दोस्तों, अगर हमारे बाल यह घने, मऊ मुलायम, शाइनिंग और काले हो तो इससे हमारे खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इसलिए, हमें अपने बालों का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन आजकल के इस धूल और मिट्टी प्रदूषण के कारण हर किसी को बालों से लेकर कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहती है। वैसे तो बाल झड़ने के बाल खराब होने के कई प्रकार के कारण हो सकते हैं। अगर हम अच्छा भोजन नहीं कर रहे हैं, जैसे कि खानपान से हमें पोषक तत्व एवं पोषक मूल्यों का तथा विटामिन प्रोटीन का अभाव हो रहा हो, तो इस वजह से भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं। और बालों का वॉल्यूम भी कम होने लगता है। तथा कुछ लोगों को तो बाहर का खाना ही खाने का मूड रहता है हमेशा कुछ न कुछ स्पाइसी तथा फास्ट फूड खाने का शौक रहता है, लेकिन इसका बुरा असर हमारे बालों पर भी पड़ सकता है। तो कुछ लोग छोटी-छोटी बातों का टेंशन लेने लगते हैं, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं तो इस वजह से भी हमारे बालों पर बुरा असर पड़ता है और हमारे बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। ऐसे तो और कोई कारण है जो बालों की समस्याओं से रिलेटेड है। इसलिए, वक्त रहते ही हमें अपने बालों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको भी बाल झड़ने की तथा आपके बाल खराब होने की प्रॉब्लम आ चुकी है, तो आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए। जिससे, आपके बाल फिर से अच्छे हो सके। बाल झड़ना शुरू होने के कारण कुछ लोग पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं, लेकिन ज्यादा केमिकल का यूज करने के कारण भी हमारे बाल खराब हो सकते हैं तथा और झड़ सकते हैं। इसीलिए हमें कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपनाने चाहिए। जिससे हमारे बाल घने और लंबे होने में भी मदद हो सकती हैं। तथा बाल शाइनी और मुलायम होने में मदद हो सकती है। दोस्तों आज हम बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन उपाय जानने वाले हैं जिससे आपके बाल तो तेजी से बढ़ेंगे ही साथ ही साथ आपके बालों का झड़ना भी रोकने में मदद हो सकती है तो चलिए जानते हैं बालों को तेजी से बढ़ने के लिए कुछ बेहतरीन उपाय इनके बारे में।
बालों को तेजी से बढ़ने के लिए कुछ बेहतरीन उपाय : Balon Ko Teji Se Badhne Ke Liye Kuch Behtrin Upay
आजकल हर कोई इंसान अपने बालों से रिलेटेड समस्याओं से परेशान हो चुका है। किसी के बाल झड़ रहे हैं, तो किसी के बालों का बढ़ना रुक गया है, ऐसे कई प्रकार के समस्याएं हर किसी को आती रहती है। दोस्तों बालों को तेजी से बढ़ने के लिए हम क्या उपाय कर सकते हैं कौन से ऐसे घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जिससे हमारे बाल और लंबे और घने हो सके तो चलिए जानते हैं,इन उपायों के बारे में।
सरसों का तेल का उपयोग करें : Sarson Ka Tel Ka Upyog Kare
बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आपको सरसों के तेल का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। एक बाउल में सरसों का तेल दो चम्मच अरंडी का तेल दो चम्मच और नारियल का तेल दो चम्मच डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और हल्का सा गुनगुना कर ले और इस तेल से अपने बालों के जड़ों को मसाज करें रात को सोने से पहले या फिर सुबह बाल धोने के एक घंटा पहले कर सकते हैं ऐसा करने से आपके पास और भी लंबे और घने होने में मदद हो सकती है।
एलोवेरा का उपयोग करें : Aloevera Ka Use
अक्सर कई बार हमारे बालों की शाइनिंग चली जाती है। और बाल दो मुंहे भी होने लगते हैं, इसलिए आपको नारियल नारियल के तेल में फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और हल्का सा गुनगुना होने के बाद उसमें भी विटामिन ई की 2 कैप्सूल मिक्स करके इस मिश्रण को अपने बालों पर तथा बालों की जड़ों पर लगाकर 10 मिनट के लिए मसाज दे। यह उपाय आपको बाल धोने के 1 घंटे पहले करना है। एक घंटा होने के बाद कोई भी माइल शैंपू से आपको आपके बाल धो लेने हैं हफ्ते में आप ऐसा 3 बार करें ऐसा करने से आपके बाल तो लंबे बढ़ेंगे ही साथ ही आपके बाल शाइनी होने में भी मदद हो सकती है।
तिल के तेल से मसाज करें : Til Ke Se Massage Kare
अगर आपके बाल बढ़ना रुक गए हैं और साथ ही झड़ने भी लगे हैं तो इसके लिए आपको तिल के तेल का प्रयोग करना चाहिए। रात को सोने से पहले आपको तिल के तेल से आपके बालों पर आपके बालों की जड़ों पर मसाज करना चाहिए। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा सा तिल का तेल लेकर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल ऐड करें और हल्का सा गुनगुना करके उस तेल से आपको आपके बालों की जड़ों पर मसाज करना है। ऐसा करने से आपके बाल तेजी से बढ़ने में मदद हो सकती है।
कढ़ी पत्ते का प्रयोग करें : Kadhi Patte Ka Prayog
दोस्तों, अगर हम सब्जी में कडीपत्ता डालते हैं तो उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। कड़ी पत्ता में ऐसे कई प्रकार के तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद तो है ही साथ ही हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर आपके बाल झड़ने लगे हो तथा आपके बाल बढ़ना रुक गए हो तो आप को सवेरे खाली पेट दो से तीन कड़ी पत्तों का सेवन करना है। तथा नारियल के तेल में फ्रेश कड़ी पत्ता के पत्ते लेकर उसे अच्छी तरह से गर्म कर ले और इस तेल को आपको अपने बालों की जड़ों पर मसाज करना है । हफ्ते में यह तेल आपको तीन बार लगाना है, ऐसा करने से भी आपके बाल तेजी से बढ़ने में मदद हो सकती है।
आंवला : Aavla
आंवला खाने से हमारे शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है, साथ ही इससे हमारे बालों को अच्छा पोषण मिलता है। अगर आपके बाल बढ़ना रुक गए हैं और साथ ही झड़ भी रहे हैं तो इसके लिए आपको सवेरे खाली पेट आंवले का जूस का सेवन करना चाहिए। तथा आप आपके बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आंवले का तेल भी इस्तेमाल कर सकते। आंवले का तेल बनाने के लिए आपको नारियल का तेल एक बाउल लेकर उसमें 5 से 6 आंवले को स्मैश करके मिक्स कर ले, साथी उसमें आपको थोड़े से करी पत्ते के पत्ते भी डाल देने हैं। और इस तेल को अच्छी तरह से गर्म करके आंवले का तेल बना ले। इस तेल से आपको आपके बालों की जड़ों को मसाज देनी है और रात भर वैसे ही छोड़ देना है और सवेरे उठकर किसी भी माइल्ड शैंपू से आपको अपने बाल धो लेने हैं ऐसा करने से भी आपके बाल तेजी से बढ़ने में मदद हो सकती है।
गुड़हल के फूलों का तेल : Gudahal Ke Fulon Ka Tel
दोस्तों, अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और बालों का बढ़ना भी रुक गया है तो इसके लिए आपको गुड़हल के फूलों का तेल बनाकर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। गुड़हल के फूलों का तेल बना के लिए आपको 10 से 12 गुड़हल के फूल लेने हैं और गुड़हल की पत्तियां भी लेनी है। नारियल के तेल में गुड़हल के फूल और पत्तियों को गर्म कर लेना है। और उसका तेल बना लेना है। रात को सोने से पहले आपको इस दिल से अपने बालों की जड़ों को मसाज देनी है और यह तेल आपको पूरे बालों पर भी लगा लेना है, ऐसा करने से भी आपके बालों का झड़ना जल्दी रुक जाएगा और आपके बाल तेजी से बढ़ने में मदद होंगी और घने होने में भी मदद होगी।
दोस्तों, बालों को तेजी से बढ़ने के लिए आप यह कुछ बेहतर उपाय अपना सकते हैं उपायों को अपनाने से आपके बाल तो तेजी से बढ़ने में तो मदद होगी ही साथ ही आपके बाल मुलायम शाइनी और घने होने में भी मदद होगी और इससे बालों को मजबूती भी प्रदान होने में मदद हो सकती है। तो दोस्तों हमने देवी जानकारी आपको कैसी लगी है आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।
धन्यवाद।