Home Swapna Shastra सपने में जेल देखना इसका मतलब क्या है ? Jail in Dream Meaning

सपने में जेल देखना इसका मतलब क्या है ? Jail in Dream Meaning

0
सपने में जेल देखना इसका मतलब क्या है ? Jail in Dream Meaning
सपने में जेल देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में जेल देखना कैसा होता है ? इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों जेल एक ऐसी जगह होती है जहां मुजरिमों को कैदियों को रखा जाता है। कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें अपनी सजा अनुसार जेल में हर समय रहना पड़ता है । जेल को अंग्रेजी में प्रीसन भी कहते हैं ।

ज्यादातर जेल में वही जाते हैं जिन्होंने कोई अपना तकिया होता है या फिर उन्होंने अपने जीवन में कोई गुनाह किया होता है और उसी की सजा काटने के लिए उन्हें जेल में डाला जाता है, तो चलिए दोस्तों जानते हैं सपने में जेल जाना, जेल से रिहा होना, जेल तोड़कर भागना, और जेल से जुड़े हुए अन्य सपने हमारे जीवन पर क्या असर करते हैं ?

सपने में जेल देखना Seeing Jail in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्रा अनुसार सपने में जेल देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नई मुसीबतें आने वाली है । आने वाला समय आपके लिए मानसिक परेशानियों से भरा रह सकता है । इसीलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में जेल जाना Sapne mein Jail Dekhna Matlab :

दोस्तों यदि आप सपने में जेल जाते नजर आते हैं, तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ छोटी-बड़ी कई समस्याएं आ सकती हैं । इन समस्याओं से आप पर मानसिक दबाव पड़ सकता है और आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

उम्र भर जेल में समय बिताना Sapne mein Life Imprisonment Hona :

स्वप्न शास्त्र अनुसार उम्र भर जेल में समय बिताने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप किसी बीमारी के चपेट में आने वाले हैं । आने वाले दिनों में आप बीमार पड़ सकते हैं । इसीलिए आपको खुद की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

खुद को सलाखों के पीछे देखना Khud ko Jail Mein Bandh Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में खुद को सलाखों के पीछे देखते हैं, तो यह सपना आने वाले दिनों में जीवन में नई मुसीबतें बढ़ने का संकेत देता है । यह मुसीबत है इसीलिए भयानक हो सकती है क्योंकि यह मुसीबत है आपके शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी होने वाली है । आने वाला समय आपकी शादीशुदा जिंदगी में नई मुसीबतें आने का अशुभ संकेत देता है ।

जेल में बहुत सारे कैदी देखना Bahut Saare Kaidi ko Sapne mein Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में जेल में बहुत सारे कैदियों को देखते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके साथ जिस किसी व्यक्ति ने गलत किया होगा वह उसकी सजा भुगतने वाला है । इसी कारण आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

जेल में मर्डर होना Sapne mein Jail mein Murder hote dekhna :

यदि आप सपने में जेल में मर्डर होते देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमे संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप का किसी के साथ मतभेद होने वाला है और यह मतभेद बातो तक सीमित नहीं रहने वाला है । हाथापाई मारपीट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है । दोस्तों इसीलिए कोई भी समस्या आने पर आपको अपने बोलने पर और अपने गुस्से को काबू में रखना चाहिए ।

जेल में मारामारी करना Sapne mein Jail mein Maramari Karna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में जेल में मारामारी करने का मतलब अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका अपने पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ झगड़ा हो सकता है । इसीलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

खुद को जेलर के रूप में देखना Sapne mein Khud ko Jailer ke roop mein dekhna :

स्वप्न गुरु की मानें तो सपने में खुद को जेलर के रूप में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके कार्य से खुश होकर आपको प्रमोशन मिल सकता है । आपको अपने कार्य में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है । इसी कारण आपके सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में जेल से रिहा होना Sapne mein Jail se Riha Hona :

दोस्तों यदि आप सपने में जेल से रिहा होते नजर आते हैं तो यह सपना परेशानियों से मुक्ति प्राप्ति होने का शुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी मानसिक परेशानियां दूर होने वाली है और आपके अच्छा जीवन जीने की ओर आगे बढ़ने वाले हैं । इसकी यह सपना संकेत देता है ।

सपने में जेल तोड़कर भागना Sapne mein Jail Todkar Bhagna Matlab :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में जेल तोड़कर भागने का दृश्य देखना अपनी जिम्मेदारियों से भागना माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमेशा के देता है कि आने वाले दिनों में आप अपनी जिम्मेदारियों को पीठ दिखाकर उल्टे पांव भागने वाले हैं । इसी कारण यह सपना आपके इस कमजोर व्यक्तित्व को स्पष्ट करता है ।

सपने में मूवी देखना इसका मतलब क्या है? Movies in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here