Home Swapna Shastra सपने में दुर्गा मां देखना इसका मतलब क्या है ? Lordess Durga in Dream

सपने में दुर्गा मां देखना इसका मतलब क्या है ? Lordess Durga in Dream

0
सपने में दुर्गा मां देखना इसका मतलब क्या है ? Lordess Durga in Dream
सपने में दुर्गा मां देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में दुर्गा मां देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करेंगे । ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में मां दुर्गा का दर्शन होना या उस सपने में दुर्गा मां आप को आशीर्वाद देना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करेंगे ।

दोस्तों हिंदू धर्म अनुसार सपने में देवी देवता देखना लाभदायक माना जाता है और इसलिए दुर्गा मां का स्वप्न फल भी शुभ माना जाता है । लेकिन आप ख्वाब में दुर्गा मां को किस रूप में देखते हैं, इस पर इस सपने का शुभ अवसर निर्भर करेगा कि वहां शुभ है या अशुभ । तो आइए जानते हैं, सपने में दुर्गा मां को देखना कैसा होता है ?

सपने में दुर्गा मां देखना Seeing Lordess Durga Maa in Dream in Hindi :

दुर्गा मां को सपने में देखने का मतलब लाभदायक और शुभ माना जाता है । दुर्गा मां साक्षात आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्ति होने का शुभ संकेत देते हैं, किसी कारण आपको अपने कार्य में छोटी-बड़ी अनेकों सफलता प्राप्ति का यह सपना संकेत देता है । 

दुर्गा मां की पूजा करना Sapne mein Durga Maa ki Puja Karna :

यदि आप सपने में दुर्गा मां की पूजा करते दिखाई देते हैं, तो यस अपना जीवन में सुख शांति और स्नेह हम बढ़ने का अशुभ संकेत देता है । आपका जीवन सुखी होने वाला है । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में दुर्गा मां से बातें करना Sapne mein Durga Maa se baatein Karna :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में दुर्गा मां से बातें करने का मतलब परेशानियों से मुक्ति प्राप्ति का संकेत देता है, यह सपना जीवन की छोटी-बड़ी कई परेशानियां दूर होने वाली है । इसकी ओर इशारा देता है । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

दुर्गा मां को गुस्से में देखना Sapne mein Durga Maa se Baatein Karna :

दोस्तों यदि आप सपने में दुर्गा मां को गुस्से में देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप किसी मुसीबत में आने वाले हैं । यह सपना जीवन में मुसीबतों का आगमन होने का अशुभ संकेत देता है ।

सपने में दुर्गा मां की मूर्ति देखना Sapne mein Durga Maa ki Murti Dekhna :

दुर्गा मां की मूर्ति को अपने सपने में देखना जीवन में दुश्मनों पर जीत हासिल करना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों को बुरी तरह से हरा सकते हैं और उन पर जीत का परचम लहरा सकते हैं । इसी कारण आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में दुर्गा मां की फोटो देखना Sapne Mein Durga Maa KI Photo Dekhna : 

सपने में दुर्गा माता की फोटो देखना यह एक शुभ सपना माना जाता है | यह सपना ये संकेत देता है की आपके जीवन में परिवर्तन का समय आ गया है | और यह परिवर्तन बोहोत ही लाभदायक होने वाला है | सपने में माता रानी को देखना यह भी एक शुभ संकेत और इसका यह मतलब है की आप को जल्द ही धनलाभ होने की संभावना है |

दुर्गा मां का मंदिर देखना Sapne mein Durga Maa ka mandir dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में दुर्गा मां का मंदिर देखने का मतलब जीवन में सुखी होना माना जाता है । वर्तमान समय की जो परेशानी है जो दुनिया में आप फंसे हुए हैं वह सब दूर होने वाली है । आप अपना आगे का जीवन बड़े आराम से सुख चैन के साथ बिताने वाले हैं । इसी कारण आपको के सपने से खुश होना चाहिए | 

सपने में मां दुर्गा की पूजा करते हुए देखना Sapne Mein Durga Maa Ki Puja Karte Hue Dekhna:

सपने में मां दुर्गा की पूजा करते हुए देखना यह बोहोत ही शुभ संकेत माना जाता है | यह इस बात का इशारा देता है की आप का निजी जीवन खुशियों से बहरने वाला है | सपने में मां दुर्गा की मूर्ति देखना यह सपना अगर कोई गर्भवती देखती हे तो उसे कन्या रत्न प्राप्त होने का यह एक शुभ संकेत है |

सपने में दुर्गा मां को प्रसन्न देखना Sapne mein Durga Maa ko Khush Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में दुर्गा मां को प्रसन्न में देखते हैं तो यह सपना जीवन में खुशियां बढ़ने का शुभ संकेत देता है । यह सपना जीवन में नई खुशियां आने का संकेत देता है । इसी कारण आपको नई खुशियों से खुश होना चाहिए ।

दुर्गा मां और शिव जी को देखना Sapne mein Durga Maa aur Shivji ko Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में शिव जी और दुर्गा मां को साथ में देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना आप कोई बड़ा कार्य को सफलतापूर्वक देने वाले इस की ओर संकेत देता है । आप अपने कार्य में बड़ी सफलता उपलब्ध करने वाले हैं । सफलता प्राप्ति के लिए या सपना अत्यंत लाभदायक माना जाता है । इसी कारण आपको इस अपने से खुश होना चाहिए ।

दुर्गा मां आशीर्वाद देना Sapne mein Durga Maa Aashirwad Dena :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में दुर्गा मां आशीर्वाद देते देखना जीवन में छोटी बड़ी कई समस्या परेशानियां दूर होने का शुभ संकेत देता है । आप अपना भविष्य चिंता मुक्त जीने वाले हैं । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

दुर्गा मां का मंदिर निर्माण करना Sapne mein Durga Maa ka mandir Nirman karna :

दोस्त कि यदि आप सपने में दुर्गा मां का मंदिर निर्माण करते देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । यह सपना समाज के कल्याण के लिए आप दिलचस्पी दिखा सकते हैं और सामाजिक कार्य में जुड़ सकते हैं । इसी कारण आपको अपने समाज मान सम्मान भी बढ़ सकता है । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में दुर्गा विसर्जन देखना Sapne Mein Durga Visarjan Dekhna:

सपने में दुर्गा विसर्जन देखना यह शुभ संकेत के और दर्शित करता है | यह इस बात का संकेत है की आप के जीवन में जो बुरा समय चल रहा हे वो अब खत्म होने जा रहा है | सपने में माँ दुर्गा की प्रतिमा देखना यह एक सूचक संकेत है, इसका यह मतलब है की आप के जीवन में जो भी नकारात्मक चीजे है वो सब ख़त्म हो रही है और आप को शुभ फल मिलने वाला है |

सपने में भगवान विष्णु देखना इसका मतलब क्या है ? Lord Vishnu in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here