Home वास्तु की जानकारी वास्तु दोष क्या होता है? वास्तु दोष लक्षण और उपाय क्या है ? Vastu Dosh

वास्तु दोष क्या होता है? वास्तु दोष लक्षण और उपाय क्या है ? Vastu Dosh

0
वास्तु दोष क्या होता है? वास्तु दोष लक्षण और उपाय क्या है ? Vastu Dosh
वास्तु दोष क्या होता है

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल वास्तु दोष क्या होता है वास्तु दोष को किस तरह से पहचाना जाया जा सकता है और वास्तु दोष के उपाय क्या है इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों वास्तु प्रकार की एलर्जी होती है जो जल वायु अग्नि धरती से निकलती है । यह दिखाई नहीं देती है लेकिन आप इसका आभास अपने व्यक्तिगत जीवन में जरूर कर सकते हैं ।

दोस्तों आज हम आपको वास्तु शास्त्र और वास्तु दोष के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे वास्तु दोष असल में क्या होता है इसको जान सके और वास्तु दोष को कैसे कम किया जाए या वास्तु दोष से छुटकारा कैसे पाया जाए इसके बारे में भी हम उपाय बताने वाले हैं । हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल से बहुत लाभ हो सकता है और वास्तु दोष से आपको छुटकारा पाने के तरीके से आपको फायदा हो सकता है ।

वास्तु दोष क्या होता है? Vastu Dosh Kya hota Hai?

दोस्तों आपने कई बार ऐसा महसूस किया होगा कि जीवन में सब कुछ होने के बावजूद घर में सदस्यों के बीच में मतभेद होते रहते हैं । बीमारी का आना जाना लगा रहता है । इनकम अच्छी होने के बावजूद आपके घर लक्ष्मी जैसी नहीं है और आपका जितना भी कमाया हुआ पैसा है चाहे फिर वह आपकी रेगुलर सैलरी हो या फिर आपकी शेविंग हर समय कम पड़ जाती है । ऐसे कई तरह के किस्से हमारे व्यक्तिगत जीवन में हमें देखने को मिलते हैं । यह सब नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव होने से या प्रभाव बढ़ने से मुमकिन होता है । एनर्जी को हम वास्तु दोष कहते हैं ।

वास्तु दोष क्यों होता है और इसका लक्षण क्या है? Vastu Dosh ke Karan Kya hai?

वास्तु दोष होने का मुख्य कारण आपके घर में या ऑफिस में या आप जिस जगह रहते हैं वहां नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव बढ़ने से और पॉजिटिव एनर्जी होने के चलते होता है । कहने को कई लोग वास्तु शास्त्र को अविज्ञानिक या अंधविश्वास के रूप में समझते हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है । यदि आप वास्तु शास्त्र अनुसार अपने घर या ऑफिस का स्ट्रक्चर दिशा बराबर करते हैं तो आप नेगेटिव एनर्जी को दूर कर सकते हैं और आप अपना जीवन अच्छा बना सकते हैं । चलिए दोस्तों जानते हैं वास्तु दोष के मुख्य कारण क्या होते हैं और इसका लक्षण क्या हो सकते है ।

घर में या ऑफिस में वास्तु दोष को कैसे पहचाने Vastu Dosh ke Lakshan :

  • आपके घर तक कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता हो या फिर घर में बीमारी आती जाती रहती है तो यह वास्तु दोष के चलते हो सकता है ।
  • काम में मन न लगना और हर समय आलस करना यह भी घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी के चलते हो सकता है ।
  • ऑफिस में आप बहुत अच्छा काम करते हैं लेकिन हर बार की तरह आपके सैलरी में इंक्रीमेंट का ना होना या फिर प्रमोशन ना होने का मुख्य कारण वास्तु दोष हो सकता है । इसके अलावा आपको अपने कार्य में कामयाबी का श्रेय ना मिलना, यह भी लक्षण हो सकता है ।
  • आपको अपने लाइफ में कोई नई चीज नहीं सुज रही है जिसके चलते आप जो कार्य करते आ रहे हैं उसमें फंसे हुए हैं और उससे आप बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ।
  • आपके बिजनेस में आपको रेगुलर लॉसेस हो रहे हैं और आप की ग्रोथ का रुक जाना यह वास्तु दोष का 1 लक्षण हो सकता है ।
  • यदि आपके जिंदगी में खुशियों की कमी होते दिखाई देती है और आपके दिमाग में नेगेटिव विचारों का सिलसिला शुरू हो चुका तो यह सभी आपके आसपास वास्तु दोष के चलते हो सकता है ।
  • दोस्तों आपने यह भी महसूस किया होगा कि आपके घर में पारिवारिक रिश्तो में छोटे-मोटे चीजों पर मतभेद और ईर्ष्या की भावना उत्पन्न होने लगी है । यह सब अचानक घर में नेगेटिव एनर्जी के फैलने से हो सकता है और यह नेगेटिव एनर्जी वास्तु दोष कहलाती है ।
  • दोस्तों आपकी इनकम अच्छे होने के बावजूद आपके घर में पैसे टिकते नहीं है और आपके कमाए हुए पैसे हमेशा कोई कार्य में खर्च हो जाते हैं । कहने का तात्पर्य यह है कि आपका पैसा सेव नहीं हो पाता और आप की बचत कम होने लगती है । आपके घर पैसे रुकते नहीं है और खर्चों के लिस्ट बढ़ते जाती हैं । वास्तु दोष के चलते हो सकता है ।
  • बिना किसी कारण के चिंता में डूबे रहना या हर समय मानसिक तनाव बढ़ते रहना यह भी एक वास्तु दोष के कारण हो सकता है । क्योंकि आप नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करते जाते हैं जिसके चलते आप पर मानसिक तनाव बढ़ता है और आप प्रॉब्लम के सलूशन के बदले प्रॉब्लम्स में उलझे रहते हैं । यह एक वास्तु दोष का लक्षण है ।

वास्तु दोष के उपाय क्या है ? Vastu Dosh Dur Kaise Kare?

दोस्तों, यदि आपको लगता है कि आपके घर वास्तु दोष का यानी की नेगेटिव एनर्जी का साया है उसका प्रभाव बढ़ते जा रहा है तो आप हमारी वास्तु दोष को दूर करने के तरीके से वास्तु दोष को कम कर सकते हैं । वास्तु दोष से छुटकारा पाने का तरीका आप घर बैठे कर सकते हैं । तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वास्तु दोष को दूर कैसे करें ।

वास्तु दोष दूर करने के तरीके : Vastu Dosh se Chutkara Kaise Paye ?

  • दोस्तों वास्तु शास्त्र अनुसार घर में मंदिर की दिशा नॉर्थ ईस्ट में होनी चाहिए । ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है ।
  • घर का रसोईघर दक्षिण दिशा में होना चाहिए ।
  • घर के मंदिर कभी किसी सीडी के बाजू में या सीढ़ी को लग कर नहीं होना चाहिए । इसी के साथ मंदिर की दीवार कभी किसी बाथरूम की दीवार के साथ अटैच नहीं होना चाहिए । साथ ही मंदिर की स्थापना सीढ़ियों के नीचे या ऊपर या टॉयलेट बाथरूम के नीचे या ऊपर बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए ।
  • घर की खिड़कियां सुबह के समय खुली रखनी चाहिए जिससे घर में हवा का आना-जाना बना रहे ।
  • घर में हमेशा सुबह के समय झाड़ू और पोछा लगाना चाहिए । लेकिन कभी संध्या के समय या भगवान की पूजा अर्चना करते वक्त घर में झाड़ू नहीं मारना चाहिए । ऐसा करने पर धन की हानि होती है और आपको आर्थिक परेशानियों से गुजरना पढ़ना पड़ सकता है ।
  • रसोई घर में जब भी आप खाना बनाते हैं तो उनमें सबसे पहली रोटी को आपको नहीं खाना चाहिए बल्कि उसे अग्नि देवता के लिए रखना चाहिए । फिर चाहे उस रोटी को आप गाय को भी खिला सकते हैं । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो घर में बीमारी का आना जाना लगा रह सकता है ।
  • आपको हमेशा अपने घर में साफ सफाई रखनी चाहिए । घर में धूल मिट्टी या स्पाइडर के जाले नहीं होने चाहिए । ऐसा होने से घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ता है और आपके मन और मस्तिष्क में भी नेगेटिविटी बढ़ती है ।
  • यदि आपके घर में नल का पानी लीकेज है तो आप को फौरन उसे रिपेयर करना चाहिए । नल से पानी बिना कारण बहना आर्थिक समस्या उत्पन्न कर सकता है और इसी के चलते आपके घर पैसों की तकलीफ हमेशा रह सकती है ।
  • घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए आपको घर में कपूर का दीपक जगाना चाहिए । कपूर को यदि आप घर के हर कोने में रखते हैं तो यह भी वास्तु दोष का निवारण करने के लिए बहुत किफायती उपाय है ।
  • यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में खुलता है तो यह वास्तु दोष कहलाता है । इसका निवारण करने के लिए आपको घर के दरवाजे के अंदर की तरफ, ठीक दरवाजे के ऊपर पंचमुखी हनुमान भगवान की तस्वीर लगानी चाहिए । इसी के साथ दरवाजे की बाहर दरवाजे के ऊपर गणेश जी की मूर्ति दीवार को लगाकर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए । ऐसा करने से बाहर से आने वाली नेगेटिव चीजें घर में प्रवेश नहीं कर पाती और घर का वातावरण सकारात्मक बना रह सकता है ।

हमें उम्मीद है कि आपको वास्तु दोष क्या है और वास्तु दोष दूर करने के तरीक़े से फायदा हुआ होगा । वास्तु दोष से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here