फ्रेम मिलाकर एक फोटो बनती हो तो ऐसी फ्रेम नहीं लगानी चाहिए । ऐसा करने से घर में टकराव हो सकते हैं और घर का माहौल खराब हो सकता है । घर में हमेशा हंसते हुए लोगों की फोटो रखनी चाहिए । भगवान का फोटो लिविंग रूम में लगाना शुभ माना जाता है । वास्तु शास्त्र अनुसार घर के लिविंग रूम के दीवार पर दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है । पानी से भरी हुई नदी का फोटो भी शुभ माना जाता है । ऐसी तस्वीरें लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनती है । आपके घर धन का वास हो सकता है और वास्तु शास्त्र अनुसार धन प्राप्ति का यह सरल उपाय है ।
लिविंग रूम को सजाने के लिए वास्तु शास्त्र अनुसार क्या करना चाहिए Decorative Items as per Vastu :
दोस्तों अक्सर ड्राइंग रूम को सजाने के लिए लोग आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल करते हैं । दोस्तों दिखने में भले आर्टिफिशियल फूल या पौधे अच्छे लगते हो । लेकिन वास्तुशास्त्रानुसार लिविंग रूम में आर्टिफिशियल फूल रखना घर में नेगेटिव वाइब्स बनाता है । आपके घर में लक्ष्मी स्थिरता से नहीं रहती है और आपकी सेविंग धीरे-धीरे खत्म हो सकती है । इसी कारण आपको लिविंग रूम में आर्टिफिशियल फूल या पौधे नहीं रखने चाहिए । लिविंग रूम को सजाने के लिए आप अच्छे ताजा सुगंधित फूल तो रख सकते हैं । यदि वे मुरझा जाए तो उससे पहले ही आपको फूलों को नए ताजे फूलों से बदलना चाहिए । मुरझाए हुए फूल घर पर रखना दुर्भाग्यपूर्ण कहलाता है । मुरझाए हुए फूल कार्य में सुस्ती होने का अशुभ संकेत देता है । इसीलिए हमेशा घर में ताजा सुगंधित फूल रखने चाहिए ।
वास्तु शास्त्र अनुसार लिविंग रूम के नियम Vastu Tips for Drawing / Living Room / Hall :
- लिविंग रूम हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए ।
- ड्राइंग रूम के बीम के नीचे कभी सीटिंग अरेंजमेंट यानी कि सोफा, कुर्सी नहीं रखनी चाहिए । ऐसा करने से आप पर मानसिक तनाव हमेशा बना रहेगा । आप हर समय छोटी बड़ी बात तो मैं टेंशन में रह सकते हैं ।
- हॉल की दीवारों पर कभी मृतक व्यक्तियों की फोटो नहीं लगानी चाहिए ।
- हॉल में मंदिर नहीं होना चाहिए । मंदिर के लिए आप तो घर में अलग से जगह या मंदिर रूम होना चाहिए ।
- लिविंग रूम के दीवारों पर ज्यादा भड़क रंग नहीं लगाने चाहिए । आइवरी या सफेद या क्रीम कलर जैसे हल्के रंग लगाने चाहिए ।
- दीवारों पर कभी ज्यादा किल नहीं लगाने चाहिए । यदि कील का उपयोग ना हो तो उन्हें निकाल देना चाहिए ।
- लिविंग रूम के दीवारों पर क्रैक या फिर होल नहीं होना चाहिए ।
- लिविंग रूम की खिड़की उत्तर, उत्तर पूर्व या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए ।
- ड्राइंग रूम में वेंटीलेशन अच्छे से होना चाहिए ।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा । फिर भी आपको यदि लिविंग रूम से जुड़े सवाल है तो आप हमें इस वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ।
वास्तु शास्त्र अनुसार तिजोरी कैसी होनी चाहिए Vastu For Tijori