Home Swapna Shastra सपने में सूरज देखना इसका मतलब क्या है ? Sun in Dream Meaning

सपने में सूरज देखना इसका मतलब क्या है ? Sun in Dream Meaning

0
सपने में सूरज देखना इसका मतलब क्या है ? Sun in Dream Meaning
सपने में सूरज देखना

नमस्कार दोस्तों । सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । दोस्तों सपनों में दिखाई देने वाला दृश्य हमारे जीवन से और हमारे जीवन में आने वाले भविष्य से जुड़ा होता है । इसलिए हमें सपनों का रहस्य जरूर जाना चाहिए । आज हम आपको सपने में सूरज देखना अर्थ क्या होता है यह बताने वाले हैं । जैसे कि आपने जो ग्राफी में पड़ा होगा कि बिना सूरज के कोई जीव जंतु रह नहीं सकता । सूरत से आने वाला प्रकाश से दुनिया के सभी जीव जंतु को जिंदा रखा हुआ है । 1 दिन भी यदि सूरज ना उगे तो दुनिया में तहस-नहस हो सकती है । 1 दिन में पृथ्वी समाप्त हो सकती हैं । सूरज का बड़ा महत्व होता है ।
कई लोग तो सूरज को देवता मानते हैं और सूरज की पूजा भी करते हैं । अलग-अलग देशों में सूरज का तापमान अलग होता है । आप पृथ्वी पर किस जगह पर रहते हैं उस पर निर्भर करता है कि वहां का तापमान कैसा होगा । कहीं जगह तो सूरज की तेज रोशनी डायरेक्ट पड़ती है तो कहीं जगह सूरज की किरणें पहुंचना मुश्किल होती है । यदि आपको सपने में सूरज दिखाई दिया है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । चलिए जानते हैं सूरज का सपना फल क्या कहलाता है ।

सपने में सूरज देखना मतलब Seeing Sun in Dream in Hindi :

सूरज को सपने में देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप सभी परेशानी से मुक्त हो पाएंगे । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । आपका योग बदलने वाला है । पहले से बेहतर आपकी जिंदगी होने का यह सपना सूचना देता है ।

ख्वाब में सूरज को छूना Sapne mein Suraj ko Chuna :

दोस्तों सपने में सूरज को छूना शुभ माना जाता है । यह सपना सफलता प्राप्ति की ओर इशारा करता है । आने वाले दिनों में आप को बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । आप सफलता की सीढ़ी के सबसे ऊंचे पायदान पर खुद को देख सकते हैं । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में सूरज को उगते देखना Suraj ko Ugate Hue Sapne mein Dekhna :

सूरज को उगते हुए देखना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । आपकी इच्छा पूर्ति का यह सपना इशारा करता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

ख्वाब में सूरज को ढलते देखना Seeing Sunset in Dream in Hindi :

यदि आप ढलते हुए सूरज को अपने सपने में देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । यह सपना सुख शांति होने का इशारा करता है । यह सपना मानसिक तनाव कम होने का सूचक माना जाता है । आपकी मानसिक परेशानी दूर होने वाली है और इसलिए यह सपना अच्छा माना जाता है ।

सपने में दो सूर्य देखना Seeing 2 Sun in Dream :

यदि आप सपने में दो सूर्य देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका अपने मित्र के साथ या अपने भाई के साथ झगड़ा हो सकता है । ऐसे समय में आपको खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए और क्रोध को काबू में रखना चाहिए ।

सूरज की किरणें देखना Sapne mein Surya Kiran Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में सूरज की किरणों को देखना शुभ माना जाता है । यह सपना शुभ समाचार प्राप्ति का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां दस्तक दे सकती है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में सूर्य ग्रहण देखना Sapne mein Surya Grahan Dekhna :

यदि आपको सपने में सूर्य ग्रहण दिखाई देता है तो यह अपशगुन कहलाता है । आने वाले दिनों में आपके कार्य में विभिन्न प्रकार की अड़चन आ सकती है । अड़चन आने से आपके कार्य में रुकावट हो सकती है । आने वाला समय आपके लिए बहुत भारी होने वाला है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

बादलों के पीछे सूर्य को छुपा हुआ देखना Seeing Sun and Clouds in dream :

यदि आप ख्वाब में बादलों के पीछे सूर्य को छुपा हुआ देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई अपना व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है । आप को अंधेरे में रखकर आपके पीठ पीछे वह गलत कार्य आपके नाम पर कर सकता है । ऐसे मैं आपको सतर्क रहने की ओर यह सपना सूचना देता है ।

ख्वाब में सूरज पर जाना Khwab mein Suraj par Jana :

यदि आप सपने में सूरज पर जाते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना सफलता की सीढ़ी चढ़ने की ओर इशारा करता है । धीरे-धीरे आप सफलता प्राप्ति के नजदीक आ रहे हैं । इसलिए आपको कार्य में अपना पूरा ध्यान देना चाहिए और हार ना मानते हुए सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहिए ।

सपने में तेज धूप देखना Khwab mein Tez Dhup Dekhna :

तेज धूप को सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको कई कठिनाइयों का सामना एक साथ करना पड़ सकता है । आप पर मानसिक दबाव बढ़ सकता है । आपकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब होने की ओर भी यह सपना इशारा करता है ।

सपने में टॉयलेट देखना इसका मतलब क्या है ? Toilet in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here