Home Swapna Shastra सपने में करेला देखना इसका मतलब क्या है? Bitter Gourd in Dream Meaning

सपने में करेला देखना इसका मतलब क्या है? Bitter Gourd in Dream Meaning

0
सपने में करेला देखना इसका मतलब क्या है? Bitter Gourd in Dream Meaning
सपने में करेला देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । दोस्तों आज हम आपको सपने में करेला देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । दोस्तों करेला एक सब्जी का नाम है जिसमें नेचुरल तत्व बहुत पाए जाते हैं और हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है । इसका स्वाद कड़वा होता है और शुगर लेवल, हाई बीपी मेंटेन करने के लिए बहुत किफायती माना जाता है ।

दोस्तों करेले की विशेषता अनेकों है । जानकारी के लिए बता दें करेले को अंग्रेजी में Bitter gourd कहते हैं । और यह दिखने में हरे रंग का होता है । इसका आकार भी बहुत अजीब होता है । यदि आपको डायबिटीज है या शुगर हमेशा आउट ऑफ कंट्रोल रहती है, तो करेले की सब्जी आपकी सेहत को अच्छा रखने में और शुगर कंट्रोल करने में सहायक होता है । डॉक्टर भी करेले का जूस पीने की सलाह देते हैं । भले ही करेले का स्वाद कड़वा हो, लेकिन इसकी विशेषता आपकी सेहत के लिए अपरंपार है । तो चलिए जानते हैं क्या करेले को सपने में देखना आपके जीवन में शुभ संकेत होता है या अशुभ ।

सपने में करेला देखना Seeing Bitter Gourd in Dream meaning in Hindi :

करेले को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमारी सेहत से जुड़ा हुआ है । वर्तमान समय में यदि आप किसी बीमारी का शिकार हुए हैं या घर का कोई सदस्य बीमार है तो वह जल्द ठीक होने वाला है । आपकी सेहत में सुधार होने वाला है । इसलिए यह सपना शुभ माना गया है ।

करेले के पेड़ को देखना Sapne mein Karele ka Ped dekhna :

दोस्तों करेले के पेड़ को अपने ख्वाब में देखना शुभ माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में बढ़ती एकता को स्पष्ट करता है। पारिवारिक रिश्तो में मतभेद लड़ाई झगड़े बुलाकर परिवार हर स्थिति में एक हो जाता है और धीरे-धीरे भाई चारा भी बढ़ने वाला है । इसकी संकेत देता है । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

बहुत सारे करेले देखना Bahut sare Karele ko Sapne mein dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में बहुत सारे करेले को देखना शुभ माना गया है । यह सपना बीमारियों से छुटकारा प्राप्ति का शुभ समाचार हमें देता है, आने वाले दिनों में आप बीमारी मुक्त होने वाले हैं । साथ-साथ सेहत में सुधार होने का यह सपना शुभ संकेत देता है ।

सपने में करेला खरीदना Sapne mein Karela Kharidna :

करेला खरीदना स्वप्न शास्त्र अनुसार शुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपको धन लाभ होने का योग बनने वाला है । धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होने वाली है । आप ढेर सारा धन कमाने वाले हैं । इसलिए इस ख्वाब से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में शिमला मिर्च देखना इसका मतलब क्या है? Capsicum in Dream Meaning

करेला बेचने का सपना देखना Sapne mein Karela Bechna Matlab :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार करेला बेचने का ख्वाब देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको धन से जुड़ी अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों की किल्लत हो सकती है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सड़ा हुआ करेला देखना Sade hue Karele ko Sapne mein dekhna :

सड़े हुए करेले को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना नकारात्मक विचारों का मेला आपके मन और मस्तिष्क में लगने वाला है । नकारात्मक विचारों से आपके जीवन की गाड़ी उलटी दिशा में आगे बढ़ने वाली हैं । आपकी स्थिति खराब होने की ओर यह सपना हमें सूचित करता है ।

सपने में करेले का जूस पीना Sapne mein Karele ka Juice pina :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में करेले का जूस पीना शुभ माना जाता है । यह सपना नकारात्मक विचारों से आप लड़ रहे हैं । आपके जीवन में सकारात्मक विचारों का मेला लगने वाला है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

मीठा करेला देखना Sapne mein Meetha Karela Dekhna :

दोस्तों सपने में करेले का स्वाद मीठा होना लाभदायक माना गया है । यह सपना जीवन में डबल खुशियां आने का शुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आप के खुशियों में भारी इजाफा होने वाला है । इसलिए इस सपने से हमें खुश होना चाहिए ।

करेले की सब्जी खाना Sapne mein Karele ki Sabji Khana :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में करेले की सब्जी खाना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप सफलता का स्वाद चखने वाले हैं । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आप बड़ी सफलता पाने वाले हैं । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में करेला काटना Sapne mein Karela Katna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार करेला काटने का ख्वाब देखना अशुभ माना गया है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपका जेब खर्च बढ़ने वाला है । आपके बेफिजूल के खर्चे इस मुश्किल की वजह बन सकता हैं । ऐसे में आपको पैसों के खर्चों पर ध्यान देना चाहिए और फिजूल के खर्चे करना बंद करना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here